Translate

Thursday, November 2, 2017

एक कदम अपनो की ओर फाउंडेशन की तफर से वितरण की गई किताबे

नवाबगंज ,उन्नाव। विकाशखण्ड नवाबगंज के राजकीय हाई स्कूल मीत खेडा नवाबगंज उन्नाव स्कूल में अंकित योगा कराटे एकेडमी एव एक कदम अपनो की ओर फाउंडेशन ने हाई स्कूल की बालिकाओं को एक्जाम की तैयारी करने के लिए मास्टरमाइंड किताबे हिंदी ,अंग्रेजी, विज्ञान, समाजिकविज्ञान, की किताबें दिया जिसे वह अच्छी तैयारी कर सके अंकित कुमार ने बालिकाओ को दिया किताबे किताबे पाकर बहुत खुश हुवी लड़कियां अगर देखा जाये तो एक कदम अपनो की ओर फाउंडेशन हर रोज जरूरत मन्दो को कुछ न कुछ किया करते है जो उस चीज के वाकई में असली हक दार होते है क्योंकि आने वाले समय मे ये ही देश का भविष्य बननेगे औऱ इन सब प्रोग्राम में हमारे भाई दिलीप लश्करी समाजसेवी, अंकित कुमार उन्नाव कराटे जनरल सेक्रेटरी, इमरान खान जिनका  हर कर्यक्रम में बहुत सहयोग मिलता है ,अमन राजपूत ,प्रिया सविता,अभिषेक,मिथलेश ,आदि सदस्य जिसे जो होता है वो करता रहता है और हमारी फाउंडेशन हर कदम पर अपनो का साथ देती रहे गी फाउंडेशन का यही एक उद्देश्य है साथ ही फाउंडेशन  से जुड़ने के लिए अंकित कुमार कराटे से सम्पर्क करें ।

नवाबगंज,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एन0वाई0के ने कराई बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर खेल प्रतियोगिया

नवाबगंज ,उन्नाव।। उच्च प्राथमिक विद्यालय छेदनीखेरा में एन वाई सी अंजू ब्लाक नवाबगंज के सम्बन्ध नेहरू युवा केंद्र के द्वारा ब्लाक नवाबगंज में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती बहुत ही उत्साह के साथ में मनाई गई,इसी अवसर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,  औऱ सभी प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।सभी प्रतिभागियों को न0वाई0सी0 अंजू ने बच्चो को पुरुष्कार प्रदान किये,पुरुष्कार पाकर सभी के चेहरे खिल उठे।प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई जिसमे सपथ ग्रहण में शामिल रहे लोग जिसमें इस अवसर पर मुख्य रूप प्रधानाचार्य पूनम , मंजू, सोनू, निशा, रीता,अनुज सर अंकित कुमार ,आदि लोग मौजूद रहे।

नवाबगंज ,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आखिर कब सरकार सुरक्षा प्रधान करेगी पत्रकारों के लिए

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। पल पल मर रही है पत्रकारिता आखिर कब सरकार की आंखे खुलेंगी ,गोरी लंकेश के बाद अब क्राइम 7 न्यूज़ के हेड कुनाल सिंह पर जान लेवा हमला किया गया पुलिस ने अपराधियों से सांठ गाँठ कर अपराधियों पर लगी संघिन धारा को हटाया आखिर कब सुधरेगी यू पी क्या यही है कानपुर थाना फजलगंज यू पी पुलिस का रवैया .जब पत्रकारों के साथ ऐसा व्यवहार करती है ये पुलिस तो आम जनता के साथ क्या करती होगी योगी जी गो शाला और मन्दिर बनवा रहे है पहले जनता और पत्रकारों के लिए अच्छी कानून व्यवस्था तो कर दीजिये, रात्रि में हत्यारों से लेस बदमाश कार और बाइक से आये कार पर लिखा हुआ था पुलिस जो की रेड कलर की थी आते ही ऑफिस में तोड़ फोड़ की स्टाफ के ऊपर हमला चेंनल एंकर के साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की  कपड़े भी फाड़ दिए , क्राइम 7 न्यूज़ के हेड कुनाल सिंह को जान से मारने का प्रयास किया अगर मोके पर ऑफिस से कुछ कदम दूरी पर ही फजल गंज थाना है सबसे बड़ी बात तो यह है कि थानेदार साहिब अपराधियों को थाने में ही शरण दे रहे थे और क्राइम 7 न्यूज़ के हेड कुनाल सिंह को थाने में घायल अवस्था में बैठाल रखा था ,गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी एक अपराधी को 24 घंटे थाने में रखने के बाद पुलिसे ने पैसा लेकर छोड़ा जी हां पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशाँ इसलिए उठने लगे है। क्योकि थाने से महज चन्द कदमों की दूरी पर स्थित क्राइम 7 न्यूज़ चैनल के हैड कार्यालय पर हमला होता है। और पुलिस को फोन भी दबंगो द्वारा किया जाता है। और एक सबसे सोचने वाली बात ये है। क्या ये वही फजलगंज थाने की पुलिस है। जो क्राइम होने के घण्टों बाद पहुचती है। लेकिन हमला देर रात होने के बाद भी पुलिस स्पॉट पर इतनी जल्दी कैसे पहुँच गई।पुलिस पर सवालिया प्रश्न खड़े होते है जी हां दूसरी हैरान करने वाली बात ये भी सामने आई है। जब पीड़ित सम्पादक को थाने लाया गया तो वह खून से लतपथ थे लेकिन आरोपी फ्रेश लेकिन फिर भी पीड़ित को ही   आरोपियों की तरह थाने में बिठाया गया और पीड़ित कि तरफ  से 100 डायल काल करने के बाद भी आरोपियों को मौके पर ही क्यों नही पकड़ा ।उसकी वजह हम आपको संक्षेप में बताते है। आरोपियों द्वारा पहले ही पुलिस से साथ गाठ करके घटना को अंजाम दिया था और आरोपियों द्वारा जो गाडी इस्तेमाल की गई तो उस गाड़ी के ऊपर भी पुलिस अंकित था लेकिन फजलगंज थाने की पुलिस को आरोपियों द्वारा पहले ही नीले नीले नोट देकर उनकी आखों पर नीले नोटों का चश्मा चड़ा दिया गया जिससे पुलिस पीड़ित को पहचानने में असमर्थ है।
आखिर क्यों ना उठे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
जी हां सोचने वाली बात ये है। आखिर पुलिस की कार्यशैली पर क्यों ना सवाल उठाये जाएँ क्योकि जब पुलिस द्वारा पीड़ित की तरफ से संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करलेती है । और फिर एक आरोपी को पकड़ भी लेती है। लेकिन फिर उस आरोपी को अपनी जमानत पर रिहा भी करदेती है। आखिर क्यों ,आपको बतादे ज्यादातर पुलिस द्वारा उन लोगों को अपनी जमानत पर छोड़ा जाता है। जो बिना किसी प्रीप्लान के तहत अनजाने में क़ानून को अपने हाथ में लेते है। लेकिन ये तो सारा मामला प्रीप्लान के तहत कियागया था लेकिन जब पुलिस को नीले नोटों का चश्मा पहनाया गया तो पुलिस को आरोपियों के कृत्य अनजाने में होने वाले कृत्य दिखाई दिए और पीड़ित पर ही आरोपियों के साथ मिलकर  झूठे मामलों में मुकदमा दर्ज करलिया गया। उसकी वजह सिर्फ था वो लाल नोटों वाला चश्मा क्या केंद्र में बैठे मोदी और यूपी में बैठे योगी इसी तरह भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे  । वही पूरे मामले पर सीओ ने बताया कि थाना फजलगंज  मामला प्रथम द्रष्टि  से पारिवारिक लगता है लेकिन देर रात किसी के साथ  जानसे मारने की नीयत से मारपीट करना निंदनीय है मामला पंजीकृत करलिया गया है जल्द ही  आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही होगी 

कानपुर से विवेक डोगरा की रिपोर्ट 

Wednesday, November 1, 2017

नामांकन स्थल के अंदर तलाशी के बाद ही लोग जा सकेंगे

​फिरोजाबाद में​ नगर निकाय चुनाव के तीसरे चरण में सुहाग नगरी में वोटिंग होगी। जिले भर की सातों निकायों के 181 वार्डो के 653 बूथों पर छह लाख 95 हजार 740 वोटर वोट डालेंगे। चुनाव निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए 14 आरओ और 28 एआरओ नियुक्त किए गए हैं।
चुनाव को लेकर चार नवंबर से 10 नवंबर तक सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन किया जाएगा।11 को नामांकन की जांच होगी और 13 नवंबर पर प्रत्याशी अपने नामांकन वापस ले सकेंगे। 14 नवंबर को प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। मतदान 29 नवंबर को सुबह साढे सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। वही नामांकन से लेकर मतदान तक रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्थ बताते चले 29 नवंबर को होने वाले निकाय चुनाव को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही पुलिस सुरक्षा भी कड़ी रहेगी। नामांकन स्थल से 500 मीटर पहले ही यातायात बंद कर दिया जाएगा। केवल पैदल वाले ही लोग आ जा सकेंगे। नामांकन स्थल के अंदर तलाशी के बाद ही लोग जा सकेंगे ।नामांकन करने वाले प्रत्याशी के साथ दो लोग ही अंदर तक जा सकेंगे। बाकी लोगों को बाहर ही रोक दिया जाएगा। जुलूस के साथ कोई भी प्रत्याशी नामांकन स्थल तक नहीं जा सकेगा। साथ ही साथ आचार संहिता लगने के साथ ही जिलेभर में शस्त्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एसएसपी डा मनोज कुमार का कहना है कि जिन लोगों के पास हथियार हैं। वह शीघ्र उन्हें जमा करा दें। हथियार जमा न होने पर चुनाव के दौरान यदि कोई हिंसा होती है तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई हो सकती है। इसलिए किसी भी परेशानी से बचने के लिए शीघ्र ही शस्त्र जमा कराएं।

निकाय के अनुसार कुल वार्ड, बूथ और वोटरों की संख्या:​
​फिरोजाबाद :​ कुल 70 वार्ड, 439 बूथ, 500902 वोटर
​टूंडला:​ कुल 25 वार्ड, 52 बूथ, 43847 वोटर
​शिकोहाबाद:​ कुल 25 वार्ड, 92 बूथ, 90727 वोटर
​सिरसागंज:​ कुल 25 वार्ड, 28 बूथ, 26439 वोटर
​जसराना:​ कुल 11 वार्ड, 11 बूथ, 9622 वोटर
एका : कुल 15 वार्ड, 21 बूथ, 18614 वोटर
​फरिहा:​ कुल 10 वार्ड, 10 बूथ, 5589 वोटर
​कुल--181 वार्ड, 653 बूथ, 695740 वोटर​

​जिले भर की स्थिति एक नजर में:​ 
सात निकाय:​ एक नगर निगम, तीन नगर पालिका और तीन नगर पंचायत
कुल मतदाता:​ छह लाख, 95 हजार 740 मतदाता
​पुरूष मतदाता:​ तीन लाख 72 हजार 542
​महिला वोटर:​ तीन लाख 23 हजार 198
​कुल वार्ड:​ 181
​मतदान केन्द्र:​   260
​कुल बूथ​- 653

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष को चाकू मार किया घायल

फ़िरोज़ाबाद ।। थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला आर्य नगर में bjp के पूर्व महानगर अध्यक्ष अशोक शर्मा हरी को दबंगों ने चाकू मारकर घायल किया।
भाजपा से पार्षद पद के संभावित प्रत्याशी है अशोक शर्मा। मंगलवार देर रात्रि अशोक शर्मा के पुत्र का पड़ोस के ही लोगो से चुनाव को लेकर विवाद हो गया था। बीच बचाव करने पहुंचे भाजपा नेता पर दबंगों ने हमला बोल दिया। ईंट मारकर उनका सिर फोड़ दिया, उसके बाद पेट में चाकू से कई बार प्रहार किए, जिसकी वजह से वह लहू लुहान हो गए। परिजन सरकारी अस्पताल ले गए जहां से उन्हें ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उन्हें आगरा के पुष्पांजलि हॉस्पिटल में ले गए हैं। इस मामले में एसपी सिटी राजेश कुमार का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विदाई समारोह में हुए सेवानिर्वत्त पुलिस अधिकारी व आरक्षी सम्मानित

