Translate

Thursday, December 23, 2021

किसानों के मसीहा थे चौधरी चरण सिंह : तनवीर

सपाइयों ने जयंती पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को याद किया
शाहजहाँपुर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री किसानों के नेता चौधरी चरण सिंह की जयंती संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर सभी ने चौधरी चरण सिंह के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और साथ ही किसानों के लिए हमेशा संघर्ष करने का संकल्प लिया। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष में सपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खाँ ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे उन्होंने पूरी जिंदगी किसानों के लिए संघर्ष किया। चौधरी चरण सिंह की नीति किसानों व गरीबों को ऊपर उठाने की थी। उन्होंने हमेशा यह साबित करने की कोशिश की कि बगैर किसानों को खुशहाल किए देश व प्रदेश का विकास नहीं हो सकता। पूर्व विधायक राजेश यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह दूरदृष्टा थे। उनका जीवन व्यक्तित्व जातिवाद से परे सर्वसमाज के लिए रहा। सादगी ही उनका सबसे बड़ा हथियार थी। सपा के पुवायां विधानसभा प्रभारी उपेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि चौधरी चरण सिंह का कहना था कि भारत का संपूर्ण विकास तभी होगा जब किसान, मजदूर, गरीब सभी खुशहाल होंगे। एमएलसी अमित यादव रिंकू ने बताया कि चौधरी चरण सिंह सदैव कहते थे कि असली भारत गांवों में बसता है। अगर देश को उठाना है, तो पुरुषार्थ करना होगा। राष्ट्र तभी संपन्न हो सकता है, जब उसके ग्रामीण क्षेत्र का उन्नयन किया गया हो। इस मौके पर विधायक शरदवीर सिंह, ददरौल विधानसभा प्रभारी राजेश वर्मा, पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा, सय्यद रिजवान अहमद, कपिल वर्मा, अनवर अली, गायत्री वर्मा, संजीव वर्मा, सलोना कुशवाहा, अतिउल्ला सिद्दीकी, इम्तियाज मंसूरी, सुखबीर सिंह चौहान, पंकज सर्राफ, प्रसून कुमार आदि मौजूद रहे।

Wednesday, November 3, 2021

सपा नेता विनय अग्रवाल ने दीप जलाकर व पुष्प अर्पित कर शहीद हुए किसानो को श्रद्धांजलि अर्पित की

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर आज परी आपकी रसोई पर लखीमपुर किसान स्मृति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सपा नेता विनय अग्रवाल ने दीप जलाकर व पुष्प अर्पित कर शहीद हुए किसानो को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर ज्ञानेंद्र यादव मोहसिन अली सन्नू मनोज अग्रवाल समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्टीय सचिव अंकुर कटियार आदि दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Friday, September 3, 2021

मुख्यमंत्री वर्चुअल के माध्यम से राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन धनराशि किया हस्तांतरण

जनपद के 111142 लाभार्थियों के खाते में 16 करोड़ 67 लाख से अधिक की धनराशि भेजी गई

रायबरेली। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत 55.77 लाख लाभार्थियों के खाते में 836.55 करोड़ की धनराशि का ऑनलाइन हस्तांतरण एवं लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। इसी क्रम में जनपद में कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, डीडीओं एस0एन0 चैरसिया व लाभार्थीगण उपस्थित रहकर मा0 मुख्यमंत्री जी के उक्त कार्यक्रम को देखा एवं सुना। मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद रायबरेली के 111142 पेंशनर लाभार्थियों के खाते में प्रथम किश्त के रूप में 16 करोड़ 67 लाख से अधिक की धनराशि ऑनलाइन हस्तांतरित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने उपस्थित लाभार्थियों से शासन द्वारा संचालित योजनाओं जैसे उज्ज्वला योजना अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन, आयुष्मान योजना अंतर्गत गोल्डन कार्ड, शौचालय, विद्युत कनेक्शन, आवास, राशनकार्ड सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलने के संबंध में जानकारी लिया। जिस पर लाभार्थियों द्वारा बताया बताया गया कि उन्हें शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जनपद रायबरेली में 111142 वृद्धावस्था पेंशन धारक हैं जिसमें 9303 नए तथा 101839 पूर्व से पेंशन प्राप्त कर रहे हैं, जिनको मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रतिमाह 500 की दर से तिमाही की किस्त के रूप में 166713000 की धनराशि सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजी गई है।

रिपोर्ट :  जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मण्डलायुक्त व सचिव नगर विकास विभाग ने कूड़ा निस्तारण प्लान्ट का किया निरीक्षण

जनपद सहित दूरदराज क्षेत्रों में साफ-सफाई करे युद्ध स्तर पर : मण्डलायुक्त
रायबरेली। लखनऊ मण्डल के मण्डलायुक्त लखनऊ रंजन कुमार व सचिव नगर विकास विभाग अनुराग यादव एवं जनपद के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के साथ जनपद के जैतूपुर स्थित कूड़ा निस्तारण प्लान्ट का स्थलीय औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देश दिये कि जनपद में साफ-सफाई रखी जाये।जहां पर जनपद का कूड़ा एकत्रित किया जाता है उसे सम्बन्धित वाहनों द्वारा कूड़ा निस्तारण स्थल पर पहुंचाया जाये जिससे समय से कूड़ा निस्तारण किया जा सके तथा जनपद सहित दूरदराज क्षेत्रों में साफ-सफाई युद्ध स्तर पर करें। इस अवसर सचिव नगर विकास ने भी अधिशाषी अधिकारी को कड़े शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देशों को सख्ती से पालन कराना सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, नगर मजिस्ट्रेट युगराज सिंह, तहसीलदार अमीता यादव तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डलमऊ तहसील के 3 ग्रामों की भूमि गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना हेतु पुनरहित : डीएम

तहसील डलमऊ की ग्राम जगतपुर कोटहा, देवगांव व सुल्तानपुर जनौली की भूमि गंगा एक्सप्रेस वे में पुनरहित

रायबरेली। मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यूपीडा, पर्यटन भवन लखनऊ के अनुक्रम में उप जिलाधिकारी डलमऊ रायबरेली के संस्तुति सहित पुनरहित प्रस्ताव व शासनादेश तथा शासकीय अधिसूचना द्वारा प्रतिनिहित अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने ग्राम जगतपुर कोटहा, परगना व तहसील डलमऊ, जिला रायबरेली को जो अब तक उपरिवर्णित शासनादेश के अनुसार अपने अधिकार लेकर कर भूमि का जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार (समस्त परिसंपत्तियों को सम्मिलित करते हुए) कुल मूल्य रूपये 8,36,920 (आठ लाख छत्तीस हजार नौ सौ बीस) रुपये एवं पुनर्ग्रहीत भूमि का पंजीकृत मूल्य मालगुजारी का 150 गुना अर्थात् 2216 (दो हजार दो सौ सोलह) रुपये होता है। इसी प्रकार जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने ग्राम देवगांव, परगना व तहसील डलमऊ, जिला रायबरेली को जो अब तक उपरिवर्णित शासनादेश के अनुसार अपने अधिकार लेकर कर भूमि का जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार (समस्त परिसम्पत्तियों को सम्मिलित करते हुए) कुल मूल्य रुपये 8,53,800 (आठ लाख तिरपन हजार आठ सौ) रुपये एवं पुनर्ग्रहीत भूमि का पंजीकृत मूल्य मालगुजारी का 150 गुना अर्थात् 2063 (दो हजार तिरसठ) रुपये होता है। जिलाधिकारी ने ग्राम सुल्तानपुर जनौली, परगना व तहसील डलमऊ, जिला रायबरेली को जो अब तक उपरिवर्णित शासनादेश के अनुसार अपने अधिकार लेकर कर भूमि का जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार (समस्त परिसंपत्तियों को सम्मिलित करते हुए) कुल मूल्य रुपये 5,55,660 (पांच लाख पचपन हजार छः सौ साठ) रुपये एवं पुनर्ग्रहीत भूमि का पंजीकृत मूल्य मालगुजारी का 150 गुना अर्थात् 1143 (एक हजार एक सौ तेतालीस) रुपये होता है, इसी सभी भूमियों को ‘‘उत्तर प्रदेश शासन, एवं औद्योगिक विकास विभाग लखनऊ’’ के निवर्तन में रखते हुए गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना हेतु उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) लखनऊ के पक्ष में शासनादेश के अनुसार निहित व्यवस्थानुसार, निःशुल्क प्रदत्त की है।

रिपोर्ट :  जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बीएसपी सरकार में बेटियां सुरक्षित,कानून व्यवस्था की मिसाल है मायावती सरकार : लाजवंती कुरील

एसिड अटैक पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंची लाजवंती कुरील,निष्पक्ष जांच की मांग के साथ किया आर्थिक सहयोग

महाराजगंज, रायबरेली।  कोतवाली क्षेत्र के पूरे सुक्खा मजरे सिकंदरपुर गांव में 30 अगस्त को एक युवक ने लड़की की शादी तय होने से नाराज होकर रात में सोते समय उसके ऊपर एसिड अटैक कर दिया था जिससे पीड़िता एवम् उसके भाई बुरी तरह से जख्मी हो गए और उन्हें उपचार के लिए लखनऊ भेज दिया गया। उपरोक्त घटना की जानकारी मिलते ही बसपा विधानसभा प्रभारी व समाजसेविका लाजवंती कुरील पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचीं। उन्होंने परिवारीजनों  को आर्थिक सहयोग प्रदान कर पीड़िता को न्याय दिलाने का भरोसा देते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की प्रशासन से अपील की है। सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की योगी सरकार अपराध पर नियंत्रण नहीं कर रही है आए दिन ऐसी घटनाएं प्रदेश सहित पूरे देश में घटित हो रही है जिससे आम जनता घबराई हुई और खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है  सूबे की जनता मायावती सरकार के कानून व्यवस्था को सूबे की जनता आज भी याद कर रही है.। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा की प्रधानमंत्री राहत कोष से पीड़िता को एक लाख रुपये और उत्तर प्रदेश महिला कल्याण विभाग की ओर से पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए जिससे पीड़िता की प्लास्टिक सर्जरी हो सके। पीड़िता के पारिवारिक जनों से मिलने के बाद वे लखनऊ ट्रामा सेन्टर पहुंचीं वहां चिकित्सकों से बात कर पीड़िता का हाल जाना और पीड़िता को उक्त उपचार दिए जाने की चिकिसकों से अपील की।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भूमाफियों पर मेहरबान सलोन तहसील प्रशासन के अधिकारी चारागाह कि भूमि लहलहा रही धान कि अवैध फसल व पड़ चुकी कई छत

सलोन,रायबरेली। सलोन‌ तहसील के अधिकारियों पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश प्रभावी नहीं होता जिससे सरकार के सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटवाने व एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स का गठन बौना साबित हो रहा है सलोन तहसील के अधिकारियों के संरक्षण में भूमाफियों ने चारागाह कई बीघा जमीनो पर भूमाफियों को संरक्षण धान व गेहूं व आलू कि अवैध खेती करवा रहे हैं चारागाह की सुरक्षित भूमि में भूमाफियों द्वारा सामूहिक रूप से गेहूं व आलू कि अवैध खेती वर्षो से करते चले आ रहे हैं। जिसे प्रशासन जानकर भी अंजान बना बैठा है किंतु हर बार की तरह इस बार भी उसी प्रक्रिया में भूमाफियों मामला सुर्खियों में होने के बावजूद एक बार फिर चारागाह कि सुरक्षित भूमि में धान कि रोपाई कर दिये वर्तमान समय में अवैध फसल लहलहा रही है इतना ही नहीं हाल ही में चारागाह कि सुरक्षित भूमि में भूमाफिया सामूहिक रूप से अवैध मकानों का निर्माण भी कर रहे थे जिसकी सूचना देने के बावजूद भूमाफिया सांठगांठ कर चारागाह कि सुरक्षित भूमि में छत डाल दिये किंतु भूमाफियों व प्रशासन कि ये काली करतूत लगातार अखबारों की सुर्खियों में भले ही बनी हो किन्तु भूमाफिया व प्रशासन कि गठजोड़ किसी भी हालत में टूटने का नाम नहीं ले रही है। जिससे एक बार पुनः चारागाह की सुरक्षित भूमि में अवैध रुप धान कि अवैध फसल तैयार कर रहे हैं व भूमाफिया बेखौफ ढंग से चारागाह कि सुरक्षित भूमि में निर्माणाधीन मकानों में सांठगांठ कर छत भी डाल लिये सलोन तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा मटका की जहां पर लगभग 67 बीघा चारागाह की भूमि अभिलेखों में तो दर्ज है किन्तु मौके पर हकीकत जानकर शायद आप चौंक जाएंगे। चारागाह की सुरक्षित भूमि पर वर्तमान समय में हाल ही में तहसील प्रशासन के अधिकारियों की लचर कार्यशैली से एक तरफ जहां एक साथ सात अवैध मकानों का निर्माण हुआ जिसकी जानकारी देने के बावजूद दो अवैध मकानों में आधी रात को छत पड़ गई। मामला सुर्खियों में होने के बावजूद जिसे भूमाफिया पुनः तहसील प्रशासन की सहमति से चारागाह कि सुरक्षित भूमि में धान की रोपाई कर लिए जिसे एक बार फिर भूमाफिया काटकर अपना रसूख बढ़ा लेगें और सलोन तहसील प्रशासन के अधिकारी भूमाफियों पर कथित कार्यवाही का दावा कर भूमाफियों पर अपनी छत्र छाया बनाये रखेंगे। यदि देखा जाए तो चारागाह कि सुरक्षित भूमि में हो रही अवैध खेती के सम्बन्ध में कई बार जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव से लोगों ने लिखित शिकायत भी किया।किंतु इस मामले में तहसीलदार अजय कुमार व हल्का‌ लेखपालों ने जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया व जिसको उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा ने उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर गुमराह कर दिया झूठी आख्या पर एसडीएम दिव्या ओझा हस्ताक्षर करने से बिल्कुल नहीं चूकतीं है। जिससे उनकी भी कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है। 

कई लेखपाल व अधिकारी बदले पर नहीं बदली भ्रष्ट कार्यशैली

यदि देखा जाए तो चारागाह की सुरक्षित भूमि में अवैध कब्जों को संज्ञान में लेते हुए जिले के तेजतर्रार जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने भले ही पूर्व तहसीलदार रामकुमार का तबादला व कई लेखपालों पर कार्यवाही कर दिया हो किंतु अधिकारियों का चेहरा जरूर बदला है पर अधिकारियों कि भ्रष्ट कार्यशैली नहीं बदली। आखिर भूमाफियों पर तहसील प्रशासन के अधिकारी इतना क्यों मेहरबान हैं। भूमाफियों के प्रभाव व प्रलोभन में हैं या फिर कोई अन्य कारण हैं। जिससे भूमाफियों के आगे प्रशासन नतमस्तक है। ये सारे सवाल तहसील प्रशासन के अधिकारियों की कार्यशैली को कठघरे में खड़ा कर रहा है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ससुराली जन से परेशान युवती ने किया पुलिस अधीक्षक से इच्छा मृत्यु की मांग

रायबरेली। जहां पर कीर्ति नामक युवती की शादी अभी हाल ही में दिसंबर 2020 में विनोद कुमार सोनकर निवासी खाली साहट के साथ हुई थी पलकों में सपने सजाए कीर्ति अपने ससुराल खाली शहट थाना कोतवाली नगर पहुंची लेकिन कीर्ति को क्या पता था कि उसके सपने महज एक सपने ही हैं कीर्ति के पति विनोद सोनकर की शादी के 4 माह बाद ही कोरो ना काल में इलाज के अभाव में बीमारी के चलते निधन हो गया कीर्ति की मानों दुनिया ही लूट गई उसके बाद कीर्ति अपने मायके चली आई और रहने लगी पति के गुजर जाने पर कीर्ति की तबीयत ठीक नहीं रहती थी जिससे उसका इलाज चल रहा था दिनांक 17/08/2021 को जब कीर्ति अपने ससुराल पुनः गए तो वहां पहले से ही घात लगाए बैठे ससुराली जनों अमर आनंद  अशोक किशोर व अन्य 5 लोगों ने कीर्ति पर प्राणघातक हमला करते हुए उसे लहूलुहान मरणासन्न कर दिया कीर्ति को घायल अवस्था में 112 द्वारा जिला चिकित्सालय रायबरेली में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जिससे पीड़िता कीर्ति द्वारा प्रार्थना पत्र देने पर कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गम्भीर धाराओं में मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई  जिससे आहत होकर कीर्ति ने पुलिस अधीक्षक रायबरेली को अपनी आपबीती बता कर प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन उसके 10 दिन बाद भी विवेचना के नाम पर कोतवाली पुलिस विवेचक प्रवीण गौतम पीड़िता कीर्ति को न्याय के नाम पर टहलाते रहे जब कोतवाली पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं किया तो आज कीर्ति  का सब्र टूट गया न्याय ना मिलता देख कर एक बार पुनः रायबरेली पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार से मिलकर सारी बात बताई और कहा कि अगर आप मुझे न्याय नही दे सकते तो आप मुझे इच्छा मृत्यु दे दीजिए  क्योंकि अब मैं हार गई हूं। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार का बयान मामले को गंभीर से लेते हुए  पूरे प्रकरण की गंभीरता को लेते हुए तत्काल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को तलब कर अपराधियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हाइकोर्ट का केंद्र सरकार को निर्देश गौमाता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने पर राष्ट्रीय गौरक्षक दल ने मनाई खुशी

मुरादाबाद। गौमाता को राष्ट्रीय पशु का दर्जा देने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को लेकर केंद्र सरकार को निर्देश जारी करने पर राष्ट्रीय गौरक्षक दल मुरादाबाद के जिला अध्यक्ष कुबेर सिंह चौहान मेरठ प्रांतीय अध्यक्ष पंडित बिनोद कुमार मिश्र बिलारी तहसील अध्यक्ष सुखबीर तोमर आदि ने क्षेत्र में घूमकर जगह जगह लोगों को समझाया गौ माता की सेवा करने के बारे में साथ ही विज्ञान भी सिद्ध कर चुका है कि एक मात्र गौमाता में ही ये गुण हैं कि वो ऑक्सीजन लेकर ऑक्सीजन ही छोड़ती है और साथ ही इलाहबाद हाइकोर्ट के फैसले से सभी को अवगत कराया और जिला अध्यक्ष ने बिलारी तहसील क्षेत्र ज्वालापुरी में मीटिंग भी रखी ग्राम वासियों ने सभी का स्वागत किया और अजीत चौहान सुमित चौहान विजेन्दर चौहान रामेश्वर चौहान मनोज कुमार प्रमेन्द्र सिंह सोरेन सिंह आदि ने खुशी जाहिर करते हुए संकल्प लिया कि हम जो भी कोई प्रोग्राम हमारे घर में चाहें वो सादी व्याह या फिर जन्म दिन बगैराह हो हम गौशाला जाकर गौ माता की सेवा जरूर करेंगे साथ ही हम सभी राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के पदाधिकारी हाईकोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं और शीघ्र ही केंद्र सरकार से आग्रह करते हैं कि गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करें साथ ही जो भी गौ माता को किसी भी रूप में कष्ट पहुंचाता है या गौवध करता है अथवा और कोई कष्ट देता है तो वह कठोर दंड का भागी बने ऐसा कानून भी बन चुका है।

रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पीड़ा पतन निवारण हेतु जन जागृति अभियान

