रायबरेली। 24 फरवरी 2019 को युवती की माँ द्वारा थानां सलोन में लिखित तहरीर देकर बताया कि 23 फरवरी कि श्याम को करीब 8:00 बजे मेरी पुत्री शौच के लिए गई थी तभी विपक्षी अशोक कुमार पुत्र राजाराम पासी निवासी पूरे शिवदीन मजरे बेवली ने मेरी पुत्री को अकेले पाकर पीछे से पकड़ कर जबरदस्ती अश्लील हरकतें करने लगा किसी तरह मेरी पुत्री अपनी जान बचाकर घर पहुंची तो सारी बातें बताई तथा विपक्षी ने जाते समय यह भी लड़की से कहा कि अगर किसी को तुमने कुछ बताया तो जान से मार देंगे युवती की मां की लिखित तहरीर के आधार पर थाना सलोंन पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 18 अप्रैल 2019 को उप निरीक्षक इंसाफ अली रामचंद्र वर्मा के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर वांछित वारंटी हेतू चेकिंग के दौरन पे थे तभी देवली पेट्रोल पंप के आगे देवली गांव की तरफ जाने वाली सड़क पर खड़े ही थे कि सामने से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देख कर अचानक पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा जिससे शक के आधार पर पुलिस टीम आवश्यक बल प्रयोग करते हुए उसको पकड़ लिया गया नाम पता पूछते हुए जमा तलाशी ली गई जिसने अपना नाम अशोक कुमार पुत्र राजाराम पासी निवासी पूरे शिवदीन का पुरवा मजरे बेवली थाना सलोंन बताया अभियुक्त के पकड़े जाने के बाद जमा तलासी में कब्जे से 1 अदद तमंचा 12 बोर व 2 अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment