Translate

Friday, April 20, 2018

एक मासूम की मिली अर्धनग्न लाश, दुष्कर्म की आशंका के चकते, पुलिस की टीम जुटी जांच में

आगरा।। थाना छत्ता के यमुना नदी के पास एक मासूम को किसी दरिंदे ने दर्दनाक मौत मौत के घाट उतार दिया। उसका अर्धनग्न शव यमुना नदी के किनारे पर पड़ा मिला। उसकी शर्ट के बटन खुले थे और पेंट भी आधा उतरा हुआ था। लोगों ने जब मासूम के शव को देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस पहुंच गई और मासूम की शिनाख्त करने का प्रयास किया। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम ग्रह आगरा भेज दिया है। मामला आगरा के थाना छत्ता क्षेत्र का जहां यमुना किनारे एक बच्चे का शव पड़ा मिला। राहगीरों ने जब चादर में लिपटे इस बच्चे के शव को देखा, तो सूचना पुलिस को दी। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुटना। सूचना पर थाना छत्ता पुलिस भी आ गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। बच्चे की शर्ट के बटन खुले हुए थे, वहीं पेंट भी आधा उतरा हुआ था। मौके से बच्चे की मौत से संबंधित कुछ भी सबूत पुलिस के हाथ नहीं लगा। पुलिस ने बच्चे की शिनाख्त के भी प्रयास किए, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। आस पास झुग्गी झौंपड़ी में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की गई, लेकिन कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिली। थानाध्यक्ष छत्ता ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि हमारा पहला प्रयास यह है कि बच्चे की शिनाख्त हो जाए। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बच्चे की मौत का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा। पुलिस ने बताया कि जहां बच्चे का शव मिला है, वहां पर लोगों का आना जाना बहुत कम है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

आगरा से क्राइम रिपोर्टर राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सामूहिक विवाह में आए लोग तरसते रहे भोजन को

आगरा ।। अॉवलखेड़ा में एक समिति द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह में दूर दूर से आए लोग भोजन के लिए भटकते रहे। लोगों का आरोप है कि हर वर्ष सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है लेकिन सामूहिक विवाह के नाम पर दोनों पक्षों से मोटी रकम वसूली जाती है। और विवाह संपन्न होने के बाद  शादियों में आए लोग बाराती भोजन के लिए भटकते रहते हैं। बरातियों ने बताया कि समिति संचालक पैसा लेकर शब्जी पूड़ी. की दावत देता है । उस दावत के लिए भी आधे लोग भूखे ही रह जाते हैं। पूरा का पूरा पैसा समिति के लोग डकार जाते हैं । समाज से एकत्रित चंदे को भी हजम कर जाते हैं। वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि सामूहिक विवाह के नाम पर संचालक लूट करता है। और अपने आप को एक नेता बताता है जिसकी सत्ता में सरकार होती है। उसी सरकार के गीत गाने लग जाता है सूत्रों की माने तो लोगों ने यहां तक बताया कि यह संचालक कई नाबालिग लड़कियों की भी शादी करा चुका है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, April 19, 2018

चोरों ने मोबाइल की दुकान को बनाया निशाना। पूरी घटना सीसीटीवी कमरे में कैद हुई

आगरा। थाना सदर के अंतर्गत सेवला में श्री राम मोबाइल शॉप को चोरों ने बीती रात निशाना बनाया। इन चोरों ने मोबाइल की दुकान का शटर काटकर तकरीबन नौ लाख के मोबाइल एवं पचास हजार की नकदी लूट कर ले गए।लेकिन चोरों की एक-एक हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसी सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।बीती रात करीब 2:00 बजे चोरों ने दुकान का शटर काटा और दुकान के अंदर प्रवेश कर गए। चोरों ने बड़े ही चालाकी से कई कंपनियों के मोबाइलों को जिनकी कीमत लगभग 9 लाख थी उन मोबाइलों को बोरे में भरकर पार कर दिए। और दुकान के अंदर रखी ₹50000 की नगदी भी पार कर दी।दुकान मालिक ने बताया कि जब वह सुबह दुकान पर पहुंचे तो दुकान का शटर देख उनके होश उड़ हो गए। और अंदर देखा तो दुकान पूरी तरह से साफ हो चुकी थी। लेकिन दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह से सेफ थे। उन्होंने जब सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो चोरों की एक-एक करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। चोरों की संख्या तकरीबन 3 दिखाई दे रही है। मौके पर पहुंची पुलिस भी अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को पकड़ने की बात कह रही है। देखने वाली बात होगी कि क्षेत्रीय पुलिस इस घटना को कितने गंभीरता से लेती है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

‘‘सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान‘‘ के सम्बन्ध में हुई एक बैठक

लखीमपुर-खीरी ।। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार मे ‘‘सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान‘‘ के सम्बन्ध मे जिला स्तरीय टास्कफोर्स की आवश्यक बैठक आहूत की गयी। जिलाधिकारी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत जनपद मे मिशन इन्द्रधनुष अभियान का प्रथम चरण 23 अप्रैल 2018 से 27 अप्रैल 2018 तक चलाया जायेगा जिसके अन्तर्गत टीकाकरण सें वंचित 02 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता हेतु जन सहभागिता आवश्यक है तथा इस कार्य मे किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने कहा कि जन सहभागिता के बगैर कोई भी अभियान सफल नहीं हो सकता इसलिए इसमे सभी का सहयोग लिया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन इन्द्रधनुष अभियान के प्रथम चरण मे छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण अधिक से अधिक पूर्ण किया जाना है। इस अवसर पर बैठक मे माइक्रो प्लान की गुणवत्ता आदि के बारे मे जानकारी हासिल की।बैठक मे एस0आर0टी0एल0 डब्लू0एच0ओ0 द्वारा बताया गया कि ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत मिशन इन्द्रधनुष अभियान का प्रथम चरण 23 अप्रैल 2018 से 27 अप्रैल 2018 तक चलाया जायेगा जिसमें टीकाकरण का लक्ष्य अधिक से अधिक पूर्ण करना है। बैठक मे जिला कार्यक्रम प्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया कि समस्त लक्ष्य 20 अप्रैल 2018 तक ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपडेट कराना है और अभियान शुरू होने के बाद 23 अप्रैल 2018 से 27 अप्रैल 2018 तक डेली रिपार्ट पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु माइक्रो प्लान आदि पर ध्यान देने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने अभियान को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक टीकाकरण से वंचित 02 वर्ष के बच्चो को टीकाकरण करने पर जोर दिया। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी, सी0एम0एस0, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, समस्त प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक, सी0डी0पी0ओ0, खण्ड विकास अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।  

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
                      

देश में महिलाओ व बच्चियों की सुरक्षा चिंता का विषय : सैम मैसी

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जनपद में क्राइम इनफार्मेशन ब्यूरो की टीम ने सुदामा चौराहे पर आसिफा गैंगरेप मामले के विरोध में केंडल मार्च निकाला तथा बेटी आसिफा को न्याय दिलाने की सरकार से मांग की इस दौरान सैम मैसी ने कहा देश में महिलाओ व बच्चियों की सुरक्षा चिंता का विषय है सरकार इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रही है इस मौके पर प्रभारी राकेश ,बिजेन्दर कुमार,प्रेम चंद्र सिंह,अबिनव दयाल, राम कुमार,अनुराग,सर्वेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

जज लोया पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने कांगेस और उसकी सहयोगी पार्टियों की पोल खोली दी.महेश गिरी

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नई दिल्ली । भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली सांसद महेश गिरी ने कहा कि जज लोया पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने कांग्रेस और उसके सहयोगी पार्टियों की पोल खोल कर रख दी है। इस याचिका को राजनीतिक बदले की भावना से दाखिल किया गया था। यह एक षडयंत्रकारी याचिका थी। जिसके पीछे एक अदृश्य हाथ है जो राजनैतिक कारणों से प्रेरित है।सांसद ने कहा कि इस तरह की याचिकाओं द्वारा देश की न्याय व्यवस्था खासकर सर्वोच्च न्यायालय को बदनाम करने का षडयंत्र किया है जो बेहद दुर्भाग्यपुर्ण है। राहुल गांधी ने इस विषय पर प्रैस वार्ता की थी और 150 सांसदों के साथ महामहीम राष्ट्रपति जी के पास जाकर गुहार लगाई व राजनीतिक ढ़ोंग किया। खेद का विषय है कि कांग्रेस द्वारा बारम्बार भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी के खिलाफ षडयंत्र रच उन्हें अपमानित करने व राजनैतिक रूप से नुकसान पंहुचाने का प्रयास किया जा रहा है।सांसद महेश गिरी ने कहा कि आज भारत की न्याय व्यवस्था ने सत्य को सामने रखा और उसकी जीत हुई। राहुल गांधी को अपने षडयंत्रकारी प्रयासों के कारण देश के माहौल का बिगाड़ने व श्री अमित शाह जी को बदनाम करने की साजिश रचने के कारण भारत की न्याय प्रणाली की विश्वसनीयता को धूमिल करने की जो साजिश की इसके लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से देश से मांफी मांगनी चाहिए।गांधी परिवार को लगता है कि देश व शासन की बागडोर उन्हीं के हाथों में रहनी चाहिए। यदि कोई गरीब या पिछडा देश की सेवा करना चाहता है तो उसके खिलाफ घिनौनी राजनैतिक षडयंत्र कर उसे समाप्त करने की साजिश रचते है। राहुल गांधी जमीनी राजनीति करने में पूणतः असमर्थ है इसलिए वे कोर्ट के प्रांगण मे जो राजनीति करने का प्रयास कर रहे हैए उसका सर्वोच्च न्यायालय ने भंडा फोड़ कर दिया है।सांसद ने खेद व्यक्त किया है कि कुछ अधिवक्तओं ने अपने पेशे की मर्यादा को ध्यान मे न रखते हुए कोर्ट में जिस तरह का आचरण दिखाया व निंदनीय व दुर्भाग्यपूर्ण है। इन्होंने पीण्आईण्एलण् को दुरूपयोग करते हुए इसे अपने निजी स्वार्थ के लिए पालिटिकल एवं पैसा इंटरेस्ट लिटिगेान बना दिया।

लोक आयुक्त उत्तर प्रदेश लखनऊ 21 अप्रैल को जनपद में

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। नगर मजिस्ट्रेट/प्रभारी अधिकारी वी0आई0पी0 ने बताया है कि लोक आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन के अनुभाग अधिकारी लोक आयुक्त उत्तर प्रदेश लखनऊ श्री हीरेन्द्र प्रसाद जी 21 अप्रैल  को समय 11ः30 बजे जनपद में पहुँचेंगे। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाऊस सूट संख्या 4 में ठहरेंगे। यदि किसी को शिकायत से सम्बन्धित मिलना है तो अपनी शिकायत लेकर पी0डब्ल्यू0डी0 निरीक्षण भवन में सम्पर्क कर सकते हैं।

सारथी 20 का सारथी 4.0 माइग्रेशन होने के कारण सारथी पोर्टल (लाइसेन्स) से सम्बन्धित कार्य 05 मई से 14 मई तक बाधित

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) मनोज प्रसाद वर्मा ने बताया है कि कार्यालय में सारथी 20 का सारथी 4.0 माइग्रेशन होने के कारण सारथी पोर्टल (लाइसेन्स) से सम्बन्धित कार्य 05 मई से 14 मई तक बाधित रहेंगे। यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि जिन व्यक्तियों ने सारथी 2.0 से सम्बन्धित वर्तमान में जो भी फीस जमा की है तथा जिनका शिक्षार्थी लाइसेन्स 31 जनवरी से पूर्व निर्गत है वह अपना समस्त कार्य 30 अप्रैल 2018 के पूर्व निस्तारित करा लें।

वर्तमान सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास खण्ड ददरौल में लोक कल्याण मेले में लाभार्थी सम्मेलन का किया गया आयोजन


ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। वर्तमान सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास खण्ड ददरौल में लोक कल्याण मेले में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने एवं विधायक ददरौल श्री मानवेन्द्र सिंह तथा ब्लाॅक प्रमुख श्रीमती छमा वर्मा ने लोक कल्याण मेले में सभी विभागों के लगे कैम्पों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान श्रम विभाग के अजीत कुमार को निर्देश दिये कि श्रमिकों का जो पंजीकरण किया गया उसकी रिर्पोट आज शाम तक उपलब्ध करायें। बाल विकास परियोजना अधिकारी धमेन्द्र मिश्रा को निर्देष दिये कि मेले के साथ-साथ गाँव की गर्भवती महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों आदि को खान-पान एवं टीकाकरण के लिए चिन्हित कर उन्हें जानकारी दी जाये। जिलाधिकारी ने उप निदेषक कृषि विभाग के प्रमोद कुमार को निर्देश दिये कि 20443 पंजीकृत कृषकों का प्रधानमंत्री कृषक बीमा शत-प्रतिशत हो जाये। जिलाधिकारी ने कृषकों से कहा कि यदि कोई कृषक पंजीकरण हेतु छूट गया है तो क्षेत्रीय कर्मचारी एवं राजकीय कृषि बीज भण्डार से सम्पर्क कर सकता है और मिट्टी की जाँच हेतु भी सम्पर्क कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान बरतारा के फिरोज खान को निर्देश दिये कि गरीब महिलाएँ 18 से 45 वर्ष तक सभी महिलाओं को सिलाई, ब्यूटीपार्लर पशुपालन आदि का नाम नोट कर उन्हें जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिलायें। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि अप्रैल 2018 तक सभी राजस्व गाँव के पषुओं का अभियान चलाकर टीकाकरण शत-प्रतिशत हो जाये। उन्होंने पूर्ति विभाग को निर्देश दिये कि 12000 पेंन्डिग में हैं राशनकार्डों का विधायक जी से मिलकर पात्रों को जोड़ते हुए उनके राशनकार्डों का वितरण करायें। जिलाधिकारी ने लोक कल्याण मेला का निरीक्षण करने के उपरान्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बड़ौदा स्वरोजगार से प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएँ श्रीमती मंजीत कौर, संदीप कौर, जसविन्दर कौर लीडर के द्वारा कैन्टीन देखा और जानकारी करते हुए पाया कि सही चलती हुए कहा कि एक बोर्ड कैन्टीन पर जरूर लगायें। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केन्द्र में ए0एन0एम0 आँगनबाड़ी, आषाओं की गोष्ठी के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री मातृ बन्दना योजना के अन्तर्गत प्रथम बार माँ बनने पर एवं जीवित बच्चे की माँ को खाने-पीने हेतु तीन बार में माँ को 5000 रुपये दिये जायेंगे, और आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार को प्रतिवर्ष स्वास्थ्य बीमा के अन्तर्गत 5 लाख की चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि ऐसी महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें लाभान्वित करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि कल 20 अप्रैल 2018 को उज्जवला पंचायत दिवस मनाया जायेगा। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत गरीब महिलाओं का बी0पी0एल0 धारकों को मुफ्त एल0पी0जी गैस कनेक्शन दिये जायेगें। अधिक जानकारी हेतु टोल-फ्री नम्बर 18002666696 से सम्पर्क कर सकते हैं।इससे पूर्व लोक कल्याण मेले का विधायक ददरौल श्री मानवेन्द्र सिंह एवं ब्लाॅक प्रमुख श्रीमती छमा वर्मा ने मेला का फीता काटकर एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया, एवं मनरेगा चैदहवां वित्त योजना के अन्तर्गत निर्मित आँगनबाड़ी केन्द्र ग्राम मुतिहास पंथी, गोपालपुर नगरिया तालूक, नगरिया गोपालपुर, बघौरा का लोकार्पण किया।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर श्री रामजी मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डी0सी0 मनरेगा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास आदि मौजूद रहे।


परिषदीय विद्यालयों में बच्चो के शत प्रतिशत नामांकन को लेकर स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई

मोहम्मदी खीरी। परिषदीय विद्यालयों में बच्चो के शत प्रतिशत नामांकन को लेकर स्कूल चलो अभियान रैली तहसील परिसर से निकाली गई।रैली को क्षेत्रीय विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह तथा एसडीएम डॉ0 अरुण कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस मौके पर एसडीएम ने शिक्षको को संबोधित करते हुए कहा कि रैली के माध्यम से क्षेत्र  के बच्चो को स्कूलों में नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है जो एक सराहनीय पहल है।मुख्य अतिथि विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षको के साथ साथ अभिभावकों को भी नामांकन में पूर्ण सहयोग करना होगा।सभी शिक्षक विद्यालय स्तर से इसके लिए भरपूर प्रयास करें ताकि शत प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य पूरा हो सके।बीइओ जगन्नाथ यादव के नेतृत्व में स्कूल चलो रैली तहसील से सहदेवा, शंकरपुर चौराहा,बौधिकला, बौधिखुर्द,गुलौली सहित लगभग दो दर्जन गांव से होकर वापस बीआरसी पर समाप्त हुई।इस मौके पर बीडीओ ए के सिंह,बीइओ जगन्नाथ यादव,एन. पी.आर.सी. आशीष मिश्र ,सुरेंद्र वर्मा,विनीत शुक्ल, खालिद,अजीत सिंह,जवीउल्ला,देवीचरण मिश्र,शचीन्द्र दीक्षित,रामसिंह,अरविंद,सुभाष,
नईम,इसरार,ताजीम,निशा,सपना,अमृता शर्मा,सर्वेश कुमारी सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।संचालन शचीन्द्र दीक्षित ने किया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र