Translate

Friday, May 4, 2018

भारतीय किसान यूनियन भानू ने बिजली समस्या को लेकर एक्सीयन को दिया ज्ञापन

आगरा।। एत्मादपुर  में आज भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बिजली की समस्या को देखते हुए ज्ञापन दिया । एत्मादपुर तहसील के क्षेत्रों में पिछले दिनों आंधी और तूफान से बिजली व्यवस्था चरमरा गई थी। भारतीय किसान यूनियन भानू के जिलाध्यक्ष विपिन यादव ने बताया कि  हमने पिछले दिनों भी अबगत कराया कि ग्राम गदपुरा में प. दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत विधुत का काम हुआ था।किंतु पश्चिम की दिशा में बनी गॉंव की ठारों पर अभी काम नहीं हुआ।जिनमें रामरतन की ठार, शिवचरण की ठार, भूरीसिंह की ठार, आदि ठारों पर काम नहीं हुआ है जब कि उन सभी लोंगों को बिजली कनेक्शन दे दिये हैं। उन सभी पर बिजली का बिल चल रहा है। लेकिन बिजली विभाग इनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा। लाइट न मिलने से पढ़ाई करने बाले बच्चों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जिलाध्यक्ष ने बताया कि पिछले दिनों 11 अप्रैल को आये तूफान से 11000 लाईन का तार घर में टूट कर गिरा था। जिसके बड़ा हादसा भी हो सकता था। साथ ही जिलाध्यक्ष ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर घूस लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कर्मचारी कहते हैं कि 4000 नहीं देंगे तब तक हम लाईन को सही नहीं करेंगे। उन्होंने इन शिकायतों को लेकर एक्सीयन एत्मादपुर को ज्ञापन दिया। इस मौके पर  जिलाध्यक्ष बिपिन यादव, जिला सचिव मंगल सिंह, 56पागल सेवा समिति, लायक सिंह बाबा, कुलदीप धाकरे, लोकेश चौहान, सौरभ यादव, किसान गिर्राज, रामबीर, छोटे लाल,गन्दरफ सिंह, ब्रम्हा नंद, शिवचरण, भागीरथ, शिव मंगल आदि मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसानों की शिकायत पर एत्मादपुर विधायक राम प्रताप सिंह चौहान ने गेंहू क्रय विक्रय केंद्र का किया निरीक्षण

आगरा। एत्मादपुर क्षेत्र के गांव सवाई में स्थित गेहूं क्रय विक्रय केंद्र पर अनियमितताओं के चलते किसानों की शिकायत पर एत्मादपुर विधायक राम प्रताप सिंह चौहान ने केंद्र का निरीक्षण किया। जिसमें पाया कि सुबह 8:00 बजे से किसान ट्रैक्टर और ट्राली में गेहूं भरकर खड़े थे लेकिन शाम के 3:00 बजे तक केंद्र के इंचार्ज का कोई अता-पता नहीं था। साथ ही अपने गेहूं को बेचने के लिए सरकारी क्रय विक्रय केंद्रों पर किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है एक ओर तो ओले और बारिश की मार के बाद किसान अधूरा हो चुका है वहीं दूसरी ओर सरकारी कर्मचारियों की कार्यशैली भी किसानों को लाचार कर रही है। सुबह 8:00 बजे से लाइन लगाकर केंद्र पर खड़े किसानों को पूरी दोपहर बीत जाने के बाद कोई दिखाई न दिया तो उन्होंने एत्मादपुर रामप्रताप सिंह चौहान के लिए फोन लगा दिया जिसके बाद विधायक लगभग 3:00 बजे केंद्र पर जा पहुंचे जहां उन्होंने देखा कि किसान भरी दुपहरी में धूप में खड़े हुए हैं और केंद्र का इंचार्ज विवेक यादव अभी तक केंद्र पर पहुंचा ही नहीं है।
केंद्र पर मौजूद अकाउंटेंट से केंद्र इंचार्ज का नंबर लेने के बाद फोन मिलाया गया तो उसने फोन को उठाया भी नहीं। विधायक के साथ मौजूद किसान मोर्चा भाजपा के नेता मनोज बघेल ने कुछ दिन पहले अपने गेहूं बेच कर गए एक किसान के लिए फोन मिलाया और उससे पूछा कि उसका भुगतान हुआ या नहीं तो उसने बताया कि 5 या 6 दिन बीत जाने के बाद भी उसका भुगतान नहीं हुआ है।घोर अनियमितताएं देखकर विधायक का पारा चढ़ गया और रजिस्टर भी चेक किए तो उनमें भी कई दिनों से कार्य नहीं पूरा किया गया था।वही जब विधायक राम प्रताप सिंह चौहान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सरकारी गेहूं क्रय विक्रय केंद्र सवाई घोर अनियमितताओं के बीच चल रहा है जहां किसानों के साथ सही व्यवहार नहीं होता और किसान कई दिनों तक यहां चक्कर लगा रहे है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अंतर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश लाखो रुपये का माल बरामद

