ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा । मकर संक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर बृजलोक साहित्य,कला,संस्कृति अकादमीए ग्राम रिहावली, तहसील फतेहाबाद के द्वारा देश भर के कलमकारों को उनके द्वारा की गई, माँ भारती की सेवा के लिए अलग-अलग सम्मानोपाधियां प्रदान कर सम्मानित किया गया । जिनमें प्रमुख हैं, रमेश कुमार सिंह रूद्र यकैमूर.बिहार शिक्षक श्री सम्मान, विजय कुमार शर्मा अजमेर,राजस्था, सम्पादक रत्न डॉ0 सावित्री रायजादा यजयपुर.राजस्थान बृजकला रत्न सम्मान, गिरिराज नागर क्रांतिकारी यझालाबाड,राजस्थान, श्रेष्ठ साहित्य साधक, कशमीरी लाल चावला यमुक्तसर,पंजाबद्ध , बृजरत्न दादा स्वण् रूस्तम सिंह वर्मा स्मृति सम्मान, डी0के0भास्कर मथुर,सम्पादक रत्न, प्रवीन वत्स दिल्ली, सम्पादक रत्न, श्रीमती वंदना सक्सेना यभोपाल म0 प्र0 साहित्य साधिका, धर्मवीर सिंह नई दिल्ली सम्पादक रत्न, डॉ0मंगल रवीन्द्र चाम्पा छत्तीसगढ साहित्य, समाज साधक सम्मान, प्रताप सिंह नेगी अजमेर ,राजस्थानद्ध ,सम्पादक रत्न, डॉ0 अशोक कुमार मंगलेश यचरखी दादरी .हरियाणा, श्रेष्ठ साहित्य साधक, संजय कुमार कर्ष कमल रायगढ़ ,साहित्य साधक, दामोदर भगेरिया जयपुर,राजस्था सम्पादक रत्न श्रीमती सविता चड्ढा दिल्ली श्रेष्ठ साहित्य साधिका विनोद सागर यपलामू. झारखंड . साहित्य साधक, एडवोकेट नरेश सिहाग बोहल भिवानी. हरियाणा, सम्पादक रत्न आदि । ज्ञात हो बृजलोक अकादमी वर्ष में कुल चार कार्यक्रम होली, दिवाली, गुरूपूर्णिमा व मकर संक्रांति के पावन पर्वों पर आयोजित करती है । अकादमी के अधिक तरह कार्यक्रम अन्य सहयोगी संस्थाओं के बैनर के सहयोग से सम्पन्न होते हैं । उपर्युक्त कार्यक्रम दिव्यांग दर्पण पत्रिका परिवार के सहयोग से सम्पन्न हुआ, इसीके साथ अभी हाल ही में ऋषिकेश . उत्तराखंड में हिमालय और हिंदुस्तान के सिल्वर जुवली कार्यक्रम में बृजलोक अकादमी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । हिंदी फीचर फिल्म पहल में भी बृजलोक अकादमी मीडिया पार्टनर की भूमिका में रही । आपको बतादें कि पहल एक सामाजिक, सांस्कृतिक, कलात्मक फिल्म है, इसी को देखते हुए अकादमी की तरफ से मीडिया पार्टनर की भूमिका स्वीकार की गई । यह सम्मान समारोह कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा, कार्यक्रम में उपस्थित महानुभाव, प्रताप सिंह सिसोदिया संपादक ,दिव्यांग दर्पण व एडवोकेट . इलाहाबाद हाईकोर्ट, मानसिंह मनहर, मुकेश कुमार ऋषि वर्मा युवा साहित्यकार एवं क्षेत्रीय फिल्मकलाकार, राहुल परिहार, रोहित गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे।