मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। मन्धना कस्बा मे बीपीएमजी इन्टर कालेज के कई कमरो के ताले तोड चोरो ने हाथ की सफाई दिखादी रिकार्ड रूम मे लगाए गए सीसी टीवी कैमरो के अलावा रिकार्ड रूम मे रक्खे कम्प्यूटरो को तोडा गया घटना के चलते ऐसा लगता है चोरो को कुछ औरन चीज की तलाश रही हो फिलहाल मन्घना चौकी प्रभारी ने जाच सुरू करदी है। विद्यालय प्रबन्धक प्रमोद दुबे नै बताया इस घटना मे लाखो रूपयो का नुक्सान हो गया है।
No comments:
Post a Comment