Translate

Saturday, July 8, 2017

सिक्को के बंद होने की झूठी खबर से जनपद वासियों में हडकंप मच गया

सिक्को के बंद होने की झूठी खबर से जनपद वासियों में हडकंप मच गया

फिरोजाबाद ।। जनपद में सिक्को के बंद होने की झूठी खबर से जनपद वासियों में हडकंप मच गया सिक्को को लेकर रात से अब तक हो रही मारा मारी। पुरे जनपद में अफवाह इस कदर फैली की लोग हुए परेशान, तीमारदार और रोज जरुरत की चीजों को लेने तक के लिए लोग दर दर भटकने को हुए मजबूर हो गए जहाँ एक रूपये का सिक्का बंद होने की अपवाह से लोग काफी हद तक परेशान है, कही भी कोई भी अगर एक रुपये का सिक्का ले कर जाता है तो उसको नकार दिया जाता है और कोई भी उस सिक्के को लेने तैयार नहीं है, आखिर यह अपवाह कहा से आई यह कहा नहीं जा सकता | मामला कांच की नगरी का है जहाँ ज्यादातर मुस्लिम इलाको में इस बात की अफवाह फ़ैल गयी कि 1 रुपए का सिक्का बंद हो गया है यह अफवाह कल रात में और बढ़ गई जो लोग सिक्के ले रहे थे उन्होंने भी लेना बंद कर दिया चाहे मेडिकल की दुकान हो या फल वाला कोई भी पैसे लेने को तैयार नहीं है | दरसल दुकानदारों का कहना है वो पैसे ले रहे थे पर अब उनसे कोई सिक्का नहीं ले रहा है इसलिए अब वो भी नहीं ले रहे है जब इस सन्दर्भ में व्यापार मंडल के महासचिव अमित गुप्ता से बात की तो उन्होंने जिले की जनता से अपील की कि सरकार ने कोई पैसा बंद नहीं किया है लिहाजा सभी दुकानदार पैसे ले और बैंक में दे जब बैंक पैसा न ले तब वो उनसे कहे साथ ही साथ जिला प्रशासन से भी अपील की गई है वो भी जल्द से जल्द कोई कदम उठाये ताकि इस अफवाह पर तत्काल विराम लगे |

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जेल में कैदी ने लगाई फांसी

जेल में कैदी ने लगाई  फांसी

जेलकर्मियों ने तुरंत देख बैरक से निकाला बाहर-लाये ट्रॉमा सेंटर

चिकित्सक ने गंभीरावस्था के चलते किया आगरा रैफर

420 के मामले में चार दिन पूर्व ही आया था-जेल अधीक्षक

फ़िरोज़ाबाद।।थाना नारखी क्षेत्र स्थित जिला जेल में आज तडक़े खुद की जीवनलीला फाँसी लगाकर ख़त्म करने का प्रयास एक। कैदी ने किया। आनन-फानन में उसे जेलकर्मियों ने देख लिया। तुरंत जिला अस्पताल लाया गया। यहाँ से गंभीरावस्था के चलते चिकित्सक ने आगरा रैफर किया है। इस बारे में जेल अधीक्षक मुहम्मद अकरम खान ने बताया चार दिन पूर्व ही थाना एका क्षेत्र निवासी 50 वर्षीय रमेश चंद्र पुत्र महाराज सिंह को उसी थाने के 420 मामले में लाया गया था जो की बैरक नम्बर 11 में बंद था। आज तड़के इसने खुद को फांसी लगाने का प्रयास किया। तभी तैनात जेलकर्मियों ने देख लिया। उसे तुरंत जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर भिजवाया गया। वहां से नाजुक हालत के चलते आगरा भेजा गया है। फ़िलहाल उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पकाई भट्टी कारखाने में मजदूर की संदिग्ध मौत

पकाई भट्टी कारखाने में मजदूर की संदिग्ध मौत

जिला अस्पताल में आया शव-पहुँची थाना रसूलपुर पुलिस

परिजनों का आरोप जहर देकर की गयी हत्या

फ़िरोज़ाबाद।।थाना रसूलपुर क्षेत्र चौकी गेट स्थित मजहर पहलवान के पकाई भट्टी कारखाने में मध्य रात्रि थाना रामगढ क्षेत्र अब्बास नगर निवासी 35 वर्षीय रियाजुद्दीन पुत्र इकराम अली की संदिग्ध मौत हो गयी। वहां से मजदूर हो शव को परिजनों को जानकारी देते हुए जिला अस्पताल लाये। यहाँ रात भर ट्रॉमा सेंटर में शव ऐसे ही रखा रहा। परिजनों ने पोस्टमार्टम गृह में नहीं रखने दिया। सुबह थाना रसूलपुर पुलिस मौके पर पहुँची। फ़िलहाल कारखाना मालिक के खिलाफ समाचार लिखे जाने कार्यवाही कराने की तैयारी मृतक के परिजन कर रहे थे।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

132केवीए रेलवे ट्रांजिक्शन टॉवर से नीचे उतरा व्यक्ति

132केवीए रेलवे ट्रांजिक्शन टॉवर से नीचे उतरा व्यक्ति

आठ घंटे किया किया प्रशासन को परेशान

शिकोहाबाद के मोहब्बतपुर अहीर का मामला

फ़िरोज़ाबाद।।थाना शिकोहाबाद के छीछामई रेलवे फाटक के पास मोहब्बतपुर अहीर गांव में लगे 132केवीए रेलवे ट्रांजेकशन टॉवर पर सुबह से चढ़ा व्यक्ति देर साय खुद ही उतरा। सूरज बताया अपना नाम। मानसिक रूप से परेशान। प्रशासन् को आठ घंटे करवाई कड़ी मेहनत।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, July 7, 2017

ऋण माफ़ी के लिए किसान कराये फीडिंग-डीएम

ऋण माफ़ी के लिए किसान कराये फीडिंग-डीएम

जनपद का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ होना चाहिए-मनीष असीजा

फ़िरोज़ाबाद।।कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने सभी बैंकर्स प्रतिनिधियों व् अधिकारीयो को संबोधित करते हुए कहा प्रत्येक दशा में लघु एवं सीमांत कृषकों के उन्नयन व् सतत विकास हेतु फसल ऋण योजना का लाभ किसानो को मिलना चाहिए। उन्होंने किसानो से अपील कि कि वह ऋण माफ़ी योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए आधार फीडिंग कराये। जिससे योजना का लाभ आसानी से मिल सके। उन्होंने बताया यह बहुत बड़ी योजना है जिसमे बैंकिंग पर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने बैंको से अपने संसाधन तैयार रखने के लिए एवं निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैंकवार लाभार्थियों की समीक्षा भी की। नगर विधायक मनीष असीजा ने सभी बैंकर्स से कहा इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ सीधे किसानो को मिलना चाहिए। जनपद का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होना चाहिए। बैंक जितने अच्छे से फीडिंग करेगीं उतनी ही आसानी से योजना का लाभ किसानो को प्राप्त हो सकेगा। साथ ही बैंको को निर्देशित किया अगर किसानो के खाते से कोई भी अतिरक्त धनराशि काट ली गयी है तो तत्काल सम्बंधित खाते में अंतरित की जाये। बैंको द्वारा लिए जाने वाले सभी प्रकार के चार्जों को बैंक में प्रदर्शित किया जाए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार, अपर जिलाधिकारी उदय सिंह, जिला कृषि अधिकारी एलडीएम एवंस सभी बैंको के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फर्जी अधिकारी बनकर दुकानदारो से वसूली करना एक बाबू का भारी पड़ गया

फर्जी अधिकारी बनकर दुकानदारो से वसूली करना एक बाबू का भारी पड़ गया

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लालगंज।रायबरेली। श्रम विभाग का फर्जी अधिकारी बनकर दुकानदारो से वसूली करना एक बाबू का भारी पड़ गया। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने षंका होने पर आरोपी को बंधक बना लिया तथा विभाग के अधिकारियों को बुलाकर उसकी पहचान कराई तो उसका राज खुल गया। ज्ञात हो कि लालगंज कस्बे में षुक्रवार को साप्ताहिक बंदी होती है। लेकिन अधिकांष दुकाने खुली रहती है। जिसका फायदा उठाते हुए एक युवक कार से अपने एक अन्य साथी के साथ कस्बे के मेंन रोड़ स्थित लक्ष्मी स्वीट हाउस में पहुंच गया। होटल खुला होने के चलते उसने धौस जमाते हुए सुविधा षुल्क की मांग की। होटल मालिक को युवक पर फर्जी होने की आषंका हुई क्योकि कुछ ही समय पूर्व लेबर अधिकारी विनोद कुमार षर्मा हिदायत देकर जा चुके थे। होटल मालिक ने व्यापारियों के सहयोग से फर्जी युवक को बंधक बना लिया तथा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विवेक षर्मा सहित भारी संख्या में व्यापारी जमा हो गये। हंगामे की सूचना पाकर लेबर अधिकारी विनोद षर्मा भी मौके पर पहुंच गये तब जाकर युवक की पहचान हो सकी। श्री षर्मा ने बताया कि आरोपी राजेंद्र प्रसाद उनके आफिस में क्लर्क के पद पर तैनात है तथा दूसरा आरोपी वही चपरासी के पद पर तैनात है। आक्रोषित लोगो को अधिकारी ने जब विभागीय कार्यवाही का आष्वासन दिया तब जाकर व्यापारी षांत हुए।

स्कूलो में भरा पानी कैसे हो पढ़ाई, प्रशासन मौन

स्कूलो में भरा पानी कैसे हो पढ़ाई, प्रशासन मौन

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली । बरसात के चलते क्षेत्र के दर्जनो विद्यालयों में जलभराव हो गया है। जिससे नौनिहालो की पढ़ाई बाधित हो रही है जबकि जिम्मेदार अधिकारी कमरो मे बैठकर आराम फरमा रहे है। क्षेत्र में लगातार कई दिनो से हो रही झमाझम बारिस से जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जिसका असर पठन पाठन में भी पड़ रहा है। दर्जनो विद्यालयो में बारिस का पानी जमा होने से बच्चे विद्यालय नही आ पा रहे है। जलभराव के चलते अभिभावक भी अपने बच्चो को कीड़ें आदि के भय से स्कूल नही भेज रहे है। बारिस के चलते पहले से ही विद्यालयों में बच्चे कम पहुंच रहे है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के कानों में जूं नही रेंग रही है। लोगो का कहना है कि अधिकारी कमरो में बैठकर गप्पे मारने में तो लगे रहते है लेकिन नौनिहालो की पढ़ाई न होने की उन्हे कोई चिंता नही है।

अवैध कच्ची शराब का एक बड़ा जखीरा बरामद

अवैध कच्ची शराब का एक बड़ा जखीरा बरामद

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
खीरों रायबरेली। खीरों थाना क्षेत्र में यू पी 100 की पीआरबी 1760 टीम की सक्रियता के चलते शुक्रवार को गोनामऊ गाँव के पास अवैध कच्ची शराब का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। टीम प्रभारी एस के मिश्रा ने बताया कि निर्धारित रूट पर गश्त के दौरान गोनामऊ गाँव के पास पहुंचे थे। तभी सड़क के किनारे भीड़ देखकर गाड़ी रोक दी। गाड़ी रुकने के बाद जैसे ही हम लोग भीड़ की तरफ बढ़े। तभी वहाँ मौजूद महिलाओ व पुरुषो कि भीड़ भागने लगी। मौके पर पहुँचने पर पता चला कि वहाँ पर कई महिलाएं अवैध कच्ची शराब बेंच रही थी। पुलिस को आता देख सभी महिलाए शराब छोडकर मौके से भाग खड़ी हुयी। पुलिस द्वारा बरामद अवैध कच्ची शराब 125 लीटर बताई जा रही है। जिसे कब्जे में ले कर खीरों थाने पहुंचाया जा रहा है। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि विक्रेता महिलाओं का नाम व पता जानकारी कर मुकदमा दर्जकर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस द्वारा अवैध शराब कि बिक्री मे कि गई इस कार्यवाही से क्षेत्र के अवैध शराब कारोबारियों मे हड़कम्प मच गया है।

