Translate

Friday, September 3, 2021

बीएसपी सरकार में बेटियां सुरक्षित,कानून व्यवस्था की मिसाल है मायावती सरकार : लाजवंती कुरील

एसिड अटैक पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंची लाजवंती कुरील,निष्पक्ष जांच की मांग के साथ किया आर्थिक सहयोग

महाराजगंज, रायबरेली।  कोतवाली क्षेत्र के पूरे सुक्खा मजरे सिकंदरपुर गांव में 30 अगस्त को एक युवक ने लड़की की शादी तय होने से नाराज होकर रात में सोते समय उसके ऊपर एसिड अटैक कर दिया था जिससे पीड़िता एवम् उसके भाई बुरी तरह से जख्मी हो गए और उन्हें उपचार के लिए लखनऊ भेज दिया गया। उपरोक्त घटना की जानकारी मिलते ही बसपा विधानसभा प्रभारी व समाजसेविका लाजवंती कुरील पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचीं। उन्होंने परिवारीजनों  को आर्थिक सहयोग प्रदान कर पीड़िता को न्याय दिलाने का भरोसा देते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की प्रशासन से अपील की है। सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की योगी सरकार अपराध पर नियंत्रण नहीं कर रही है आए दिन ऐसी घटनाएं प्रदेश सहित पूरे देश में घटित हो रही है जिससे आम जनता घबराई हुई और खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है  सूबे की जनता मायावती सरकार के कानून व्यवस्था को सूबे की जनता आज भी याद कर रही है.। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा की प्रधानमंत्री राहत कोष से पीड़िता को एक लाख रुपये और उत्तर प्रदेश महिला कल्याण विभाग की ओर से पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए जिससे पीड़िता की प्लास्टिक सर्जरी हो सके। पीड़िता के पारिवारिक जनों से मिलने के बाद वे लखनऊ ट्रामा सेन्टर पहुंचीं वहां चिकित्सकों से बात कर पीड़िता का हाल जाना और पीड़िता को उक्त उपचार दिए जाने की चिकिसकों से अपील की।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: