Translate

Thursday, July 20, 2017

विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण मिले अध्यापक नदारद 

विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण मिले अध्यापक नदारद 

लखीमपुर।।मोहम्मदी शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए विद्यालयों को आकस्मिक निरीक्षण के लिए नामित किए गए खंड विकास अधिकारी
ए के सिंह ने आज सुबह 8:30 बजे पड सर प्राइमरी और जूनियर विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमें दोनों विद्यालय बंद मिले उसके पहले 8:20 पर मूडा निजाम पर विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया आकस्मिक निरीक्षण मे वहा भी विद्यालय बंद मिला खंड विकास अधिकारी ए के सिंह ने बताया कि बच्चों से पूछने पर बच्चों ने बताया कि प्रतिदिन यहां अध्यापक 9:00 बजे के बाद में आते हैं तथा अभी तक हम लोगों को ड्रेस वितरित नहीं की गई है इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने पर सभी अध्यापकों पर कार्यवाही की जाएगी ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सर्व युवा शक्ति पूरे भारत वर्ष के युवाओ का मंच है -आकाश पंडित

सर्व युवा शक्ति पूरे भारत वर्ष के युवाओ का मंच है -आकाश पंडित

अक्रॉस टाइम्स ब्यूरो ।। सर्व युवा शक्ति भारत द्वारा बड़ी तेजी से पूरे भारत  वर्ष मे युवाओ को जोड़ने का कार्य चल रहा है जगह जगह ब्लॉक स्तर से लेकर महानगरों तक युवाओ के जोश व योग्यता व राजनैतिक परिचय को देखते हुए उनको पद विमोचन किया जा रहा है,आज सर्व युवा शक्ति भारत के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश पंडित से बात करते हुए युवा शक्ति भारत के उद्देस्यो के बारे जानकारी देते हुए कहा कि सर्व युवा शक्ति पूरे भारत वर्ष के युवाओ का वह मंच है जिससे जुड़कर युवाओ की सबसे अहम समस्या जैसे बेरोजगारी से लड़ा जाएगा , उनके अनुसार 2020 तक 50000 शिक्षित युवाओ को रोजगार दिलाने का  प्रण लिया गया है ,युवा शक्ति भारत का एक मात्र सर्व जातीय (हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई) संगठन है क्योंकि आकाश पंडित के अनुसार युवा किसी जाति का नही अपितु युवा है उत्तर प्रदेश,महाराष्ट्र,बिहार, 
उत्तराखंड,गुजरात,के बाद अब संगठन मध्य प्रदेश मे शक्रिय हो रहा है।

Wednesday, July 19, 2017

पुलिस मुठभेड़ में डकैती और सुपारी किलिंग गैंग के 4 शातिर अपराधी गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में डकैती और सुपारी किलिंग गैंग के 4 शातिर अपराधी गिरफ्तार

फ़िरोजाबाद।।पुलिस मुठभेड़ में डकैती और सुपारी किलिंग गैंग के 4 शातिर अपराधी सरगना बंटू यादव समेत गिरफ़्तार किये गये और  2 आरोपी फ़रार हो गए दो बड़ी और सनसनीखेज़ अप्रिय घटनाओं को बिफल करने में पुलिस को कामयाबी मिली है। वही गिरफ़्तार अपराधियों के कब्जे से 04 अदद नाजायज़ असलाह, 16 कारतूस व 02 संदिग्ध वाहन बरामद किए गए हैं। बताते चले अगले 3 दिनों के भीतर फ़िरोज़ाबाद के फ़ैक्ट्री एरिया में डकैती और इटावा के एक चर्चित नेता और पिछले लगभग 25 वर्षों से जसवन्तनगर ब्लाॅक प्रमुख प्रोफेसर ब्रिजेश यादव की हत्या करने की पूरी योजना को अमली जामा पहनाने ही वाले थे। परन्तु, फिरोज़ाबाद पुलिस टीम इनके मंसूबों को पूर्णतः बिफल करने में कामयाब हुई; और, दो ज़िलों की दो बड़ी और अप्रिय घटनाओं को रोकने में सफलता मिली है।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फसली ऋण मोचन योजना का लाभ प्राथमिकता पर लेने के लिए किसान फीड कराये आधार कार्ड- डी एम

फसली ऋण मोचन योजना का लाभ प्राथमिकता पर लेने के लिए किसान फीड कराये आधार कार्ड- डी एम

फ़िरोजाबाद।। डाटा फीडिंग एवं भूलेख मैपिंग में शिथिलता बरतने पर एस.बी.आई, ओ.बी.सी. एवं बी.ओ.आई के जिला समन्वयकों को लगाई फटकार, दो दिनों में पूर्ण करें डाटा फीडिंग अन्यथा सम्बंधित बैंक होगे जिम्मेदार लघु एवं सीमांत कृषको के उन्नयन एवं सतत विकास हेतु फसल ऋण लिए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित की गयी फसली ऋण मोचन योजना की जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुयी । बैठक में जिलाधिकारी ने ऋण माफी हेतु बैको द्वारा की जा रही डाटा फीडिंग एवं भूलेख मैपिंग की समीक्षा की । समीक्षा में बैंक आफ इण्डिया, स्टेट बैक आफ इण्डिया एवं ओरियन्टल बिल आफ कामर्स की खराब फीडिंग पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की । उन्होंने धीमी प्रगति वाले बैंक के स्टेट कोआर्डिनेटर को पत्र प्रेषित किये जाने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने सभी बैकों के जिला कोआर्डिनेटर को निर्देशित किया कि वह प्रत्येक दशा में अपना अवशेष कार्य अगले दो दिनों में पूर्ण कर ले। अन्यथा की दशा में वह स्वयं जिम्मेदार होंगे। जिलाधिकारी ने किसानो से भी अपील की है कि वह अपने ऋण खातो में आधार संख्या अवश्य दर्ज करा लें जिससे उन्हें फसली ऋण मोचन योजना का लाभ दिए जा सके। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि फसली ऋण मोचन योजना का लाभ पहले उन्हीं किसानो को प्राप्त होगा जिनके आधार नं उनके ऋण एकाउंट  के साथ लिंक होंगे। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद की कुल 136 बैक शाखाओ से प्राप्त डाटा के अनुसार डाटा में सम्मिलित कृषको की संख्या 71641 जिनका कुल 364.45 लाख रु. की धनराशि की फीडिंग की जानी है। डाटा सम्मिलित कृषको का विवरण अंकन पूर्ण करने की क्रमिक प्रगति के अनुसार अभी तक 11732 लाभार्थियों का ही डाटा फीड किया जा सका है जो कि लगभग 16.38 प्रतिशत ही है।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मैनपुरी चौराहे पर वाहनों की सघनता से चेकिंग की गई

मैनपुरी चौराहे पर वाहनों की सघनता से चेकिंग की गई

फिरोजाबाद ।। थाना शिकोहाबाद के मैनपुरी चौराह पर एस आई सुरेश ने पीसी 2 से मय फोर्स के साथ की सघनता से चैकिगं जिसमे दुपहिया वाहनों के किये चालान जिससे वाहन स्वामियों में रहा अफ़रा तफरी का माहोल एस आई ने किए कई दुपहिया वाहनो के चालान ।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ  फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगला भाऊ सर्विस लेन पर नगर निगम सफाई कर्मचारियो की मनमानी

नगला भाऊ सर्विस लेन पर नगर निगम सफाई कर्मचारियो की मनमानी

एक दुकान पर ही डाल दी पूरी सिल्ट-चर्चा जानबूझकर किया ऐसा कार्य

फ़िरोज़ाबाद।।नगर निगम के सफाई कर्मचारियो की लगनशीलता नगला भाऊ सर्विस लेन पर नाले की सिल्ट निकालने के दौरान मिली। सफाई तो हुईपर जो सिलतन निकाली गयी वह क दुकान के सामने ही डाल दी गयी। दुकानदार व् उसके ग्राहकों के निकलने के लिये भी जगह नहीं छोड़ी। यहाँ तक दुकान की दीवारें भी छिटक गयीं। दुकानदारो के अनुसार यह सब देखकर लग रहा था जैसे यह जानबूझकर किया गया हो। फिर भी सफाई कर्मचारियो की मनमानी कहाँ तक जायज है।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिकोहाबाद के वकील मुंसिफी वापसी की माँग को लेकर रहे हडताल

शिकोहाबाद के वकील मुंसिफी वापसी की माँग को लेकर रहे हडताल

फ़िरोज़ाबाद।।शिकोहाबाद रेवेन्यू वार एसोशियेशन शिकोहाबाद की मुसिंफी वापस शिकोहाबाद लाने के सम्बन्ध में एक बैठक का आयोजन वार अध्यक्ष वृजेश चन्द्र यादव एड0 की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें वक्ताओं ने मुंसफी वापस लाने का संकल्प दोहराया एंव आज विरोध स्वरूप हड़ताल पर रहकर एक ञापन माननीय मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद को संबोधित उप जिलाधिकारी शिकोहाबाद संगम लाल यादव को देकर माँग की नई ईमारत का निर्माण कार्य शीघ्र कराया जाये तथा पूर्व में संचालित अदालतो सहित नगर शिकोहाबाद में मुंसिफी संचालित कराई जाये। इस दौरान प्रमुख रूप से राजेश यादव  वेदप्रकाश  अशोक यादव  कपिल श्रीवास्तव  अनिल शर्मा  कृष्ण औतार यादव  राहुल यादव  वीरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एफ0आई0आर0 काउण्टर खोला गया

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एफ0आई0आर0 काउण्टर खोला गया


अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर । पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देशानुसार जनपद के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एफ0आई0आर0 काउण्टर खोला गया है, जिन व्यक्तियो के अभियोग थानो पर दर्ज नही हो पाते है,उनके अभियोग इस काउण्टर के माध्यम से थानो पर दर्ज कराये जायेंगे बताते चले कि एफ0आई0आर0 काउण्टर पुलिस अधीक्षक के सीधे पर्यवेक्षण में कार्य करेग तथा प्रतिदिन एफ0आई0आर0 काउण्टर के रजिस्टर की स्वयं पुलिस अधीक्षक समीक्षा करेगे पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जिन व्यक्तियो की शिकायते थानो पर दर्ज नही हो पाती है वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एफ0आई0आर0 काउण्टर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है क्योकि आमजन की सुविधा के लिए यह काउण्टर खोला गया है।
   

25 जुलाई तक जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर पंजीकरण कराये

 25 जुलाई तक जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर पंजीकरण कराये


अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी एन0एन0 द्विवेदी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में पोलियो करेक्टिव सर्जरी शिविर का आयोजन कराने का निर्णय लिया गया है। जिसका उद्देश्य 0-24 आयु वर्ग के पोलियोग्रस्थ/सेरेब्रल पेलसी के कारण जिसके पैर टेढे़ मेढ़े हो गये है और सीधे चलने में असमर्थ हैं, के पैरों की करेक्टिव सर्जरी कर कैलीपर के सहारे सीधा चलने में समर्थ बनाना है। जिनका सर्जरी हेतु दिव्यांगजनों को चिन्हांकन किया जाना है। इच्छुक दिव्यांगजन 25 जुलाई तक जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय विकास भवन में पहुंचकर पंजीकरण करायें, जिससे परीक्षोपरान्त करेक्टिव सर्जरी का लाभ उठाएं।

सैनिक बन्धु की बैठक 22 जुलाई को

सैनिक बन्धु की बैठक 22 जुलाई को


अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।  जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल शिरोमणि मिश्रा ने बताया है कि जनपद में निवास कर रहे समस्त पूर्व सैनिकों/स्व0 सैनिकों की पत्नियों को सूचित किया जाता है कि जिला सैनिक बन्धु की बैठक 22 जुलाई को पूर्वान्ह 12 बजे जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित होगी, जिस किसी पूर्व सैनिक/स्व0 सैनिक की पत्नी की कोई समस्या हो तो वह अपने प्रार्थना पत्र के साथ बैठक में उपस्थित होने का कष्ट करें।