मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी । नगर एवं क्षेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इन्दिरा गांधी की प्रति मूर्ति कांग्रेस की महामंत्री प्रियंका गांधी के 28 अप्रैल को होने वाले रोड शो को लेकर खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। पहली बार मोहम्मदी व धौरहरा लोकसभा क्षेत्र में किसी राजनीतिक दल की आ रही स्टार प्रचारक को लेकर जनता में खासी उत्सुकता है। नगर में नौजवान ही नही वृद्ध भी उन्हे छोटी इन्दिरा गांधी आ रही कह कर उत्साहित दिखाई दे रहे है। धौरहरा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के चुनाव प्रचार के लिये कल 28 अप्रैल को कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गाधी दोपहर लगभग दो बजे यहां पहुंचेगी। नगर में रोड शो के बाद आस-पास के गांवो में रोड शो करेंगी। बताते चले कि यहां शुरू से ही दिखाई दे रहे त्रिकोणीय मुकाबले में जितिन प्रसाद भाजपा एवं गठबंधन प्रत्याशी पर पूर्व कार्यकाल में कराये गये विकास कार्यो एवं हारने के बाद भी नगर एवं गांवो में निरन्तर भ्रमण कर आम जनता से जुड़े रहने के कारण खासे भारी पड़ रहे थे। तथा त्रिकोणीय मुकाबले में सपा-बसपा व भाजपा में दूसरे नम्बर पर रहने के लिये होड़ सी लगी थी। भाजपा प्रत्याशी पूरे पांच वर्ष आम जन से ही नही पार्टी जनो से भी दूर रही वही गठबंधन प्रत्याशी अचानक अवतरित हुए। जिस कारण ये दोनो आमजन में अपनी पकड़ नहीं बना पा रहे वही भाजपा प्रत्याशी के गांव के सामने जीराबोझी गांव में दो बालिकाओ की जघन्य हत्या के बाद उपजे घटना क्रम में उनके द्वारा अभियुक्तो को संरक्षण देने के कारण क्षेत्र में खासा आक्रोश व्याप्त है जबकि जितिन प्रसाद ने इस कांड पर धरना प्रर्दशन कर पुनः एसपी स्तर से जांच शुरू करा दी थी। परिणाम स्वरूप भाजपा प्रत्याशी के घर में कांग्रेस प्रत्याशी की स्थिति काफी मजबूत हो गयी। वही श्री प्रसाद को भाजपा एवं गठबंधन में गुटबाजी का लाभ भी मिल रहा है। इस स्थिति मे स्व0 इन्दिरा गांधी की प्रति मूर्ति के रोड शो से श्री प्रसाद को खासा लाभ मिलने की उम्मीद है।
दिनेश सिंह ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment