Translate

Thursday, August 17, 2017

वाह रे वाह यूपी की पुलिस पीड़ित पक्ष के खिलाफ ही एसओ ने लिखा हरिजन एक्ट का मुकदमा

वाह रे वाह यूपी की पुलिस पीड़ित पक्ष के खिलाफ ही एसओ ने लिखा हरिजन एक्ट का मुकदमा

एसएसपी ने लगाई फटकार-सीओ शिकोहाबाद को सौंपी मामले की जांच

पीड़ित परिवार का कहना-न्याय न मिलने पर करेंगे मखनपुर से पलायन

फ़िरोज़ाबाद।।थाना मक्खनपुर क्षेत्र स्टेशन रोड निवासी विजय कुमार पुत्र चंदन सिंह, उनकी पत्नी गीता व बेटियां सोपाली और वैष्णो आज प्रमुख सचिव के निरीक्षण के दौरान मक्खनपुर प्राथमिक कन्या विद्यालय पहुँचे। चारो ने प्रमुख सचिव के समक्ष न्याय की गुहार लगाते हुए बताया 15 अगस्त को पड़ोस के दिवाकर समाज के दबंग व्यक्ति की पत्नी से उनका झगड़ा हुआ था। इस पर उनके संग मारपीट हुयी। थाने न्याय को गए गंभीरता नहीं दिखाई गयी। बिना किसी सिपाही के अकेला ही मेडिकल को जिला अस्पताल भेजा। इतना ही नहीं पीड़ित ने सोचा न्याय मिलेगा पर पडोसी के खिलाफ मुकदमा लिखने के साथ ही उनके खिलाफ भी हरिजन एक्ट का मुकदमा लिख लिया गया। इस मामले के संज्ञान में आने पर प्रमुख सचिव ने एसएसपी अजय कुमार को गंभीरता से मामले की जाँच करवाने को कहा। एसएसपी ने मौके पर ही मक्खनपुर एसओ ध्यान सिंह को फटकार लगायी और कहा ऐसे कैसे बिना जाँच के हरिजन एक्ट का मुकदमा लिख लिया, इस पर एसओ मक्खनपुर कोई जबाव नहीं दे सके। एसएसपी ने मामले की जांच सीओ शिकोहाबाद को सौंपी है। साथ ही पीडितो को आश्वस्त किया उनके साथ न्याय होगा। वहीँ पीडित परिवार का कहना है अगर हमें न्याय नहीं मिला तो मक्खनपुर से पलायन करने पर मजबूर होंगे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कांग्रेसियो का गांधीपार्क में गोरखपुर में बच्चों की मौत पर जताया दुःख

कांग्रेसियो का गांधीपार्क में गोरखपुर में बच्चों की मौत पर जताया दुःख

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर की गिरफ्तारी से भी थे आक्रोशित

फ़िरोज़ाबाद।।जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी की संयुक्त अध्यक्षता में गांधीपार्क में प्रदेश एवं केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध और गोरखपुर में दर्जनों बच्चों की मौत को लेकर धरना दिया गया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर की लखनऊ में हुयी गिरफ्तारी की भी कड़ी निंदा की गयी। धरने के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी, शहर अध्यक्ष गुलाम जीलानी, एडवोकेट धर्म सिंह यादव, महिला शहर अध्यक्ष कुसुम सिंह, जोन 8 प्रवक्ता संदीप तिवारी, सतीश चंद्र अग्रवाल, सेवादल अध्यक्ष नुरूलहुदा लाला राईन गांधी, आमिर अली, अजय शर्मा, केशवदेव, अनिल यादव, बाबूराम निशंक, हाजी नसीर अहमद, थान सिंह यादव संग काफी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिले के प्रभारी एवं प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार ने किया एसएसपी द्वारा गोद लिए प्राथमिक कन्या पाठशाला का निरीक्षण

जिले के प्रभारी एवं प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार ने किया एसएसपी द्वारा गोद लिए प्राथमिक कन्या पाठशाला का निरीक्षण

पीएम-सीएम-राज्यपाल का नाम पूछा-बताने पर दी शाबासी

पहाड़े भी सुने-डीएम-एसएसपी संग प्रशासनिक अमला भी रहा मौजूद

फ़िरोज़ाबाद।। जिले के प्रभारी एवं प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार ने मक्खनपुर के सदर बाजार स्थित प्राथमिक कन्या पाठशाला का निरीक्षण किया। ज्ञात हो इस विद्यालय को एसएसपी अजय कुमार ने गोद लिया है और वे निरंतर इस पर अपना ध्यान बनाकर सुधार करा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने यहाँ पढ़ने वाले बच्चों से पहाड़े सुने और अपने देश के प्रधानमंत्री और यूपी के सीएम् व राज्यपाल का नाम पूछा तो बच्चों ने इन सवालो के जवाब बड़े इत्मीनान से दे दिए। जिस पर खुश होकर प्रमुख सचिव ने बच्चों को शाबासी दी। ब्लैक बोर्ड पर गुणा भाग के सवाल भी हल कराये। वहीँ डीएम नेहा शर्मा और एसएसपी अजय कुमार ने बच्चों को पेन्सिल और रबड़ बांटे। विद्यालय की अन्य व्यवस्थाओं का भी प्रमुख सचिव ने मौका मुआयना किया। उन्हें व्यवस्थाएं बेहतर दिखीं। इस दौरान उनके साथ डीएम नेहा शर्मा, एसएसपी अजय कुमार, एडीएम,  सीडीओ, एसडीएम संग पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।  प्रमुख सचिव ने इसके अलावा जिला अस्पताल और शिकोहाबाद तहसील का भी निरीक्षण किया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जसराना में जहरखुरानी का शिकार हुआ व्यक्ति

जसराना में जहरखुरानी का शिकार हुआ व्यक्ति

फ़िरोज़ाबाद।।थाना जसराना क्षेत्र मुस्तफाबाद के पलिया बहत रोड पर आज सुबह एक अज्ञात व्यक्ति अचेतावस्था में पड़ा मिला। जिसे वहां से निकलते लोगो ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुँच उसे जसराना के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहां चिकित्सक ने जहरखुरानी की आशंका जतायी है साथ ही कहा व्यक्ति को काम से काम 24 घंटे में होश आएगा।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मितावली रेलवे लाइन पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

मितावली रेलवे लाइन पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

फ़िरोज़ाबाद।।जीआरपी टूण्डला क्षेत्र मितावली रेलवे लाइन पर आज तड़के एक अज्ञात करीब 35 वर्षीय युवक का शव मिला। जिसे जीआरपी ने पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल पहुँचाया। जीआरपी प्रभारी टूण्डला सर्वेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया अज्ञात शव की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो सकी है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक अज्ञात युवती का शव रोड पर वहां से निकलते राहगीरों ने देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस

एक अज्ञात युवती का शव रोड पर वहां से निकलते राहगीरों ने देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुची पुलिस

फ़िरोज़ाबाद।।थाना सिरसागंज क्षेत रुधावली गाँव के पास स्थित एनएचटू रोड पर एक अज्ञात करीब 20 वर्षीय युवती का शव वहां से निकलते राहगीरों ने देखा। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। थाना प्रभारी सिरसागंज ने ये जानकारी देते हुए बताया अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है !!

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वाट्स एप पर अश्लील वीडियो और मैसेज भेजने वाले शोहदे की हुई झाड़ू और चप्पलों से जमकर धुनाई

वाट्स एप पर अश्लील वीडियो और मैसेज भेजने वाले शोहदे की हुई झाड़ू और चप्पलों से जमकर धुनाई

फीरोजाबाद ।। वाट्स एप पर अश्लील वीडियो और मैसेज भेजने वाले शोहदे से युवती परेशान हो गई। आखिर उसे घर बुलाकर ऐसा सबक सिखाया कि जिंदगी भर नहीं भूल पाएगा।जी हाँ झाड़ू और चप्पलों से जमकर धुनाई की और कमरे में बंद कर पुलिस को सूचना भी दी। पुलिस शोहदे को पकड़कर थाने ले गई। मामला उत्तर प्रदेश के जिला फ़िरोज़ाबाद के थाना कोतवाली उत्तर क्षेत्र के मुहल्ला भगवान नगर का है। यहां एक शिक्षक कई महीनों से बीमार चल रहे थे। इसके चलते उनकी 22 वर्षीय बेटी ने घर की जिम्मेवारी संभाल रखी थी। लगभग एक महीने से उसके मोबाइल पर टीटू नाम का युवक अश्लील मैसेज भेजता था। साथ ही मिलने के लिए भी कहता था। लड़की ने पहले अनदेखा किया लेकिन जब यह सिलसिला बढ़ गया, तो सबक सिखाने की ठानी। बुधवार दोपहर टीटू उसके घर के पास पहुंच गया और मिलने के लिए मैसेज भेजे। इस पर युवती ने सबक सिखाने के लिए उसे घर के अंदर बुला लिया। घर में घुसते ही शोहदे ने हरकतें शुरू कीं और विरोध पर जान से मारने की धमकी दी। इस पर युवती ने हिम्मत दिखाई। झाडू और चप्पलों से उसकी धुनाई कर कमरे में बंद कर दिया। शोर सुनकर पड़ोसी पहुंच गए। युवती के फोन पर थाने से फोर्स पहुंच गया। कमरे से बाहर निकालकर पुलिस उसे थाने ले गई। पुलिस ने आरोपी का नाम करबला निवासी टीटू बताया है। वह खुद को पत्रकार बता रहा था, लेकिन चूड़ी का काम करता है। पुलिस के साथ थाने पहुंची युवती ने बताया कि युवक ने कहीं से उसका मोबाइल नंबर ले लिया था। करीब एक माह से वह मैसेज, फोटो और वीडियो डालता था। फोन कर अनैतिक काम को दबाव बनाता था। मां के बाहर जाने पर वह घर में घुस आया और छेड़छाड़ करने लगा। प्रभारी इंस्पेक्टर एसएसआइ डीपी सिंह का कहना है कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

** जान से मारने की दे रहा था धमकी ***

युवती का आरोप है कि युवक रात में फोन भी करता था। इन्कार करने पर कई बार उसने जान से मारने की धमकी भी दी।

* प्रोफाइल पर डाल रखी थी सीएम की फोटो:*

युवती को परेशान करने वाले शातिर ने अपने वाट्सएप प्रोफाइल पर मुख्यमंत्री महंत आदित्यनाथ की फोटो डाल रखी थी। पुलिस के पहुंचने पर वह पहले खुद को पत्रकार बताकर रौब गांठने लगा। बाद में बताया कि वह चूड़ी जोड़ने का काम करता है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवक के लटके होने की सूचना पर थाना दक्षिण और एवं डायल 100 पहुँची मौके पर

युवक के लटके होने की सूचना पर थाना दक्षिण और एवं डायल 100 पहुँची मौके पर

मामला हत्या का हो रहा प्रतीत-देवेन्द्र शंकर पांडे

फिरोजाबाद।।थाना लाइनपार क्षेत्र ओमनगर निवासी 16 वर्षीय छोटू पुत्र केशव सिंह का शव आज सुबह थाना दक्षिण क्षेत्र कन्हैया नगर में तलैया के पास एक बल्ली पर टंगा मिला। मौके पर काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गयी। थाना प्रभारी दक्षिण देवेन्द्र शंकर पांडे और डायल 100 मौके पर पहुँची। शव को नीचे उतरवाया गया। उसके पिता की पहले ही मौत होना बताया जा रहा है। थाना प्रभारी देवेन्द्र शंकर पांडे का कहना है गले पर लटकने का निशान हैं पर जिस तरह बल्ली पर किशोर लटका है उससे मामला प्रथमद्रष्टया हत्या का प्रतीत होता है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नीता पांडेय केस में संजीव गुप्ता को 5 घंटे के लिए कोर्ट से अनुमति लेकर रिमाण्ड पर लिया

नीता पांडेय केस में संजीव गुप्ता को 5 घंटे के लिए कोर्ट से अनुमति लेकर रिमाण्ड पर लिया

फ़िरोज़ाबाद  । थाना दक्षिण प्रभारी देवेंद्र शंकर पांडेय ने नीता पांडेय केस में संजीव गुप्ता को 5 घंटे के लिए कोर्ट से अनुमति लेकर रिमाण्ड पर लिया इस बीच सबसे  पहले संजीव गुप्ता को रत्ना सागर रेस्टोरेंट में ले जाया गया और पूछताछ की  और फिर ऑर्चिड ग्रीन निवास पर ले जाया गया वहां भी पुलिस पूछताछ की फिर पुलिस थाना दक्षिण में लेकर आई और हवालात में कुछ पल संजीव गुप्ता ने गुजारे और इसी बीच अमित गुप्ता व नीता पांडेय को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया और काफी देर तक पूछताछ हुई पुलिस ने इस पूछताछ के बीच काफी सबूत भी प्राप्त किये है जिन्हें लेकर पुलिस  कड़ी कार्यवाही करने में जुटी हुई है सारी पूछताछ करने के बाद संजीव गुप्ता का मेडिकल कराके न्यायालय भेजा गया । नीता पांडेय ने कहा कि जो भी पुलिस कर रही है उस कार्यबाही से हम सहमत है अमित गुप्ता ने कहा कि मुझे 24 लाख रुपये न देने पड़े इसलिए मेरे नाम मे झूठा मुकद्दमा लिखाया था और बताया कि मैने अपने रुपये वापस लेने के लिए पुलिस में तहरीर दी है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संपूर्ण आगरा परिक्षेत्र में पुलिस मित्र बनाए गए

संपूर्ण आगरा परिक्षेत्र में पुलिस मित्र बनाए गए

फिरोज़ाबाद।। जनपद में स्वतंत्रता दिवस पर  898 लघु व्यवसायियों (यथा--नाई, पानवाले, चूड़ी की दूकान वाले, ठेले-खोमचे वाले, मोची, मिठाई की दुकान करने वाले इत्यादि।) को पहचान-पत्र वितरित करने के साथ उन्हें उनकी ज़िम्मेदारी से अवगत कराया गया।समाज के विभिन्न वर्गो ने इस नवीन पहल की सराहना की है। इस योजना की कुछ विशिष्टताएँ हैं जोकि पहली बार समाज के प्रायः उपेक्षित लोग औपचारिक रूप से पुलिसिंग से सीधे जुड़ रहे हैं तथा इनकी सक्रियता से सीधे ही गली-मुहल्लों, बाज़ारों से अपराध और अपराधियों के बारे में सूचनाएं मिल सकेंगी और इन्हें थानावार 'ह्वाट्सऐप' ग्रुप बनाकर भी जोड़ा जा रहा है; ताकि उनकी और आसपास की समस्याओं से अवगत हुआ जा सके। साथ ही बतौर 'डिजिटल वालण्टियर' इनका उपयोग कर पुलिस का पक्ष रखा जा सके और अफ़वाहों का खण्डन किया जा सके।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र