Translate

Wednesday, April 17, 2019

जनआधार कल्याण समिति की टीम के सदस्यों ने मतदाताओं को किया जागरूक







फिरोजाबाद ।। लोकतंत्र महापर्व के अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देशन तथा नोडल अधिकारी स्वीप एवं ब्रांड एंबेसडर स्वीप के नेतृत्व में सामाजिक संस्थाएं मतदाता जागरूकता अभियान में नई ऊर्जा के साथ जुटी हुई हैं। 23 अप्रैल को होने वाले तृतीय चरण के मतदान की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और चुनावी प्रचार प्रसार के साथ ही जागरूकता अभियान के थमने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य की पूर्ति के उद्देश्य से कई सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता निःस्वार्थ भाव से जनपद में जगह जगह विभिन्न माध्यमों से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। लोकतंत्र महापर्व के इस अवसर पर जनआधार कल्याण समिति की टीम भी जागरूकता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। बुधवार को जनआधार कल्याण समिति के प्रांतीय सचिव प्रवीन कुमार शर्मा सहित, नाज़िम रसूल, विजय वर्मा, विवेक शर्मा, सौरभ अग्रवाल (डीशू) व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया। मौला अली इंटर कॉलेज में डॉ जफर सहित कई शिक्षकों ने हस्ताक्षर कर जागरूक होने का संदेश दिया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: