Translate

Tuesday, June 5, 2018

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गोमती सेवा समाज का अमरीघाट पर वृहद स्वच्छता अभियान

मोहमदी,लखीमपुर खीरी।।अंतर्राष्ट्रीय वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर सतपाल सिंह के नेतृत्व में पिछले एक वर्ष से चल रहे गोमती संरक्षण अभियान में एक कदम और बढ़ाते हुए गोमती सेवा समाज ने कुछ घाटों को मॉडल घाट बनाने का कार्य शुरू किया जिसमे प्रथम चरण में मोहम्मदी से आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित अमरीदेवी घाट का चुनाव करके वहां सौन्दर्यीकरण कार्य टीम गोमती  द्वारा शुरू कर दिया गया है। सौन्दर्यीकरण के प्रथम चरण में घाट पर गोमती सेवा समाज के द्वारा कुछ डस्टबीन व संदेशप्रद बोर्ड लगवाये। चूकि इस साल भारत विश्व पर्यावरण दिवस की मेजबानी कर रहा है जिसका मुख्य विषय उद्देश्य प्लास्टिक प्रदूषण को हराना है।इसी विषय को ध्यान में रखते हुए टीम के सदस्यों ने अपने क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण स्तर के जागरुक लोगों व अपडेट इंस्टीयूट  व अपैक्स इंस्टीयूट के साथ मिलकर एक वृहद प्लास्टिक मुक्त स्वच्छता कार्यक्रम चलाया। नीरज वर्मा ने टीम को संबोधित करते हुए टीम के प्रयासों की सराहना की व उपस्थित लोगों को पर्यावरण व नदी के प्रति गंभीर होने की बात कही। इस विशेष अवसर पर घाट पर कुछ पौधों का रोपण भी किया गया। इस अवसर पर टीम गोमती के सदस्यों में सतपाल सिंह,प्रशांत मिश्रा, अजय बाजपेयी,बक्शीश सिंह, ओ.पी.मौर्या, अनुभव गुप्ता, मनदीप सिंह ,डॉ0 आस्था खरे , शिवम राठौर अतुल रस्तोगी प्रदीप वर्मा उर्फ पप्पू आदि के साथ व रजनी सैनी अपनी पूरी टीम के साथ सैकड़ों नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल संचालन गोविंद गुप्ता ने किया।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगरा के छोटे से गांव में रहने वाले छात्र दीपक ने एमबीबीएस की परीक्षा क्वालीफाई की

आगरा।। ताज नगरी के एक छोटे से गांव आबिद गढ़ मैं रहने वाले छात्र दीपक ने MBBS की परीक्षा क्वालीफाई की है जिसने छात्र दीपक ने 1700 93 बी रैंक लाकर टेस्ट क्वालिफाइड किया है वही दीपक के MBBS की परीक्षा बात करने पर गांव में खुशी का माहौल है और दीपक के परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है और वही दीपक के परिवार के लोगों का कहना है कि दीपक बचपन से ही पढ़ाई मैं काफी होशियार रहा है और दीपक का सपना डॉक्टर बनने का था और वह पूरे उत्तरप्रदेश मैं 1793 बी रैंक लाकर और MBBS की परीक्षा मैं पास हुआ जिससे दीपक के सपने पूरे होते नज़र आ रहे हैं और दीपक के परिवार के लोगो का कहना है की हमारे गांव में पहली बार हमारे बेटे ने गांव का नाम रोशन किया है और हम चाहते हैं कि वह पूरी मेहनत और लगन से अपने सपनो को पूरा करे और गाँव का नाम और भी रोशन करे तो वही छात्र दीपक का कहना है कि मैं डॉक्टर बन के गरीब असहाय लोगों की सहायता करूंगा और अधिक से अधिक गरीब लोगों का निशुल्क इलाज करूंगा इन सब के पीछे दीपक ने अपने परिवार के लोगों श्रेय दिया है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पानी की समस्या से जूझते ग्रामीणों ने जाम लगाया

आगरा। पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने एत्मादपुर खंदोली मार्ग को जाम कर दिया। लगभग 3 घंटे लगे जाम से प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर कई थानों का फोर्स पहुंच गया। दरअसल गांव पिपरिया में पिछले 3 वर्षों से पानी की भारी किल्लत बनी हुई है। भूजल स्तर काफी नीचे उतर गया है जिससे हेडपंप और समरसेबल ने काम करना छोड़ दिया है। ग्रामीण पास की सहपऊ रजवाह से निकलने वाले बंबे के पानी से नहाने, धोने और पशुओं को पानी पिलाने का काम करते आए हैं। लेकिन पिछले करीब 2 महीनों से बंबा का पानी भी सूख गया है। इसके बाद ग्रामीण करीब 2 किलोमीटर दूर एत्मादपुर कस्बे से पीने तथा पशुओं के लिए भी पानी खरीद कर पीने को मजबूर है। लेकिन पानी कब तक खरीदा जाए क्योंकि हर मूलभूत आवश्यकता के लिए पानी जरूरी है। ऐसा नहीं है कि ग्रामीणों ने अपनी शिकायत किसी जनप्रतिनिधि या किसी अधिकारी से नहीं की है बल्कि ग्रामीण अपना दुखड़ा तहसील के अधिकारी से लेकर सांसद और विधायक पद के सामने रो चुके हैं लेकिन ग्रामीणों को अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है। जनप्रतिनिधि गंगाजल लाने का दावा कर चुके हैं लेकिन ग्रामीणों को अभी पीने के लिए एक बूंद पानी भी व्यवस्था नहीं की जा सकी है। जिसे लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।सभी ग्रामीण एत्मादपुर से खंदौली मार्ग पर महिलाओं और बच्चों के सहित आ गए साथ ही उन्होंने पूरी रोड को जाम करने के साथ-साथ घर के खाली बर्तन भी रोड पर रख दिए। इसके साथ ही ग्रामीणों ने एत्मादपुर विधायक, आगरा सांसद और जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। पुतला बनाकर सांकेतिक धरने पर सड़क पर बैठ गए। जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष एत्मादपुर थाने की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और जाम लगा रहे ग्रामीणों को समझाने का प्रयत्न करने लगे लेकिन ग्रामीण जाम खोलने को राजी नहीं हुए। ग्रामीणों की उग्रता को देखते हुए थाना अध्यक्ष एत्मादपुर में बरहन और खंदौली थानों का फोर्स भी मौके पर बुला लिया। उसके बाद तहसीलदार एत्मादपुर प्रेमपाल सिंह मौके पर पहुंचे और 10 दिन के अंदर पानी का व्यवस्था करने की बात कही। साथ ही कहा कि जब तक नहर में पानी नहीं आ जाता तब तक टैंकरों से पीने के पानी की किल्लत को दूर करने की कोशिश की जाएगी। लेकिनीींीींीी ग्रामीणों ने तहसीलदार की एक न सुनी और कहा कि पिछले 3 सालों से से ऐसे ही आश्वासन मिल रहे हैं लेकिन पानी नहीं मिला। भीषण गर्मी में करीब 4 घंटे लगे जाम के बाद वाहनों की लंबी कतारें लग गई जिसके बाद जाम लगा रहे बच्चों और महिलाओं और बुजुर्गों की हालत भीजय बिगड़ने लगी जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम को खोलना ही उचित समझा।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विकास खण्ड परिसर मे आमजन ,जनप्रतिनिधि के लिए पीने का पानी व शौचालय भी नहीं

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। विकास खण्ड परिषर मे आमजन ,जनप्रतिनिधि के लिए पीने का पानी व शौचालय , मूत्रालय आदि की कोई व्यवस्था नही दिखाई देती है ।जो हैण्डपम्प लगे है जिसका पानी पीने योग्य नही है ।इस समस्या को लेकर कईबार जनप्रतिनिधियो द्वारा आला अधिकारियो से वार्ता भी की गयी पर नतीजा कुछ नही निकलता दिखायी दे रहा है ।इस भीषण गर्मी के मौसम मे प्यास से व्याकुल व्यक्ति दर दर भटकने को मजबूर है ।जिम्मेदार अधिकारी भी इस समस्या को लेकर बात करने से कतराते नजर आते है ।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पवन यादव हुआ संदिग्ध हालात में गायब

आगरा।। पवन यादव पुत्र दीवान सिंह उम्र 33 वर्ष  निवासी शिवकुंज केके नगर सिकंदरा मानसिक बीमारी के चलते गायब हो गया। पवन की पत्नी मीरा देवी ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमर रहता था।वह 20 मई को सुबह घर से जींस की पेंट व शर्ट पहनके निकला था। जब से वह शाम को वापिस घर नहीं लौटा तो  परिवारीजनों ने अपने रिश्तेदारों में खोजवीन की। उसके बाद भी पता नहीं चला तो परिवारीजनों ने पुलिस की शरण ली। और थाना सिकंदरा में गुमशुदी दर्ज कराई। लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, June 3, 2018

जनक जननी माता सीता को टेस्ट ट्यूब बेबी प्रणाली का बताने पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की अर्थी निकालकर पुतला दहन किया हिंदूवादी कार्यकर्ताओं से प्रशासन ने छीना पुतला हुई तीखी झड़प

आगरा। जनक जननी माता सीता को टेस्ट ट्यूब बेबी प्रणाली का बताने पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की अर्थी निकालकर हिंदूवादियों ने पुतला दहन किया।  तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार रविवार दोपहर 2 बजे भगवान टॉकीज चौराहे पर "हिंदू ही आगे " के सैकड़ों कार्यकर्ताओं में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर काफी आक्रोश था ।जैसे ही संगठन के कार्यकर्ता डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की अर्थी को लेकर निकले तो उन्होंने जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी जय श्री राम, हिंदू धर्म का अपमान नहीं सहेंगे नहीं सहेंगे के नारे लगाते हुए दिनेश शर्मा की अर्थी को लेकर जैसे ही कार्यकर्ता भगवान टॉकीज चौराहे पर पहुंचे वहां पर इस्पेक्टर न्यू आगरा समेत कई थानों का फोर्स भी पहुंच गया और पुलिस ने जबरदस्ती प्रदर्शन कर रहे हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं से पुतला छीनने की कोशिश की। इस दौरान जिला संयोजक संजय जाट, रौनक ठाकुर, रंजीत सिंह, अंकित चौहान, दीपक यादव, धर्मेंद्र शर्मा को जबरदस्ती थाना न्यू आगरा ले जाने की कोशिश पुलिस करने लगे । इस दौरान हिंदूवादी नेताओं की पुलिस से तीखी झड़प हुई । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक संजय जाट एवं वरिष्ठ सह संयोजक रोनक ठाकुर कर रहे थे। इस दौरान जिला संयोजक संजय जाट ने कहा की उप मुख्यमंत्री द्वारा ऐसा देना कि माता सीता को टेस्ट ट्यूब बेबी प्रणाली से पैदा हुई हैं। इससे पूरे हिंदू समाज में आक्रोश उत्पन्न है। एक ओर भाजपा नेता नरेंद्र मोदी को भगवान श्रीराम का दर्जा देते हैं। वहीं दूसरी ओर कलियुगी रावण दिनेश शर्मा जैसे लोग माता सीता का मजाक उड़ाते हैं ।पहले का रामायण माता सीता की महिमा को नहीं जान पाया आज फिर एक कलयुगी रावण माता सीता की महिमा को नहीं जान पा रहा है। वरिष्ठ जिला सह संयोजक रोनक ठाकुर और दयालबाग विधानसभा अध्यक्ष अंकित चौहान ने संयुक्त रूप से चेतावनी देते हुए कहा है कि उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा अपने विवादित बयान पर पूरे हिंदू समाज से माफी मांगे नहीं तो दिनेश शर्मा को आगरा की धरती पर पैर नहीं रखने देंगे। इस अवसर पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि तुरंत दिनेश शर्मा को उप मुख्यमंत्री पद से बर्खास्त किया जाए नहीं तो हिंदू ही आगे संगठन के कार्यकर्ता सड़को पर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान संजय जाट, रौनक ठाकुर, रंजीत सिंह, अंकित चौहान, देव ठाकुर, दीपक यादव, योगेश ठाकुर, अर्जुन कुशवाहा, आशीष कुशवाहा मुकुल सोनू आशीष, अंकित सहित सैकड़ों कार्यकर्ता  मौजूद रहे।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पेड़ पर लटका मिला शव

आगरा।। जनपद के थाना खंदौली क्षेत्र के अंतर्गत खंदौली मई मार्ग पर दाऊजी पब्लिक स्कूल के सामने आज सुबह 6:00 बजे शव पेड़ पर लटका हुआ मिला जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा 100 नंबर तथा स्थानीय पुलिस खंदौली को दी गई सब की  सनागत  कर पुलिस द्वारा मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड तथा मोबाइल से उनके परिजनों को दी गई और मौके पर परिजन भी पहुंच गए मृतक रहीम अहिरावार पत्र सुम्मी अहिरवार  बड़ागांव  टीकमगढ़ हीरानगर  मध्य प्रदेश की पत्नी वह साले मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बताया कल शाम 8:00 बजे के तकरीबन घर से ₹5000 रुपये लेकर निकले थे काफी खोजबीन करने के बाद कोई सुराग नहीं मिला मृतक रहीम अहिरवार अपने परिवार के साथ खंदौली के पास नगला निम  के ही गांव में राजमिस्त्री का काम करता था सुबह स्थानीय पुलिस के फोन से मालूम हुआ कि हमारे पति की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर दी गई है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधुत विभाग की लापरवाही की वजह से दो भैस मरी

फीटर पर फ़ोन करने के बाद 10 मिनट बाद कटी लाइन

आगरा।। थाना बरहन के गांव यूसुफपुर नेत्र पाल पुत्र भोजराज पंकज पुत्र रघुवीर सिंह की भैस प्लॉट पर  बधी थी ऊपर से गुजर रहे L T लाइन के तार जर्जर होने के कारण टूट कर गिर गए जिससे दो भैस चिपक कर मोके पर हुई मौत । परिवार के पालन पोषण का एक मात्र सहारा था जिससे परिवार में मचा कोहराम बाद यू0पी0 100की गाड़ी  मौके पर पहुँची लेकिन मौके पर अभी तक कोई भी बड़े आला अधिकारी नहीं  पहुँचे और तो और बिजली विभाग कर्मचारी भी करीब  2घण्टे  बाद मौके पहुँचे इस साफ जाहिर होता हैं कि बिजली विभाग कर्मचारी अपनी मनमानी कर रहे हैं ।

तहसील एत्मादपुर संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधायक ने चौपाल लगा कर लोगो की समस्याएं सुनी और शीघ्र ही निस्तारण की बात कही

आगरा ।। तहसील एत्मादपुर के गाँव आहरन मे शाम की चौपाल का आयोजन  माननीय भाजपा विधायक श्री रामप्रताप सिंह चौहान की अध्यक्षता मे हुआ है। जिसमे विधायक जी ने लोगो की समस्या सुनकर जल्द ही उनके निस्तारण की बात कही विधायक जी ने माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे मे लोगों को बताया है। मंडल मिडिया प्रभारी रवि त्यागी ने बताया के हुकुम सिंह चाहर, वीरेंद्र कुमार जैन, उमाशंकर त्यागी, हरिओम भारद्वाज, महादेव सिंह, महामंत्री प्रियकांत सिसोदिया, भोला त्यागी , अरुण चौहान, विजय वर्मा,डा0 भूपेंद्र सिंह, सुनील चौहान राजू परमार,मानवेन्द्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसान का गेहूं नहीं लेता, धरने पर सपा नेता

आगरा।।  बरहन योगी सरकार द्वारा किसानों के गेहूं खरीद केंद्र पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त  नहीं की जाएगी और किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा यह सरकार का आदेश है फिर भी अधिकारी कर्मचारी किसानों के साथ कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रहे किसान परेशान है दद 10 दिन किसानों को लाइन में लगे केंद्र पर पड़े पड़े हो जा रहा है परंतु खरीदार नहीं जा रहा किसान का गेहूं तहसील एत्मादपुर आहरण केंद्र पर किसानों को दद 10 दिन तक हो गए परंतु किसानों का गेहूं खरीदा नहीं गया केंद्र पर ताला लटका मिला परेशान किसान गेहूं लेकर रात दिन केंद्र के सामने बनी सड़क पर ही सोते रहे लेकिन केंद्र का ताला नहीं खुला आखिर किस की मनमानी चल रही थी इस केंद्र पर कौन है इसका जिम्मेदार इसका शायद किसी के पास जवाब नहीं था वार्ड नंबर 1 से जिला पंचायत रश्मि यादव के पति सपा नेता दिनेश यादव ने शुक्रवार सुबह ही केंद्र पर पहुंचकर किसानों की पीड़ा सुनी और केंद्र पर धरना प्रदर्शन कर भूख हड़ताल पर बैठ गये भूख हड़ताल की खबर सुनते ही SDM एत्मादपुर मौके पर पहुंच गए और मामला आला अधिकारियों को अवगत कराया SDM ने  केंद्र पर  खराब पड़ा हैंडपंप  को  सही कराने के लिए तुरंत ग्राम प्रधान को  आदेश दिया प्रधान द्वारा आनन फानन में  हेडपंप सही  कराया गया लगभग 4 घंटे बीत जाने के बाद जिला स्तरीय खाद्य अधिकारी RM PCF  अंकुर चंद श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी केंद्र पर पहुंच गए उन्होंने किसानों की समस्या सुनी और सपा नेता दिनेश यादव को आश्वासन दिया कर आज ही किसानों का गेहूं खरीदा जाएगा और केंद्र भी खोला जाएगा अधिकारियों द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्र पर तैनात सचिव शांति सिंह को फटकार लगाई और उसे केंद्र से हटाने का आदेश दिया किसानों का आरोप था कि कई दिन से केंद्र पर ताला लटका हुआ है किसान परेशान है गेहूं की खरीद नहीं हो पा रही आखिरकार किसान कहां जाए।अधिकारियों ने सचिव की जगह दूसरा सचिव तैनात किया गया और किसानों का गेहूं 1735 रुपए प्रति कुंटल के हिसाब से खरीदना प्रारंभ कर दिया ₹10 किसान को बोनस के रूप में अलग से दिया गया है भूख हड़ताल धरने करने की सूचना मिलते ही एत्मादपुर ब्लाक प्रमुख सत्यवीर सिंह तोमर भाजपा के वरिष्ठ नेता सीताराम परमार केंद्र पर पहुंच गए सपा नेता दिनेश यादव ने जब किसानों के गेहूं की  तौल प्रारंभ हो गई तब जाकर धरना समाप्त किया धरना समाप्ति के दौरान चिरवा रेवड़ी खाकर धरना समाप्त किया गया  धरने में सैकड़ों किसान व सपा नेता शामिल थे  चिरवा रेबड़ी खाकर टूटा अनशन     बरहन किसानों की समस्या को लेकर  अनशन पर बैठे सपा नेता दिनेश यादव ने किसानों की समस्या हल हो जाने के बाद जब अनशन तोड़ा तो किसानों की  तरह ही  चिरवा रेवड़ी खाकर अनशन समाप्त किया अन्य नेता अनशन तोड़ते समय जूस  पीते हैं लेकिन सपा नेता दिनेश यादव ने चिरवा रेवड़ी खाकर अनशन को तोड़ा।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र