Translate

Friday, September 3, 2021

ससुराली जन से परेशान युवती ने किया पुलिस अधीक्षक से इच्छा मृत्यु की मांग

रायबरेली। जहां पर कीर्ति नामक युवती की शादी अभी हाल ही में दिसंबर 2020 में विनोद कुमार सोनकर निवासी खाली साहट के साथ हुई थी पलकों में सपने सजाए कीर्ति अपने ससुराल खाली शहट थाना कोतवाली नगर पहुंची लेकिन कीर्ति को क्या पता था कि उसके सपने महज एक सपने ही हैं कीर्ति के पति विनोद सोनकर की शादी के 4 माह बाद ही कोरो ना काल में इलाज के अभाव में बीमारी के चलते निधन हो गया कीर्ति की मानों दुनिया ही लूट गई उसके बाद कीर्ति अपने मायके चली आई और रहने लगी पति के गुजर जाने पर कीर्ति की तबीयत ठीक नहीं रहती थी जिससे उसका इलाज चल रहा था दिनांक 17/08/2021 को जब कीर्ति अपने ससुराल पुनः गए तो वहां पहले से ही घात लगाए बैठे ससुराली जनों अमर आनंद  अशोक किशोर व अन्य 5 लोगों ने कीर्ति पर प्राणघातक हमला करते हुए उसे लहूलुहान मरणासन्न कर दिया कीर्ति को घायल अवस्था में 112 द्वारा जिला चिकित्सालय रायबरेली में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जिससे पीड़िता कीर्ति द्वारा प्रार्थना पत्र देने पर कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गम्भीर धाराओं में मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई  जिससे आहत होकर कीर्ति ने पुलिस अधीक्षक रायबरेली को अपनी आपबीती बता कर प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन उसके 10 दिन बाद भी विवेचना के नाम पर कोतवाली पुलिस विवेचक प्रवीण गौतम पीड़िता कीर्ति को न्याय के नाम पर टहलाते रहे जब कोतवाली पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं किया तो आज कीर्ति  का सब्र टूट गया न्याय ना मिलता देख कर एक बार पुनः रायबरेली पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार से मिलकर सारी बात बताई और कहा कि अगर आप मुझे न्याय नही दे सकते तो आप मुझे इच्छा मृत्यु दे दीजिए  क्योंकि अब मैं हार गई हूं। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार का बयान मामले को गंभीर से लेते हुए  पूरे प्रकरण की गंभीरता को लेते हुए तत्काल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को तलब कर अपराधियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: