Translate

Saturday, December 30, 2017

जनपद में कराटे खिलाड़ियों को भ्रमित कर प्रतियोगिताओं के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है

उन्नाव।। जनपद में कुछ लोगों द्वारा भ्रमित प्रचार करते हुए संस्था को उत्तर प्रदेश द्वारा मान्यता प्राप्त बताया जा रहा है साथ ही भोले भाले कराटे खिलाड़ियों को भ्रमित करके फर्जी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कराया जा रहा है जिसके एवज में मोटी रकम वसूली जा रही है जबकि देश में भारत सरकार द्वारा कराटे खेल के लिए मान्यता प्राप्त संस्था कराटे एसोसिएशन इंडिया की प्रदेश इकाई कराटे एसोसिएशन उत्तर प्रदेश है जिसके द्वारा विधिवत चयन करके प्रदेश टीम को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया जाता है जिसका कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।  वही जनपद में कराटे एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि चौरसिया महासचिव अंकित कुमार हैं इस संबंध में जानकारी भारत सरकार मंत्रालय की वेबसाइट ली जा सकती है,साथ ही जुड़ने के लिए कराटे एसोसिएशन उन्नाव से संपर्क करें।

अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने बाँटे जरूरतमन्दो को चम्बल

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिठूर  ।कानपुर सदर के डफरीन अस्पताल का जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने औचक निरिक्षण किया यहाँ चिकित्सा प्रभारी श्रीमती अनीता चौधरी ने सुल्तान इंडस्ट्री की तरफ से अस्पताल मे मरीजो के हित साध्य के लिए दान की गयी एक मल्टीपैरामीटर ,एक वाटर कूलर, दो टीवी, पाँच एसी,12 गद्दे समेत पलंग अलावा एक लाइट दिए जाने की जानकारी दी। जिलाधिकारी श्री सिंह ने बाहर पहुचने पर रिक्सा स्टेण्ड के निकट ठण्ड से ठिठुर रहे जरूरत मन्दिर को कम्बल भी वितरण किए। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक अशोक शुक्लाजी  मौजूद थे।

ऐतिहासिक धरोहर ।। भोलेनाथ का स्वर्ण प्रकाश से अभिषेक करते हैं भुवन भास्कर

मधुकर राव मोघ   
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र  

नीलकण्ठेश्वर के नाम से विख्यात यह प्राचीन मंदिर अपने आप में शिल्प कला का अनूठा नमूना है। तिथि के मुताबिक जिसकी निर्माण अवधि समाप्त होने पर शिल्पकार संग तरास रामसोवरण मन्दिर शिखर पर आज भी पाषाण की प्रतिमा बन कर रह गया। यहाँ के पुजारी परिवार सदस्य पं अरविन्द भार्गव के मुताबिक़ शिवरात्रि की अल सुबह भगवान सूर्य अपनी पहली किरण से मन्दिर गर्भ ग्रह मे स्थित भोलेनाथ का अपनी आभा से अभिषेक करते हैं। जिसके दर्शन के लिए लाखो की भीड़ उमड़ पडती है। मन्दिर निर्माण के बारे मे भार्गव बताते है । संवत 1116 मे निर्मित इस प्राचीन मन्दिर को बनाने के लिए राजा उदयादित्य महाराज ने आदेश दिया था। बताते चले कि मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र मे विदीसा जिले के तहसील गंज बासोदा निकट उदयपुर मे बने इस मन्दिर की विशेषता का प्रश्न उठता है तो भगवान सूर्य के नामों के अनुरूप मुख्य स्तम्भ घन्टा नुमा बारह राशियों मे विभक्त बारह राशियों साथ ही सत्ताइस नक्षत्रो को पंखुडियो मे दर्शाया गया है।राजा उदयादित्य सम्राट अशोक के अनुयायी थे सो जलाशयों के अलावा कुए एव पथिकों के रहवास के लिए मार्ग किनारे फलदार वृक्ष उगाएं। खजुराहो की तरह प्राचीन को भव्यता प्रदान करने प्रतिमाओ का भाव पुर्ण उत्कीर्ण किया गया। इस भारत देश की सम्पदा को लूटने अक्सर  विदेशी आतताई जिनमे मुगल शासक अलाउद्दीन खिलजी के सिपहसालार मलिक काफूर ने प्राचीर को निस्तेनाबूद करने मे कसर न उठा रखी थी।सन् 1336 से 1338 के बीच अर्थात हिजरी सन् 737 से 739 मुहम्मद तुगलक ने जहाँ मन्दिर को क्षति पहुचाने मे कोइ कोर कसर न रखी थी यहाँ तक की अपने इस्लाम धर्म के प्रचार को लेकर प्राचीन मन्दिर के बगल मे एक मस्जिद का निर्माण ग्यारहवीं सदी में करवाया जो आज भी स्थित है। कुछ समय पहले मन्दिर का शीर्ष भाग का अवशेष ग्वालियर संग्रहालय में रख दिया गया है। वह तो सम्वत 1775 मे मराठा शासन के अभ्युदय के चलते भेलसा सूबे के राजा अप्पा खण्डेराव मन्दिर मे स्थापित विशाल शिव लिंग को पीतल का खोल चढवाया था जिसे तब से ही शिवरात्रि को हटा कर अभिषेक किया जाता है। सूत्रो के हवाले से अब यहाँ ए एस आई का अधिपत्य है जैसा रख रखाव  होना चाहिए वैसा रख रखाव नही दिखता है। फिलहाल इस प्राचीन का कोई सानी नहीं जो ला बलुव पत्थर से बनाया गया है।

