Translate

Wednesday, September 27, 2017

हर्षोल्लास के साथ मनायी जायेगी गांधी जयंती: एडीएम 

हर्षोल्लास के साथ मनायी जायेगी गांधी जयंती: एडीएम 

लखीमपुर खीरी । जिलाधिकारी आकाशदीप के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी उमेश नारायण पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गांधी जयंती की तैयारियों के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती समारोह को जनपद में हर्षोल्लास के मनाये जाने पर विस्तार से चर्चा की गयी।एडीएम ने कहा कि प्रातः 7 बजे तहसील व विकासखण्ड एवं ग्राम स्तर पर छात्र-छात्राओं एवं जनता द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी। प्रातः8 बजे सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। सभी कार्यालयों एवं संस्थाओं में किसी में किसी बड़े कक्ष या हाल में वरिष्ठ अधिकारी/प्रधानाचार्य या अध्यक्ष द्वारा प्रातः 8 बजे महात्मा गांधी जी व शास्त्री जी के एक बड़े चित्र का अनावरण व मार्ल्यापण किया जायेगा और उसके बाद गांधी व शास्त्री जी के जीवन संघर्ष, उनकी देश सेवा उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जायेगा तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्वागत किया जायेगा उन्होने बताया कि 8.30 बजे पैदल चाल प्रतियोगिता व अन्य प्रतियोगिताएं लालपुर स्टेडियम के अन्दर आयोजित की जायेगी। स्कूल और कालेजों में गांधीवादी विचारधारा के लोगो का बुलाकर संगोष्ठी का आयोजन कराया जाय जिसमें गांधी विचार धारा की जानकारी छात्रों की दी जाये। प्रातः 9.30 बजे श्री गांधीबालोद्यान में लगी गांधी जी की प्रतिमा पर जिलाधिकारी आकाशदीप द्वारा मार्ल्यापण किया जायेगा। प्रातः 9 बजे नगर पालिका लखीमपुर के सभाकक्ष में सभी धर्मो के लोगो की उपस्थित में गांधी जी के विचारों पर गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। 9.15 बजे जनपद की मलिन बस्तियों मंे विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा। प्रातः 11 बजे से 1 बजे के विभिन्न संस्थाओं एवं कार्यकर्ताआंे की सहायता से प्रौढ़ शिक्षा एवं साक्षरता को बढ़ावा देने तथा सामाजिक विषमता के अभिशाप के उन्मूलन के लिए आम जनता का आवाहन किया जाए तथा इन कार्यक्रमों को नई गति दी जाये। महिलाओं की उन्नति के लिए गांधी जी द्वारा बताये गये मार्ग का अवलम्बन करने महिलाओं के स्वास्थ्य जागरूकता दहेज प्रथा तथा शासन द्वारा महिलाओं के उन्नति हेतु जो योजनाएं चलाई जा रही है उन पर विचार गोष्ठी आयोजित की जायेगी तथा अस्पताल/महिला अस्पताल तथा सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर इस सम्बन्ध में बैनर/पोस्टर बनवाकर लगवाएं। इसी क्रम में पुरूष एवं महिला जिला अस्पताल तथा जिला कारागार में फलों का वितरण कराया जायेगा। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि गांधी जी की ग्राम स्वराज्य की अवधारणा के अनुसार गांवो को आत्मनिर्भर बनाने तथा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ग्राम वसियों में सच्चरित्रता, सादगी तथा स्वावलम्बन की भावना उत्पन्न करने तथा शास्त्री जी के योगदान पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा साथ ही गांधी जी के नेतृत्व में चलाये गये स्वाधीनता आंदोलन उत्तर प्रदेश में उनके व्यापक प्रभाव गांधी जी के द्वारा दिए गये रचनात्मक कार्यक्रमों आदि पर प्रकाश डाला जायेगा। इसी प्रकार जनपद में गांधी जयंती के अवसर पर खादी ग्रामोद्योग की प्रर्दशनी का आयोजन, रोटरी क्लब द्वारा फल वितरण सहित सरकार द्वारा चलाई गयी विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। बैठक में जनपदस्तरीय अधिकारी, प्रधानाचार्य, स्वैच्छिक संस्थाओं समेंत नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिषासी अधिकारी मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, September 26, 2017