स्कूल चलो अभियान रैली का हुआ आयोजन

स्कूल चलो अभियान रैली का हुआ आयोजन

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। विकास खंड डीह शासन के निर्देश पर सरकारी विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान  रैली के माध्यम से अभिभावकों को विद्यालय में बच्चे भेजने के लिए प्रेरित करने का सिलसिला शुरू हो गया है। प्राथमिक विद्यालय डीह द्वितीय सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया।जिसमें सामान्य बच्चों के साथ दिव्यांग बच्चों ने भी हिस्सा लिया और ये बच्चे हाथों में तख्तियां लिए दीप से दीप जलाएंगे, साक्षर देश बनाएंगे। सक्षम अक्षम एक समान, सबको शिक्षा सबको ज्ञान। 21वीं सदी की यही पुकार,शिक्षा है सबका अधिकार आदि नारे लगाते हुए डीह कस्बे के जुल्हन टोला होते हुए रामलीला तक गए।और शिक्षको ने अभिभावकों से बच्चों के सत प्रतिशत नामांकन हेतु प्रेरित भी किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सरोजनी देवी,प्र.अ. कुसुम सिंह, विशेष शिक्षक बृजेश यादव,शशि सिंह, नेकरानी, ममता यादव स.अ.,व प्रेरक अरुन कुमार,नीलम सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

अघोषित विद्युत कटौती से परेशान लोगों ने की नारेबाजी

अघोषित विद्युत कटौती से परेशान लोगों ने की नारेबाजी

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। प्रगतिपुरम उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल द्वारा अधिशाषी अभियन्ता विद्युत विभाग सुपर मार्केट रायबरेली के कार्यालय में जबरदस्त नारेबाजी करते हुए प्रगतिपुरम कालोनी की लाइट को आई0टी0आई0 फीडर से त्रिपुला पावर हाऊस से जोड़ने हेतु ज्ञापन मण्डल अध्यक्ष जी0सी0 सिंह चैहान के नेतृत्व में दिया गया। व्यापार मण्डल अध्यक्ष जी0सी0सिंह चैहान ने कहा कि प्रगतिपुरम कालोनी में अघोषित विद्युत कटौती विगत छः माह से हो रही है, जबसे प्रगतिपुरम की लाइट को आई0टी0आई0 फीडर से जोड़ा गया तब से मात्र कालोनी में 10 से 12 घंटे ही लाइट रहती है, विद्युत आपूर्ति का कोई निश्चित समय भी नहीं है, विभाग द्वारा जब मन होता है, तब लाइट काट ली जाती है, जिसका फायदा अराजक तत्वों द्वारा उठाया जाता है, चोरी जैसी घटनायें आम हो गयी हैं।  यदि विभाग द्वारा अविलम्ब जनहित की इस समस्या की ओर ध्यान न दिया गया तो व्यापारी आन्दोलन करने हेतु बाध्य होंगे। अधिशासी अभियन्ता ने आव्यापारियों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए अविलम्ब समस्या का निदान करने हेतु आशान्वित किया। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से कुलदीप वर्मा, सुमित गुप्ता, मुकेश कुमार चैधरी, फूलचनद्र, राधेश्याम, पारसनाथ सिंह, दिनेश मिश्रा, अनुराग श्रीवास्तव, अभिषेक पाण्डेय आदि लोग रहे।