सांसद महेश गिरी ने शाहदरा व लाजपत नगर फ्लाईओवर की मरम्मत हेतु पीडब्लूडी सचिव व संयुक्त पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नई दिल्ली  । भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली सांसद महेश गिरी ने पीडब्लूडी सचिव व संयुक्त आयुक्त पूर्वी रेंज को पत्र द्वारा शाहदरा व लाजपत नगर फ्लाईओवर की जल्द  मरम्मत हेतु निवेदन किया है। सांसद ने कहा है कि दैनिक अखवार द्वारा मेरे संज्ञान में आया कि शाहदरा व लाजपत नगर फ्लाईओवर में कुछ मरम्मत कार्य करने की आवश्यकता है। सांसद ने कहा कि शाहदरा फ्लाईओवर का जो कार्य बचा है उसके लिए दिल्ली यातायात पुलिस की मंजूरी की आवश्यकता है। उसके हेतु भी जल्द ही यातायात पुलिस से मंजूरी का निवेदन भी सांसद ने किया।महेश गिरी ने बताया कि वह सोमवार को पीडब्लूडी अधिकारी से फ़ोन द्वारा बात कर इस कार्य हेतु निवेदन करेंगे। सांसद ने कहा की इन फ्लाईओवर से प्रतिदिन लाखो वाहन आवागमन करते है। अतः इनका मरमत कर दरारों को जल्द से जल्द भरा जाना अति आवश्यक है।

आठवाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाये जाने से सम्बन्धित बैठक सम्पन्न हुई


ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।
नगर मजिस्ट्रेट श्री विनय प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में 25 जनवरी 2017 को आठवाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाये जाने से सम्बन्धित बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।नगर मजिस्ट्रेट ने सभी प्राचार्य व प्रधानाचार्य तथा औद्योगिक संस्थान से कहा कि 25 जनवरी 2018 को मतदाता दिवस मनाया जायेगा। जिसमें अधिक से अधिक युवा व महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए महाविद्यालय व कालेजों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिसमें छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाने के साथ-साथ प्रभातफेरी, स्लोगन, राइटिंग, निबन्ध, लेखन, गीत, स्किटस आॅनलाइन प्रतियोगिता, गतिविधियों आदि का आयोजन किया जाये। उन्होंने कहा कि मतदाता दिवस कार्यक्रम में आशा, महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाये।उन्होंने कहा कि अपने-अपने महाविद्यालय व कालेज के छात्र-छात्राओं जो नये मतदाता हैं उनको मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने की पूर्ण जानकारी देना सुनिश्चित करें। जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति अपना मत का प्रयोग करने से छूट न पाये। उन्होंने कहा कि  31 दिसम्बर 2017 व 07, 21, 28 जनवरी 2018 को बी0एल0ओ0 के द्वारा अपने-अपने बूथ केन्द्र पर मतदाता सूची में नये मतदाताओं को जोड़ने एवं मतदाता सूची में गलत नाम को ठीक कराने के फार्म भरवाये जायेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि बी0एल0ओ0 के साथ अपने विद्यालय व कालेज के प्रधाना अध्यापक की ड्यूटी लगायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के साथ-साथ मतदाता व मतदाता दिवस मनाये जाने की भी जानकारी अवश्य दी जाये।उन्होंने कहा कि गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अधिक से अधिक नये मतदाता मतदाता सूची में जोड़े जायें। उन्होंने कहा कि सभी लोग इस कार्यक्रम में अपना सहयोग देते हुए सरकारी कार्यक्रम न मानकर एक मिशन मानकर सभी छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके परिवार वालों को भी अधिक से अधिक अपना मत देने के सुझाव दें।इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक के0एल0वर्मा, प्राचार्य एवं प्रधानाचार्य, तथा औद्योगिक संस्थान आदि उपस्थित रहे।




सौर ऊर्जा से चालू सोलर पम्पों को किया जायेगा ड्रीप सिंचाई से संबद्ध

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला गन्ना अधिकरी ने बताया है कि सौर ऊर्जा से चालू सोलर पम्पों को किया जायेगा ड्रीप सिंचाई से संबद्ध, गन्ना खेती की लागत में आयेगी 10-15 प्रतिशत की कमी तथा पानी की क्षमता उपयोग में होगी 50 प्रतिशत की वृद्धि।उन्होने कहा कि भारत सरकार द्वारा किसानों की आय 2022 तक दुगुनी किये जाने के कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों का क्रियान्वयन करने हेतु गन्ना विकास विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत ड्रीप सिंचाई संयंत्र किसानों के यहाँ स्थापित कराये जायेंगे तथा इन संयंत्रों का अधिकतम लाभ प्राप्त करने हेतु इन्हें सौर ऊर्जा से संचालित सोलर पम्पों से जोड़ा जायेगा।गन्ना विकास विभाग के सूत्रों ने बताया कि सिंचाई का सर्वोत्तम समय सूर्यास्त से सूर्योदय तक है। सोलर पम्पों को ड्रीप सिंचाई संयंत्र से संबद्ध करने पर किसान दिन में ओमर हेड टैंक में पानी भरकर संध्याकाल से सुविधाजनक एवं प्रभावी तरीके से गन्ने की सिंचाई कर सकेंगे। ड्रीप सिंचाई अपनाने पर गन्ने की दो पंक्तियों के बीच शस्य क्रियायें करने, उर्वरकों का समुचित सद्उपयोग होने तथा अन्तफसली खेती का अवसर बढ़ जाने से गन्ने की उत्पादन लागत में कमी तथा कृषकों की आय में वृद्धि सुनिश्चित होती है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार सोलर पम्पों की ड्रीप सिंचाई संयंत्र में संबद्ध करने से जल एवं ऊर्जा का समुचित एवं समन्वित उपयोग होगा, खेत में प्रयुक्त पानी का दुरूपयोग व ओवर फ्लडिंग की सम्भावना होगी तथा उर्वरकों का भरपूर लाभ प्राप्त होगा जिससे किसान की खेती की लागत में कमी आयेगी तथा गन्ने की उपज में वृद्धि से अधिक आय की प्राप्ति होगी।

 


हेण्डलूम प्रदर्शनी में जमकर की जा रही खरीददारी

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र  

बिठूर  ।बिठूर के मेला ग्राउन्ड हथकरघा की तरफ से लगाई गयी प्रदर्शनी में  क्षेत्रीय लोग खास कर महिलाओं न जाड़े मे सुकून देने वाली रजाई ,कम्बल, दरिया, वाले,दुशाला खरीदे साथ ही मेला ग्राउंड में  झांसी, फैजाबाद, आगरा, बनारस,ललितपुर आदि जगहों  से आए दुकानदारों ने बिक्री को लेकर सन्तुष्टि जताई मो सुल्तान ने बताया अपेक्षा से ज्याद बिक्री हुई।