बिलारी,मुरादाबाद। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के टोली द्वारा प्रज्ञा मंडल सिहारी लद्दा बिलारी एक विशाल गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके सर्व व्यवस्था प्रमुख वरिष्ठ कार्यकर्ता रामसिंह वानप्रस्थ थी रहे सर्वप्रथम वेदमूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य संस्थापक शांतिकुंज हरिद्वार एवं गायत्री तपोभूमि मथुरा परम वंदनीय माता भगवती देवी एवं मां गायत्री के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पा अर्चन किया गया हारमोनियम एवं ढपली के माध्यम से हरिद्वार शांतिकुंज से आए टोली प्रमुख सूरज सिंह अमृ ते आचार्य जी एवं प्रेमराज बिरला ज्ञानेंद्र भारद्वाज आईपी सिंह संयोजक गायत्री शक्तिपीठ मुरादाबाद मंच पर उपस्थित रहे सर्वप्रथम संगीतमय विधि से गुरु वंदना ईश वंदना कराते हुए गोष्ठी के बीच बीच में अनेक प्रेरणा दाई गीत के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए जिसमें कोविड-19 महामारी की स्थिति से पूरा देश एवं पूरा विश्व सभी प्रकार के कार्य प्रभावित हुए हैं केवल जो ईश्वर की साधना में निरंतर लगे हुए हैं उनका भगवान एवं परम पूज्य गुरुदेव सदैव पूरे परिवार कि सब तरह से रक्षा किए हुए हैं नारी जागरण नारी सशक्तिकरण स्वावलंबन तथा नारी उत्थान स्वास्थ्य एवं शिक्षा का समाज में विशेष ध्यान देने के लिए हमें जन जागरण करना है जब समाज में प्रज्ञा टोली का अधिक से अधिक गठन होगा गांव गांव यज्ञ होगा आरती पूजन वंदन होगा आपसी मन मिलेगा तो लड़ाई झगड़े नहीं होंगे आपसी मनमुटाव नहीं होगा परिवार में विघटन नहीं होगा हम बदलेंगे युग बदलेगा हम सुधरेंगे युग सुधरेगा सभी गायत्री परिजन दीप यज्ञ के माध्यम से गोष्ठी के द्वारा समाज के सज्जन व्यक्तियों को जोड़ कर रखें एवं ऐसे व्यक्तियों की भी गांव गांव जाकर सूची बनाएं जिनमें बिना किसी बात के पारिवारिक कलह दूर व्यसन आदि कारण है उन्हें गोष्ठी सत्संग प्रज्ञा पुराण कथा प्रवचन के माध्यम से हम सामूहिक रूप से सुधारने का प्रयत्न करेंगे गोष्ठी में लगभग दो दर्जन गांव के गायत्री परिवार के कार्यकर्ता भाई बहन उपस्थित रहे गीत के माध्यम से संक्षिप्त रूप में विधि-विधान पूर्वक सभी के मंगल सुख समृद्धि कामना के लिए दीप यज्ञ भी संपन्न हुआ सभी के ऊपर कलर्स के पवित्र जल से सिंचित किया गया पुष्पांजलि हुई आरती के बाद सभी को प्रसाद रूपी भोजन कराया गया समापन से पूर्व गायत्री परिवार से जुड़े प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने आभार व्यक्त करते हुए सभी गायत्री परिजनों को पर्यावरण संरक्षण वृक्षारोपण के विषय में जानकारी किया कोविड-19 टीकाकरण जल संरक्षण ऊर्जा संरक्षण नशा मुक्ति के बारे में विशेष आग्रह किया की हमें स्वयं जागरूक होकर इसके लिए समाज को जागरूक करना होगा तभी हमारा परम पूज्य गुरुदेव के मिशन का कार्य पूरा होगा गोष्ठी में पंडित उमा चरण व्यास जी गजरौला अमरोहा मास्टर हरिओम शर्मा कृष्ण वीर शर्मा मास्टर अजय पाल सिंह हर ज्ञान सिंह यादव हाफिजपुर जिला संभल चौधरी दलपत सिंह मुबारकपुर रमेश यादव सुखबीर सिंह यादव कमलेश यादव नेम सिंह यादव डॉक्टर नत्थू सिंह चौधरी दिलावर सिंह चौधरी सोमपाल सिंह चौधरी वीर सिंह सावित्री पांडे नीरज गुप्ता सुमन चौधरी महिला शक्ति भी मौजूद रहे रमेश चंद्र यादव वीरेंद्र सिंह यादव राजेश कुमार एडवोकेट ठाकुर सोमपाल सिंह तोमर सुरेंद्र कश्यप ठाकुर वीरेंद्र सिंह चौहान पूर्व बीडीसी सदस्य विजय सिंह यादव डॉ धर्मेंद्र सिंह यादव अतर सिंह जाटव ने भाग लिया।

रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

इलाज में लापरवाही बरतने वाले तीन डॉक्टरों को किया गया निलंबित

फिरोजाबाद। जनपद में बढ़ रहे डेंगू मरीजों की संख्या को लेकर जिला अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने लापरवाह अधिकारियों पर सख्त तेवर दिखते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सौरव व पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ रुचि यादव को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। बताते चले जनपद में पिछले कई दिनों से वायरल बुखार और डेंगू के कारण नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर चारपाई पड़ी हुई है वही लगातार मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है वही सरकार व शासन के सख्त निर्देशों के बाद भी डॉक्टरों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। जिस को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने की बड़ी कार्यवाही करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सैलई डॉ गिरीश श्रीवास्तव व दो अन्य को निलंबित किया है।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिकोहाबाद क्षेत्र के आरोंज गांव डेंगू बुखार से ग्रमीणों का हाल, बेहाल

फिरोजाबाद। जनपद के शिकोहाबाद क्षेत्र में आरोंज गांव का बहुत बुरा हाल है वहां के ग्रामीण क्षेत्र में वायरल बुखार से ग्रामीणों की हालत बिगड़ी है। मरीजो की संख्या एक ही गांव में लगभग 100 सौ को पार कर गई है। वायरल के कारण कई लोगो की मौत हो चुकी है वही घर घर बिछी चारपाई, एक ही परिवार के  दो दर्जन से अधिक ग्रामीण हॉस्पिटलों में भर्ती है। जनपद के आला अधिकारी इस समय डेंगू वायरस से काफी परेशान और भयभीत है डॉक्टर की टीम गांव गांव जाकर उपचार दे रहे हैं।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिला उत्पीडन के दोषी की जाच , बेकसूर को सजा न होनी चाहिये : पूनम कपूर

कानपुर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती पूनम कपूर एवं सदस्या श्रीमती रंजना शुक्ला ने आज सर्किट हाउस के सभागार में महिलाओं के उत्पीडन, घरेलू हिंसा एवं महिलाओं से संबंधित अन्य मामलों की ‘‘महिला जन सुनवाई’’की। उन्होनें बताया है कि इस महिला जन सुनवाई में महिलाओं के उत्पीडन एवं उनकी समस्याओं से संबंधित 28 मामले प्राप्त हुये। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि कभी-कभी निर्दोष लोगो को भी सजा मिल जाती है ऐसा नही होना चाहिये, प्रत्येक शिकायतो को गम्भीरता से लेकर जांच करें और जो वाकई में छेड़छाड़ी, दबंगई व अन्य प्रकार से वास्तविक दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्व शख्त कार्यवाही होनी चाहिये। किसी के साथ अन्याय न हो और प्रत्येक कोे न्याय दिलाना हम सब का दायित्व व परम कर्तव्य बनता है। उन्होंने महिला जन सुनवाई के दौरान महिलाओं से कहा कि आप परेशान न हो सबको न्याय मिलेगा। उन्होंने महिलाओं को जागरुक करते हुये कहा कि ‘कम बच्चे सबसे अच्छे‘ नीति के तहत ही परिवार में सुखमय व शान्ति जीवन रहता है। उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुये कहा कि सरकार मुफ्त में वैक्सीनेशन का कार्य कर रही है इसमें आगे आकर सभी लोग कोरोना का टीका अवश्य लगवायें, इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें।महिला जन सुनवाई के दौरान फरियादी श्रीमती उर्मिला देवी पत्नी इन्द्रपाल सिंह द्वारा देवर लवकुश पुत्र स्व0 श्री मुन्नीलाल कुशवाहा, निवासी हॉथीपुर महाराजपुर ने पैतृक सम्पत्ति को बेइमानी व साजिश करके हड़प लेने और मांगने पर झगड़ा करने व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पर मा0 सदस्या ने उप जिलाधिकारी नर्वल/महाराजपुर थाना एसएचओ को जांच कर दोनो पक्षो को तलबकर निस्तारण कराने के निर्देश दिये। फरियादी श्रीमती सरिता सिंह राठौर निवासी संजय गांधी नगर नौबस्ता द्वारा ससुराल में अधिकार नही मिलने की शिकायत पर मा0 सदस्या ने कहा कि आप अपने ससुराल में जाकर रहे और यदि वहां पर किसी प्रकार से प्रताड़ना मिले तो हेल्पलाइन नं0 112 में फोन करके तत्काल शिकायत बतायें। फरियादी श्रीमती अंजू गुप्ता पत्नी श्री प्रेम सागर गुप्ता मंगला विहार ने एक लड़के द्वारा पुत्री को फोन करके परेशान करना, उसकी फोटो चुराकर फेसबुक और सोशल मीडिया में डालकर उसको बदनाम व प्रताड़ित करने की शिकायत पर मा0 सदस्या ने चकेरी थाना के एस0एच0ओ0 को अभियोग पंजीकृत करने के साथ संबंधित पर जांच कर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। फरियादी श्री अरुण कुमार निवासी विजय नगर ने बताया कि अपने परिवार के साथ रहना चाहता हूॅ लेकिन मेरी पत्नी मुझे झूठे आरोपो में फंसाना चाहती है और मुझे बच्चो से दूर करना चाहती है, इसके साथ जब मै घर जाता हूॅ तब वह घर में ताला लगा देती है, इस पर मा0 सदस्या ने संबंधित थाना को इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर निस्तारण कराने का निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने एक-एक महिला फरियादी की शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुये कहा कि उनके समयबद्ध निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि आयोग महिलाओं के उत्पीडन एवं उनकी समस्याओं के प्रति सजग है, अधिकारी महिलाओं की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुये उनका प्राथमिकता पर निस्तारण करना सुनिश्चित करे। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन गरीब व पात्र महिलाओं के राशनकार्ड नही बन पाये है उन्हे बनाया जाये। उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को लाभ मिलना चाहिये, इसके साथ ही उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी लेते हुये पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री व मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 जी द्वारा अनेक प्रकार की योजनाये चलाई जा रही हैं, प्रत्येक योजनाओं का लाभ संबंधित को मिले इसमें हम सबको मिलकर कार्य करना होगा। इस अवसर पर अपर नगर मजिस्ट्रेट/नोडल अधिकारी श्रीमती कीर्ति, ए0सी0पी0 दक्षिण सुश्री रवीना त्यागी, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री जयदीप सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी श्री अखिलेश श्रीवास्तव, विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजकुमार सहित संबंंिधत विभाग के अधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस व संबंधित फरियादी उपस्थित रहे। इसके उपरान्त मा0 सदस्या ने महिला चिकित्सालय को औचक निरीक्षण कर महिलाओं को दिये जा रहे चिकित्सकीय सुविधाओं की जानकारी ली।

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, August 30, 2021

मुख्यमंत्री ने पीएम आवास योजना (शहरी) के 2 लाख 853 लाभार्थियों के खाते में 1341.17 करोड़ धनराशि आनलाइन किया

हस्तांतरित जनपद में पीएम आवास योजना (शहरी) के 736 लाभार्थियों को मिली किश्त

नगर पालिका अध्यक्ष व डीएम ने पीएम आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को आवास चाभी व प्रमाण पत्र किये वितरित

पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के पथ विक्रेताओं को 10/20 हजार धनराशि का दिये ऋण वितरण प्रमाण पत्र 

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ’हाउसिंग फाॅर आॅलश्रम’ के लक्ष्य की ओर से एक मजबूत कदम के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत 2 लाख 853 लाभार्थियों को रुपये 1341.17 करोड़ की धनराशि का हस्तांतरण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) एवं पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से वर्चुअल के माध्यम से संवाद किया। इसी क्रम में नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव व उनके पति मुकेश श्रीवास्तव, जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट युगरा सिंह ने जनपद के बचत भवन सभागार में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियों काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से लाइव प्रसारण देखा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत 10 लाभार्थियों को आवास की चाभी व प्रमाण पत्र एवं पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के अन्तर्गत पथ विक्रेताओं को 10/20 हजार धनराशि का ऋण वितरण प्रमाण पत्र दिये गये। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा अनेक महिलाओं व गरीबों के लिए लाभ परक योजनाओं को लाभ दिलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य है कि गरीब व महिलाओं को किसी भी प्रकार को कोई दिक्कत न हो और उसके चेहरों पर खुशहाली आये। भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों को शासन की प्रमुख योजनाओं में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना (शहरी) एवं (ग्रामीण), प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, अमृत योजना, किशोरी बालिका योजना, आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा शासन द्वारा चलाई जा रही लाभ परक योजनाओं को पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिला रही है। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री आवास योजना  (शहरी) एवं पीएम स्वनिधि योजना की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 736 लाभार्थियों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय किश्त दी गई है तथा पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के अन्तर्गत 50 पथ विक्रेताओं को 10 व 20 हजार की ऋण वितरण किया गया। इस मौके पर कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में परियोजना अधिकारी डूडा मुनेन्द्र कुमार सिंह, नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी डाॅ आशीष कुमार सिंह, सूचना से मो0 राशिद अंसारी सहित नगर पालिका परिषद व डूडा के अधिकारी/कर्मचारी के साथ-साथ बड़ी संख्या में पीएम आवास योजना एवं पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

30 अगस्त को फिरोजाबाद में होगा मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ का आगमन

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद में आज मुख्यमंत्री की आने की खबर जैसे ही मिली फिरोजाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला एवं एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र सीओ सिटी हरिमोहन व तमाम पुलिस के आला अधिकारी एलान नगर गंगा नगर ममता नगर जमुना नगर में पहुंच कर डेंगू से हुए मृतक बच्चों के परिजनों से मिलते हुए कई मोहल्लों में जाकर जायजा लिया। वही जिले में बढते डेंगू और लगातार बच्चों की मौत से आहत नगर विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया।साथ ही बताया कि कल 30 अगस्त 2021 को जिले में होगा आगमन, प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुट गए है।
हैलीपेड को लेकर निरीक्षण किया जा रहा है। पिछले कई दिनों से डेंगू का सुहागनगरी में कहर टूट रहा है। 

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगरा में आतंक मचाने वाले कुख्‍यात बदमाश मुकेश ठाकुर को पुलिस ने सोमवार तड़के मुठभेड़ में ढेर कर दिया

आगरा। वारदातों के जरिए आगरा में आतंक मचाने वाले कुख्‍यात बदमाश मुकेश ठाकुर को आगरा पुलिस ने सोमवार तड़के मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। इरादत नगर में केनरा बैंक में डकैती डालने के बाद राजस्थान के बसेड़ी निवासी मुकेश ठाकुर फरार चल था। 50 हजार के इनामी कुख्यात को पुलिस ने रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया था। सोमवार तड़के रायफल बरामदगी को ले जाते समय बदमाश ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर टीम पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश ढेर हो गया। कुख्यात मुकेश ठाकुर ने 16 फरवरी को इरादत नगर में केनरा बैंक में दिनदहाड़े फायरिंग कर 6.77 लाख रुपये की डकैती डाली थी। उसके गैंग के कुछ बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पर्दाफाश किया था। कुछ साथी राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए। मगर, मुकेश ठाकुर हाथ नहीं आया था। ऐसे में उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आइजी नवीन अरोरा ने बताया कि मुकेश ठाकुर को देर रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद एसओजी, सर्विलांस, और क्राइम ब्रांच की टीम उससे रायफल बरामदगी को साथ ले जा रही थी। तभी सदर क्षेत्र में बीएसएनएल ग्राउंड के पास बदमाश ने एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग करने के बाद वह भागने लगा। पुलिस टीम ने घेराबंदी करके उस पर जवाबी फायरिंग की। इसमें उसके गोली लग गई। बदमाश को घायल अवस्था में एसएन इमरजेंसी ले जाया गया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मुठभेड़ के दौरान एक सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही भी चोटिल हो गए। उन्हें भी उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

बीहड़ में कराई गई थी कॉम्बिंग

जगनेर क्षेत्र में ठाकुर फिलिंग स्‍टेशन पर भी मुकेश ठाकुर गैंग ने लूट की थी। इस दौरान पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं। इस लूट के बाद ही मुकेश ठाकुर का नाम सुर्खियों में आया था। इस दौरान पुलिस ने बीहड़ में कॉम्बिंग कराई थी लेकिन मुकेश ठाकुर बीहड़ के रास्‍ते मध्‍यप्रदेश की ओर निकल गया था।

रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसानों और नौजवानों को ठगने का काम कर रही भाजपा : रामगोविंद

सीतापुर। प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी व पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाली सरकार है। किसानों की आय दोगुनी करने वाली सरकार ने किसानों को ठगा है। किसान आत्म हत्या करने को विवश है। उत्तर प्रदेश में भाजपा कांग्रेस की बड़ी बहन बन कर काम कर रही है। यह बात सपा के नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने पार्टी की प्रदेश भ्रमण पर किसान नौजवान, पटेल यात्रा के शुभारंभ मौके पर यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए महमूदाबाद में कही। सपा सरकार में शुरू की गयी किसान दुर्घटना बीमा की राशि में बढ़ोत्तरी के लिये सपा लगातार भाजपा से मांग करती आ रही है, किंतु पूंजीपतियों की हितैषी सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। आज मंहगाई से तत्रस्त किसान अपनी उपज औने-पौने दामों में बेंचने को विवश है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि खेत-खलिहान, कुटीर उद्योग बचाने के लिए किसान, नौजवान पटेल यात्रा पूरे प्रदेश में किसानों, नौजवानों को जगाने तथा भाजपा का सूपड़ा साफ करने का काम करेगी। कार्यक्रम में सपा के मुख्य सचेतक विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा, छात्रसभा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव, एमएलसी आनंद भदौरिया आदि ने भी संबोधित किया।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जरूरत पड़ने पर पड़ोसियों की जमीन पर भी हमला करने से नहीं हिचकेगा भारत: राजनाथ सिंह

नई दिल्ली  (पी एम ए) केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा है कि दोनों देशों के बीच संघर्षविराम आज सिर्फ हमारी ताकत के कारण कामयाब हुआ है. उन्होंने कहा कि साल 2016 में सीमा पार से किए गए हमलों ने हमारी मानसिकता को बदल दिया और इसके बाद 2019 में बालाकोट हवाई हमले से इसे और मजबूती मिली है। रक्षा मंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत जरूरत पड़ने पर अपने विरोधियों के खिलाफ आतंकवाद विरोधी अभियान चलाने से भी नहीं हिचकेगा. राजनाथ सिंह ने ये बातें तमिलनाडु के वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में कही. इस मौके पर उन्होंने ये भी कहा कि भारत सीमा पर चुनौतियों के बावजूद, देश की राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा। राजनाथ सिंह ने कहा, दो युद्ध हारने के बाद, हमारे एक पड़ोसी देश (पाकिस्तान) ने एक प्रॉक्सी वार शुरू किया है और आतंकवाद उसकी नीति का एक केंद्रीय हिस्सा बन गया है. ये हथियार, फंड और आतंकवादियों को प्रशिक्षण देकर भारत को निशाना बना रहा है. सीमा पर चुनौतियों के बावजूद आम आदमी को भरोसा है कि भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. ये विश्वास धीरे-धीरे मजबूत होता गया कि भारत न केवल अपनी जमीन पर आतंक का अंत करेगा, बल्कि जरूरत पड़ने पर पड़ोसियों की जमीन पर भी हमला करने से भी नहीं हिचकेगा। अफगानिस्तान के ताज़ा हालात पर रक्षा मंत्री ने कहा, अफगानिस्तान में बदलते समीकरण इसका एक ताजा और महत्वपूर्ण उदाहरण हैं. इन परिस्थितियों ने आज हर एक देश को अपनी रणनीति पर सोचने के लिए मजबूर कर दिया है. QUAD को इन बातों को ध्यान रख कर गठित किया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि दुश्मनों के खिलाफ एकीकृत होकर युद्ध करने के लिए नए ग्रुप होंगे. इनमें नए युग के अनुसार अत्यंत घातक, ब्रिगेड के आकार के फुर्तीले और आत्मनिर्भर लड़ाकू बनाए जाएंगे। रक्षा मंत्रालय राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई बदलाव भी करेगा. राजनाथ सिंह ने कहा, तेजी से बदलते हुए अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए हमने अपनी सुरक्षा नीतियों में न सिर्फ तात्कालिक, बल्कि भविष्य को देखते हुए बदलाव किए हैं. 15 अगस्त 2019 को CDS नियुक्त करने की घोषणा के साथ, ये स्पष्ट रूप से संकेत दिया गया था कि अतीत में कठोर निर्णय लेने की जो झिझक थी, वो अब बीते दिन की बात हो गयी है।

भगवान श्रीराम सभी में हैं और सभी के हैं: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

अयोध्या  (पी एम ए) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को अयोध्या के रामकथा पार्क में दीप प्रज्ज्वलन कर 'जन-जन के राम' शीर्षक रामायण कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने संस्कृति एवं पर्यटन विभाग की कई परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया।
अयोध्या से शुरू होने वाला यह रामायण कान्क्लेव 16 शहरों अयोध्या, गोरखपुर, बलिया, वाराणसी, विन्ध्याचल, चित्रकूट, श्रृंगवेरपुर, बिठूर, ललितपुर, गढ़मुक्तेश्वर बिजनौर, गाजियाबाद, बरेली सहारनपुर, मथुरा तथा लखनऊ में आयोजित होगा। कान्क्लेव प्रदेश के चिह्नित इन विभिन्न स्थलों पर दो नवम्बर तक चलेगा। इस दौरान दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे, जो भगवान श्रीराम के जीवन दर्शन एवं चरित्र पर आधारित होंगे।
- रामायण कॉन्क्लेव में अपने संबोधन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि रामायण में जीवन के उन मूल्यों को समाहित किया गया है जो कि मानवता के लिए जरूरी हैं। रामायण दर्शन के अलावा एक ऐसा ग्रंथ है जो कि हमारे जीवन के हर हिस्से हिस्से के लिए संदेश देती है।
- उन्होंने रामायण की एक चौपाई कोट करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम सभी में हैं और सबके हैं। उन्होंने कहा कि सिया राममय सब जग जानी, करउ प्रणाम जोर जुग पानी। इसका मतलब है कि संपूर्ण जगत के कण-कण में श्रीराम विद्यमान हैं। हमें हर किसी में सियाराम की प्रतिमूर्ति देखनी चाहिए। भगवान श्रीराम हर किसी में हैं और सभी के हैं।
- उन्होंने कहा कि रामायण एक ऐसा विलक्षण ग्रंथ है जो रामकथा के माध्यम से विश्व समुदाय के समक्ष मानव जीवन के उच्च आदर्शों और मर्यादा को प्रस्तुत करता है। मुझे विश्वास है कि रामायण के प्रचार-प्रसार के लिए यूपी सरकार का यह प्रयास पूरी मानवता के हित में बहुत महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। उन्होंने अवधी में तुलसीदास द्वारा रचित रामचरितमानस कि तमाम चौपाइयों का दृष्टांत देते हुए राम और शबरी के प्रेम का अनूठा वर्णन किया। उन्होंने विश्व में राम की तमाम ग्रंथों और मानवता के लिए उनके त्याग, तपस्या और बलिदान को गिनाते हुए कहा कि राम ने समाज के सभी वर्गों को जोड़ा है।
- उन्होंने भाई से भाई का प्रेम, माता-पिता का प्रेम, पति-पत्नी का प्रेम और मानव के प्रकृति से प्रेम का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है। महात्मा गांधी ने प्रभु राम से प्रेरित होकर ही रामराज्य की कल्पना की थी। दक्षिण कोरिया से भारत के रिश्ते गिनाते हुए उन्होंने अयोध्या शोध संस्थान की ओर से रामायण विश्वकोश की पहल की सराहना की। कहा कि रामायण कांक्लेव संपूर्ण विश्व के लिए उदाहरण प्रस्तुत करेगा।
राष्ट्रपति का अयोध्या आगमन सबके लिए सौभाग्य की बात:सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रपति का अयोध्या आगमन हम सबके लिए सौभाग्य की बात है। पांच शताब्दी के एक लंबे इंतजार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुकंपा से पांच अगस्त 2020 को श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है।
उन्होंने प्रभु राम का वंदन करते हुए कहा कि राम जन-जन के हैं। वह व्यापक आस्था के प्रतीक हैं। अगर किसी भी नाम के आगे सर्वाधिक शब्द का प्रयोग हुआ है तो वह भगवान राम का नाम है। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति के नाम का भी जिक्र किया। बोले-राष्ट्रपति के नाम के आगे भी श्रीराम का नाम जुड़ा हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रदर्शित करता है कि करोड़ों लोगों की सांस व रोम-रोम में राम बसे हैं। राम के प्रति सनातन आस्था संतों व संघ परिवार के मार्गदर्शन के फलस्वरूप पांच अगस्त 2020 को वह समय आया था जब पीएम नरेंद्र मोदी ने राममंदिर निर्माण का कार्यारंभ किया था।
युगों-युगों तक प्रेरणा देता रहेगा राममंदिर:राज्यपाल आनंदी बेन पटेल
राममंदिर वास्तव में राष्ट्रमंदिर है जो युगों तक प्रेरणा देता रहेगा: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल
रामायण कान्क्लेव के उद्घाटन अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि अयोध्या प्राचीन काल से ही संपूर्ण विश्व में विख्यात रही है। राम की जन्मस्थली होने का सौभाग्य भी इस नगर को प्राप्त है। गौरव की बात है कि अवधी साहित्य का लोकप्रिय ग्रंथ रामचरित मानस के लेखन की शुरूआत अयोध्या से ही हुई थी। सांस्कृतिक मानचित्र पर अयोध्या पहला शहर है जहां विभिन्न पंथ के महापुरूष मौजूद रहे हैं। जैन धर्म के आदिदेव ऋषभदेव की भी जन्मस्थली अयोध्या है। उन्होंने कहा कि रामनगरी की लोकप्रियता को पुनःस्थापित करने के लिए प्रदेश एवं केंद्र सरकार प्रयासरत है। दीपोत्सव अंतरराष्ट्रीय आयोजन बन चुका है। मैं भी इसकी साक्षी रही हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने जब राममंदिर का कार्यारंभ किया था तो मैं वहां थी। राममंदिर के शिलान्यास का साक्षी होना गौरव की बात है। राममंदिर वास्तव में राष्ट्र का मंदिर है जो युगों तक प्रेरणा देता रहेगा

3.4 करोड़ रुपये की जमीन बेचने वाले किसान की हत्या

लखनऊ (पी एम ए) हाल ही में 3.4 करोड़ रुपये में अपनी जमीन बेचने वाले एक बुजुर्ग किसान की राज्य की राजधानी के चिनहट इलाके में उनके घर में ही हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 75 वर्षीय गोपी कश्यप के रूप में हुई है। शनिवार को बेटी रितु को उसके पिता मृत पाए गए, जो उसके साथ रह रही थी। उसके सिर पर चोट के निशान और गले पर गला घोंटने के निशान थे। बेटी रितु ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। रितु की अन्य दो बहनें मुन्नी और सुनीता की शादी हो चुकी है। मुन्नी अपने पति मुन्ना के साथ उसी इलाके में रहती है जबकि सुनीता और उसका पति राम सरन बाराबंकी में रहते हैं। पुलिस ने मृतक के दो नाना जय सिंह और शिव सिंह को हिरासत में लिया है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) पूर्व, कासिम आबिदी ने कहा, "शुरुआती जांच से पता चला है कि गोपी ने अपनी पुश्तैनी जमीन लालुलई के एक निवासी को 3.4 करोड़ रुपये में बेच दी थी और उसे अग्रिम के रूप में 40 लाख रुपये मिले थे। हालांकि, परिवार ने पैसे पर दावा करना शुरू कर दिया।" एडीसीपी ने कहा कि राम सरन और मुन्ना (उनकी बहनों के पति) दोनों भी बिक्री में अपने हिस्से के लिए लड़ते थे।

प्रेमिका के पति की हत्या के आरोप में युवक गिरफ्तार

लखनऊ (पी एम ए) यहां के मडियां इलाके में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक ने अपनी पूर्व प्रेमिका के पति को अपने सहयोगी के साथ मिलकर गोली मार दी। शिक्षक हेमेंद्र प्रताप यादव, मृतक की पत्नी प्रीति सिंह और उनके सहयोगी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। हेमेंद्र और सुनील दोनों हरदोई जिले के संडीला के एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। प्रीति हरदोई के संडीला के एक प्राथमिक विद्यालय में सरकारी शिक्षिका भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रीति की मुलाकात हेमेंद्र से हुई थी, जब दोनों 2018 में औरास, उन्नाव के एक स्कूल में पढ़ा रहे थे। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी), उत्तर, प्राची सिंह ने कहा, "जनवरी 2021 में, हेमेंद्र को इटावा स्थानांतरित कर दिया गया था। जुलाई 2021 में, प्रीति की शादी हरदोई के आशुतोष सिंह से हुई थी, जो लखनऊ में एक डायग्नोस्टिक सेंटर में पीआरओ के रूप में काम करता था। आशुतोष अपने भाइयों राजेश और अनुपम के साथ महर्षि नगर के एक घर में रह रहा था और 23 अगस्त की शाम करीब सात बजे लापता हो गया था।" 24 अगस्त को आशुतोष का शव गोली लगने के निशान के साथ मिला था। एडीसीपी ने कहा, "हमने पास में एक क्षतिग्रस्त कार भी बरामद की और पाया कि उसके मालिक ने मृतक को फोन किया था।" मालिक हेमेंद्र का मोबाइल नंबर मृतक और उसकी पत्नी प्रीति दोनों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड में था। एडीसीपी ने कहा, "पूछताछ करने पर प्रीति टूट गई और गिरफ्तार किए गए हेमेंद्र और सुनील का नाम लिया।" पूछताछ के दौरान हेमेंद्र ने खुलासा किया कि वह प्रीति से प्यार करता था लेकिन उसकी शादी आशुतोष से हुई थी। हेमेंद्र ने कहा, "प्रीति, आशुतोष से खुश नहीं थी और उसने साथी शिक्षक सुनील के साथ अपनी नाखुशी साझा की, जो मेरे साथ विवरण साझा करता था।" हेमेंद्र और सुनील ने एक योजना बनाई और 23 अगस्त को एक व्यापारिक सौदे के बहाने आशुतोष को बुलाया और उसे आईआईएम रोड पर ले गए जहां उन्होंने उसके सिर में गोली मार दी और भाग गए। हालांकि, हेमेंद्र की किस्मत खराब थी क्योंकि उनकी कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई और उन्हें इसे मौके पर ही छोड़ना पड़ा, जिससे बाद में पुलिस उन तक पहुंच पाई।

स्वच्छ भारत अभियान को मंद नहीं पड़ने देना है: मोदी

नई दिल्ली (पी एम ए)  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए स्वच्छता पर अत्यधिक बल देते हुए कहा है कि देश को किसी भी कीमत पर स्वच्छ भारत अभियान को मंद नहीं पड़ने देना है।मोदी ने रविवार को आकाशवाणी पर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा कि उन्हें लगता है कि कोरोना महामारी के दौरान स्वच्छता पर जितनी बात की जानी चाहिए थी उसमें कुछ कमी आयी है। स्वच्छता के महत्व पर बल देते हुए उन्होंने कहा हमें इसमें रत्ती भर भी कमी नहीं आने देनी है। स्वच्छ भारत अभियान में मध्य प्रदेश के शहर इंदौर के विशेष योगदान का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि अब इंदौर और स्वच्छता एक दूसरे के प्रयाय बन गये हैं। उन्होंने कहा , “ हम ये भलीभांति जानते हैं कि जब भी स्वच्छ भारत अभियान की बात आती है तो इंदौर का नाम आता ही आता है क्योंकि इंदौर ने स्वच्छता के संबंध में अपनी एक विशेष पहचान बनाई है और इंदौर के नागरिक इसके अभिनन्दन के अधिकारी भी है। हमारा ये इंदौर कई वर्षों से ‘स्वच्छ भारत रैंकिंग’ में पहले नम्बर पर बना हुआ है। ” स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर में की जा रही नयी पहल ‘वाटर प्लस सिटी’ की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा , “ अब इंदौर के लोग स्वच्छ भारत के इस रैंकिंग से संतोष पा कर के बैठना नहीं चाहते हैं वे आगे बढ़ना चाहते हैं, कुछ नया करना चाहते हैं। और उन्होंने क्या मन में ठान ली है, वे ‘वाटर प्लस सिटी’, बनाए रखने के लिए जी जान से जुटे हुए है। यानी ऐसा शहर जहाँ बिना उपचार के कोई भी सीवेज किसी सार्वजनिक जल स्त्रोत में नहीं डाला जाता। ” उन्होंने कहा कि इंदौर के लोगों ने ने खुद आगे आकर अपनी नालियों को सीवर लाइन से जोड़ा है। स्वच्छता अभियान भी चलाया है और इस वजह से सरस्वती और कान्ह नदियों में गिरने वाला गन्दा पानी भी काफी कम हुआ है और सुधार नज़र आ रहा है।प्रधानमंत्री ने कहा , “ आज जब हमारा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तो हमें ये याद रखना है कि स्वच्छ भारत अभियान के संकल्प को हमें कभी भी मंद नहीं पड़ने देना है। हमारे देश में जितने ज्यादा शहर ‘वाटर प्लस सिटी’ होंगे उतना ही स्वच्छता भी बढ़ेगी और हमारी नदियाँ भी साफ होंगी तथा पानी बचाने की एक मानवीय जिम्मेवारी निभाने के संस्कार भी होंगे ।

खेलों के प्रति लगन ही मेजर ध्यानचंद को सच्ची श्रद्धांजलि : पीएम मोदी

पीएमए,नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मासिक रेडियो कार्यक्रम में कहा कि आज देश में खेलों के प्रति बच्चों तथा उनके अभिभावकों दोनों में रुचि बढ़ रही है। खेलों के प्रति लगन ही हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जिनकी आज जयंती भी है। मेजर ध्यानचंद की जयंती को खेल दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस अवसर पर अपने मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने उन्हें शुरुआत में ही याद किया और कहा कि ओलंपिक में देश के बेटे-बेटियों ने अपने प्रदर्शन से खेल में एक बार फिर जान फूंक दी है। मेजर ध्यानचंद जी की आत्मा जहां कहीं भी होगी, वह इन्हें देखकर प्रसन्न हो रहे होंगे। आज माता-पिता स्वयं अपने बच्चों को आगे आकर खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। खेलों के प्रति लगन ही मेजर ध्यानचंद को सच्ची श्रद्धांजलि है।


हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जन्म शताब्दी के उपलक्ष में जिलास्तरीय हाकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

शाहजहांपुर। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद  की जन्म शताब्दी के उपलक्ष में सुबह 9:00 बजे से  जिलास्तरीय हाकी प्रतियोगिता का उद्घाटन करीम खान सचिव जिला एसोसिएशन हॉकी संघ शाहजहांपुर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी जीतेंद्र भगत एवं हॉकी के वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में 6 टीमों ने भाग लिया।  पहला मैच भारती स्पोर्ट्स क्लब एवं प्रिंस क्लब के बीच खेला गया,जिसमें प्रिंस क्लब ने 3-0 से जीत हासिल की। दूसरा मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम ए0 तथा भारती स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया, जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम ए0 ने 4-0 से भारतीय क्लब बी0 को हटाकर जीत हासिल की। दूसरा सेमीफाइनल मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम बी0 व प्रिंस क्लब के बीच खेला गया, जिसमें पूर्ण समय मे कोई गोल नही हो सका। जिसकारण ट्राई मेकर द्वारा स्पोर्ट स्टेडियम ने 04-02 से जीत हासिल की। फाइनल मैच स्टेडियम ए0 व स्टेडियम बी0 के मध्य खेला गया,जिसमे स्टेडियम बी0 ने 5-0 से विजय हासिल की। विजेता व उपविजेता निर्णायको को पुरस्कार वितरण अपर जिलाधिकारी प्रशासन  रामसेवक द्विवेदी द्वारा किया गया। निर्णायको में  शकील,अभिनव, गौरव, इमरान, पुनीत, कु0 अमिता रही। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राम सेवक द्विवेदी ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन भी किया। श्री जितेंद्र भगत क्रीड़ाधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट : ज्ञान प्रकाश
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रोज़ा चीनी मिल द्वारा निकली गयी रेड रॉट जागरूकता रैली

बीज बदलाव के साथ फसल चक्र अपनाये गन्ना किसान

बुवाई से पहले खेत मे जैव उर्वरक का प्रयोग करे 

शाहजहाँपुर। अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड यूनिट रोजा शुगर द्वारा चीनी मिल के ग्रामों में रेड रॉट जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को जिला गन्ना अधिकारी शाहजहांपुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया l रैली मे 35 गन्ना विकास निरीक्षक एवं गन्ना पर्वेक्षक शामिल है l यह सभी लोग चीनी मिल के 500 से अधिक ग्रामो मे जाकर रेड रॉट बीमारी की पहचान एवं इससे बचाव के उपाय गन्ना किसानो को बतायेगे l  ।यह रैली  चीनी मिल  के समस्त गांव में अगले 2 से 3 दिन में  गन्ने की फसल में लगने वाली लाल सड़न रोग   से होने वाली हानि के बारे में किसान भाइयों को जागरूक करेगी। इस रोग से बचाव हेतु ब्लीचिंग पाउडर, थिओफनेट मिथाइल एवं मैनकोज़ेब चीनी मिल में उपलब्ध है। कृषक भाइयों से अनुरोध है कि  आगामी बुवाई में को 0238 का क्षेत्रफल कम करने का प्रयास करें एवं अन्य शीघ्र प्रजातियां यथा को 0118, को 980 14 कोलख 94184, कोजा 85 एवं गन्ने की नवीनतम प्रजातियां कोशा 13235, कोलख 14201 एवं को 15023 का क्षेत्रफल बढ़ाएं। फसल चक्र अपनाये, तथा रेड रॉट प्रभावित खेत मे गन्ने की फसल न बोये l  1 लीटर ट्राईकोडर्मा तरल एक एकड मे प्रयोग करे अथवा 5 किलोग्राम ट्राईकोडर्मा पाउडर को 200 किलोग्राम गोबर की सड़ी हुई खाद मे मिलाकर प्रति एकड़ बुवाई से पहले खेत मे डाले l कवकनाशी रसायन जैसे वाविस्टीन ( 0.2% घोल ) से गन्ना बीज को उपचारित करके बोये l जनपद शाहजहांपुर मे विगत वर्ष 800 हे.मे रेड रॉट बीमारी का प्रकोप था l जिससे गन्ना किसानो व चीनी मिलो को कभी आर्धिक क्षति हुई l   इस वर्ष कही कही बीमारी के लक्षण दिखने लगे है इसलिए किसानो के बीच  रेड रॉट बीमार के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाना आवश्यक है l इस बीमारी से बचाव हेतु चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है l इस दौरान श्री मुनेश पाल यूनिट हेड रोज़ा चीनी मिल,  अधिशासी उपाध्यक्ष गन्ना श्री बृजेश शर्मा एवं उपाध्यक्ष तकनीकी श्री आई एस कालरा , सुरेंद्र सिंह मान( गन्ना प्रबंधक ) मनोज सिंह( गन्ना प्रबंधक ) व अन्य  लोग उपस्थित रहे l

रिपोर्ट : ज्ञान प्रकाश
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में "निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर" का आयोजन

लखीमपुर खीरी । वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में पुलिस लाइन सभागार में वन बीट हॉस्पिटल भीरा जनपद लखीमपुर खीरी की टीम द्वारा "निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर" का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं उनकी टीम द्वारा पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारीजनों का निःशुल्क नेत्र सम्बन्धी रोग परीक्षण किया गया। शिविर के दौरान डॉ० नमन मिश्रा, डॉ लवप्रीत सिंह एवं उनकी सहयोगी नेत्र चिकित्सक टीम द्वारा पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारीजनों के नेत्र रोग संबंधी समस्याओं की जाँच की गई तथा जांच के आधार पर ज्ञात नेत्र विकारों के उपचार हेतु लाभप्रद परामर्श देकर आवश्यक निःशुल्क दवाईयां भी उपलब्ध कराई गईं। कार्यक्रम के दौरान वन बीट हॉस्पिटल के प्रबन्धक श्री जसबीर सिंह जोशी भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत कर,कोटेदार पर राशन कम देने का लगाया आरोप

लखीमपुर खीरी। विकास खंड ईसानगर की ग्राम पंचायत खनवापुर के ग्रामीणों ने लखीमपुर में एडीएम अरुण कुमार सिंह को एक प्रार्थना पत्र देकर कोटेदार पर राशन कम देने का लगाया आरोप ग्रामीणों ने बताया कि विगत कई वर्षों से कोटेदार छोटेलाल पुत्र मेड़ई गांव में सरकारी कोटे की दुकान संचालित कर रहे हैं। जो ग्राम वासियों को नियमित रूप से खाद्यान्न वितरण नहीं करते हैं तथा खुलेआम 1 किलो प्रति यूनिट का खाद्यान्न गेहूं आदि कम करके देते हैं। विरोध करने पर कहते हैं कि मुझे ऊपर अधिकारियों को भी हिस्सा देना पड़ता है तथा सप्लाई इंस्पेक्टर को तिमाही 25000 रुपया देना पड़ता है।कोटेदार कार्डधारको से कार्ड जमा करके अंगूठा लगवा लेते हैं और 1 किलो राशन कम देते हैं।अंत्योदय कार्ड धारकों को अभी तक 6 माह से चीनी नहीं दी गई है ग्रामीणों ने बताया कि गांव खनवापुर में शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से गांव में बुरी तरह से बाढ़ आई है सभी के घरों में बाढ़ का पानी भर गया है जिससे फसलें व घर का राशन नष्ट हो गया है जिसके निरीक्षण में तहसीलदार गांव आए थे तो ग्रामीणों ने उक्त कोटेदार की शिकायत की तो तहसीलदार ने तत्काल कोटेदार की दुकान का निरीक्षण किया और खाद्यान्न का निरीक्षण किया तो घोर अनियमितता पाई गई तो कोटेदार की मशीन व रजिस्टर मौके पर जमा करवा लिया गया।तहसीलदार ने ग्रामीणों से कोटेदार पर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया लेकिन आज तक कोटेदार पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिससे ग्रामीण परेशान है।उन्हें मजबूरन दूसरे गांव के कोटेदार की दुकान से राशन लेना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से कोटेदार छोटेलाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।इस मौके पर ग्राम प्रधान दीपेन्द्र सिंह,अखिलेश कुमार, राजेश, गुड्डू, रामनरेश, हरिशंकर, रामस्वरूप, राधेश्याम, पंकज कुमार, जगदीश प्रसाद, सियाराम, सर्वेश कुमार, सतीश कुमार, अच्छेलाल, मुंशीलाल, शिवाकांत, टिंकू सिंह,सोहनलाल, सुंदर,राजेश कुमार आदि काफी ग्रामीण लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्टेडियम में आयोजित हुआ हॉकी मैच, डीएम ने विजेता व उपविजेता टीमों को किया पुरस्कृत

लखीमपुर खीरी। रविवार को खीरी में हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। लालपुर स्थित जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी मैच हुआ। हॉकी मैच के समापन समारोह पर डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम लालपुर पहुंचे, जहां उन्होंने मेजर ध्यानचंद्र के चित्र पर माल्यार्पण किया। डीएम ने मौजूद टीमों (अंडर-14) के खिलाड़ियों से एक-एक कर परिचय प्राप्त किया। इसके बाद हॉकी मैच के विजेता व उपविजेता टीमों को स्पोर्ट्स किट देकर पुरस्कृत किया।डीएम ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। आज भारत के दिग्गज हॉकी खिलाड़ी ध्यानचंद का जन्मदिन है, जिसे राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी पढ़ाई के साथ साथ खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करे। जिला क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार भारती ने बताया कि फाइनल मैच स्टेडियम स्टेडियम-ए व स्टेडियम-बी के मध्य खेला गया। जिसमें स्टेडियम-ए टीम 2-0 से विजयी हुई। टीम स्टेडियम-ए विजेता बनी व टीम स्टेडियम-बी उपविजेता बनी।कार्यक्रम में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, लखीमपुर डिपो उप्र सड़क परिवहन निगम जोगिंदर सिंह, जिला क्रीडा अधिकारी सुनील कुमार भारती, निर्णायक राजेंद्र कुमार, छोटेलाल भारती, ओम प्रकाश पासवान, आलोक तिवारी, झारखंडे यादव व लवकुश मौजूद रहे। विजेता टीम : सागर कुमार, अंशु सिंह, सचिन सिंह, सुधांशु प्रजापति, देवांश भार्गव, बेचन सिंह, सरोज, अनुभव पांडेय, आकाश वर्मा, विशाल राज, अनुज कुमार, अभिषेक सिंह, मयंक, ऋतुराज चौधरी, अनुज व टीम मैनेजर ओम प्रकाश पासवान। उपविजेता टीम :  रजत कश्यप, आकाश सिंह, मोहित, प्रिंस शुक्ला, त्रिदेव कुमार, राजबीर सिंह, चित्रांशु शुक्ला,विजय शर्मा, हिमांशु, गौरव वर्मा, मोहम्मद जफर बिलाल, धार्या दीक्षित, कार्तिकेय, दीपक, आनंद शंकर तिवारी, विशाल व टीम मैनेजर अभिषेक।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वी.आई.पी. विकासशील इंसान पार्टी का गठन संरक्षक मण्डल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ

रायबरेली। वी.आई.पी. विकासशील इंसान पार्टी का गठन संरक्षक मण्डल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।  संरक्षक मण्डल के सदस्य इं. राम बहादुर कश्यप, इं. हीरा लाल निषाद, मैकू लाल कश्यप, रामेश्वर फौजी, माता बदल,  राजा राम गौड़ एवं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष समरजीत कश्यप की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, जिसमें संरक्षक मण्डल द्वारा जिला कार्यकारिणी की आंशिक घोषणा किया गया, जिसमें निम्न लोगों को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया। अरूण कुमार कश्यप जिला अध्यक्ष, राम राज गौड़ उपाध्यक्ष, राज नारायन कश्यप उपाध्यक्ष, शुभम कश्यप उपाध्यक्ष, अजीत कुमार कश्यप उपाध्यक्ष, अनिल कुमार कश्यप उर्फ पट्टू प्रधान महासचिव, गनेश प्रसाद कश्यप जिला महासचिव, शैलेश कुमार कश्यप जिला महासचिव, वेद प्रकाश कश्यप जिला महासचिव, ऋषि प्रसाद निषाद जिला महासचिव, सागर कश्यप उर्फ शेरा भाई जिला सचिव, सत्येन्द्र पासवान जिला सचिव, छोटेलाल गौड़ जिला सचिव, शिवकुमार निषाद जिला सचिव, बनवारी कश्यप जिला संगठन मंत्री, दिनेश कश्यप जिला संगठन मन्त्री, शिवसेवक जिला संगठन मंत्री, रामनरेश जिला संगठन मंत्री, राजू निषाद जिला मीडिया प्रभारी की घोषणा संरक्षक मण्डल के द्वारा किया गया।  युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पद पर राहुल पटेल व प्रधान महासचिव दिलीप कश्यप, हरिओम कश्यप को संगठन मंत्री मनोनीत किया गया तथा सभी मनोनीत सदस्यों को पार्टी के प्रति निष्ठावान रहने के लिए संकल्प पत्र भरवाकर सभी को पार्टी के विस्तार एवं गठन के प्रति दिशा-निर्देश पारित किये गये।  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी पशुधन एवं मत्स्य विभाग मन्त्री बिहार सरकार के प्रति लोग एकजुट होकर उनके हाथों को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।  अन्त में संरक्षक मण्डल के द्वारा कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गयी एवं आगामी 12 सतम्बर को मासिक बैठक की घोषणा की गयी, जिसमें समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

रायबरेली। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय महासचिव माननीय आदित्य यादव जी लखनऊ से प्रयागराज जाते हुए बछरावां, कुंदनगंज, रतापुर, जगतपुर, ऊंचाहार में भव्य स्वागत जिला अध्यक्ष आफताब अहमद रज्जू खान एडवोकेट की अगुवाई में हुआं बछरावां में जिलाध्यक्ष के साथ रोशन अली प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा की अगुवाई में जोरदार स्वागत हुआ कुंदनगंज में जिला महासचिव करण जोगले व बछरावां विधानसभा के अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने स्वागत किया रतापुर में नीलेश यादव सदर विधानसभा प्रभारी राम सिंह यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमुख जिला महासचिव अवतार सिंह मोगा जिला महासचिव अजय आसरा देवेश यादव लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव आदि सैकड़ों लोगों ने स्वागत किया जगतपुर में ऊंचाहार विधानसभा अध्यक्ष महेश यादव की अगुवाई में जोरदार स्वागत हुआ ऊंचाहार में अल्ताफ खान ने जोरदार स्वागत किया।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डेंगू,मलेरिया तेजी से फैल रहा वही गंदगी ने खोली नगर निगम की पोल

फिरोजाबाद। शहर में जिस तरीके से डेंगू मलेरिया पैर पसार रहा है और देखने में भी आ रहा है दर्जनों बच्चे डेंगू की चपेट में आ चुके हैं जनप्रतिनिधियों के द्वारा पुष्टि भी की गई है 30 बच्चे काल के गाल में समा गए हैं कि  जिसमें बच्चे और बड़े भी शामिल हैं नगर निगम द्वारा किए जा रहे वायदे खोखले साबित हो रहे हैं इसका नजारा हम आपको शहर के एक ऐसे पार्क का दिखाने जा रहे हैं जिसमें की सैकड़ों की तादात में शहर के बाशिंदे जिसमें महिलाएं बच्चे बूढ़े सभी इस पार्क में स्वस्थ वातावरण और ताजी हवा को लेने के लिए आते हैं लेकिन यहां का जो नजारा है ऐसा है कि यहां स्वस्थ वातावरण तो मिल नहीं पाता जिसका कि नगर निगम ढिंढोरा पीट रही है स्वस्थ फिरोजाबाद स्वच्छ फिरोजाबाद यहां जो पानी आपको दिखाई दे रहा है वह महीनों पुराना क्योंकि इसमें आप को मच्छर और कीड़े मकोड़े दिखाई दे रहे हैं विगत कुछ दिन पूर्व भी यहां पर मेयर साहिबा और नगर आयुक्त ने सर्वे भी किया था लेकिन क्या उन्हें यहां गंदगी नहीं दिखाई थी एक तरफ आप देख रहे हैं एक गड्ढा है जिसमें महीनों पुराना जलभराव है जिसमें मच्छर कीड़े मकोड़े पनप रहे हैं क्या यह मलेरिया अन्य बीमारी को न्योता नहीं दे रहे हैं हम आपको यह भी बता रहे हैं यहां से नगर निगम केबल 500 मीटर की दूरी पर स्थित है वहीं 500 मीटर की दूरी पर विधायक आवास भी है और तो और साहब यहां वार्ड नंबर 37 के जो पार्षद हैं उनका भी निवास स्थान लगभग 500 मीटर की दूरी पर ही स्थित है फिर भी देखिए यहां की दुर्दशा क्या यहां के हालात सुधर पाएंगे
 क्या लोगों को स्वच्छ वातावरण मिल पाएगा

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा ने किया शक्ति केंद्र कस्तूरबा इंटर कॉलेज पर स्थापित प्रत्येक बूथ समिति का सत्यापन

फ़िरोज़ाबाद। जनपद की सदर विधानसभा में शक्ति केंद्र कस्तूरबा इंटर कॉलेज पर शक्ति केंद्र संयोजक विशाल मोहन यादव द्वारा बूथ विजय अभियान के तहत शक्तिकेंद्र कस्तूरबा इंटर कॉलेज के पदाधिकारियों एवं सभी बूथ अध्यक्षों ( 25, 26, 27, 28, 29, 30, 31) के साथ बैठक कर बूथ सत्यापन कार्यक्रम करते हुए सभी बूथ अध्यक्षों को सत्यापन किट दी गयी उसके बाद सभी बूथ की समितियों को सत्यापित किया गया। इसमें बूथ सत्यापन अधिकारी के रूप में उपस्थित रहें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री सुनील टंडन जी, उन्होंने कहा कि भाजपा हर बार अपना चुनाव बूथ जीतों चुनाव जीतों की तर्ज़ पर जीतती आयी है उसी तर्ज़ पर दुबारा 2022 में हम फ़िरोज़ाबाद की सभी विधानसभाओं को जीतेंगे, इसके बाद शक्ति केंद्र संयोजक एवं कार्यक्रम प्रभारी श्री विशाल मोहन ने कहा कि हम सब अपने शक्ति केंद्र के प्रत्येक बूथ पर भाजपा के लिए भारी मतदान कराने के लिए लोगों के घर-घर जाकर अपना जनसंपर्क करते रहेंगे जिससे हमारी विधानसभा बड़ी जीत के साथ भाजपा की सरकार बनाने में मददगार बनें । इसी दौरान शक्ति केंद्र प्रभारी श्री हरिओम वर्मा पार्षद, बूथ अध्यक्षों में नमन टंडन जी, प्रशांत शर्मा जी, हिमांशु राठी जी, मोहित अग्रवाल जी, सौरभ वर्मा जी, मनोज मिश्रा जी, हिमांशु अग्रवाल मीडिया प्रभारी, हिमांशु वशिष्ठ (बूथ अध्यक्ष) उपस्थित रहें ।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्राम सभा मटका कि चयनित पंचायत सहायक अनीसा को वीडियो व प्रधान ने किया सम्मानित

सलोन रायबरेली। शासन के द्वारा लोगों को स्वावलंबी बनाने व ग्राम प्रधानों के सहायता हेतु निकाले गये पंचायत सहायक के नियुक्ति कि प्रक्रिया में सलोन ब्लाक के मटका गांव में सर्वाधिक अंक पाने वाली बरगहा गांव निवासी अनीसा पुत्री अशोक कुमार को मटका ग्राम सभा के पंचायत सहायक हेतु चयनित किया गया है ग्राम सभा के पंचायत भवन में तेजतर्रार ग्राम विकास अधिकारी केके पांडेय, ग्राम प्रधान मटका धर्मपाल उर्फ मिन्ना व ग्राम रोजगार सेवक (पंचायत मित्र) बिरेंद्र कुमार मौर्या ने फूल मालाओं के साथ मिठाई खिलाते हुए अनीसा देवी का स्वागत किया इस बीच ग्राम विकास अधिकारी केके पांडेय ने कहा कि ग्राम प्रधानों व पंचायत मित्रों को गांव के सर्वांगीण विकास करने हेतु लगातार निर्देशित किया जाता है जिसको लेकर वो अपने कार्य के प्रति हर तरह से तत्पर रहते हैं किन्तु कहीं न कहीं काम का दबाव उन्हे ज्यादा होने से दबाव महसूस करना पड़ता था किंतु अब ग्राम सभाओ को पंचायत सहायक मिलने से विकास के कार्य में और गति आयेगी। श्रवण कुमार यादव, रामफेर रजक सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ध्यानचन्द की जयन्ती पर राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रायबरेली। हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द की जयन्ती पर राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम का आयोजन शहीद स्मारक के प्रांगण में किया गया।  खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने और मुख्य अतिथि राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी अभय प्रताप सिंह रहे।  कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव अरशद खान ने किया।
मुख्य अतिथि अभय प्रताप सिंह ने खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम में उपस्थित खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार स्थानीय स्तर पर खिलाड़ियों की प्रतिभाओं व खिलाड़ियांे के चयन में पक्षपात रवैय्या अपनाती है, खिलाड़ियों को संतुलित पोषणात्मक आहार नहीं उपलब्ध करा रही है, जिससे प्रतिभायें आगे नहीं बढ़ पा रही है।  खेल के मैदान की काफी कमी है, जो है भी उनके रखरखाव की उचित व्यवस्था नहीं कर रही है, विजेता खिलाड़ियों के प्रोत्साहन से अधिक राजनेताओं के प्रचार पर विशेष बल दे रही है सपा सरकार में जिन खेल के मैदानों के निर्माण की योजना बनी थी वह सब रद्दी की टोकरी में डाल दी गयी है। खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार खिलाड़ियों पर प्रबन्धन का दबाव बना रही है, खेल संगठन वर्तमान सरकार की कठपुतली बन गया है।  भाजपा सरकार ने बड़े नेताओं का चयन प्रक्रिया पर दबाव रहता है अपने चहेते खिलाड़ियों का चयन करवाते हैं, जिससे खिलाड़ियों पर मनोवैज्ञानिक दबाव रहता है।  वृद्ध खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को पेंशन व प्रोत्साहन राशि की विशेष समस्या है, खिलाड़ियों के आवागमन, उनके उपकरण व सुरक्षित परिवहन व खाने-पीने की समस्या है।  खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम को खिलाड़ी वसीम अहमद, राष्ट्रीय हाकी प्लेयर इमरान, अजय मिश्र, मो0 शाहरूख, विनोद कुमार, सन्दीप कुमार, आशु यादव, अमन मिश्रा, मित्रसेन, कोच आशीष जायसवाल, कु0 रीतिका, कु0 निशा, कोच कराटे राकेश कुमार गुप्ता ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रामसेवक वर्मा, मो0 शमशाद, राजेश मौर्या, जिला कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार चौधरी, रामे यादव, सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओ.पी. यादव, समाजवादी व्यापार सभा के अध्यक्ष मुकेश रस्तोगी, चौधरी सुरेश निर्मल, अरविन्द चौधरी, जिला पंचायत सदस्य देशराज यादव, उदय यादव, आशीष चौधरी, शिक्षक सभा अध्यक्ष जे.पी. यादव, छात्र सभा अध्यक्ष शुभम पाल, अधिवक्ता सभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह, युवजन सभा अध्यक्ष विनोद यादव, यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष मो0 फहीम, लोहियावाहिनी अध्यक्ष राहुल निर्मल, राकेश यादव, दिलदार राईनी, रंजीत यादव, अरूण प्रताप ‘पप्पू यादव’, देवेन्द्र प्रताप सिंह, बबलू द्विवेदी, रज्जन यादव, सन्तराम पासी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बछरावां में खेल दिवस का हुआ आयोजन

रायबरेली। 29 अगस्त 2021उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार व मा0 अध्यक्ष जिला विधिक सेवा/जनपद न्यायाधीश रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन मे राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान व लीगल ऐड क्लीनिक कुंडौली के सहयोग से रफ़ी अहमद किदवई पार्क बछरावां रायबरेली मे खेल के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खेलकूद का आयोजन भी हुवा व जूड़ो कराटे के खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया। पराविधिक स्वयं सेवक बृजपाल के द्वारा खेलो की उपयोगिता के संदर्भ मे विस्तृत रोचक जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर अरुण नारायण प्रधान प्रशिक्षक जूड़ो कराटे सौरभ कुमार, एचडी रावत सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर युवा कल्याण अधिकारी अमावां व सताव अंजू यादव, युवा कल्याण अधिकारी बछरावां शिखा श्रीवास्तव युवा कल्याण अधिकारी राही व डलमऊ गोविंद लाल यादव, युवा कल्याण अधिकारी महाराजगंज व ऊंचाहार कुलदीप सिंह योग प्रशिक्षक रामकिशोर, जूड़ो कराटे के अंतरराष्ट्रीय खिलाडी प्रांशु रावत जूड़ो कराटे के राष्ट्रीय खिलाडी उर्वशी पटेल, शिवानी साहू, अच्युतम अवस्थी, आर0 एम्0 सोनी व पराविधिक स्वयं सेवक जालिपा प्रसाद, दुशेन्द्र कुमार, स्वप्निल वर्मा, सरिता देवी, अशोक कुमार, रामकुमार, ज्योति वर्मा, अतीक अहमद सामाजिक कार्यकर्ता मानवाधिकार मंच आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला कारागार में खेल दिवस का हुआ आयोजन

रायबरेली। 29 अगस्त उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार व मा0 अध्यक्ष जिला विधिक सेवा/जनपद न्यायाधीश रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन मे राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्रधिकरण के तत्वाधान मे जिला कारागार रायबरेली मे खेल के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्रधिकरण सुमित कुमार के द्वारा की गयी। जिला कारागार मे आयोजित कार्यक्रम मे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित कुमार द्वारा बताया गया कि हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद का इस दिन जन्म हुआ था और उनकी याद में खेल दिवस को मनाया जाता है। सचिव द्वारा जेल मे निरुद्ध बंदियो को खेल के प्रति जागरूक किया गया इस अवसर पर खेलकूद का आयोजन भी हुवा। बताया गया कि मेजर ध्यानचंद ने ओलंपिक खेलों में भारत का झंड़ा लहराया था और तीन बार हॉकी में देश को गोल्ड मेडल जिताया था। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि मेजर ध्यानचंद की अगुवाई में भारतीय टीम हॉकी के खेल में हमेशा टॉप पर रही। मेजर ध्यानचंद को साल 1965 में हॉकी को अपना पूरा जीवन समर्पित करने के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। मेजर ध्यानचंद के बारे मे कहा जाता था कि वह जब हॉकी स्टिक लेकर  मैदान पर उतरते थे तो गेंद उनकी स्टिक में ऐसी चिपकी रहती थी, जैसे मानो किसी ने उस पर चुंबक लगा रखी हो। ऐसा ही संदेह होने पर एकबार उनकी स्टिक को तोड़कर जांच भी की गई थी।राष्ट्रीय खेल दिवस पहली बार साल 2012 में मनाया गया था। इसके बाद से हर साल 29 अगस्त को इसको मनाया जाता है। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि खेल के क्षेत्र मे दिए जाने वाले सबसे बड़े अवार्ड खेल रत्न अवॉर्ड को अब मेजर ध्यानचंद के नाम से जाना जायेगा जो की हाकी के जादूगर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर कारापाल सत्य प्रकाश, उपकारापाल अनिल विश्वकर्मा, पैनल अधिवक्ता जय सिंह यादव व पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव व जमुना प्रसाद उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्यारह सौ ग्राम अवैध पोस्ता छिलका के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

रायबरेली।  पुलिस अधीक्षक के निर्देश में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत आज दिनांक 29 अगस्त 2021 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त अभिषेक हेला उर्फ राज पुत्र कल्लू निवासी शक्तिनगर माल गोदाम मधुबन क्रॉसिंग थाना मिल एरिया जनपद रायबरेली को 1100 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका के साथ थाना क्षेत्र के त्रिपुला चौराहा महाराजगंज रोड से पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिसके विरूद्ध थाना थाने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ एक शातिर अपराधी गिरफ्तार

रायबरेली।  पुलिस अधीक्षक के निर्देश में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी डलमऊ के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत दिनांक 29 अगस्त 2021 को थाना गदागंज पुलिस टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन के दौरान अभियुक्त साजन पासी पुत्र शिवरतन पासी निवासी बरारा बुजुर्ग थाना गदागंज जनपद रायबरेली को एक अदद तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ थाना क्षेत्र के लल्ली की चक्की चौराहा से पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध थाना गदागंज पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हत्या की घटना के वांछित तथा दस हजार रुपए के इनामीया दो अपराधी गिरफ्तार

रायबरेली।  पुलिस अधीक्षक के निर्देश में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी सलोन के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत आज दिनांक 29 अगस्त 2021 को थाना डीह पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 282/2021 धारा 364,302 भादवि (विवेचना के आधार पर धारा-120 बी भादावि बढ़ोत्तरी) से संबंधित अभियुक्त गुलशन कुमार पुत्र राम प्रसाद निवासी एकौनी थाना खीरों जनपद रायबरेली(दस हजार रुपए का इनामिया), प्रमोद पुत्र कमल निवासी नरपत का पुरवा मजरे कुण्डहौरा थाना लालगंज जनपद रायबरेली को खीरों थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है गिन के विरुद्ध थाना स्थानीय पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना महामारी के बढ़ते जा रहे हैं मामले, सरकार क्यों है चुप : जिलाध्यक्ष जय नारायण मिश्रा

रायबरेली। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रचार एवं प्रकाशन विभाग के जिला अध्यक्ष जय नारायण मिश्र ने कोरोना महामारी के एक बार फिर से तकलीफ होने पर गहरी चिंता जताई है । उन्होंने कहा कि सरकार की मनमानी का नतीजा है कि इस महामारी में फिर से देशवासियों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है । उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों कि यह सरकार अपनी गलत नीतियों के कारण एक बार फिर से देश  मौत का तांडव देखने की कगार पर खड़ा है और जिसकी जिम्मेदारी देश और प्रदेश की सरकार पर ही बनती है क्योंकि वह देशवासियों को इस महामारी से मुक्त होने का झूठा आश्वासन दे रही है। श्री मिश्र ने कहा कि कोरोना के घटते मामलों के बीच तेजी से अनलॉक होता जा रहा है।अनलॉक की प्रक्रिया के बीच ज्यादातर राज्यों में स्कूल भी खोल दिए गए हैं।इस बीच मुंबई से चिंता बढ़ाने वाली खबर आई है।मुंबई के सेंट जोसफ स्कूल में 22 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से चार 12 साल से कम उम्र के बताए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। अब तक कुल 44 हजार, 658 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से 496 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी दर 2.45 प्रतिशत रही है। देश भर में अब तक कोरोना के कुल तीन करोड़, 26 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अब तक चार लाख, 36 हजार, 861 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या तीन लाख, 44 हजार, 899 है। प्रचार एवं प्रकाशन विभाग के जिला अध्यक्ष श्री मिश्र ने कहा कि सरकार जिस तरह ढिलाई बरत रही है उससे वह दिन भी दूर नहीं है जब देश को एक बार फिर से कोरोना महामारी का तांडव देखने को मिलेगा। इसी के साथ श्री ने आम जनमानस से अपील भी की है कि वह इस महामारी में सावधानी अवश्य बढ़ते क्योंकि सरकार केवल मौत का तांडव देखना चाहती है और घर परिवार आपका है । इसलिए जहां तक हो सके इस महामारी से अपने और अपने परिवार का बचाव अवश्य करने का प्रयास करें।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र