ग्रामपंचायतो मे बने शौचालय अपनी बदहाली पर आॅसू बहा रहे

ग्रामपंचायतो मे बने शौचालय अपनी बदहाली पर आॅसू बहा रहे

मोहम्मदी -तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रामपंचायतो मे बने शौचालय अपनी बदहाली पर आॅसू बहा रहे है ।मानको को ताख पर रखकर कराया गया कार्य यह दर्शता है कि अधिकारी व  कर्मचारियो की सहमति से कार्य कराया गया है ।ग्रामीणो की शिकायतो को भी अनदेखा कर कोई कार्यवाही नही की जाती है ।सूत्रो की माने तो शौचालय मे टैकं, टायल्स , सरिया आदि मे मानक को दरकिनारकर कार्य कराया गया है ।जिसके चलते ग्रामीणो को काफी परेशानी उठानी पड रही है ।अधिकारियो द्वारा जो जाँच की जाती है वो भी महज एक खानापूर्ति मात्र प्रतीत होती है ।इस सम्बन्ध मे एडीओ पंचायत अभय प्रकाश बाजपेई से जानकारी चाही गयी तो उन्होने बताया कि जिन जिन ग्रामपंचायतो से शिकायत मिल रही है उसमे जाँच की जा रही है ,दोषी कर्मचारियो को बक्शा नही जाएगा

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देश पर खुले मे शौच न जाने के बारे मे जागरूक रैली निकालकर प्रारम्भ किया

स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देश पर खुले मे शौच न जाने के बारे मे जागरूक रैली निकालकर प्रारम्भ किया

मोहम्मदी लखीमपुर खीरी।।स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देश पर खुले मे शौच न जाने के बारे मे ग्रामवासियो को जागरूक करने का अभियान ग्रामपंचायत रामपुर मिश्र मे रैली निकालकर प्रारम्भ किया गया ।टीम के जिला चैम्पियन विनय पाण्डे ने बताया कि उक्त अभियान अलीनगर ,गुरेला, रामपुर मिश्र, गारवपुर, देहुआ, उधन्नापुर, खजुआ, रायपुर, सहित कई ग्रामो मे चलाया जा रहा है । उक्त अभियान के तहत रामपुर मिश्र ओडीएफ की टीम ने महिलाओ को खुले मे शौच न जाने के लिए जागरूक किया । विकास खण्ड मे तैनात एडीओ पंचायत अभय प्रकाश बाजपेई के निर्देशन मे ओडीएफ टीम अच्छा कार्य कर रही है ।टीम के सदस्यो ने एडीओ पंचायत की प्रशंसा की ।टीम के सदस्यो ने बताया कि पंचायत साहब का पूरा सहयोग हम लोगो को मिलता है ।इस कार्यक्रम मे प्रधान गुरदीप सिहॅ का विशेष सहयोग रहा ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विघालयो मे शौचालय , नल आदि की असुविधा के चलते , बच्चो की शिक्षा हो रही बाधित

विघालयो मे शौचालय , नल आदि की असुविधा के चलते , बच्चो की शिक्षा हो रही बाधित

मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी विकास खण्ड पसगवाॅ के अन्तर्गत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विघालय इब्राहिमपुर  , प्राथमिक विघालय पसगवाॅ, प्राथमिक विघालय मुल्लापुर आदि कई विघालयो मे नल ,शौचालय व भवन की स्थिति खराब बनी है , जिसकी लिखित शिकायत विघालय के प्रधानाध्यापक द्वारा उच्चाधिकारियो को की जा चुकी है ,अभी तक कोई सुधार नही हो सका है।विघालय की छतो से पानी टपकता रहता है ।साफ सफाई की व्यवस्था ठीक नही है ।इन कारणो के चलते बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है ।प्रधान द्वारा भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा है ।जब कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार पूरी तरह से प्रयास कर रही है कि शौचालय की व्यवस्था विघालयो मे सही होनी चाहिए ।बच्चो के पानी पीने के लिए नल भी नमूना बनकर रहगया है ।नल के पास गन्दगी का अम्बार लगा रहता है ।गाॅव के निवासियो का कहना है कि इस विघालय मे तो बरसात मे इतना पानी भर जाता है कि बच्चे तो बच्चे अध्यापक भी निकल नही पाते है ।ग्रामीणो ने  कहना है कि इन समस्याओ से निजात मिलनी चाहिए ताकि बच्चो की शिक्षा सुचारू रूप से हो सके ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कॉलेज जाते समय प्रोफेसर पर बाइक सवार बदमाशों ने किया हमला

कॉलेज जाते समय प्रोफेसर पर बाइक सवार बदमाशों ने किया हमला

आगरा ।।जनपद के थाना थाना जगदीशपुरा क्षेत्र  में बाइक सवार बदमाशों ने कॉलेज जाते समय प्रोफेसर पर हमला कर दिया जससे प्रोफेसर गंभीर रूप से घायल हो गए। वर्तमान में प्रोफेसर आरबीएस डिग्री कॉलेज में तैनात है  पूरे मामले को एसएसपी आगरा ने संज्ञान में लेते हुए हल्का पुलिस को निर्देश  दिए कि 24 घंटे में बदमाशो को गिरफ्तार करें।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

एसएसपी के आदेश के बाद भी एत्माद्दोला पुलिस ने कार्यवाई नही की

एसएसपी के आदेश के बाद भी एत्माद्दोला पुलिस ने कार्यवाई नही की

आगरा ।। एसएसपी के आदेश के बाद भी एत्माद्दोला पुलिस ने कार्यवाई नही की। बताते चले कि तीन दिन से मारपीट का शिकार हुआ पीड़ित भटक रहा है ।पीड़ित के द्वारा एसएसपी कार्यालय पहुँचने पर एसएसपी ने लगाई थाना प्रभारी को फटकार, जीरो पुलिसिंग रही तो थाना प्रभारी नप सकते है।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

भूमाफियाओं पर भी सख्त होगी कार्यवाई

भूमाफियाओं पर भी सख्त होगी कार्यवाई

आगरा ।।एसएसपी हुए भूमाफियाओं पर सख्त नजरिया अपनाते हुए छूटे हुए भूमाफियाओं पर भी सख्त  कार्यवाई होगी। बताते चले कि जनपद में भूमाफियाओं की शामत आने वाली है और सभी भूमाफियाओं को चिन्हित किया जा रहा है और साथ ही उचित कार्यवाई के साथ भूमाफियाओं की संपत्ति भी जब्त होगी ऐसा ही फरमान जनपद में तैनात एसएसपी ने दिया है। एसएसपी ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए अंतिम सूची बना जल्द कार्यवाई करे।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर(आगरा)

सपा को मिला बडा झटका जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल यादव के खिलाफ अविश्वाव प्रस्ताव

सपा को मिला बडा झटका जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल यादव के खिलाफ अविश्वाव प्रस्ताव

आगरा ।। जनपद में सपा को बडा झटका मिला। मतदान के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल यादव के खिलाफ अविश्वाव प्रस्ताव पास हो गया है, 52 सदस्यों में से 36 सदस्यों ने भाजपा के 36 सदस्यों ने राकेश बघेल के पक्ष में मतदान किया है। मंगलवार को मतदान के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल यादव नहीं पहुंची।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

एसडीएम की अवैध वसूली के खिलाफ भाजपाइयों ने खोला मोर्चा

एसडीएम की अवैध वसूली के खिलाफ भाजपाइयों ने खोला मोर्चा

आगरा ।। एत्मादपुर एसडीएम के खिलाफ भाजपाइयों ने मोर्चा खोल दिया है एसडीएम के ऊपर भाजपाइयों ने अवैध वसूली का आरोप लगाया है और तुरंत हटाने की मांग अपनी ही सरकार से की है हजारों लोगों के साथ खन्दौली ब्लाक प्रमुख जगबीर  सिंह तोमर सांसद प्रतिनिधि टीकम सिंह तोमर ने तहसील का घेराव किया। कार्यक्रम में अनेकों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

संदलपुर कथित मूर्ति विवाद का पटाक्षेप, तहसील प्रशासन ने नही किया था आस्था से खिलवाड़

संदलपुर कथित मूर्ति विवाद का पटाक्षेप, तहसील प्रशासन ने नही किया था आस्था से खिलवाड़

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद की शिकोहाबाद तहसील के अन्तर्गत गाँव संदलपुर में ग्रामसभा अर्थात सरकारी भूमि पर मूर्ति रखी गयी मूर्ति को लेकर गाँव के ही व्यक्ति की शिकायत पर तहसील व पुलिस प्रशासन ने शनिवार को मौके जाकर शिकायतकर्ता की शिकायत पर जाँच की तो मूर्ति सरकारी भूमि पर पायी गयी , प्रशासन ने मूर्ति रखने बाले व्यक्ति  प्रेमवीर व गाँव के अन्य लोगों से बात की तो स्वेच्छापूर्वक प्रेमवीर ने सरकारी भूमि से स्वयं मूर्ति हटा ली लेकिन तहसील प्रशासन के लौटने के बाद उसी शाम गाँव से ही अफवाह उडी की लेखपाल व कानूनगो ने मूर्ति खण्डित कर दी। अगले दिन मीडिया से खबरे प्रकाशित हुई कि तहसील प्रशासन द्वारा मूर्ति को खण्डित किया गया , मीडिया में प्रकाशित खबरो का संञान लेते हुये एस.डी.एम संगम लाल यादव ने गाँव में जाँच करायी तो मूर्ति रखने वाले व्यक्ति ने बयान दिया कि मूर्ति उसने स्वंय सरकारी भूमि से हटाई है , उसने कतई कोई आरोप तहसील प्रशासन पर नही लगाया , गाँव के अन्य व्यक्तियों ने भी कहा कि तहसील प्रशासन ने आस्था पर कोई ठेस नही पहुँचाई , गाँव की पार्टीबन्दी के चलते तरह तरह की अफवायें फैलाकर कुछ लोग धर्म की आड लेकर गाँव में विवाद को हवा देना चाहते थे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र