Translate

Monday, May 21, 2018

कार्य समिति बैठक मे केन्द्र व राज्य कार्ययोजना पर चर्चा

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर कानपुर देहात के झींझक मंडल में मंडल कार्यसमिति बैठक में ग्राम स्वराज योजना 23 मई बलिदान दिवस को हर बूथ पर मनाए जाने का व् केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की गई मौजूद रहे मुख्य रूप से श्याम बिहारी शुक्ला 'रजोल' जिला उपाध्यक्ष भाजपा कानपुर देहात आरिफ खान मंडल अध्यक्ष झींझक सेवाराम राजपूत, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप यादव ,कुलदीप दुबे,दीपक पाल, अश्वनी कुमार सिंह,ब्रजपाल सिंह ,गोपाल पाल, वीरा लोकेश,अभय सिंह ,प्रदीप यादव,नरेंद्र प्रताप सिंह, विनोद द्विवेदी,उदयवीर सेंगर, गौरव द्विवेदी ,ओमेंद्र सिंह सेंगर,महेंद्र सिंह चौहान आदि लोग मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष ने की।

जारी किया फरमान नही बिकेगी माधुरी,वरना जाएगे जेल : सुशील सिंह

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। रसूलाबाद थाना क्षेत्र के सभी देशी शराब के ठेकों पर माधुरी ब्रांड शराब पूरी तरीके से बैन कर दी गयी है। रसूलाबाद इस्पेक्टर सुशील सिंह ने अब जारी किया फरमान कि अगर माधुरी ब्रांड शराब बेची गयी । तो ठेकेदार जाएंगे जेल सचेंडी व कानपुर देहात के मंडौली में हुए हादसे में माधुरी ब्रांड का नाम हीआया है सामने । जिस कारण इंस्पेक्टर सुशील सिंह ने जनता के हित मे सख्त कदम उठाने का लिया फैसला।

खबर कवरेज के दौरान पुलिस ने पत्रकार को ही उठा लिया

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।  बिल्हौर थाना पुलिस की सरगर्मी देखिये।पत्रकार अभिषेक के मुताबिक आज बिल्हौर पुलिस बिना किसी कारण के उन्हे उठा कर ले आई।और थाने के अंदर बंद कर दिया ।बताते चले अभिषेक के गाँव का कोई लड़का किडनैप हो गया है। जिसकी वह और पूरे गांव के लोग मिल कर रहे तलाश थे। पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर बिल्हौर पुलिस पहुची और पूछ ताज करने लगी पूछ ताज में किसी ने बताया होगा कि ब्लैक कलर की पल्सर बाइक से किडनेपर उठा ले गये है। वहाँ पर अभिषेक खबर की कवरेज कर रहा था उसकी भी ब्लैक कलर की पल्सर है । पुलिस ने  मौके का फायदा उठाते हुए अभिषेक को बुलाया और बिना कुछ पूछ ताज किये ।कांस्टेबल रविंद्र सिंह यादव ने पत्रकार अभिषेक का कालर पकड़ कर उसके पहले दो थप्पड़ जडे और उठा लाई थाने में वहाँ उसकी माइक आईडी और प्रेस कार्ड थाने के बाहर फेंक दिया। और अभिषेक सिंह पत्रकार को बाद प्रभावी लोगो के दबाव मे छोडा गया। हालाकि किडनेप हुए लडके के लापता होने का मामला संगीन है। पुलिस पर दबाव उसे बरामद करना भी है ।

चौबेपुर पुलिस ने दबोचा सेल्स मैन को ,माधुरी बेच रहा था

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर देशी शराब में माधुरी ब्रांड प्रतिबन्धित होने के बावजूद चौबेपुर में धड़ल्ले से बिक रही थी माधुरी ब्रांड की शराब पुलिस ने कई ठेकों पर  छापा मारा।चौबेपुर के भठ्ठा कोठी में माधुरी ब्रांड की शराब बेचते सेल्स मैन को पकड़ा दुकान में पुलिस ठेका पर लगाया अपना ताला।

वैन मे भडकी अचानक आग ,चालक बचा

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएनजी गैस पम्प से जैसे ही वैन गैस भरवाकर निकली। तो वैन में अचानक लगी आग गाड़ी चालक जान बचाकर भागा पूरी गाड़ी जल के खाक  सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गई। कार मे आग लगने का कारण का खुलासा नही हो पाया है।

न्यायालय अगर मंदिर निर्माण में मुझे फांसी की भी सजा सुनाए वह मुझे स्वीकार है : वेदांती महाराज

मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी।। क्षेत्र में टेढ़े नाथ धाम पर विशिष्ट पीठ के पीठाधीश्वर कार्यकारिणी अध्यक्ष राम जन्मभूमि न्यास डॉ रामविलास वेदांती द्वारा शिव कथा का समापन हुआ।जिसमें प्रेस वार्ता के दौरान वेदांती महाराज ने बताया भाजपा की 20 राज्यों में पूर्ण बहुमत से सरकार है।अगर एक साथ राष्ट्रपति महोदय को प्रस्ताव कर दे तो दुनिया की कोई भी ताकत राम मंदिर निर्माण से रोक नहीं सकती।राम जन्म भूमि आंदोलन में अब तक 25 बार जेल जा चुका हूं।न्यायालय अगर मंदिर निर्माण में मुझे फांसी की भी सजा सुनाए वह मुझे स्वीकार है।इस संबंध में मेरी उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जब वार्ता हुई तो उन्होंने बताया मैं राम मंदिर निर्माण ही नहीं मैं रामराज्य अपने कार्यकाल में देखना चाहता हूं।उन्होंने बताया इस समय केंद्र सरकार को अविलंब राम मंदिर बनवाने का कार्य प्रारंभ करें टेढ़े नाथ परिषद सिद्ध पीठ है। इसका जल्द सौंदर्यीकरण होना अनिवार्य है। राम मंदिर निर्माण का संकल्प भगवान टेढ़े नाथ धाम से मैं लेकर जा रहा हूं।महाराज ने बताया टेढ़े नाथ धाम सौंदर्यीकरण हेतु एक टीम का गठन हो जिसमें अध्यक्ष जिलाधिकारी कार्यकारिणी में सांसद विधायक क्षेत्र के गणमान्य नागरिक सम्मिलित हों जिससे पूरे परिसर का सुनियोजित तरीके से सुंदरीकरण हो सके इस देश के मुस्लिम समाज के 80% लोग चाहते हैं कि भव्य राम मंदिर अयोध्या में निर्माण हो अभी जल्द कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग निर्माण हेतु रामलला के द्वार पहुंचे थे।वह पूरा सहयोग करने को तैयार हैं।आदेश मिलते ही हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोग मिलकर भव्य राम मंदिर निर्माण कराया जाएगा। कथा समापन के दौरान ब्रज बहादुर सिंह शरद बाजपेई रेखा अरुण वर्मा लोकेंद्र प्रताप सिंह संदीप मेहरोत्रा कन्हैया विजय पाठक अतुल रस्तोगी श्याम किशोर अवस्थी मनोज वर्मा सहित हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

छात्रहित मरीज़हीत के कार्यों में देरी का सामना करना पड़ रहा है जिस सम्बन्ध में भोपाल से दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय तक एम्स भोपाल के तीन छात्रों ने निकली पैदल यात्रा

आगरा।। एम्स भोपाल के चार छात्र 3 मई 2018 को भोपाल से दिल्ली तक पैदल यात्रा कर रहे हैं।यह यात्रा निर्माण भवन , स्वास्थ्य मंत्रालय दिल्ली तक जाएगी और वहां उच्च अधिकारियों से मिलकर एम्स भोपाल में स्थायी निदेशक जल्द से जल्द नियुक्त करने की मांग की जाएगी।एम्स भोपाल जो कि राष्ट्रीय महत्त्व की संस्थान है पिछले तीन वर्षों से कार्यवाहक निदेशक के भरोसे चलायी जा रही है जिससे छात्रहित मरीज़हीत के कार्यों में देरी का सामना करना पड़ रही है।हम चार छात्रों ने भोपाल से चलने के बाद पहले दिन(3 मई) को 23 किलोमीटर की दूरी तय की और दूसरे दिन कुल 57 किलोमीटर की दूरी तय कर झांसी में रात्री विश्राम किया।  तीसरे दिन कुल 85 कि. मि. की दूरी तय कर देव खजूरी मे विश्राम किया।वही 6 मई 2018 को जो कि यात्रा का चौथा दिन है दोपहर तक कुल 100 कि. मि. की दूरी पूरी कर ली है. 6 मई को अमबानगर  मे रात्री विश्राम के पश्चात 7 मई को बरवाई मे विश्राम किया।बरवाई से 8 मई को डुंडेरी तक पहुंचकर विश्राम किया।10 मई को चंदेरी पहुंचकर अपनी पदयात्रा में जोरो - शोरों से आगे बढ रहे हैं. 11 मई को रेडी चौराहा पर रुके. 12 मई को करीब 29 की मी चलकर गंज दिनारा में  रुके।तत्पश्चात कल 14 मई को दतिया में विश्राम कर 16 मई को 400 की मी की यात्रा पूर्ण कर ग्वालियर मी विश्राम किया । फिर नूराबाद वा धौलपुर  से होते हुए आज आगरा की अोर बढ़ रहे हैं।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगरा के थाना खंदौली में नाबालिग बच्चों से कराई जा रही मजदूरी

आगरा ।।थाना खन्दोंली मे बच्चों से करायी जा रही मजदूरी चन्द रुपयों का लालच देकर पूरे दिन काम कराते हैं वही एक तरफ तो योगी सरकार शिक्षा के लिये मजबूती दिखाती है तो दूसरी तरफ कुछ दुकानदार बच्चों के भविष्य के साथ मे खिलवाड़ करने मे लगे हुये है पुलिस भी नहीं उठती इनके खिलाफ कोई कदम खन्दोंली यूनियन बैंक के सामने मोटरसाइकिल रिपेयर की दुकान पर बच्चे मजदूरी करते हुए देखे जा सकते है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिजली का खंभा गिरा,2 लोग घायल

आगरा ।। थाना  एत्मादौला क्षेत्र में रविवार को बिजली का खंभा गिरने से 2 लोग घायल हो गए। इनमें से एक की  युवक  की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में एक मोटरसाइकिल भी बुरी तरह डैमेज हो गई है। जानकारी के अनुसार, मेहताब बाग रोड मोती महल स्थित यमुना पुल के पास । रविवार को करीब 4:30 बजे 24 वर्षीय सनी निवासी कचहरी घाट वह अपने मोटरसाइकिल पर पुल के नीचे से निकल रहा था   इसी दौरान तेज धमाके के साथ उनकी मोटरसाइकिल  पर लोहे का बिजली का पोल आ गिरा। इससे गंभीर  चोट लगी।मोटरसाइकिल  पर पोल गिरते ही करंट के डर से वह फौरन मोटरसाइकिल  से उत्तर आया हालांकि बिजली की लाइन के तुरंत ट्रिप होने के कारण मोटरसाइकिल में करंट नहीं पहुंचा, जिस कारण मोटरसाइकिल में आग नहीं लगी। सनी ने बताया कि खंभे की चपेट में वहां से पैदल गुजर रहे 65 वर्षीय रमेश पुत्र श्री सुरई लाल निवासी शंभू नगर घायल हो गए  दोनों को फौरन एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रमेश को को छुट्टी दे दी गई। वहीं सनी की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल अस्पताल में चल रहा है। सनी के सिर में हाथ पैरों में चोट आई है, जबकि रमेश के सिर  में चोट लगी है।

गला हुआ था पोल

सनी ने बताया कि जो पोल गिरा है, उसका बेस जंग लगने की वजह से गला हुआ था। यह दिक्कत काफी दिनों से थी। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने कई बार संबंधित विभाग को कई बार कंप्लेंट भी की थी, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। अगर विभाग के कर्मचारी पहले एक्शन ले लेते तो यह हादसा नहीं होता।वही हर समय विदेशी पर पर्यटक को की गाड़ी निकलती रहती है अगर  बिजली का पोल पर्यटक की गाड़ी पर गिरता बहुत बहुत बड़ा हादसा होता

कई जगह ऐसी लापरवाही

आगरा में ऐसे जर्जर पोल कई जगह देखे जा सकते हैं। इस संबंध में स्थानीय लोग कई बार कंप्लेंट कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जानकारी के अनुसार, मेहताब बाग रोड पर मोती महल सुशील नगर कछपुरा में कई स्थानों पर पोलों की हालत जर्जर है। अधिकतर खंभों के बेस जंग की वजह से गल चुके हैं और कभी भी ये गिर सकते हैं।

पत्थर की जगह लगाए गए थे लोहे के पोल

मेहता बागा की प्रमुख सड़क के किनारे से स्ट्रीट लाइट की लाइन को ऊंचा करने के लिए पत्थर के पोल की जगह लोहे के पोल लगाए गए थे। अधिकतर जगहों पर अब लोहे के पोल ही लगे हुए हैं। पर इन खंभों की सबसे बड़ी कमी ये है कि धीरे-धीरे इनमें जंग लग जाता है और इनका बेस कमजोर हो जाता है।

क्या कहते हैं अधिकारी

घायलों ने नगर निगम ना एडीए के अधिकारियों के खिलाफ तहरीर दी है। घायल  लोगों में से किसी ने देर शाम तक कोई पुलिस शिकायत नहीं दी है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भगवान परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई

आगरा।। शमशाबाद में भगवान परशुराम जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। पूर्व केबीनेट मंत्री रामवीर उपाध्याय व पूर्व सांसद सीमा उपाध्याय ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।भगवान परशुराम 4 कलाओं की अवतारी सभी हिंदू समाज के धर्म शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ श्री पूर्व सांसद जी ने बताया हमें भगवान परशुराम जी के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए और उन्होंने ब्राह्मण समाज का आशीर्वाद लिया हैं तथा स्वागत बंधुओं के साथ सभी जाति धर्म मत सुना कि अनुष्ठान में शोभा यात्रा का मार्ग थाने की घड़ी से प्रवेश होकर के भ्रम करती हुई एस एस डिग्री कॉलेज पर समापन समापन हुआ।दीपक प्रज्वलित श्री श्री 108 स्वामी श्री लोके साधारण नंद जी महाराज अवधूत जी मुख्य अतिथि के रुप में श्री माननीय रामवीर उपाध्याय पूर्व ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश श्रीमती सीमा उपाध्याय पूर्व सांसद नीरज उपाध्याय श्री योगेंद्र उपाध्याय विधायक जी श्री मधुसूदन शर्मा पूर्व विधायक श्री उमेश सैथिया जी ,श्री कैलाश नारायण मिश्रा संस्थापक ब्राह्मण परिषद राष्ट्रीय बहन कुमारी रुपाली अशोक दीक्षित केशव प्रसाद दीक्षित राहुल चतुर्वेदी इनके साथ में फतेहपुर सीकरी पूर्व सांसद सीमा उपाध्याय जी ने भगवान परशुराम आप आरती उतार कर के शोभायात्रा को आरंभ करवाया श्री भगवान शर्मा राजीव BBC मुनीश भाई मोनू मुद्गल सोनू शर्मा हॉट वाले पंडित श्री अशोक दीक्षित रमेशचंद दीक्षित जहान सिंह गाड़ी वाले दाऊ दयाल शर्मा सुनील शर्मा पंडित राजू शर्मा अन्य लोग शामिल रहे।
 

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र