Translate

Thursday, May 24, 2018

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस में आग लगने से लोगो में मची भगदड़

आगरा। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उस समय अफरा तफरी मच गई। जब तेज गति से आ रही है कि यात्रियों से भरी हुई बस डिवाइडर से जा टकराई। डिवाइडर से बस के टकराने से बस में तुरंत आग लग गई और आग को देख यात्रियों में चीख पुकार मच गई। यात्री अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से बाहर निकलने का प्रयास करने लगे। वहां से गुजर रहे राहगीरों और क्षेत्रीय लोग भी मौके पर पहुंच गए और तुरंत राहत बचाव का शुरू कर दिया। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई और क्षेत्रीय और राहगीरों की मदद से जलती हुई बस में से घायलों को बाहर निकाला। इस पूरी घटना में करीब 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने जलती हुई बस की आग पर काबू पाया लेकिन जब तक बस पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि यह बस लखनऊ से बालाजी जा रही थी। जो अचानक डिवाइडर से जा टकराई और यह हादसा हो गया।इस घटना के बाद से बस में सवार यात्री सहमे हुए है तो वहीं लोगों का कहना था कि बस के ड्राइवर की आँख लगने से कारण शायद यह हादसा हुआ है। फिलहाल इलाकाई पुलिस इस हादसे के कारणों को जानने का प्रयास कर रही है तो वहीं घायलों का तुरंत इलाज शुरू करा दिया गया है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, May 23, 2018

शराब की दुकानों को लेकर जनता परेशान

कुर्मी समाज ने आज शराब की दुकानों को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रायबरेली।  योगी सरकार द्वारा शराब माफियाओं पर नकेल कसी गई थी कि मंदिर के आसपास व सार्वजनिक स्थल पर नही होगी। शराब की दुकाने वही यह आदेश हवा हवाई होता नजर आ रहा है और फिर से शराब की दुकानें मन माने ढंग से फलफूल रही है। जिसको लेकर आज जिलाधकारी कार्यालय के सामने कुर्मी समाज के बैनर तले लगभग 50 लोगों ने धरने के साथ जिलाधकारी को  ज्ञापन सौंपा और अवैध रूप से बनी शराब की दुकान हटाने की बात कही। बताते चले कि मामला रायबरेली  सुल्तानपुर रोड राष्ट्रीय राज मार्ग के मिल एरिया थाना क्षेत्र के मलिकमउ आइमा मीरगंज चौराहे का जहा शराब की दुकान बना दी गई हैं जिससे आम जन मानस में काफी आक्रोश व्याप्त है वहा के लोगों का कहना है कि शराब की दुकान तो खुल गई है जिस जगह का एलाट मेन्ट हुआ था वहा नही खुली है जो मानक के अनुरूप है लोगों का कहना है न तो पार्किंग की व्यवस्था है शराबी बाहर लेकर बोतल टहलते रहते है बड़े-बड़े वाहन आकर वही रोड पर खड़े हो जाते हैं जिससे आवागमन बाधित होता है शराब की दुकान के पास दो मंदिर स्थित है जिसमें वहां का धार्मिक वातावरण भी प्रभावित होता है  प्राथमिक विद्यालय वीणापानी इंटर कॉलेज भी बना हुआ है जिससे विद्यालय का रास्ता भी जाता है वहीं से जिससे बच्चों के संस्कार में भी खूब प्रभाव पड़ रहा है इस दुकान से लगा हुआ अभिषेक चौधरी का मकान है जिसमें वह अपने परिवार सहित रहते हैं हर समय शराबी वही पीते हुए नजर आते रहते है निवासियों के परिजनों को इस दुकान के कारण खास तौर से महिलाओं के परिवार में सामाजिक वातावरण में कठिनाई पैदा होती हैं इस मामले को लेकर मौजूद रहे अभिषेक चौधरी सत्यप्रकाश चौधरी गुड्डू चौधरी धर्मेंद्र चौधरी संगीता चौधरी ग्राम सेवक सिंह अखिलेश कुमार सिंह प्रदीप कुमार आशीष कुमार अंकित कुमार सुशील कुमार हरिशंकर रामधारी सिंह विष्णु कुमार धर्मेंद्र आदि मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, May 22, 2018