रायबरेली। जिस तरह से जनपद के पुलिस अधीक्षक ने अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाना शुरू किया है काबिले तारीफ है थाना बछरांवा व हरचंदपुर की पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में क्षेत्र अधिकारी महाराजगंज के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बछरावां पुलिस टीम द्वारा  चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 4 मई समय 3:00  बजे सेरी पुलिया के पास चोरी की योजना बनाते हुए दो अभियुक्त राजेश पुत्र रामअवतार निवासी हजियापुर थाना हरचंदपुर जनपद रायबरेली, दिनेश कुमार पुत्र रामविलास निवासी थुलेंडी थाना बछरांवा जनपद रायबरेली को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि तीन अन्य मौके से फरार हो गए और गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 01 किलो चांदी ,06 ग्राम सोना,22000 रुपये नगद , 01 अदद तमंचा 315 बोर , 02 अदद जिंदा कारतूस , 02 मोटरसाइकिल माल बरामद किया गया। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध स्थानीय थाना पर मुकदमा अपराध संख्या,  220/18  धारा 399, 411 भादवी व मुकदमा अपराध संख्या 221/18 धारा 3/ 25 शस्त्र अधिनियम अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दिल्ली मेट्रो में होगा विकलांग की जगह दिव्यांग शब्द का संबोधन: महेश गिरी


दिव्यांगजनों को अपने पारिवारिक कार्यक्रम हेतु सामुदायिक भवन व बारात घर निःशुल्क उपलब्ध होः महेश गिरी


ब्यूरो समाचार 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली से सांसद महेश गिरी ने कहा कि कुछ समय पहले मेरे संज्ञान में आया था कि दिल्ली मेट्रो में अभी भी दी जाने वाली जानकारी घोषणा में विकलांग शब्द इस्तमाल किया जा रहा है। उन्होंने बताया मेने इसके संदर्भ में दिल्ली मेट्रो के प्रबंध निदेशक श्री मंगु सिंह को पत्र भेजा। सांसद महेश गिरी ने बताया कि हर्ष का विषय है कि दिल्ली मेट्रो द्वारा भेजे गए पत्रानुसार मेट्रो की नई गाड़ियों (एल-7 व 8) में परिवर्तन कर दिया गया है व मौजूदा गाड़ियों के साॅफ्टवेयर में भी यह परिवर्तन कर दिया गया है व इसे ट्रेन में अपलोड करने की प्रक्रिया को जल्द की पूरा कर लिया जाएगा। संसद गिरी ने कहा कि दिव्यांगजनों की सेवा में मुझे अति आनन्द व संतुष्टि की अनुभूति प्राप्त होती है व मैं सदैव उनकी सेवा हेतु प्रयासरत रहता हूं व समय.समय पर मैं अपने क्षेत्र पूर्वी दिल्ली में उनके कल्याण हेतु शिविरों व प्रकल्पों का आयोजन करता रहता हूं। इसी संदर्भ में पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में दिव्यांग सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत दो विशाल शिविरों का आयोजन कर लगभग 2200 दिव्यांगों को सहायक उपकरण व कृत्रिम अंग बांटे जा चुके है व आगे भी प्रयास जारी है। महेश गिरी ने बताया कि अभी कुछ समय पूर्व ही मैंने भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्री श्री थावर चन्द गहलोत को पत्र द्वारा निवेदन किया है कि दिव्यांगजनों को अपने पारिवारिक कार्यक्रम हेतु सामुदायिक भवन व बारात घर निःशुल्क उपलब्ध होए ऐसी योजना सरकार बनाए। उन्होंने बताया कि मैंने कई बार देखा है कि दिव्यागों को अपने व अन्य किसी कार्यक्रम हेतु जगह की व्यवस्था करने की सबसे बड़ा समस्या होती है। वह अपने कार्यक्रम करने हेतु सामुदायिक भवन या बारात घर नही ले पाते क्योंकि उनका शुल्क ही अत्याधिक होता है अथवा वह उनका शुल्क देने में असमर्थ होते है। यदि उनके लिए निःशुल्क सामुदायिक भवन उपलब्ध कराया जा सके तो यह उनके लिए अत्यंत आनंददायी सिद्व होगा।

सुपरवाइजर अपने एकता और यूनिटी मे बहुत है दम : उस्मान

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। कानपुर नगर निगम प्रागण मे रक्खी गयी बैठक । उस्मान ने अपनी आवाज मे उपस्थित लोगो मे दम भर दिया। मेरे सम्मानित जाबाज साथीयो आजकी अपार सफलता ने ये साबित कर दिया है कि  एकता और यूनियन में बड़ी ताकत होती है पर ईमानदारी औऱ हिम्मत व साहस की जरूरत बहुत होती हैं। सुपरवाइजर संघर्ष समिति का0 उ0 प्र0की बिशाल मीटिंग मे मिला भारी समर्थन ने सभी को जोश से भर दिया   इस मौके पर मा0 अम्रत लाल बिंद अपर नगर आयुक्त  ने मीटिंग में आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी औऱ मंच पर वार्ड नं1 के पार्षद रमेश बाल्मीक ने हौसला अफजाई की औऱ संयोजक मो0 उस्मान अली को शुभ कामनाएं प्रेषित कराई  इस दौरान मंच पर जोनल स0 अधिकारी मा0 अकील मसूद व निरीक्षक विवेक बोरा एव अमित कुमार ने भी सभी लोगो औऱ कार्यक्रम के मुख्य संयोजक मो0 उस्मान अली व बबलू सागर ,राजू पावन, अनिल कुमार, रमन कुमार, सुनील कुमार   बलराज  मुन्ना भाई जागे तथा ज्ञान सिंह सहित सभी दिली मुबारक दी और कहा कि वक़्त  आ गया कि नगर निगम को बदनाम व अधिकारियों को व सुपरवाइजरों  अपमानित करने वाले लोगों जबाब देने का।

शिक्षाग्रह प्रतियोगिता के मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। शिक्षाग्रह प्रतियोगिता में कल्याणपुर विकासखंड के मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह का आयोजन कैलाश सरस्वती इंटर कॉलेज कल्याणपुर में किया गया।जनपद स्तर पर शिक्षाग्रह प्रतियोगिता कानपुर नगर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह द्वारा एक सराहनीय प्रयास द्वारा आयोजित करायी गयी थी।जिसमे बेसिक के बच्चों की  गुणवत्ता का आंकलन किया जा सके।इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि एमएलसी अरुण पाठक व मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक फतेह बहादुर सिंह व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  जय सिंह व एबीएसए जगदीश श्रीवास्तव ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।मुख्य अतिथियों ने जनपद स्तर पर कल्याणपुर विकास खंड की तरफ से नाम रोशन करने वाले मेधावी बच्चों व उनके अभिभावकों को सम्मान देकर आशीर्वाद दिया।इस दौरान जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, एबीआरसी राजा भानु प्रताप द्विवेदी, रणंजय सिंह,प्रशांत सेंगर,शालिनी, प्रेमलता सिंह, आशुतोष,अवधेश वीरेंद्र चौहान, अंजू, अभय, संजीव पाल,निधि सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।

ग्राम वासियो की समस्याओ पर हुआ विचार मन्थन

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर  । ग्राम स्वराज अभियान में चयनित ग्राम बेहटा में  रात्रि प्रवास के दौरान  सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। व सदर विधायक श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी, बैहटा प्रधान प्रदीप कुमार, सुनबरसा प्रधान प्रतिनिधि घनश्याम कुशवाहा, प्रधान परसौली जगत सिंह कुशवाहा, अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे और समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई ।

शराब पर विवादित बयान देने पर सपाइयों ने मंत्री का पुतला फूका

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र   
कानपुर।। भारतीय जनता पार्टी के मंत्री ओमप्रकाश राजभर द्वारा शराब पीने को लेकर जाति विशेष पर टिप्पणी करने के मामले में  समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंत्री का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज कराया।समाजवादी पार्टी के कानपुर ग्रामीण से छात्र सभा के जिलाध्यक्ष सुधांशु मिश्रा ने मंत्री के विवादित बयान देने के खिलाफ रविवार गुरुदेव चौराहे पर पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज कराया । छात्र सभा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि शराबियों की कोई जात नहीं होती है । वह कहीं भी पाए जा सकते हैं। इससे समाज के आम नागरिक एवं वरिष्ठ नागरिकों को शराबियों के साथ तुलना करना बहुत गलत और दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था को न देखकर और कानून को सुदृढ़ व अपराधियों की धरपकड़ करने के बजाय उल्टे सीधे बयान दे रही है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। पुतला फूंकते हुए उन्होंने बताया कि लचर हो चुकी कानून व्यवस्था के खिलाफ वह और उनके साथी बराबर प्रदर्शन करते रहेंगे । पुतला दहन के समय प्रमुख रुप से जिला अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा अभय यादव सौरव सिंह नितेश यादव पंकज राणा सतीश यादव लकी कुशवाहा राहुल सिंघम सूरज अरुण सुमित निहाल के साथ अन्य कई लोग रहे।

देश के वकीलो से अपील है कि रैपिस्टो की पैरवी न करे : उस्मान

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। कल्याणपुर के इन्द्रानगर तिराहा मोड पर एन एच आर ए कमेटी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।जिसमे विधान सभा  अध्यक्ष बनाये जाने पर विशाल गुप्ता द्वारा स्वागत सम्मान समारोह  आयोजित किया गया। इस मौके पर मंचासीन एन एच आर ए कमेटी के चेयरमैन मो0 उस्मान अली ने अपने लम्बे सम्बोधन मे कमेटी के सदस्य एवं पदाधिकारी को ताकीद किया की वे एक समाजिक संगठन के सदस्य है। इस लिए को अपराध न करे बाइक पर जा रहे है और सवारियाअधिक बैठाए है हेलमेट भी नही ऐसे मे पकडे जाने पर अपेक्षा  न करे सिफारिश की जाएगी। गत दिनो रेप सम्बन्धी घटनाओ का हवाला देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन ने शुरूआती दौर मे पीडिता की सुन लेता तो विधायक की आगे हिम्मत न बढती। किसी भी महिला के साथ रेप जैसी घटना उसके और उसके परिवार के लिए सौ बार मरने जैसा है। उन्होने  मुस्लिम राष्ट्रों के कानून की तारीफ करते हुए कहा कि वहाँ बलातकार जैसी घटनाए कम होती है क्योकि वहां ऐसों के साथ तुर्त मौत दी जाती है। मगर हमारे भारत देश मे ऐसे लोगो की पैरवी के लिए वकील भी मिल जाते है मेरी देश के वकीलो अपील है ऐसे हैवानो के मुकदमे न लड़े। समाज को भी चाहिए वह ऐसे लोगो की सिफारश न करे।आज कल्याणपुर विधानसभा के अध्यक्ष बनाये जाने पर विशाल गुप्ता द्वारा स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंचासीन  मो0 नायाब खान विधिक सचिव कानपुर तथा मो0 वसीम विशेष सचिव उत्तर  प्रदेश जनता को सम्बोधित करते हुए  एव डॉ तौहीद अहमद सहारा टू डे के मुख्य सम्पादक इस मौक़े पर विशाल गुप्ता ने कहा कि मैं अपने पद की गरिमा को बनाये रखूंगा व समाज मे मानव सेवा एव मानवाधिकार की रक्षा के लिये संघर्ष करता रहूंगा  और संगठन का नाम बड़ी उचाईयो पर ले जाऊंगा। सभी ने अपने विशाल का स्वागत किया औऱ मुबारक बाद दी इस अवसर पर विशाल व टीम ने आये हुए अतिथियो को प्रतीक चिन्ह भेंट कर मान बढ़ाया। के,एस, राना, सुंदर पहलवान ,से संदीप गुप्ता राजेन्द्र कुमार गुप्ता आदिल कुरैसी।सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।  व मो0 नायाब खान विधिक सचिव कानपुर तथा मो0 वसीम विशेष सचिव उत्तर  प्रदेश जनता को सम्बोधित करते हुए  एव डॉ तौहीद अहमद सहारा टू डे के मुख्य सम्पादक इस मौक़े पर विशाल गुप्ता ने कहा कि मैं अपने पद की गरिमा को बनाये रखूंगा व समाज मे मानव सेवा एवं  मानवधिकार की रच्छा के लिये संघर्ष करता रहूंगा  और संगठन का नाम  उचाईयो पर ले जाने का प्रयास करंगा। सभी ने  विशाल का स्वागत किया। औऱ शुभकामना दी। इस अवसर पर विशाल व टीम ने आये हुए अतिथियो को प्रतीक चिन्ह भेंट कर मान बढ़ाया। के,एस, राना, सुंदर पहलवान , संदीप गुप्ता राजेन्द्र कुमार गुप्ता आदिल कुरैसी।सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

धीरज रक्खे सभी रूके काम होगे : ब्रजनन्दन दुबे

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर । आज ग्राम पंचायत ईश्वरीगंज बिठूर में ग्राम स्वराज अभियान के  तहत रात्रि चाैपाल व रात्रि प्रवास का कार्यक्रम किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री बृजनन्दन दुबे जी पूर्व जिला उपाध्यक्ष कानपुर उत्तर, श्री रमेश वर्मा एकलव्य जी पूर्व प्रदेश सहसंयाेजक आर्थिक पिछड़ा प्रकोष्ठ, आेमप्रकाश गुप्ता जी, ग्राम प्रधान आकाश वर्मा, ग्राम पंचायत सचिव राकेश झा जी, नेकराम,बृजनरायण,राम सिंह, हरिश्चन्द्र, बेनिलाल, रामसजीवन, संताेष, आदि ग्रामीण चाैपाल मे रहे आैर ग्रामीणाे की समस्याओं से अवगत कराया जैसे कि राशन कार्ड सम्बन्धी समस्या काे बताया , साैभाग्य याेजना मे विधुत कनेक्शन ताे बाटे पर अब तक चालू नहीं किया गया है व प्रधानमंत्री विधुतिकरण के तहत अभी तक नहीं किया गया है और लाभार्थियाे ने ऑनलाइन पेंशन  फॉर्म समाज कल्याण विभाग  मे जमा किया पर अभी तक पेंशन नही मिली तथा ग्रामीणाे ने पंचायत ईश्वरीगंज के एस एल आर एम सेन्टर (कूडा प्लांट) चालू कराने की माँग की गयी । मुख्य अतिथि जी ने सभी ग्रामीणाे की समस्याओं काे निस्तारण कराने के लिए पूर्ण आश्वासन दिया ।