Translate

Tuesday, May 15, 2018

मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने और अवैध रूप से संचालित फैक्ट्रियों पर लगाम लगाने के लिए खाद्य विभाग लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही

आगरा। मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने और अवैध रूप से संचालित फैक्ट्रियों पर लगाम लगाने के लिए खाद्य विभाग लगातार छापामार कार्रवाई कर रहा है। सोमवार को भी मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना एम एम गेट के पीछे अवैध रूप से एक बेकरी संचालित हो रही। इस सूचना पर खाद्य विभाग के अधिकारी श्वेता सैनी अपने दल बल के साथ इस फैक्टरी पर पहुंची।खाद्य विभाग के अधिकारियों को देखकर फैक्ट्रियों में हड़कंप मच गया। खाद्य विभाग की अधिकारी स्वेता सैनी के नेतृत्व में टीम ने इस बेकरी से सैंपल भरे गए। लेकिन जैसे ही सैंपल भरकर यह टीम बाहर निकली तो कुछ दबंगों ने इस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में खाद्य विभाग अधिकारी श्वेता सैनी का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे मौके पर ही उसके सिर से खून बहने लगा। तभी इस घटना को कवरेज कर रहे एक पत्रकार ने घायल ड्राईवर को वहां से बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। इस हमले के दौरान दबंगों ने इस बिक्री से जो सैंपल भरे थे उनको भी छीनने का प्रयास किया। घटना की जानकारी जैसे ही एमएम गेट थाने को मिली, क्षेत्रीय पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई और स्थिति को संभालते हुए खाद्य विभाग की टीम पर हमला करने वाले एक आरोपी को दबोच लिया। इस हमले में घायल हुए सैनी के ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। खाद्य विभाग के अधिकारी बेकरी के साथ-साथ दबंग लोगों ने हमला किया है अधिकारी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा कर सख्त कार्रवाई कराने की बात कह रहे हैं।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जर्जर मकान में चल रहे निर्माण के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा

आगरा। मंटोला थाना क्षेत्र में मंटोला थाने से चंद कदमों की दूरी पर जर्जर मकान में चल रहे निर्माण के चलते एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया। दरअसल आपको बताते चलें कि मंटोला थाने से बिजली घर जाने वाले रोड पर थाने से चंद कदमों की दूरी पर एक जर्जर मकान के पिछले हिस्से में निर्माण कार्य चल रहा था और मकान के अगले हिस्से यानी छज्जे के नीचे कुछ लोग बात कर रहे थे। तेज आवाज के साथ जर्जर मकान का छज्जा गिरा। जर्जर मकान के मलबे में कई लोग दब गए जिसमें 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। आनन-फानन में इस हादसे की सूचना लोगों ने इलाकाई पुलिस को दी।

पुलिस प्रशासन के लोग भी मौके पर पहुंचे।

जेसीवी मशीन के जरिए राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। जिला प्रशासन की ओर से एडीएम सिटी ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है। बाकी एक घायल है। जिसका इलाज आगरा के एसएन अस्पताल में चल रहा है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राशन की कालाबाजारी पकड़ने पहुंची टीम, कार्रवाई के नाम पर दिखी अधिकारियों की सुस्ती

आगरा। राशन की दुकान से मिलने वाले जिस चावल और गेहूं पर गरीबों का हक़ है लेकिन कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए खूब इसकी कालाबाजारी कर रहे है। यह सब प्रशासन और पुलिस की नाक के नीचे हो रहा है लेकिन कोई भी इस पर कार्यवाही कर अंकुश लगाना नहीं चाहता है। कालाबाजारी का यह खेल रविवार रात को भी देखने को मिला।लगभग रात 8 बजे मंडी समिति में करीब 101 सरकारी चावल के कट्टे को बाजार में बेचने की सूचना पर एंटी करप्शन कमेटी ऑफ़ इंडिया ने छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। लेकिन जबतक कालाबाजारी करने वालो ने सरकारी चावलों की अदला बदली कर ली थी। इस दौरान एंटी करप्शन कमेटी ऑफ़ इंडिया ने कुछ औरतों को पकड़ा और 100 नंबर पर सूचना दी गयी।सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी और मंडी समिति से सरकारी चावल अपने कब्जे में लिया। आगे की कार्रवाई जारी है। खाद्य विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे थे। खबर आने तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं आया था।बताया जा रहा है चावल के कट्टे किसी राजेश गुप्ता के गोदाम से पकड़े गए हैं। रविवार छुट्टी का दिन होने के बावजूद रात को गोदाम में कट्टे की अदला-बदली हो रही है उससे लगता है मंडी समिति विभाग का कोई ना कोई कर्मचारी या अधिकारी इस मामले में लिप्त है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कांग्रेस पार्टी के तत्वाधान में प्रदेशव्यापी धरना