मुखबिर की सूचना मिलने पर 24 टायरा ट्रक रोककर देखा।जिसमे चावल की बोरियों के नीचे 387 अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद

लखीमपुर खीरी।। क्षेत्र के पासगांव थाना के अंतर्गत मोहम्मदपुर ताजपुर चौकी शाहजहांपुर मोहम्मदी मार्ग पर मुखबिर की सूचना मिलने पर 24 टायरा ट्रक रोककर देखा।जिसमे चावल की बोरियों के नीचे 387 अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद हुई।सूचना मिलने पर पहुंचे एसडीएम बी0डी0 वर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय आनंद ने शाहजहांपुर की तरफ से 24 टायरा ट्रक नंबर यूपी 17 t 9441 तेज रफ्तार में आ रहा था। जिसको पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जांच पड़ताल की जिसमें चावल की बोरियों के नीचे अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद हुई।जिसमें रॉयल स्टैग रॉयल चैलेंज मैगडावल की पेटियां मिली चालक ने बताया मैं एक माह में लगभग 5 चक्कर इसी मार्ग से होते हुए गोंडा बहराइच से निकलकर यह माल बिहार तक पहुंचाता हूं।चालक ने अपना पता दिनेश कुमार पुत्र महेंद्र पाल ग्राम खखरा थाना मैगलगंज क्लीनर शंकर पुत्र विनोद दोनों एक ही गांव के निवासी बताए गए चालक ने बताया।हरियाणा से करनाल तरावड़ी जिला तहसील से गाड़ी लोड करके मैं बाहर जैसे ही निकलता था। बॉर्डर पर मुझसे या गाड़ी दूसरा व्यक्ति लेकर चला जाता था। बाद में गाड़ी पुनः लोड होकर आ जाती थी मुझको शाहजहांपुर लखीमपुर गोंडा बहराइच होते हुए गाड़ी को ले जाना पढ़ता था।गाड़ी मुजफ्फरनगर मालिक उपेंद्र कुमार की बताई जा रही है। चालक के पास जो चावल की बिल्टी मिली जिसमें सीआरएल हरियाणा की है। खबर लिखे जाने तक कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ था।

लखिमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

योगी सरकार के भ्रष्ट कानूनगो ने किसान से वसूली मोटी रकम

खेत की मेड़बंदी कराने के लिए किसान को चुकानी पड़ी मोटी रकम

लखीमपुर खीरी।। भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था के मुद्दों को लेकर देश और प्रदेश में सत्ता हासिल करने वाली  भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है lयह सरकारें किसानों को लेकर बड़े-बड़े दावे तो कर रही है लेकिन योगी सरकार मे जिम्मेदार अधिकारी इन दावो की पोल खोलते साफ़ दिखाई पड़ रहे है। बताते चले लखीमपुर जिले के निघासन ब्लाक के पचपेडा ग्राम पंचायत का है जहां कानूनगो ने  खेत की मेड़ बंदी कराने के लिए एक गरीब किसान से  मोटी रकम वसूली है। इस भृष्ट कानूनगो के पहले भी कई वसूली के कारनामे सामने आ चुके हैं l लेकिन जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते इस भृष्ट कानूनगो के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है l जिसके कारण भ्रष्टाचारी कानूनगो के हौसले सातवें आसमान पर हैं l इस कानूनगो का मेडबन्दी के नाम पर किसान से रुपए वसूली का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो वायरल होने के बाद अब प्रशासन सकते में है।इसी तरह मोहम्मदी तहसील मे भी किसानो के साथ भ्रष्टाचार हो रहा है दुसरे कई जीते जागते सबूत भी है। एक तरफ जहां सरकार भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का सपना दिखा रही है वहीं दूसरी ओर विभागीय अधिकारी गरीब मजदूरों किसानों से अवैध वसूली करते हुए नजर आते हैं lअब देखना यह है की आखिर ऐसे भृष्ट कानूनगो के ऊपर जिला प्रशासन क्या कार्यवाही करता है। यह एक बड़ा सवाल है l

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिहं सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आभूषण व्यापारी को गोली मारकर लूटने वाले अभियुक्तो को मय लूट के माल के साथ किया गया गिरफ्तार

रायबरेली। रविवार के दिन जिले की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली।13 मई को खीरो थाना क्षेत्र मे एक व्यापारी को गोली मार कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर लूटेरो को पुलिस  ने धर दबोचा।पकड़े गये दोनो आरोपियों के पास से लूटा हुआ आभूषण के साथ ही अवैध पिस्टल व तमंचा मय कारतूस बरामद कर लिया साथ ही इनपर लूट के कई मामले भी दर्ज है। बताते चले की खीरो थाना क्षेत्र के महारानी गंज मे सोने चांदी का व्यवसाय करने वाले हरिओम सोनी 13 मई की रात सादे सात बजे अपने घर बाइक से जा रहे थे रास्ते मे तीनो आरोपियों ने उन्हें रोका और उनसे बैग छिनने लगे।व्यापारी ने जब इसका विरोध किया तो उसे गोली मार दी और बैग लेकर फरार हो गये।आज खीरो पुलिस,लालगंज पुलिस व स्वाट टीम ने तीनो लूटेरो को अपनी गिरफ्त मे ले लिया।पकड़े गये तीनो आरोपियों मे से दो के ऊपर कई थानों मे लूट व अन्य मामलो के मुकदमे दर्ज है।लूटेरो के पास से पुलिस ने लूट का माल के साथ ही अवैध पिस्टल ,तमंचा व कारतूस के अलावा घटना मे प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है। पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा ने बताया की आरोपियों को हमारी टीम ने गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य किया है।पैसो की जरूरत व जमानत के लिए इस घटना को अंजाम दिया था आरोपियों ने।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

48 पौआ देसी शराब बरामद

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद थाना नसीरपुर के है0का0प्रो0 17 श्री दलवीर सिह मय हमराहीगण द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन एवं व्यक्ति के दौरान गली तानशाहे से मैहकपुर आने वाले मोड पर  अभियुक्त विवेक पुत्र मिथलेश कुमार यादव निवासी नगला ताल थाना नगला खंगर फिरोजाबाद से अभियुक्त के कब्जे से अभियुक्त के कब्जे से 48 पौआ देशी शराब नाजायज के साथ गिरफ्तार किया है। इस सम्बन्ध में थाना पर मु0अ0सं0 127/18 धारा धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया है

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थानाध्यक्ष रामगढ़ भानु प्रताप सिंह की पुलिस टीम ने की अबैध शराब बरामद

एसएसपी के निर्देशन में चैकिग अभियान में थाना रामगढ़ ने चलाया चैकिंग अभियान

फ़िरोज़ाबाद में थाना रामगढ़ के उ0नि0 श्री अनिल कुमार मय हमराहीगण द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन एवं व्यक्ति के दौरान आकाशवाडी रोड से अभियुक्त जल्लू पुत्र मौ0 रफीक नि0 तीस फुटा रोड थाना रसूलपुर फिरोजबााद अभियुक्त के कब्जे से 16 क्वाटर देशी शराब नाजायज के साथ गिरफ्तार किया है। इस सम्बन्ध में थाना पर मु0अ0सं0 319/18 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थानाध्यक्ष उत्तर प्रवेश कुमार के ख़ौप से अपराधियो व सटोरियो के हौसले हुए पस्त

पुलिस अधीक्षक राहुल यादवेन्दु के निर्देशन में चल रहा चैकिंग अभियान रहेगा जारी

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना उत्तर में तैनात कौशल किशोर उप निरीक्षक, गौरीशंकर पटेल उप निरीक्षक व जय सिंह कुशवाह मय हमराहीगण द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन एवं व्यक्ति के दौरान कोटला चुंगी पुल के नीचे से, गली नं0 07 झलकारी नगर व मौ0 सन्तोष नगर से अभियुक्तगण बब्लू पुत्र शिवराम सिह जाटव नि0 तीस फुटा रोड अम्बेडकर कालोनी थाना उत्तर, गब्बर बाबा पुत्र गजाधर नि0 झलकारी नगर थाना उत्तर व छोटे लाल पुत्र मोकम सिह नि0 थारपुठा थाना रामगढ आदि 02 नफर फिरोजाबाद अभियुक्तगण द्वारा सट्टे की खाइबाड़ी करना व कब्जे से एक-एक सट्टापर्चा व एक-एक पेन व 390रुपये, 390रुपये व 640 रुपये नाजायज के साथ गिरफ्तार किया है। इस सम्बन्ध में थाना पर मु0अ0सं0 448, 449, 450व 451/18 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तगण को जेल भेजा गया है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, May 21, 2018

शिकायतों का जाच अधिकारी ठीक से लगाए रिपोर्ट : राकेश सिंह

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।  कानपुर देहात के शिवली कोतवाली परिसर में  जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक रतनकांत पांडेय की उपस्थिति में  थाना समाधान दिवस सम्पन्न हुआ।जिसमे महज चार फरियादियों ने शिकायती पत्र देते हुए फरियाद लगायी। शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए जिले के आला कमान कलेक्टर साहब एवं कप्तान साहब ने राजस्व अमले के साथ पुलिस प्रशासन के पेंच कसते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शिवली कोतवाली परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस  आयोजित किया गया। जिसमें कानपुर देहात जनपद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस प्रमुख रतन कांत पाण्डेय सी ओ आर के मिश्र एस डी एम श्रीमती विजेता तहसीलदार अजय कुमार सिंह ने शिरकत कर फरियादियों की समस्याओं से रुबरु हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मातहतों के पेंच कसते हुए कहा की शासन की मंशा के अनुरूप थाना समाधान दिवस में आने वाली प्रत्येक छोटी से छोटी शिकायत का शत प्रतिशत मौके पर पहुंच जाँचअधिकारी गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय पर निस्तारण करें। लालच में आकर शासन प्रशासन की आंखों में धूल झोकतें हुए ले देकर हवा हवाई जांच रिपोर्ट लगाकर शिकायतों का निस्तारण करने वाले अधिकारी कर्मचारी बख्शे नहीं जायेंगे । कार्यवाही के लिए तैयार रहे।उन्होंने थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस पर नियमतःमौजूद रहने वाले राजस्व निरीक्षकों का रोस्टर न बना होने पर नाराजगी जाहिर की और तहसीलदार को फटकार लगाते हुए राजस्व निरीक्षकों की थाना समाधान दिवस में ड्यूटी के बावत रोस्टर तैयार करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रतन कांत पांडे की मौजूदगी में आयोजित थाना समाधान दिवस में महज राजस्व विभाग से संबंधित 4 शिकायतें दर्ज हुई जिनके निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व विभाग की सँयुक्त टीम बनाकर मौके पर रवाना हुई।शनिवार को कोतवाली परिसर में आयोजित थाना समाधन दिवस में शिरकत करने पहुंचे जिलाधिकारी सर्वश्री सिंह ने फरियादियों से रूबरू होते हुए कहा की किसी मामलें की बार बार शिकायत आने पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी फरियादियों के शिकायती पत्रों पर शिकायत कर्ता का मोबाइल नंबर जरूर दर्ज करें जिससे समय समय पर शिकायती पत्र की जाँच का उच्चाधिकारी भी संज्ञान ले सकें उन्होंने कहा कि सुलह समझौते के आधार पर निपटाये गये मामलों में प्रार्थना पत्र के साथ समझौता पत्र की प्रति भी चस्पा करें महज रजिस्टरों में कोरम पूरा कर खानापूर्ति भर करने से काम नहीं चलेगा फरियादियों की प्रत्येक समस्या का समाधान हर हाल में होना चाहिए।दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद का निपटारा कराने के बजाय एक पक्ष से ले देकर शांतिभंग की कार्यवाही कर जेल भेज देना समस्या का समाधान नहीं बल्कि समस्या पर धूल डालना है।पुलिस को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाना चाहिए और समाज में ईमानदार अपराध विरोधी मित्र पुलिस की छवि पेश करनी चाहिए अपराधियों और अपराध को बढ़ावा नहीं देना चाहिए।दूसरे की जमीन पर नाजायज रूप से करने वाले दबंगो के विरुद्ध कार्यवाही करें।जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की उपस्थिति में आयोजित थाना समाधान दिवस में राजस्व विभाग व पुलिस अमले के सिवाय किसी भी विभाग के अधिकारी कर्मचारी  मौजूद नहीं थे जिस पर कलेक्टर साहब ने नाराजगी जाहिर करते हुए थाना समाधान दिवस में सभी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों के मौजूद रहने के निर्देश दिए।शनिवार को कोतवाली परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को शिकायती पत्र देते हुए कानपुर नगर जनपद की मंधना चौकी क्षेत्र के प्रेम गाँव निवासिनी फ़रियादिनी ममता सोनकर पत्नी मोहन लाल ने बताया कि उसकी बैनामा शुदा जमीन पर विपक्षी राधा देवी पत्नी पाती राम ने जबरन दबंगई के बल पर कब्जा कर लिया है वही दर्शन पुरवा कानपुर नगर निवासिनी सपना पत्नी मनचंदा ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी बैनामा शुदा जमीन पर शिवली कोतवाली क्षेत्र के बारन पुर कहिंजरी निवासिनी सियादुलारी पत्नी रामशंकर  ने जोर जबरदस्ती के बल पर कब्जा कर लिया है वही इसी प्रकार प्रतापपुर उदैत गांव निवासी सोनू पुत्र राजा बाबू ने कलेक्टर साहब से शिकायत करते हुए बताया कि उसके पड़ोसी शिवपाल अपने घर से निकल रही नाली का गंदा पानी उसके दरवाजे के सामने बहाते है मना करने पर झगड़ा फसाद आमादा हो जाते हैं।वही कोतवाली क्षेत्र के गहिरा गांव निवासी भगवान दीन ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि  उसकी पुस्तैनी जमीन पर गांव के रविन्द्र कुमार ने राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से कब्जा कर लिया है।सभी फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए जिस पर अमल करते हुए तत्काल राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर रवाना किया गया। कोतवाली परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस के उपरांत पुलिस अधीक्षक रतन कांत पाण्डेय ने           थाने में अस्त्र शस्त्र व अभिलेखों के रख रखाव सहित मालखाना मेस व कोतवाली परिसर का  घूम घूम कर निरीक्षण किया और सब चाक चौबंद पाया।और कोतवाली प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह के साथ साथ शिवली पुलिस की पीठ थपथपाई।कोतवाली परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनके पारदर्शिता पूर्ण तरीके से ससमय निस्तारण हेतु सम्बंधित मातहतों को निर्देशित किया गया वही शिकायतों के निस्तारण में कोताही बरतने पर कार्यवाही के लिए तैयार रहने की चेतावनी भी दी। कोतवाली प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह की जनप्रिय उदारवादी ईमानदारी से परिपूर्ण कार्यशैली शिवली क्षेत्र के वाशिंदों पर अपनी अमिट छाप छोड़ रही हैं अपराधी भयाक्रांत है तो आम जनमानस अमन चैन महसूस कर रहा है आज कलेक्टर साहब राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक रतन कांत पाण्डेय की अग्नि परीक्षा में भी वह बड़े ही घुटे मजे खिलाड़ी की तरह वह बाजी मार गए और सम्पूर्ण समाधान दिवस सकुशल सम्पन्न हो गया और राजस्व व पुलिस अमले ने राहत की सांस ली।आयोजित थाना समाधान दिवस के मौके पर कस्बा इंचार्ज महेंद्र सिंह चौकी प्रभारी रामकिशन गंगवार शमसेर सिंह राम किशोर अनुज कुमार सहित राजस्व निरीक्षक कानूनगो व फरियादी गण मौजूद रहे।

नही चेत रहा रेल प्रशासन क्रॉसिंग पर कटे सांड

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। चौबेपुर के अमिलिहा गाँव निकट कृष्णा कॉलेज के सामने बीये 2 दिनो से रेलवे क्रॉसिंग पर 2 सांड कटे पड़े हैं । जिनसे उठने वाली बदबू उससे उडने वाले वैक्टीरिया कीटाणु गांव में भीषण बीमारी को दावत देने का कारण बन रहा है। आ रही है गाओं में हैजा फैलने की भारी संभावना है जिससे गांव वालों का जीना हुआ दूभर न ही कॉलेज प्रशासन ध्यान दे रहा है और न ही रेलवे प्रशासन ।