Translate

Friday, January 12, 2018

पार्षदों को दिया है सफाई कर्मचारियो के काउंटर साइन के निर्देश : नूतन राठौर

फिरोजाबाद।। नगर निगम में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के बाद निगम में पहुँचीं महापौर नूतन राठौर में मीडिया को दिए बयान में बताया कि वो भ्रष्टाचार  को समाप्त करने का कार्य कर रहीं हैं। दो हजार सफाई कर्मियों में केवल एक हजार ही काम देखते हैं। कहाँ जा रहा है अन्य लगभग एक हजार का वेतन। आगे कहा निगम में भ्रष्टाचार नहीं चलने देंगी। भ्रष्टाचार , भ्रष्टाचार समाप्ति के लिए ही पार्षदों को दिया गया है सफाई कर्मचारियों के काउंटर साइन के निर्देश। इसीलिए यह सब परेशान हैं।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अपनी विभिन्न समस्याओं के लिए सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम के अंदर धरना किया शुरू

फ़िरोज़ाबाद ।। नगर निगम सफाई कर्मचारियों ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले नगर निगम में हड़ताल शुरू कर दी। उनका कहना था समस्याओं को लेकर शिकायत पत्र दिया था जिसको लेकर बीते दिन नगर निगम मेयर नूतन राठौर ने वापिस कर दिया था। जिससे हताश होकर सफाई कर्मचारियों में आक्रोश पैदा हो गया। अपनी विभिन्न समस्याओं के लिए सफाई कर्मचारियों ने  नगर निगम के अंदर धरना शुरू कर दिया। नगर निगम सफाई कर्मचारियों का यह आक्रोश निगम कार्यालयों की तालाबंदी भी कर सकता है। ऐसा संकेत हड़ताल के दौरान बातचीत में पदाधिकारियों ने किया। फिलहाल मेयर नगर निगम अभी पहुँची नहीं थी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही को अंजाम देगे : सी ओ

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना पचोखरा क्षेत्र के टूण्डला एटा मार्ग पर डग्गेमार वाहन चालक निर्भीक होकर अपने वाहनों में ओवर लोड सवारीयो को बिठाकर मौत को दावत देते नजर आ रहें हैं जो किसी भी बक्त बड़े हादसे को अन्जाम दे सकते है यह मार्ग अति व्यस्त मार्गों में से है जिस पर हजारों वाहनों का प्रतिदिन आवागवन होता हैं । टूण्डला एटा मार्ग पर डग्गेमार वाहन कई बार दुर्घटना ग्रस्त हो चुके हैं जिसमें एक नहीं वल्कि कई कई सवारीया अपने अपने गन्तव्य पहुँचने की वजह अस्पतालों के विस्तरौ पर पड़े पड़े जिन्दगी और मौत के बीच की दुरी का सफर तय करते नजर आये है ।यही नहीं इस मार्ग पर हो रही डग्गेमार वाहनों की ओवर लोडिग किसी के संज्ञान मैं ना हो ऐसा भी नहीं है क्योंकि यह सब थाना पुलिस की नजरों के सामने से हो रहा है फिर भी ना जाने किन कारणों के चलते थाना पुलिस मूकदर्शक की भाती अन्जान बनी ना जाने किस हादसे का इन्तजार कर रही है। डग्गेमार वाहनों की ओवर लोडिग को देख क्षेत्रीय जनता सोचने को विवश है कि इस पर अंकुश नहीं लगा तो कहीं गत दिवस  सिरसागंज क्षेत्र में हुई बड़ी दुर्घटना की पूनरावृत्ति ना हो जाए। चर्चा तो यह है कि यह डग्गे मार वाहन पुलिस के लिए दुधारू गाय के रूप में बड़ी कमाई का जरिया बने हुए हैं ।
डग्गे मार वाहनों से सम्वधित पुलिस प्रति माह बड़ी रकम अनैतिक रूप से वसूल कर अपनी जेवे गरम कर क्षेत्रीय जनता के जीवन से खिलवाड़ करने में अपनी पूरी सहभागिता निभाती नजर आ रही है । इस सम्वन्ध मैं पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा का कहना है कि क्षेत्र में हो रही अवैध डग्गे मार वाहनों की ओवर लोडिग किसी भी कीमत पर वर्दास्त नहीं की जायेगी और जल्द ही परिवहन विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर उनके सहयोग से अभियान चलाकर कार्यवाही की जायेगाी साथ ही कहना है कि इस कार्य में सम्वधित पुलिस डग्गे मारो का सहयोग कर रही है तो इसकी जाॅच करा कर दोषीयो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दो बाइक सवारो को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना सिरसागंज क्षेत्र कठफोरी टोल प्लाजा पर दो बाइक सवारो को देर रात अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए। घायलो के नाम मध्य प्रदेश के मुरैना क्षेत्र थाना पोरसा के धर्म नगर निवासी 35 वर्षीय फरेंद्र सिंह पुत्र जगदेव सिंह और थाना सिरसागंज क्षेत्र गुराउ निवासी 50 वर्षीय पप्पू सिंह बताये गए हैं। जिन्हें देर रात ही ट्रॉमा सेंटर से आगरा रैफर किया गया। वही इस बारे में कठफोरी चौकी इंचार्ज सर्वेश जी ने घटना की जानकारी नहीं होने की बात कही।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

12 जनवरी को तहसील मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित कराकर पात्र व्यक्तियों को कम्बल वितरण किये जायेंगे

फिरोजाबाद ।। जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम 12 जनवरी को सांसद, मंत्रीगण, विधायकगण की उपस्थिति में समस्त तहसील मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित कर शेष पात्र लोगों को कम्बल वितरण कराया जायेगा। उक्त कार्यक्रम के उपरान्त जनपद में वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से रात्रि भ्रमण कर छूटे हुये पात्र लोगों को मौके पर यथा-रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कम्बल वितरित कराया जायेगा। इस निमित्त जिला विकास अधिकारी को जसराना तहसील, जिला कृषि अधिकारी को शिकोहाबाद तहसील, जिला पंचायत राज अधिकारी, फिरोजाबाद को सिरसागंज तहसील,जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, को आवंटित तहसील टूण्डला, जिला प्रोवेशन अधिकारी, फिरोजाबाद को तहसील फिरोजाबाद  एवं बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, फिरोजाबाद को सम्पूर्ण फिरोजाबाद नगर क्षेत्र आवंटित किया गया उन्होने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये है कि वह स्वंय भी उपरोक्तानुसार सांसद, मंत्रीगण, विधायकगण की उपस्थिति में 12 जनवरी को प्रातः से तहसील मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित कराकर पात्र व्यक्तियों को तत्काल कम्बल वितरण करायें।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध कार्यों में संलिप्त पाए गए वाहनों के स्वामियों पर होगी कार्यवाही-डीएम

फिरोजाबाद। डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में शांति व्यवस्था एवं अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि खनन, अवैध शराब या अन्य किसी अवैध कार्य में संलिप्त वाहन के स्वामी के विरुद्ध भी सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि अपराध करने के वालो को दंड अवश्य मिलाना चाहिए। उन्होंने पांच वर्ष से अधिक समय से जनपद में लंबित दो मुकदमों के शीघ्र निस्तारण किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि न्यायिक प्रक्रिया में किसी भी पुलिस या प्रशासनिक विभाग के कर्मचारी द्वारा कोई शिथिलता न बरती जाए और नियमों के अंतर्गत कार्यों का निष्पादन समय से किया जाए। यदि किसी मामले में यह पाया गया कि किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही की गयी है तो सम्बंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।डीएम ने एन.डी.पी.एस. मामलों में कठोर कार्यवाही किये जाने के निर्देश के साथ साथ सभी क्षेत्राधिकारियों एवं मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि ऐसे किसी भी मामले की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।  बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी उदय सिंह ,सभी उपजिलाधिकारी,  एस पी ग्रामीण महेंद्र कुमार, एस.पी.ओ., सभी ए.पी.ओ. सहित सभी संबधित प्रशासनिक व न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कूड़ा जलाने पर होगी कठोर कार्यवाही - जिलाधिकारी

फ़िरोज़ाबाद ।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता मेें नगर निकायों में जनसुविधाओं की समीक्षा बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक के दोैरान जिलाधिकारी ने सभी नगरीय निकायों के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिये कि नगरीय  क्षेत्रो में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करें एवं अधिक से अधिक शौचालय निर्माण व उसका उपयोग करने हेतु जनसामान्य को प्रेरित करें जिससे शीघ्र से शीघ्र नगरीय निकाय ओ0डी0एफ0 हों जायें। उन्होने रसूलपुर थाने के सामने गन्दगी को साफ कराकर उसे ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित करने हेतु पौधारोपण के भी निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने सीवर, सफाई-कार्य व कूडा  निस्तारण की स्थिति की भी समीक्षा की तथा दलित बस्तियों की साफ-सफाई के विशेष प्रबन्ध किये जाने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने खाली पडें मान्यवर काशीराम काॅलोनी के आवासों को पात्रता के आधार पर आवण्टित करने के निर्देश दियें।ग्रीष्म ऋतु में सम्भावित जल संकट को ग्रीष्म ऋतु से पूर्व ही निस्तारित करने के लियेे कार्य योजना बनाकर रिवोर या ठीक होने वाले नलों की सूचीबद्व करकेे ठीक कराये जाने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने सभी अधिशाषी अधिकारियों को सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों की मदद से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने के निर्देश दियें। उन्होने होर्डिग लगाते समय उनकी एकरूपता बनाने के लिये उन्हें व्यवस्थित ढंग से लगाने हेतु कहा। इसके लिये नगर निगम को होर्डिग स्थापना के समय उन्हें ठीक प्रकार से लगवाने के निर्देश दियें।
जिलाधिकारी ने प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के अधिकारियोें को निर्देश दियेे कि वह खुले मे कूडा जलाने वालो और अन्य प्रकार से प्रदूषण फैलाने वालों पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा विभाग सघन चेकिंग चलाकर मानकों के अनुरूप खाद्य पदार्थ न बिक्री करने वालों या मिलावटी एवं दूषित खाद्य पदार्थ बिक्रय करने वालों के विरूद्व कठोर कार्यवाही करें। नगर की ट्रैफिक व्यवस्था मे सुधार एवं व्यवस्थित करने तथा इधर-उधर बिना रूट या गलत तरीके से खडे वाहनों एवं आटो के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश दियें। उन्होने सभी अधिशाषी अधिकारियों को राजस्व में बृद्वि करने तथा जन सामान्य तक जनसुविधायें ठीक प्रकार से पहुचाने के निर्देश दियें।बैठक के दौरान ए0डी0एम0 उदय सिंह, सभी उपजिलाधिकारी, नगरीय निकायों के अधिशाषी अधिकारी तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, January 11, 2018

मकर संक्रांति के अवसर पर सम्मान समारोह सम्पन्न

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा । मकर संक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर बृजलोक साहित्य,कला,संस्कृति अकादमीए ग्राम रिहावली, तहसील फतेहाबाद के द्वारा देश भर के कलमकारों को उनके द्वारा की गई, माँ भारती की सेवा के लिए अलग-अलग सम्मानोपाधियां प्रदान कर सम्मानित किया गया । जिनमें प्रमुख हैं, रमेश कुमार सिंह रूद्र यकैमूर.बिहार शिक्षक श्री सम्मान, विजय कुमार शर्मा अजमेर,राजस्था, सम्पादक रत्न डॉ0 सावित्री रायजादा यजयपुर.राजस्थान बृजकला रत्न सम्मान, गिरिराज नागर क्रांतिकारी यझालाबाड,राजस्थान, श्रेष्ठ साहित्य साधक, कशमीरी लाल चावला यमुक्तसर,पंजाबद्ध , बृजरत्न दादा स्वण् रूस्तम सिंह वर्मा स्मृति सम्मान, डी0के0भास्कर मथुर,सम्पादक रत्न, प्रवीन वत्स दिल्ली, सम्पादक रत्न, श्रीमती वंदना सक्सेना यभोपाल म0 प्र0 साहित्य साधिका, धर्मवीर सिंह नई दिल्ली सम्पादक रत्न, डॉ0मंगल रवीन्द्र चाम्पा छत्तीसगढ  साहित्य, समाज साधक सम्मान, प्रताप सिंह नेगी अजमेर ,राजस्थानद्ध ,सम्पादक रत्न, डॉ0 अशोक कुमार मंगलेश यचरखी दादरी .हरियाणा, श्रेष्ठ साहित्य साधक, संजय कुमार कर्ष कमल रायगढ़ ,साहित्य साधक, दामोदर भगेरिया जयपुर,राजस्था  सम्पादक रत्न श्रीमती सविता चड्ढा दिल्ली श्रेष्ठ साहित्य साधिका विनोद सागर यपलामू. झारखंड . साहित्य साधक, एडवोकेट नरेश सिहाग बोहल भिवानी. हरियाणा, सम्पादक रत्न आदि । ज्ञात हो बृजलोक अकादमी वर्ष में कुल चार कार्यक्रम होली, दिवाली, गुरूपूर्णिमा व मकर संक्रांति के पावन पर्वों पर आयोजित करती है । अकादमी के अधिक तरह कार्यक्रम अन्य सहयोगी संस्थाओं के बैनर के सहयोग से सम्पन्न होते हैं । उपर्युक्त कार्यक्रम दिव्यांग दर्पण पत्रिका परिवार के सहयोग से सम्पन्न हुआ, इसीके साथ अभी हाल ही में ऋषिकेश . उत्तराखंड में हिमालय और हिंदुस्तान के सिल्वर जुवली कार्यक्रम में बृजलोक अकादमी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । हिंदी फीचर फिल्म पहल में भी बृजलोक अकादमी मीडिया पार्टनर की भूमिका में रही । आपको बतादें कि पहल एक सामाजिक, सांस्कृतिक, कलात्मक फिल्म है, इसी को देखते हुए अकादमी की तरफ से मीडिया पार्टनर की भूमिका स्वीकार की गई । यह सम्मान समारोह कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा, कार्यक्रम में उपस्थित महानुभाव, प्रताप सिंह सिसोदिया संपादक ,दिव्यांग दर्पण व एडवोकेट . इलाहाबाद हाईकोर्ट, मानसिंह मनहर, मुकेश कुमार ऋषि वर्मा युवा साहित्यकार एवं क्षेत्रीय फिल्मकलाकार, राहुल परिहार, रोहित गुर्जर आदि  लोग मौजूद रहे।

आवारा जानवरो द्वारा चट की जा रही किसानो की फसल, कहा से होगी दोगुनी आय

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
खीरों रायबरेली
। एक ओर सरकार किसानो की आय दोगुनी करने का ढिढोरा पीट रही है। दूसरी ओर किसानो की खून पसीने की कमाई से तैयार हो रही फसल को अवारा जानवर चट कर रहे है। हाड़कपाती भीषण ठण्ड मे किसान अपने घरो से निकाल कर रात को खेतो मे पहरा दे रहे है। दो चार घण्टे रखवाली करने के बाद जब वो घर आ जाते है तो उसी बीच अवारा जानवर किसानो की फसल को साफ कर देते है। सरकार ने किसानो की इस समस्या की ओर यदि ध्यान न दिया तो आने वाले समय मे किसान भुखमरी के कगार पर पहुँच जाएंगे। न नहरों मे पानी है, बिजली के हाई लोवोल्टेज से किसानो की मोटरे फुंक रही है। जिससे किसानो को लाभ तो नही मिल रहा है किन्तु उसकी कमर खेती मे टूटी जा रही है। ऐसे मे किसान की आय दोगुनी होना कैसे सम्भव होगा। किसानो को अपनी फसल बचाने के लिए सरकार को बाड़ बनाने के लिए धन उपलब्ध कराना चाहिए। जिससे वह अपने खून-पसीने की कमाई से तैयार की गयी फसल को बचा सक

वन विभाग की उदासीनता से भू-माफियाओं के हौसले बुलंद

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
महराजगंज रायबरेली ।
सरकार की मंशा प्रदेश मे व्याप्त अराजकता व गुंडाराज़ को ख़त्म कर प्रदेश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने की रही जिसको लेकर योगी सरकार ने पिछले दस महीनों मे शासन स्तर पर प्रत्येक विभागों के पेंच कसने व विभागों के उच्चाधिकारियों की कार्य शैली की समीक्षा कर आपस मे सामंजस्य बिठाने को लेकर कड़े क़दम उठाए है। किंतु राजस्व विभाग की लापरवाही व वन विभाग की उदासीनता भू-माफियाओं को लाभ पहुँचाने का काम कर रही जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से की किंतु कमीशनखोर राजस्व विभाग की गलती एवं लकड़ी ठेकेदारों की पाँव पूजी कर जेब गरम करने वाले वन विभाग के चलते पौधशाला की आधी ज़मीन पर काबिज भू माफिया बचे खुचे भू-भाग पर काबिज होने की नियत के तहत ईंटे गिराए हुए है वही जमीर बेच मुर्दा हो चुका वन विभाग कुम्भकरणी नींद से जगने का नाम ही नही ले रहा। मालूम हो की सामाजिक वानिकी विभाग द्वारा क्षेत्र के बावन बुजुर्ग बल्ला ग्राम सभा की महराजगंज रायबरेली रोड स्थित ज़मीन पर पौधशाला का निर्माण पर्यावरण मे आक्सीजन की मात्रा को बढ़ाने एवं वायु प्रदूषण को कम करने के लिए स्थापित किया गया जहाँ पौधशाला मे प्रति वर्ष वन कर्मी पौधों की नर्सरी तैयार कर पर्यावरणीय संतुलन को बनाए रखने को जी तोड़ मेहनत करते है । इस पौधशाला की उचित देख रेख करने को वन संरक्षक एवं क्षेत्रीय निदेशक केदार नाथ ने सन 1989 मे तमाल कुटीर के नाम से रेस्ट हाउस एवं वन कर्मियों के लिए आवास का निर्माण कराया था वही मौके पर भू माफियाओं की गिरी ईंट पर विभाग द्वारा आँवले ,नीम ,शहतूत, धृतकुमारी , तुलसी , हाथीगज , सर्पगंधा ,जावित्री आदि औषधीय पौधों की नर्सरी तैयार की जाती थी वही नौनिहालों के लिए झूलो आदि की व्यवस्था भी की गयी थी जिससे लोगो की आवाजाही पौधशाला की खुली हवा मे ताजगी भरने का काम करती थी। किंतु राजस्व विभाग की नीति व वन विभाग के उच्चाधिकारियों की लचर कार्यशैली एवं उदासीनता से पौधशाला की आधी बेशकीमती ज़मीन पर भू माफियाओं का कब्जा बरकरार है वही बची खुची ज़मीनो पर भू माफियाओ की गिद्ध सी पैनी नज़र बनी हुई है जिस पर अंकुश लगाने मे विभाग नाकाफी दिखाई पड़ता है । कागजों के हेर फेर व राजस्व विभाग की भूल का फायदा भू माफिया पौधशाला की जमीनो पर ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहे है वही विभागीय सामांजस्य खो चुका वन विभाग हाथ पर हाथ धरे भू माफियाओं की अगली चाल के इंतजार की टकटकी लगाए खुद मे सिमटने को मजबूर है। बताते चले की बावन बुजुर्ग बल्ला स्थित पौधशाला की भूमि संख्या 4240 की गाटा संख्या से 0.750 हेक्टेयर ज़मीन सुखलाल पुत्र मंशादीन, 0.759 हेक्टेयर ज़मीन राधेश्याम पुत्र हीरालाल तथा भूमि संख्या 4245 की गाटा संख्या से 0.759 हेक्टेयर ज़मीन शिवरतन पुत्र लोधई , 0.231 हेक्टेयर ज़मीन भगवान दीन पुत्र बिंदा , 0.310 हेक्टेयर ज़मीन दशरथ आदि पुत्र नँदन व 0.506 हेक्टेयर ज़मीन रामस्नेही पुत्र रामलौटन का पट्टा राजस्व विभाग द्वारा 1976 मे किया गया किंतु पौधशाला की ज़मीन होने के चलते इन पट्टाधारकों को 30/04/1987 को 161 की कार्यवाही के तहत बदले की ज़मीन दूसरी जगह आवंटित कर दी गयी किंतु इन्ही पट्टाधारको का नाम वन विभाग के गाटा संख्या से खारिज नही किया गया औऱ न ही वन विभाग के नाम ज़मीन की अमलदरामत की गयी जिससे एक ही पट्टाधारकों के नाम दो दो जगह ज़मीन कागजों मे चढ़ गयी। जिसका फायदा उठाते हुए इन पट्टाधारकों से पौधशाला की ज़मीन की सौदेबाजी कर भूमाफियाओं ने औने पौने दामों मे खरीद काबिज होना शुरू किया। इस दौरान वन विभाग अपने काठ का उल्लू बने बैठे उच्चाधिकारियों की आवभगत मे ही मशगूल रहा। जिसके चलते अब पौधशाला के अस्तित्व पर हमला बोलते हुए भू माफियाओं ने वन विभाग की अस्मिता को चुनौती दे दर्जनों ट्राली ईंट गिरा बाउंड्रीवाल के निर्माण की तैयारी मे देखे जा रहे उधर प्रदेश मे योगी सरकार एवं जिले मे ईमानदार जिलाधिकारी होने के साथ साथ एंटी भू माफिया का गठन होने के बावजूद राजस्व एवं वन विभाग भू माफियाओं की धमक के आगे घुटने टेके है।
साहब कहिन-जिला वन अधिकारी तुलसीदास ने बताया की भूमाफियाओं की पौधशाला की जमीनो पर कब्जेदारी का प्रकरण उनकी जानकारी मे है कागजों को ढूँढ़ कर मामला जिलाधिकारी को अवगत कराया जाएगा।