Translate

Wednesday, April 10, 2019

चाइल्ड लाइन ने बारादेवी मेले में चलाया जागरूकता अभियान




मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर नगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर ।  बारह देवी मेले के दौरान चाइल्ड लाइन कानपुर द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया मेले में आए लगभग 5000 से ज्यादा लोगों को चाइल्ड लाइन कि सर्विस के बारे में जागरूक किया लोगों को पंपलेट बैनर बांटकर चाइल्ड लाइन के बारे में बताया गया इस अभियान पर निदेशक चाइल्ड लाइन कानपुर नगर श्री कमल कांत तिवारी ने बताया की मेले में भूले भटके बच्चों कि मदद के लिए चाइल्ड लाइन का स्टॉल लगाया गया जिससे कोई भी बच्चा याद परिजनों से बिछड़ जाता है तो उन्हें घरों तक पहुंचाया जा सके विगत चाइल्ड लाइन के माध्यम से 15000 से ज्यादा बच्चों को घर पहुंचाया जा चुका है इस मौके पर मेरे सब चाइल्ड लाइन कानपुर कमल कांत तिवारी संस्था समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ओझा चाइल्ड लाइन समन्वयक प्रतीक धवन टीम सदस्य दीक्षा तिवारी शिवानी मंजूला रुमान नारायण दत्त तिवारी आलोक  बाजपेयी आदि लोग मौजूद रहे।

No comments: