Translate

Wednesday, April 18, 2018

आम आदमी पार्टी महिला मोर्चे के नेतृत्व में देश में महिला और बच्चियों के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में कैंडल मार्च किया

आगरा।। आज शहीद स्मारक संजय पैलेस में आम आदमी पार्टी महिला मोर्चे के नेतृत्व में देश में महिला और बच्चियों के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में शहीद स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर विरोध करा और सरकार को जगाने का प्रयास किया। जो सरकार केवल नारे दे रही है सुरक्षा देने की बात पर अपने विधायक को बचाने का प्रयास होता है । स्वामी चिन्मयानंद का मुकदमा वापसी की कार्यवाही और ठोस कार्यवाही  न करने के महिलाओं में असुरक्षा और भय का माहौल बढ गया है ।सरकार को जगाने व बच्चियों के साथ हुई घटना के लिए मौन धारण कर श्रंद्धाजलि की । आज के विरोध प्रदर्शन में प्रियंका शर्मा, विजेता शर्मा, रीटा गुप्ता, बबीता अग्रवाल, नमिता बाजपेयी, कीरती गुप्ता, अंजली मित्तल, खुशबू मौर्य, रितका, गोपाल शर्मा, हिमांशु चौरसिया, जे.के. गुप्ता, तनु, कपिल, वाजपेयी, रामसेवक धाकरे, सूलेमान, सूलतान मलिक,  आदि उपस्थित थे ।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सड़क हादसे में दरोगा सहित पांच पुलिस कर्मी हुए घायल

आगरा।। थाना खंदौली के अंतर्गत एत्मादपुर खंदौली मार्ग पर सोमवार देर रात को वासजोखी गॉंव के पास खंदौली थाना पुलिस की गाड़ी भूसे से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराने से पलट गई ।जिसमें दरोगा सहित बैठे पांच पुलिस कर्मी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार्यवाहक थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह धामा उस्मानपुर से खंदौली थाना के लिए वापिस लौट रहे थे। बास जोखी गॉंव के पास आगे चल रहे भूसे से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी और पलट गई। जिसमें दरोगा विजेंद्र सिंह धामा, गाड़ी ड्राइवर रामबीर सिंह, सिपाही नरेंद्र यादव, प्रमोद कुमार, सुभाष चंद्र, घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर मौके पर पहुंचे। और घायलों को आगरा हॉस्पिटल पहुँचाया गया। उनका इलाज आगरा के अस्पताल में चल रहा है।

आगरा से क्राइम रिपोर्टर राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सांसद प्रतिनिधि की कार पर बरसाई गोलियां

आगरा।। थाना पिनाहट,  फतेहपुर सीकरी के सांसद चौ. बाबूलाल  के सांसद प्रतिनिधि पर सोमवार रात पिढोरा में बदमाशों ने जानलेवा हमला बोल दिया।पिढोरा के बरपुरा चौराहे पर वाइक सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। गाड़ी में सवार लोंगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि कुछ घंटे पहले उनके मोबाइल पर   जान से मारने की धमकी मिली थी। और पुलिस से शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने उसे गंभीरता से नहीं लिया था । बताया जा रहा कि  मामला सोमवार रात 9 बजे का है फतेपुर सीकरी के सांसद चौधरी बाबूलाल के बाह विधानसभा प्रतिनिधि रामौतार वर्मा अपनी गाड़ी से जैतपुर की तरफ से पिढोरा वापिस लौट रहे थे। रास्ते मे वाइक सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। जिसमें सांसद प्रतिनिधि सहित अन्य लोग घबरा गये।उन सभी ने किसी तरह अपनी जान बचाई ।वाइक सवार फ़ायरिंग करते हुए फरार हो गये। सांसद प्रतिनिधि ने पुलिस के प्रति नाराजगी जाहिर की है। पुलिस ने आरोप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका सुराग लगाने के प्रयास किये जा रहे हैं। सांसद चो बाबूलाल ने कहा है कि घटना के पीछे राजनीति विद्वेष भी हो सकता है। सांसद ने प्रतिनिधि रामौतार वर्मा को सुरक्षा मुहैया कराने के साथ हमलाबरों का सुराग लगाने के लिए उच्च अधिकारियों से कहा है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आईपीएल मैचों में सट्टा लगाते हुए पुलिस ने सटोरियों को किया गिरफ्तार

आगरा।। थाना एत्माउद्दौला के ट्रांस यमुना कॉलोनी में सट्टा लगाते हुए पुलिस ने 6 लोंगों को गिरफ्तार कर लिया है। आईपीएल मैंचों के दौरान शहर में बड़े पैमाने पर सट्टा लगाया जा रहा है। दिल्ली के बुकी ने आगरा के कुछ सटोरियों को अपना नम्बर दे रखा था।पुलिस  ने मंगलवार को ट्रांस यमुना कॉलोनी और बल्केश्वर में छापेमारी कर 6 लोंगों को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान सटोरियों में अफरा तफरी मच गयी।कई सटोरियों छत से कूदकर भाग गए। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए सटोरियों के नाम गिर्राज गुप्ता उर्फ राजबीर निवासी ट्रांसयुमुना कॉलोनी फेस 1 , अनुराग निवासी सिरसागंज फिरोजाबाद, है। पुलिस ने इन सटोरियों से 2100 हजार रुपये, तीन मोबाइल, और 12900 पेटीएम से बरामद किए हैं। पुलिस ने इनके विरुद्ध कार्रवाई कर रही है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नाले में मिला नवजात शिशु का शव। बिन ब्याही बनी मां या गर्म दवा का सेवन महिलाओं में चर्चा

आगरा।। सरकार द्वारा मातृ शिशु सुरक्षा एवं जननी सुरक्षा के नाम पर चलाई जा रही योजनाओं . की . पोल  गुम्मट गोबर चौकी रोड पर खुलती  नजर आई   मंगलवार सुबह ताजगंज इलाके के गोबर चौकी रोड़ पर बह रहे गन्दे नाले में  एक नवजात शिशु का शव. मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई  बहते नाले में नवजात शिशु कहाँ से आया और कैसे आया ये एक रहस्य बन कर रह गया है। अहम बात यह रही  कि अब कहां गई मानवता जो लोगों ने  शिशु का शव  नाले  से बाहर निकालकर  बाद में नाले में ही बहा दिया पुलिस को इसकी कानो कान  भनक तक ना लगी सोचने की बात है  स्थानीय लोगों का कहना है कि  किसी बिन ब्याही मां ने लोकलाज की भय से नवजात शिशु का शव नाले में बहा दिया होगा वहीं कुछ महिलाओं का दबी जुबान से यह भी कहना है अस्पताल से महिला गरम दवा लेकर आई थी हो सकता है  गरम दवाई  का सेवन  अधिक  करने की वजह से  लेटरिंग में ही मूर्छित बेसुध अवस्था में ही समय से पहले ही नवजात शिशु  को जन्म दे दिया  जिस कारण  शिशु नाले में चला गया है  महिला के परिजनों को जब  मालूम पड़ा तब तक नवजात शिशु नाले में बह चुका था वहीं  एक  महिला ने   यह  भी कहा  कि  जिस महिला ने   नवजात शिशु को बहाया उसके नाती बेटा बेटी है उमर की वजह से वजह से शिशु नाले में बहाने से इनकार नहीं किया जा सकता  पूर्व में भी  इसी जगह  एक नवजात शिशु का  शव करीब एक साल पहले  मिला था फिलहाल कारण कोई भी हो जांच का विषय है  जननी सुरक्षा एवं मातृत्व शिशु सुरक्षा जैसी योजनाओं के माध्यम से पानी की तरह सरकारी पैसा बहाया जा रहा है परन्तु इन सब के बावजूद आये दिन शहर और अस्पतालों में शिशु सुरक्षा और जननी सुरक्षा को लेकर बरती जाने वाली लापरवाहियों को लेकर सामान्य जनता और चिकित्सा कर्मियों के बीच मारपीट तो होती ही रहती है परन्तु इसके आलावा आये दिन लावारिश हालातों में पूर्व में भी नवजात शिशु
नालों  में पड़े  देखे गए है परन्तु जिला प्रशासन  इस बात के लिए गम्भीर नही हो रहा है कि आखिर ये बच्चे कहाँ से आ रहे हैं और कौन वह लोग हैं जो अपने इन कलेजे के टुकड़ों को किन परिस्थितियों में इस तरह फेंकने पर मजबूर होते है शायद बिन ब्याही बनी मां  या गर्म दवा का प्रयोग  लोग तरह-तरह की चर्चाएं  कर रहे हैं।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सपाइयों ने मनाई स्वर्गीय चंद्रशेखर का 91वां जन्म दिवस

मंडल कमीशन को खत्म कर आर्थिक आधार मजबूत बनाए जानेकी की वकालत

आगरा।। फतेहाबाद रोड पार्टी कार्यालय पर प्रथम समाजवादी प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर जी के 91 वे जन्म दिवस को जिला महानगर कमेटी द्वारा भव्य रूप से मनाया गया  इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी  "समाजवाद लोकतंत्र का आधार" विषय पर चर्चा की गई कार्यक्रम की शुरुआत जिलाध्यक्ष रामसहाय यादव ने चंद्रशेखर जी की तस्वीर पर माला पहनाकर की । रामसहाय यादव ने इस अवसर पर कहा कि चंद्रशेखर जी युवा काल से ही मुखर रहकर  अपने विचार रखते थे ,युवा काल से ही ये राजनीति में गरीब मजलूमों की बकालत करने लगे ।लोकसभा में जब ये बोलते थे जब इनकी बात पक्ष विपक्ष बड़े ध्यान से सुनते थे अपने बेबाक विचारों के किये वो हमेशा प्रिय रहे प्रधानमंत्री बनने के बाद भी भारत को आर्थिक आधार पर मजबूत बनाए जाने की वकालत करी ,उन्हीने मंडल कमीशन को खत्म किया । वो जीवनभर समाजवाद के लिए लड़ते रहे आज हमें इन जैसे  मार्गदर्शक नेताओं के ज्ञान और जीवन दर्शन को आत्मसात करना होगा। संचालन श्याम भोजवानी द्वारा किया गया ।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अनिल रावत ,मनीष शर्मा गौरव जैन सौरभ गुप्ता ओमप्रकाश तोमर पप्पू यादव, महासचिव अचल सिंह तोमर,मनीष शर्मा ,दिलीप यादव,शाहिद खान  लष्मी वर्मा, ,भागवती यादव सपा पार्षद सुनील राठौर पंडित दीपक शर्मा मनमोहन शर्मा विनोद श्रोतीया मीना कुमारी कुसुमलता ,फारुख शेयर सत्यभान यादव ,मीणा चाहर राजेश सविता,सुभाष कुशवाह,नरेश गुर्जर ,भीम दिवाकर आदि. उपस्थित रहे।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, April 17, 2018

ट्रेन की चैपट में आने से युवक की मौत

आगरा ।। एत्मादपुर के  बरहन रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन पार करने पर कानपुर की तरफ से आ रही  राजधानी की चपेट मे आने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी । मृतक की पहचान हो गई है l मृतक का नाम अतुल पुत्र तेजपाल जादौन गाँव गढी भण्डार का निवासी है l मृतक के परिजनों को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे गये l मृतक के परिजनों से बात करने पर पता चला कि दो दिन बाद19 तारीख को मृतक की शादी हो वाली थी। शादी वाले घर मे मचा कोहराम । मृतक बरहन से हलवाई बुलाने के लिये आया था बरहन मे ही केरियर पॉइंट पर पढ़ता था युवक थाना बरहन रेलवे स्टेशन की घटना है मोके पर पहुँची जीआरपी पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है l सूचना पाकर भाजपा ब्लॉक प्रमुख खंदौली जगवीर सिंह तौमर भाजपा नेता प्रियकान्त सिसौदिया बरहन प्रधान पति विजय सिंह बघेल पूर्व प्रधान अनिल कुमार  उर्फ अन्नी वर्मा ने दुःख की घड़ी में मृतक के परिवार को सांत्वना दी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लखनऊ से आई टीम ने जिला अस्पताल में सन 2014 में तैनात रहे पूर्व सीएमएस अजय शुक्ला के बारे मे गहन निरीक्षण किया

फिरोजाबाद ।। महिला जिला अस्पताल में लखनऊ से आई टीम ने जिला अस्पताल में सन 2014 में तैनात रहे पूर्व सीएमएस अजय शुक्ला के बारे मे गहन निरीक्षण किया जो कई वर्षों से चल रहा दस्तावेजों का घोटाला जिला अस्पताल के पूर्व सीएमएस अजय शुक्ला के दस्तावेजों के बारे में बाबुओं से की पूछताछ और मंगाए गए दस्तावेज लखनऊ से आई टीम के डायरेक्टर डॉ रुकम जी ने csc व PSC स्वास्थ्य भवन लखनऊ, राजीव श्रीवास्तव AO प्रशासनिक अधिकारी स्वास्थ्य भवन लखनऊ, डॉ विनोद कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं महिला अस्पताल की  सीएमएस डॉक्टर साधना राठौर व जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ आर के पांडे सभी अस्पताल के डॉक्टर एवं बाबू कर्मचारी रहे मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मैजिक असंतुलित होकर पलटी, दस लोग घायल

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में थाना टूण्डला क्षेत्र के उसायनी रोड पर तेज गति से गुजरती मैजिक असंतुलित होकर पलट गयी, जिसमें दस लोग घायल हो गये। घायलो को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया। जिसमे दो महिलाओं की हालत ज्यादा गंभीर है वही यहाँ डयूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर हंसराज, फार्मासिस्ट जगदीश कुमार एवं उनकी टीम ने तुरंत उपचार देना शुरू किया। घायलो में थाना मक्खनपुर के साडूपुर निवासी 30 वर्षीय सनी, थाना दक्षिण क्षेत्र पेमेश्वर गेट निवासी 33 वर्षीय दीप्ति पत्नी अमित, इसी थाना क्षेत्र बासठ निवासी 16 वर्षीय पिंकल पुत्री शेर सिंह, थाना उत्तर क्षेत्र मंडी समिति रोड निवासी महावीर पुत्र एदल सिंह, थाना दक्षिण क्षेत्र पेमेश्वर गेट निवासी 70 वर्षीय राजवीर पुत्र स्वर्गीय रामसहाय, थाना उत्तर क्षेत्र नगला करन सिंह गली नम्बर 2 निवाई 65 वर्षीय धीरी सिंह गौतम पुत्र गणपत राम, थाना दक्षिण क्षेत्र पेमेश्वर गेट निवासी मीना पत्नी संतोष आदि हैं।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अपर नगर आयुक्त तो फोन भी नहीं उठा रहे, क्या ऐसे ही झूठे आश्वासन से चलेगा नगर निगम का कार्य : पंकज गुप्ता

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में नगर निगम मेयर नूतन राठौर का दिया गया आश्वासन झूठा निकला। कहाँ एक दो दिन में माथुर वैश्य समाज के जर्जर स्तंभ को ठीक कराने की बात कही जा रही थी पर अब एक महीना होने को आ गया, स्थिति जस की तस है अपर नगर आयुक्त तो फोन भी नहीं उठा रहे, क्या ऐसे ही झूठे आश्वासन से चलेगा नगर निगम का कार्य। उक्त बातें माथुर वैश्य समाज के युवा नेता पंकज गुप्ता ने जारी बयान में कहीं। उन्होंने बताया कि चुनाव के समय बड़े बड़े लंबे लंबे वायदे किए जाते हैं लेकिन समाज के महापुरुषों एवं समाज के स्तंभों की अनदेखी करना यह कोई उचित कार्य नहीं है पिछले एक महीने पहले मेयर नूतन राठौर जी को एक मांग पत्र सौंपा गया था माथुर वैश्य स्तंभ  को सौंदर्यकरण कराने की बात कही गई थी मैयर के द्वारा जल्दी ही सौंदर्यीकरण कराने का आश्वासन दिया परंतु पूरा महीना बीत जाने के बाद भी निरीक्षण होने के बावजूद भी अभी तक वहां पर कोई भी कार्य नहीं हुआ है अगर जल्द से जल्द वहां कार्य शुरू नहीं हुआ माथुर वैश्य समाज के लोग धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र