Translate

Friday, September 3, 2021

मुख्यमंत्री वर्चुअल के माध्यम से राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन धनराशि किया हस्तांतरण

जनपद के 111142 लाभार्थियों के खाते में 16 करोड़ 67 लाख से अधिक की धनराशि भेजी गई

रायबरेली। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत 55.77 लाख लाभार्थियों के खाते में 836.55 करोड़ की धनराशि का ऑनलाइन हस्तांतरण एवं लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। इसी क्रम में जनपद में कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, डीडीओं एस0एन0 चैरसिया व लाभार्थीगण उपस्थित रहकर मा0 मुख्यमंत्री जी के उक्त कार्यक्रम को देखा एवं सुना। मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद रायबरेली के 111142 पेंशनर लाभार्थियों के खाते में प्रथम किश्त के रूप में 16 करोड़ 67 लाख से अधिक की धनराशि ऑनलाइन हस्तांतरित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने उपस्थित लाभार्थियों से शासन द्वारा संचालित योजनाओं जैसे उज्ज्वला योजना अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन, आयुष्मान योजना अंतर्गत गोल्डन कार्ड, शौचालय, विद्युत कनेक्शन, आवास, राशनकार्ड सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलने के संबंध में जानकारी लिया। जिस पर लाभार्थियों द्वारा बताया बताया गया कि उन्हें शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जनपद रायबरेली में 111142 वृद्धावस्था पेंशन धारक हैं जिसमें 9303 नए तथा 101839 पूर्व से पेंशन प्राप्त कर रहे हैं, जिनको मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रतिमाह 500 की दर से तिमाही की किस्त के रूप में 166713000 की धनराशि सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजी गई है।

रिपोर्ट :  जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: