सौरिख,कन्नौज।। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान शांति-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के परिपेक्ष्य में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सौरिख पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के 4 अन्य अपराधियों के विरुद्ध, जिला मजिस्ट्रेट के अनुमोदनोपरांत 3/5,गुण्डा अधिनियम की कार्यवाही करते हुए उन्हें,उनके नाम के सम्मुख तिथि से अगले 06 माह के लिए जिले की सीमा से निष्कासित (जिला बदर) किया गया । बताते चले राजवीर पुत्र कामता प्रसाद,निवासी- ग्राम लोहन्ना,थाना- सौरिख,जनपद कन्नौज, लल्ला पुत्र किशनपाल ,निवासी- ग्राम शिवसिंहपुर,थाना- सौरिख, जनपद- कन्नौज व कुलदीप पुत्र अगनपाल,निवासी- ग्राम शिवसिंहपुर,थाना- सौरिख, जनपद- कन्नौज और बिल्लू पुत्र अतर सिंह,निवासी- ग्राम नगला धर्माई,थाना- सौरिख, जनपद- कन्नौज को एक अप्रैल से जिला बदर किया गया है वही उपरोक्त अभियुक्तगण की सतत निगरानी की जा रही है,जनपद की सीमा में पाए जाने पर उनके विरुद्ध धारा- 10,गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment