मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर थाना बिठूर बना विवाह का मंडप बिठूर थाने के पुलिस व वर वधू पक्ष के लोग बने बाराती व जनती थाने में स्थित थानेश्वर महादेव भोलेनाथ के मंदिर में आचार्य द्वारा विधि-विधान मंत्रोचार के साथ लिए सात फेरे प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे को जय माल डालकर थानेश्वर भोलेनाथ मंदिर में जीवन भर एक दूसरे का साथ निभाने की कसम खाई। राहुल यादव निवासी ग्राम प्रतापपुर हरी थाना बिठूर का अपने बगल के ही गांव हिंदूपुर की प्रियांशी यादव के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी जानकारी दोनों के परिजनों को हुई दोनों के परिजन इस शादी को करने के लिए तैयार नहीं थे बीती 15 मार्च 2019 को मौका पाकर प्रेमी युगल ने कानपुर कोर्ट में रजिस्ट्रार के सामने रजिस्टर्ड शादी कर ली और अपने घरों को वापस आ गए समाज में बदनामी ना हो इसलिए दोनों प्रेमी युगल घर से भागे नहीं कोर्ट मैरिज की जानकारी जब लड़की के परिजनों को हुई तो परिजनों ने लड़की के घर से बाहर निकल ले पर पाबंदी लगा दी लड़की के घर से ना निकलने पर लड़के राहुल यादव ने बिठूर थाने पुलिस को अपने कोर्ट मैरिज किए जाने की बात बता लड़की के परिजनों द्वारा लड़की को घर से बाहर ना निकलने के बात बता लड़की की सुरक्षा की गुहार थानाध्यक्ष को बिठूर विनोद कुमार सिंह से लगाई थानाध्यक्ष द्वारा दोनों पक्ष के लोगों को थाने बुलाया गया जहां काफी देर पंचायत चली अंत में प्रेमी युगल का प्यार जीत गया दोनों पक्ष इस शादी के संबंध को स्वीकारने को तैयार हुए फिर क्या था थाने के शिव मंदिर में आचार्य को बुलाकर के वेद मंत्रों के उपचार के साथ प्रेमी युगल जुड़े ने भोलेनाथ थानेश्वर के सामने सात फेरे लिए और एक दूसरे को वरमाला पहनाकर जीवन भर साथ निभाने की कसम खाई शादी के गवाह बने थानाध्यक्ष बिठूर थाने की पुलिस व प्रेमी युगल के परिजनों ने दोनों को आशीर्वाद देकर विदाई दी।
No comments:
Post a Comment