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद मे नियुक्त पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार, उपनि0 एलआईयू योगेश प्रसाद, उनिनापु गुलाब सिंह, एचसीएमटी भगवानदास, आरक्षी देवीसिंह, है0का0प्रो0 राजनरायन, है0का0प्रो0 अमर सिंह, फा0स0 चालक सोनपाल सिंह, है0का0प्रो0 श्रीनिवास, है0का0प्रो0 राजवीर सिंह  अपनी पुलिस सेवा मे अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए है।
उनकी सेवा निवृत्ति पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डा. मनोज कुमार, द्वारा पुलिस पुलिस लाइन्स सभागार फिरोजाबाद मे विदाई समारोह का आयोजन कर विदाई दी गयी। विदाई समारोह मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदय द्वारा उपहार भेंटकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उनको आश्वासन दिया कि भविष्य मे किसी प्रकार की समस्या हो तो मुझसे सम्पर्क करे। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, नगर/ग्रामीण, प्रतिसार निरीक्षक वाचक व0पु0अ0 व पीआरओ व0पु0अ0 आदि अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसान और आढ़ती के बीच मारपीट

शाहजहाँपुर।।रोजा गल्ला मंडी में किसान और आढ़ती के बीच मारपीट हो गई ।
बताते चले कि दिलबाग सिंह ग्राम नरसीया मऊ  थाना पाली जिला हरदोई का किसान ने फसल के पैदावार करने से पहले मंडी आढ़ती राजेश और राजकुमार से चार लाख रूपये उधार लिए थे और फसल उपज हो जाने पर उन्ही दोनो के बिक्री करने का वादा किया ।सोमवार की शाम  को दिलबाग सिंह दोनो आढ़ती के पास आया तो रुपये के लेनदेन को लेकर बहसबाजी हुई दोनो आढ़तियों ने ट्रॉली से खींच कर उतार लिया   उसके साथी पल्लेदारों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा तथा किसान को गहरी चोटें आई इसके बाद दिलबाग अपने साथी कुलदीप,कुलवंत, परविंदर, सतनाम और साथियों को लेकर तलबार व तमंचे से हमला बोल दिया और साथी भाग गये और रोजा पुलिस को सूचना मिलते ही पहुँच गई ।  दीपक आढ़ती और अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रोजा मंडी में धरना-प्रदर्शन पर गेट पर बैठ  शिवम ,नन्ने ,दुल्ली ,उमा शंकर , आढ़ती आदि मौजूद रहे।

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

झोलाछाप डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन देने से पीड़ित के कूल्हे में इन्फेक्शन

शाहजहाँपुर।। झोलाछाप डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन देने से पीड़ित के कूल्हे में इन्फेक्शन व सड़ जाने के संबंध में पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायती पत्र दिया।
बताते चले कि मोहम्मद इस्लाम पुत्र असगर अली निवासी मोहल्ला मेहमान शहर थाना कोतवाली चौक का रहने वाला है पीड़ित को 17 सितंबर को बुखार आ गया था जिस की दवा किला मोहल्ला मेहमान शा डॉक्टर इमरान की दुकान पर लेने गया,जहां डाक्टर साहब ने पीड़ित को दबा दी और एक इंजेक्शन लगाया तथा दूसरा इंजेक्शन अपनी दुकान पर काम करने वाले नाबालिग बच्चे से पीड़ित के कुले पर लगावा दिया एक बच्चे ने डॉक्टर के बताने व समझाने पर इंजेक्शन लगाया जिसका परिणम पीड़ित को कुले में सूजन दर्द से झेलना पड़ा और अगले दिन से ही पीड़ित के कुले में सड़न पैदा हो गई तब से पीड़ित बराबर इलाज करा रहा है परन्तु कोई आराम नहीं मिली ,इलाज में काफी खर्च हो चुका है पीड़ित आर्थिक रूप से बहुत कमजोर व गरीब व्यक्ति है और इलाज कराने में असमर्थ है जिस कारण पीड़ित का पैर ठीक नहीं हो पा रहा है डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन दिए जाने से पीड़ित का दर्द बढ़ता जा रहा है डॉ इमरान ने अपनी दुकान बदल दी है और दूसरे मोहल्ले में दुकान कर ली है जब पीड़ित ने इसकी शिकायत डॉक्टर इमरान से की तो उन्होंने पीड़ित को गंदी-गंदी गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी और कहा कि दुबारा दुकान पर आ गए तो जान से मार डालेंगे उस डॉक्टर इमरान और उसका परिवार दबंग वाला गुंडा किस्म के व्यक्ति हैं इस कारण प्रार्थी काफी भयभीत है इलाज का कोई पर्चा नहीं दिया है जिसकी सम्बन्ध में पीड़ित ने न्याय की गुहार पुलिस अधीक्षक से की।

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एन0वाई0के ने कराई बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर खेल प्रतियोगिया हुई

उन्नाव। विवेकानंद युवा मण्डल इछौली.सम्बन्ध नेहरू युवा केंद्र के द्वारा ब्लाक बिछिया में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती बहुत ही उत्साह के साथ में मनाई गई,इसी अवसर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
बताते चले जिसमें लड़कियों की 200 मीटर दौड़ में अंतिमा प्रथम रही और लड़कों की 200 मीटर दौड़ में सतीश कुमार प्रथम रहे 100 मीटर दौड़ में उदय राज प्रथम रहे  औऱ सभी प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।सभी प्रतिभागियों को एन0 वाई0वी0 विजय कुमार ने पुरुष्कार प्रदान किये,पुरुष्कार पाकर सभी के चेहरे खिल उठे।प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई जिसमे सपथ ग्रहण में शामिल रहे लोग जिसमें इस अवसर पर मुख्य रूप से एन0वाई0वी0 विजय कुमार, संदीप कुमार , दिव्यांशु, अमित, दिनेश, राकेश , आदि लोग मौजूद रहे।

उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरदार वल्लभभाई पटेल की 142 जयंती और उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप जलाकर मनाया

अचलगंज ,उन्नाव । राजकीय बालिका इंटर कालेज अचलगंज उन्नाव स्कूल में टीचरों और  बच्चो ने मनाया।
सरदार वल्लभभाई पटेल की 142 जयंती और उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप जलाकर मनाया और बच्चो को  टीचरों ने उनके बारे में बहुत सारी बाते बताई साथ ही शिक्षको बताया कि उनको लौह पुरुष क्यों कहा जाता है सभी जानकारी देते हुए सभी बच्चो और टीचरों ने रैली भी निकाली और प्रधानाचार्य ने बताया की भारत दुनिया का वह देश है जिसकी स्थापना सृष्टि के साथ हुई है । यही एक ऐसा राष्ट्र है जिसने नदियों के लहराने , बादलों के गरजने तथा हवाओं के घरघराने के साथ जन्म लिया। इसने सूरज और चाँद एवम प्रकृति की स्थापना के साथ ही जिसने अपना शैशव काल शुरू किया यहा देवों ने स्वर्ग लोक से आकर अपनी अलौकिक लीलाओ का पथ प्रदर्शन किया यहाँ अनेक महान विभूतियो ने जन्म लिया इसी से विश्व में इसकी गिनती महान देशों में होती है ! आज भारत के इतिहास का स्वर्णिम दिन है इस देश में जन्मे  महान विभूतियो को याद करने का स्वर्णिम दिन आया है ।एक को हमने लौह पुरुष के रूप में जाना है जिन्होंने देश को अखण्ड बनाए रखने में महत्ती भूमिका निभाई देश के पहले गृह मंत्री बने इन्हें सरदार बल्लभ भाई पटेल के नाम से जाना जाता है और वहाँ मौजूद रहे कराटे के जनरल सेक्रेटरी अंकित कुमार और ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रिया सविता आदि लोग मौजूद रहे सभी ने महान विभूतियों को शत -शत प्रणाम और नमन किया ।

उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र