लखीमपुर खीरी।। कांग्रेस पार्टी के तत्वाधान में प्रदेशव्यापी धरना आंदोलन के तहत तहसील गोला के मुख्यालय पर सैकड़ों की तादात में कांग्रेस जनों ने विरोध प्रदर्शन कर जन समस्याओं का ज्ञापन सौंपने से पहले प्रातः 10:00 बजे भारत भूषण कॉलोनी गोला कैंप कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने बैठक कर जन समस्याओं पर चर्चा की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद माननीय जफर अली नकवी जी ने कहा कि आज केंद्र व प्रदेश सरकार  हर मोर्चे पर विफल है प्रदेश सचिव प्रहलाद  पटेल सदस्य जिला पंचायत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष कु० राघवेंद्र बहादुर सिंह ने सरकार को किसान विरोधी करार दिया सभा को ब्लॉक अध्यक्ष बांकेगंज के के मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष कुंभी प्रेम कुमार वर्मा, शहर अध्यक्ष  सहजेंद्र दीक्षित, युवा नेता अंकुश पाल वर्मा ,विपुल गुप्ता ,पारस प्रसाद मिश्रा, सतीश कुमार मिश्रा, हंसराज स्वर्णकार , मोहम्मदी सोशल मीडिया ईन्चार्ज शिबेन्द्र सिहं सोमवंशी आदि जनों ने संबोधित किया उसके बाद भारत भूषण कॉलोनी के सभी कांग्रेस जन नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचे वहां पर उपजिलाधिकारी के प्रतिनिधि विकास घर शुक्ला नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में देश व प्रदेश में बढ़ती हुई महंगाई ,बढ़ते भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध ,किसानों के शोषण ,गेहूं की खरीद में घोटाला आदि बिंदुओं को महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया इस मौके पर आशीष अग्निहोत्री, रामकुमार  अर्कवंशी, बदले राम गौतम, रामअवतार गौतम ,इसरार अली फकीर मोहम्मद जलील अहमद, सुरेश चंद गुप्ता, राम शंकर पाल, सोनू सिंह अर्कवंशी ,जमुना प्रसाद अवस्थी ,सहित सैकड़ों कांग्रेसजन मौजूद रहे साथ में वरिष्ठ नेताओं के द्वारा यह भी चेतावनी दी गई कि यदि समय रहते हमारे ज्ञापन पर मांगों का  निस्तारण ना हुआ तो कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन के लिए किसान हित में सड़कों पर उतरेगी जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, May 14, 2018

जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष कौशल मिश्रा ने महामहिम राष्ट्रपति को जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

शाहजहाँपुर।। जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष कौशल मिश्रा ने महामहिम राष्ट्रपति को जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। देश व प्रदेश की ज्वलंत समस्याओं की ओर आपका ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि आम जनता की रोजमर्रा की आवश्यकता डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मूल्य कम होने के बाद भी हमारे देश में डीजल ,पेट्रोल गैस की कीमतें आसमान छू रही है अखंड भारत देश के इतिहास में पहली बार है जिससे हमारा देश का अन्नदाता व आमजन बेहाल है वही देश व प्रदेश में बड़े पैमाने पर बेटियों ,बच्चियों से हैवानियत हो रही है वहीं प्रधानमंत्री बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रहे हैं ऐसे में देश की बेटियां पढ़कर कैसे सुरक्षित हैं अभी ताजा घटनाक्रम जनपद शाहजहांपुर में थाना रामचंद्र मिशन के ग्राम रोसर कोठी में 7 वर्ष की एक दलित बच्ची से हैवानियत हुई ।वही थाना मदनापुर ग्राम खुदाया में एक 8 साल की बच्ची से हैवानियत हुई और विशेष ध्यान देकर कार्यवाही करवाने हेतु ज्ञापन दिया गया उत्तर प्रदेश के स्वच्छ चिकित्सा शिक्षा ,कानून व्यवस्था की स्थिति दैनीय है किसी भी विभाग में आमजन मानस की कोई सुनवाई नहीं हो रही है आम जनता परेशान घूम रही है देश में महिलाओं के प्रति अपराधों की बाढ़ आ गई है कानून व्यवस्था बिल्कुल लोच दार होती जा रही  है आए दिन चोरी, डकैती ,बलात्कार जैसी घटनाएं सारे आम हो रही है अधिकारी बेलगाम जनहित की समस्याओं से बेखबर है।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

इटावा से दुल्हन लेकर लौट रही कार हुई हादसे का शिकार, दूल्हे की भाभी सहित पांच की मौत

आगरा। घर में खुशियों की शहनाई की गूंज कानों में सुनाई दे रही थी। लेकिन, नियति को कुछ और ही मंजूर था। एक हादसे ने सारी हंसी छींन लीं। दूल्हे के परिजनों को लेकर घर वापस लौट रही बारात की कार पेड़ में जा घुी। इस हादसे में दूल्हे की भाभी, चाचा सहित पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद दुल्हन के घायलों को संभालते हुए उन्हें उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया। इस हादसे के बाद परिवार में मातम छा गया है। मोहल्ले में छा गया मातम, तीन मौतों से गमजदा परिवार आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के नगला अजीता में संजय पुत्र स्वर्गीय प्रकाशवीर सिंह शेखावत का परिवार रहता है। संजय सिंह की बारात इटावा के पछाय गांव गई थी। रविवार को विदा हुई तो एक कार में दूल्हा संजय और दुल्हन प्रियंका के साथ दो लोग और थे। दूसरी कार में बारात बारातियों की एक कार फरेरा भाऊपुरा (बाह) के पास पेड़ में जा घुसी। हादसे में दूल्हे के चाचा, भाभी और भतीजे की मौत हो गई। इस हादसे में चार बाराती जख्मी हुए हैं। वहीं राहत और बचाव के लिए जुटी भीड़ को एक ट्रॉला ने रौंद दिया। जिससे दो लोगों की मौत हो गई। दूल्हन ने बंधाया ढांढस । कार हादसे में संजय का बड़ा भाई राजेश, चाचा पवन, चचेरी भाभी संध्या, भतीजा भानुप्रताप उर्फ यश, अमित, अजय और आकाश सवार थे। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पीछे एक गाड़ी में दूल्हा, दुल्हन और रिश्तेदार आ रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खुलेआम दौड़ रहे हैं डग्गामार।वाहन प्रशासन मौन

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। गोला शाहजहॉपुर जाने वाले मार्ग पर खुलेआम डग्गामार दौड़ रहे हैं विगत दिनों कुशीनगर मानव रहित रेलव क्रासिंग पर दिल दहला देने वाली घटना और उसके बाद उचौलिया में खड़े ट्रक से ओवरलोड डग्गामार जा घुसा था जिसमे करीब एक दर्जन जानें चली गईं। पुवायां शाहजहांपुर स्टेट हाइवे मूर्छा पेट्रोल पंप के पास हुये हादसे के बाद प्रशासन जागा दो चार दिन एआरटीओ ने लगातार वाहन चेकिंग की और नाक में दम कर दी लेकिन सिर्फ चन्द दिनों के लिए ही बाद में पता चला कि वो सिर्फ जनता का ध्यान बांटने के लिए खानापूर्ति की जा रही थी। उसके बाद सैंकड़ों ओवरलोड डग्गामार लगातार मौत का साया बनकर स्टेट हाइवे पर फर्राटे भर रहे है उन्हें किसी का कोई डर नही है।जब इस सम्बंध में एआरटीओ मनोज कुमार से फोन कर बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम चेकिंग करते रहते है हमारे पास और भी काम है हम सिर्फ एक ही रुट नही चेक करते रहेंगे।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

श्याम लाल इंटर कॉलेज के स्काउट छात्रों ने कुशुम्भी रोड तिराहे पर सार्वजनिक ,निशुल्क ठंडे पेय जल के वितरण का कार्य किया

नवाबगंज,उन्नाव।। जनपद के श्याम लाल इंटर कॉलेज के स्काउट छात्रों ने कुशुम्भी रोड तिराहे पर सार्वजनिक ,निशुल्क ठंडे पेय जल के वितरण का कार्य किया। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश स्काउट एवं गाइड के तत्वाधान में किया गया। मालूम हो कि स्काउट एवं गाइड की पहचान सार्वजनिक सेवा कार्यों के लिए की जाती है ,इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए भारत स्काउट एवं गाइड संस्था  के विभिन्न विद्यालयों के स्काउट एवं गाइड के छात्रों द्वारा  सार्वजनिक स्थानों पर ,रेलवे स्टेशनों पर ,बस स्टॉप पर, जल वितरण का कार्य किया जा रहा हैं ।इसी क्रम में आज श्याम लाल इंटर कॉलेज के सुभाष दल के छात्रों ने स्काउट प्रभारी संदीप कुमार मिश्र के नेतृत्व में कुशुम्भी रोड तिराहे पर पेयजल वितरण कर सेवा कार्य किया। इस कार्य में  स्काउट्स ने बड़े ही उत्साह के साथ प्रतिभाग किया ।इस जल वितरण के कार्यक्रम में हंसराज,राहुल, विकास ,हर्ष विमल, सोनू, दीपेंद्र,धीरज अंकित कराटे आदि ने प्रतिभाग किया।इस कार्यक्रम की लोगों ने बहुत बहुत प्रसंशा की और स्काउट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

नवाबगंज,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लाखो रुपये को लगा रहा है नगर निगम पलीता

फ़िरोज़ाबाद।। में स्वक्षता मिशन की दुहाई देती सरकार के आदेश को पलीता लगाती ये नगर निगम की सफाई व्यवस्था जो यहाँ जिला के मैंन सुभाष चौराहे की है जो किसी वी आई पी के आने पर या किसी त्योहार पर ही सफाई देखने को मिल सकती है मगर दुर्भाग्य की बात है कि इसी चौराहे के पास विख्यात जैन मन्दिर भी है जिसे देखने के लिए पूरे भारत वर्ष से लोग आते है मगर जब वह लोग यहां  इस चौराहे के बीचों बीच बने फुब्बारे के पास आते है तो इतनी गन्दगी देख कर विचलित हो जाते है और अनायास ही कहने लगते है कि इस जगह गन्दगी का ये हाल है तो शहर के अन्दर क्या होगा लाखो रुपये खर्च करने के बाद इसका ये हाल है लगता है इस गन्दगी की तरफ या तो ध्यान नही जाता या फिर इसे अनदेखा किया जाता है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

निघासन तहसील सभागार में पत्रकारों को एक करने की जुगत में ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोशिएशन की बैठक का हुआ आयोजन

लखीमपुर खीरी।। देशभर के पत्रकारों को जोड़ने में सफल दिख रही आईरा संगठन अब जनपद खीरी के पत्रकारों को अनेक नहीं एक वनों की राह पर ले चलने के लिए तैयार दिख रही है । संगठन को मजबूत करने के लिए जनपद खीरी के समस्त पत्रकार भाइयो को मुसीबत में साथ देने के लिए तन मन से कार्य कर रहे आईरा खीरी जनपद के जिला अध्यक्ष रामजी सिंह व संरक्षक एन0के0मिश्रा ,मोहम्मद यासीन के नेतृत्व में निघासन तहसील सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिले से आए पत्रकार बंधु एवं संगठन के पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर निघासन के पत्रकारों द्वारा भव्य स्वागत किया गया निघासन के पत्रकार व विशिष्ट अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर जिला अध्यक्ष रामजी सिंह ,मोहम्मद यासीन किशन निषाद ,शाहनवाज नासिर, शिवम राठौर ,योगेश वर्मा, दिनेश सिहं सोमवंशी ,बुधेश पांडे स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया इस बीच पदाधिकारियों की मौजूदगी में निघासन की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें निघासन संगठन की बागडोर अध्यक्ष पद के लिए दिग्विजय गुप्ता को सौंपी गई उपाध्यक्ष के पद पर हरीश पांडेय को नियुक्त किया गया संगठन के कर्ता-धर्ता पत्रकारों की डोर संभालने वाले संरक्षक के रूप में दीप मिश्रा “विद्यार्थी” को बनाया गया सचिव के पद पर वरिष्ठ पत्रकार निघासन तहसील के शिवआसरे गुप्ता को पदभार सौंपा गया जिले से आई आईरा टीम से निघासन तहसील में महामंत्री पद के लिए विकास दीक्षित “अटल”को चुना गया कोषाध्यक्ष शरद मिश्रा को बनाया गया इस आयोजन को सफल बनाने में निघासन क्षेत्र सिंगाही बेलरायां धौराहरा कई जगहों से पत्रकार बंधु एकत्रित हुए इस बीच निघासन के वरिष्ठ पत्रकार के के मौर्या ,अख्तर अली ,विनोद गुप्ता, सद्दाम हुसैन ,राजू गिरी ,पंकज मोर्य ,राज गुप्ता , रमाकांत दीक्षित, शोएब अहमद ,मसरूर खान, शिव आसरे गुप्ता ,सतीश गुप्ता, राहुल गुप्ता ,हरीश पांडेय,विकास अग्रवाल,अंकुर रुहेला, आदि सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र