Translate

Tuesday, January 16, 2018

प्रेम संबंधों के चलते युवक-युवती की हुई मौत

आगरा। आगरा दिल्ली रेलवे ट्रैक स्थित बारह खंबा के पास लाइन के सहारे एक युवक-युवती घायल हालत में मिले आनन-फानन में सूचना मिलते ही इलाका पुलिस सहित जीआरपी और आरपीएफ का फोर्स मौके पर पहुंच गया। घायल युवक-युवती को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामला दोनों के बीच प्रेम संबंध का बताया है। थाना शाहगंज के बारह खंबा के पास लाइन के सहारे एक युवक-युवती गंभीर रुप से घायल हालत में पढ़े मिले। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने इस घटना की जानकारी इलाका पुलिस जीआरपी और आरपीएफ पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। आनन-फानन में घायल युवक-युवती को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने युवक-युवती को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को युवक-युवती के पास से एक बैग मिला जिसमें आई कार्ड के सहारे युवक-युवती की शिनाख्त हुई। युवक-युवती की पहचान अखिलेश और वैष्णवी ललितपुर निवासी के रूप में हुई आशंका जताई जा रही है।अखिलेश और वैष्णवी के बीच में प्रेम संबंध है। दरअसल पुलिस ने युवक और युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

इजराइल के प्रधानमंत्री ताज का करेंगे दीदार

आगरा । इजराइल के प्रधानमंत्री ताज का करेंगे कल दीदार,इजराइल के पीएम के स्वागत के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम पहुंचेंगे आगरा, खेरिया हवाई अड्डे पर स्पेशल  एयरक्राफ्ट से पहुंचेंगे इजराइल के पीएम,होटेल ओबराय में ठहरेंगे इजराइल के पीएम,होटल से ताज का दीदार करने पहुंचेंगे ,ताज दीदार के वाद होटल ओबराय में होगा सीएम के साथ लंच, लंच के वाद खेरिया हवाई अड्डे से स्पेशल एयरक्राफ्ट से इजराइली पीएम दिल्ली के लिए होंगे रवाना पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ामात,पीएम की सुरक्षा में ,8 एएसपी ,18 सीओ, 60 एसएचओ,350 एसआई,1500 आरक्षी सुरक्षा में मुस्तेद रहेंगे।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नवीन सब्जी मंडी में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नवीन सब्जी मंडी में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब मंडी की कई दुकानों में अचानक भीषण आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। दुकानों में रखा सामान स्वाह हो गया। इस भीषण आग की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस और दमकल की कई गाड़िया मौके पर पहुँच गयी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताते चलें कि सिकंदरा स्थित नवीन सब्जी मंडी में व्यापारियों की दुकान के बहार फल व सब्जियों के लकड़ी के डिब्बे पड़े हुए थे जिसमें अचानक आग लगी थी। लकड़ी में लगी आग ने दुकान में रखे सामान को अपनी चपेट में लिया और लाखों का नुकसान हो गया। वही मौजूद व्यापारियों ने बताया कि इस स्थान पर व्यापारियों की खाली प्लास्टिक का वारदाना रखा हुआ था। जिसमें अचानक आग लगने से व्यापारियों का काफी नुकसान हुआ है। व्यापारियों का दबी जुवान से यह भी कहना था कि आग किसी ने लगाई है। घटना की जानकारी होते ही मंडी के सचिव पंकज शर्मा भी मौके पर पहुच गए। उनका कहना था कि आग किन कारणों से लगी इसकी जांच कराई जाएगी।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चोर पकड़े जाने पर पब्लिक से माफी मांग रहा

आगरा। पब्लिक के सामने गिड़गिड़ाता चोर पब्लिक से माफी मांग रहा था।  बताते चले कि  रकाबगंज थाना क्षेत्र के बिजलीघर चौराहे का है। दरअसल सोमवार दोपहर करीब 3:00 बजे बिजलीघर पर एक युवक एक महिला का मोबाइल चुरा कर भाग रहा था। मोबाइल चोरी होने पर महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया। फिर क्या था चोर आगे-आगे और पब्लिक पीछे-पीछे। कुछ दूरी पर पब्लिक के लोगों ने मोबाइल चोर को पकड़ लिया और फिर उसकी जमकर धुनाई की गई। मोबाइल चोर की पिटाई का लाइव वीडियो वायरल हो गया है। लाइव वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि मोबाइल चोरी कर भाग रहे युवक को पहले पब्लिक ने पकड़ा जमीन पर डाला और फिर उसकी लात-घूंसे और जूतों से पिटाई की गई। पिटने के बाद मोबाइल चोर पब्लिक से माफी मांगता रहा, गिड़गिड़ाता रहा। कान पकड़कर कभी न करने की बात कहने लगा। चौराहे पर खड़े कुछ लोगों ने मोबाइल चोर की पिटाई का वीडियो को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे वायरल कर दिया। इस घटना के बाद पब्लिक के लोगों ने मोबाइल चोर को पुलिस के हवाले कर दिया और पुलिस पूछताछ कर रही है।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सपा नेता ने खिलाया हजार पंडो को भोजन

आगरा। जनपद की तहसील एत्मादपुर के सपा नेता दिनेश यादव ने मकर संक्रांति के दिन 1 हजार प’डो को भोजन कराया पंडो की लिस्ट कई महीने से तैयार की जा रही थी कही. जिले के पंडे भोजन के लिए बुलाए गए थे भोजन में सभी तरह के पंडे सामिल थे शाम 6:00 बजे से पंडों की दावत प्रारंभ की गई और रात 11:00 बजे तक चलती रही जैसे-जैसे पंडे आते रहे वैसे वैसे दावत खाकर निकलते गए दावत का स्थान ऐसी जगह रखा गया जहां किसी को कानों-कान भनक न पडे जब पन्नों की टोलियां सड़कों से गुजर रही थी तब लोग चर्चा कर रहे थे कि आखिर सब पंडे कहां और किसके यहां जा रहे हैं लेकिन पता किसी को नहीं था बरहन क्षेत्र के एक जंगल में यह प्रोग्राम रखा गया क्योंकि भोजन कराने या दान देने को दिखाया जाए तो दान नहीं कहा जाता इसलिए सपा नेता ने चुपचाप अपनी ही टीम को उस स्थान की जानकारी दी और वही टीम हलवाई व कार्यकर्ताओं तथा भोजन करने वाले पंडों को उस स्थान पर पहुंचाते रहे कुछ पन्नों को स्थान की जानकारी न होने के कारण फोन से ही संपर्क किया और उन्हें उस स्थान तक पहुंचाया लेकिन आखिर मीडिया तो सब कुछ गुपचुप तरीके से जानकारी कर लेती है जब पंडों की टोली सड़क से होकर जा रही थी तभी एक पत्रकार ने प”डो का भेष धारण किया. और उस कार्यक्रम में पहुंच गए पत्रकार ने जब यह नजारा देखा तो सब कुछ समझ गए और अपनी आंखों के कैमरे में कैद कर लिया पडे कहां कहां के थे कितने थे सब कुछ पत्रकार ने अपनी आंखों के कैमरे में कैद कर भोजन का आनंद लिया कुछ पन्नों का कहना था कि सपा नेता हर साल इसी दिन पंडों को भोजन कराया करेंगे और दान दिया करेंगे लेकिन मकर संक्रांति के दिन पन्नों के भोजन के साथ-साथ सुहागिन महिलाओं को भी दान दिया जाता है दान में महिलाओं के श्रंगार की सब सामग्री दी जाती है सपा नेता से चतुर पत्रकार ने पंडा के रूप में ही सब बात की तो दिनेश यादव ने बताया कि जिस दिन पंडे आशीर्वाद दे उसी दिन दावत हो इसका मतलब यह था कि सपा नेता चुनाव की भरपूर तैयारी में लग रहे हैं उनका लक्ष्य आने वाले जिला पंचायत का नहीं बल्कि एत्मादपुर क्षेत्र से विधायक का चुनाव लड़ना है एक नंबर वार्ड से जिला पंचायत सदस्य रश्मि यादव के पति दिनेश यादव अभी से चुनाव की तैयारी की रूपरेखा तैयार कर रखी है अब पंडो के आशीर्वाद से चुनाव मैदान में टाल ठोकेंगे।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कड़ाके की ठंड में त्यागी जी ने बांटे सैकड़ों कम्बल

शाहजहांपुर। कड़ाके की ठंड को देखते हुये हर वर्ष की भांति विकलांग एकता कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय जन क्रान्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामचेतन त्यागी ने ब्लाक बण्डा थाना से देवकली रोड पर स्थित जूनियर हाई स्कूल में असहाय,बृद्ध,गरीबों व दिव्यांगों को सैकड़ो कम्बल वितरण कर कहा कि वह बहुत जल्द असहाय,बृद्ध,गरीबों व दिव्यांगों के लिये सरकार से प्रतिमाह 1000 रु. पेंशन तथा भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने वाले सच्चे समाजसेवी पत्रकार बन्धुओं को 30 हजार रु.प्रतिमाह सैलरी और अगर पत्रकारों के साथ कोई दुर्घटना घटित होती है तो पत्रकार के परिवार को 20 लाख रुपये सरकार द्वारा सहायता एवं जो प्रधान विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत से शौचालय व आवासों में घपला कर पात्रों को शौचालय व आवास न देकर अपात्रों से सुविधा शुल्क लेकर दे देते हैं उन दोषी प्रधानों व विभागीय कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने जैसी समस्याओं व मांगो को लेकर जल्द ही जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर अवगत करायेंगे उनका कहना है कि अगर जल्द ही उनकी समस्याओं व मांगो का निस्तारण नहीं हुआ तो विकलांग एकता कल्याण समिति एवं राजपा के समस्त कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर विकलांग एकता कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष अजय पाल वर्मा,बण्डा ब्लाक अध्यक्ष अमर सिंह, रामवीर सिंह,चेतराम,सचिन सक्सेना,नीरज सक्सेना,सोनू प्रजापति,राजीव राठौर,दिनेश,मदनलाल शर्मा आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एम.सी.इ. कान्वेंट में आयोजित हुई काव्य संध्या किया गया कवियों को सम्मानित

शाहजहाँपुर।। युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में शहर के एम सी.इ. कान्वेंट में काव्य संध्या व सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जहाँ शहर के युवा कवियों ने समां बांधा कवि हरीओम शुक्ल ‘ओमी’ ने सुनाया “जब तक स्वामी जी की शिक्षा से सबको प्यार न होगा, भारतीयता का तब तक उद्धार न होगा” कवि पियूष शर्मा ने सुनाया “उठ गयी महफ़िल दिया जलता रहा,यह तमाशा रात भर चलता रहा” कवि विकास शर्मा ‘पारस’ ने कहा “हाल बुरा था अपना ऐसा कदम-कदम पे ठोकर थी, आग लगी थी मेरे घर को सावन की बरसात में” कवि विकास सोनी ‘ऋतुराज’ ने सुनाया “हकीक़त और ही कुछ थी बताया कुछ गया तुमको, मेरी इतनी गुज़ारिश है कि मुझसे बात कर लेना” कवि इशरत ‘सगीर’ “ ने “सुनाया “जितने गरीब थे वो आलव से जा लगे, सर्दी बढ़ी अमीर भी कम्बल में आ गये” अंत में कवि ठाकुर कौशल सिंह ने सुनाया “हाथ मत फैला किसी के सामने तू, फर्क क्या है मांगने और ख़ुदकुशी में” कवियों की इन कविताओ से पूरा सदन तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा कविता पाठ के उपरांत कवियों का सम्मान हुआ जिसमे कवि हरिओम शुक्ल ‘ओमी’ को उपाध्यक्ष हिमांशु रस्तोगी व सदस्य राहुल रस्तोगी, कवि पीयूष शर्मा को कोषाध्यक्ष अभिषेक वर्मा व सदस्य गोपल अग्रवाल, कवि विकास शर्मा “ पारस” को सचिव राबिन गुप्ता व सदस्य प्रकुल सिंह मंगल, कवि विकास सोनी ‘ऋतुराज’ को ज़िलामहासचिव विकास वर्मा व सदस्य वरुण शुक्ल, कवि इशरत सगीर “ को प्रबंध प्रभारी केशव गुप्ता व सदस्य प्रांजल मिश्रा, कवि ठाकुर कौशल सिंह को सदस्य विकास सिंह व सदस्य पंकज रस्तोगी आदि ने प्रमाणपत्र व माला पह्नाकर सम्मानित किया गया समिति में रहकर अच्छा काम करने के लिए कोषाध्यक्ष अभिषेक वर्मा, सचिव राबिन गुप्ता, ज़िलामहासचिव विकास वर्मा, सदस्य प्रकुल सिंह ‘मंगल’, सदस्य निर्विकल्प दिवेदी ‘अर्पित’ को अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव व उपाध्यक्ष हिमांशु रस्तोगी, सदस्य अमन रस्तोगी, पंकज रस्तोगी में प्रमाणपत्र व माला पह्नाकर सम्मानित किया सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष रुपक श्रीवास्तव ने किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाध्यक्ष हिमांशु रस्तोगी ने की आभार सदस्य कुलदीप कनौजिया ने दिया, आयोजन ज़िलामहासचिव विकास वर्मा व एम सी इ. कान्वेंट के प्रंधक श्री विनीत गुप्ता ने किया समिति के कार्यक्रम का समापन बाबा बनखंडी नाथ मंदिर के बाहर चाय  बिस्कुट आदि बाट कर हुआ कार्यक्रम को सफल बनाने में सदस्य मनीष वर्मा, रमेश वर्मा अभिषेक समेत सभी अद्रश्य सदस्यों का सहयोग रहा|    

आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, January 15, 2018

टायर फटने से जायलो पलटी सात जनो की मौत तीन गंभीर घायल

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में  बयाना थाना क्षेत्र के सालाबाद रेल फाटक के पास आज एक जायलो गाड़ी के पलट जाने से सात जनो की मौत हो गयी। इस सड़क हादसे में तीन जने गंभीर रूप से घायल भी हुए है। हादसे के बाद मौके पर पहुची पुलिस के अनुसार जायलो का टायर फटने से बह पलट गयी ओर यह हादसा हुआ। घायलों का बयाना अस्पताल में इलाज चल रहा है । बताया जा रहा है कि गाड़ी सवार लोग हिंडौन से बयाना की तरफ आ रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सड़क हादसे के शिकार लोगो की शिनाख्तगी तथा उनके बारे में जानकारी के प्रयास पुलिस कर रही है। लेकिन प्रारंभिक तोर पर उनकी अभी शिनाख्त नही हो सकी है।

भरतपुर,राजस्थान से कृष्ण कान्त शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

श्री हिन्दी साहित्य समिति का चुनाव हुआ सम्पन्न

भरतपुर । राजस्थान में भरतपुर की ख्यातनाम श्री हिन्दी साहित्य समिति की 21 सदस्यीय प्रबन्ध कार्यकारिणी के निर्वाचन परिणाम की घोषणा कर दी गईं है। निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र प्रसाद शर्मा एडवोकेट के अनुसार चुनाब में अतुल मित्तल सीए को 875 मत, श्रीमती अर्चना बंसल को 656 मत, नवीन शर्मा फोटोग्राफर को 607 मत, मोहन बल्लभ शर्मा को 563 मत, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल लाला को 559 मत, रामबाबू शुक्ल को 545 मत, श्रीमति रेनू गोरावर को 535 मत, संतोष कुमार फौजदार को 509 मत, मनोज भारद्वाज एडवोकेट को 507 मत, संजय लवानियां को 487 मत, गंगाराम पाराशर को 484 मत, दिनेश डीगिया को 459 मत, राजकुमार गोयल सर्राफ को 458 मत, दामोदर लाल गुप्ता को 453 मत, संजय लवानियां को 451 मत, महेन्द्र कुमार गोठी को 430 मत, कमल किशोर मेहरा  को 418 मत, शरद कुमार शर्मा फोटोग्राफर को 404 मत, नवीन खन्ना को 399 मत, ब्रजेश कुमार कौशिक को 389 मत, व मनोज पोद्दार को 381 मत मिले। चुनाव में कुल 57 उम्मीदवार मैदान में थे।

राजस्थान से कृष्णकान्त शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, January 14, 2018

एक हिस्ट्रीशीटर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया

आगरा। पिछले दिनों बाह तहसील के खेड़ा राठौर थाना क्षेत्र  के सामरमऊ गांव में चार जनवरी को हुई डकैती पुलिस के लिये सिरदर्द बनी हुई थी। लेकिन इस डकैती के खुलासे से पुलिस को बड़ी राहत मिली है। रविवार को एस पी पूर्वी ने इस मामले में प्रेसवार्ता की और मामले के खुलासे की जानकारी दी। पुलिस ने इस मामले में एक हिस्ट्रीशीटर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि चार अन्य अभी फरार चल रहे हैं। प्रेसवार्ता के दौरान एस पी पूर्वी ने बताया कि इस डकैती के खुलासे में कई टीम लगी हुई थी। इस वारदात को सामरमऊ के पास के ही रहने वाले हिस्ट्रीशीटर नेक्सा ने अपने साथियो के साथ इस पूरी वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियो के पास डकैती के दौरान लूटे गए जेवरात बरामद किए गए है वही पुलिस इस डकैती से जुड़े हुए अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है जिससे इस डकैती को अंजाम देने वाला हर आरोपी जेल की सलाखों के पीछे हो।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र