इग्लेट इलेवन उन्नाव ने मैच 32 रनों से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया

उन्नाव।। रणंजय सिंह (छोटू) प्राइज मनी मैमोरियल राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट हसनंगज (उन्नाव ) के 15वें संस्करण का पहला सेमी फाइनल मैच इग्‍लेट इलेवन उन्‍नाव और उन्नाव क्रिकेट क्लब उन्नाव की टीमों के मध्‍य खेला गया । इस मैच में इग्लेट एलेवन उन्नाव की टीम के कप्तान अनुराग मिश्रा  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया साथ ही मैच का शुभारम्भ बांगरमऊ विधायक श्री कुलदीप सिंह "सेंगर" के द्वारा किया गया ।पहले बल्लेबाजी करते हुए इग्लेट इलेवन उन्नाव के आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाज सौरभ सिंह अपनी टीम के लिए कुछ खास योगदान नहीं कर सके और 5 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इसके बाद कार्तिकेय के नाबाद अर्धशतक 61,अनवर अब्बास 48,अवनीश 31और अनुभव मिश्रा 24 रनों की अच्छी बल्लेबाजी की बदौलत निर्धारित 20 ओवेरों में 6 विकेट खोकर 194 रनों एक मजबूत स्कोर खड़ा किया था और उन्नाव क्रिकेट क्लब उन्नाव की टीम को 195 रनों का लक्ष्य दिया था वही जवाब में 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी करने उतरी उन्नाव क्रिकेट क्लब उन्नाव की शुरुआत अच्छी रही उनकी ओर से ओपनिंग करने उतरे शिशिर और जिम्मी ने अपनी टीम को ठोस शुरुआत दी और 41 रनों की साझेदारी की इसके बाद जिम्मी 16 रनों का योगदान देकर आउट हो गए ! इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे समन्वय ने भी शिशिर के साथ 58 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की ! लेकिन इसके बाद समन्वय 29 रनों पर आउट होते ही शिशिर भी 45 रन बनाकर आउट हो गए और इसके बाद राजा 18 और अर्जित 16 रनों के अलावा उन्नाव क्रिकेट क्लब उन्नाव का कोई भी बल्लेबाज कोई ख़ास योगदान नहीं कर सका ! और इस प्रकार उन्नाव क्रिकेट क्लब उन्नाव की पूरी टीम 19.4 ओवेरों में 163 रनों पर आल आउट हो गयी !इस प्रकार इग्लेट इलेवन उन्नाव ने यह मैच 32 रनों से जीतकर रणंजय सिंह (छोटू) मेमोरियल प्राइजमनी राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट हसनगंज उन्नाव के 15वें संस्करण के फाइनल में प्रवेश कर लिया ! आज के मैच के मैन ऑफ़ दा मैच कार्तिकेय रहे,उन्होंने बल्लेबाजी में नाबाद 61 रन बनाये और बोलिंग में 1 विकेट हासिल किया !

नवाबगंज उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्कूली बच्चों से भरी मैक्स सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी , कई स्कूली बच्चे घायल हुए

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना जसराना क्षेत्र एटा शिकोहाबाद गल्ला मंडी रोड पर एक स्कूल के बच्चों से भरा मैक्स वाहन संख्या एच आर 16 बी 9858 की टक्कर सामने से आ रही मारूति कार संख्या यूपी 14 डीएफ 1891 से हो गयी। इस हादसे के बाद मैक्स चालक गाडी छोड़ फरार हो गया और उसमें सवार बच्चों में हाहाकार मच गया। बच्चे इधर उधर भागने लगे। हालांकि बच्चों को लोगो ने इधर उधर दिखवाया । एक बच्चे सात वर्षीय आशिक पुत्र भूपेंद्र निवासी झपारा जसराना, चार वर्षीय सनी पुत्र धर्मेन्द्र को ज्यादा चोटें आयीं हैं। बाकी बच्चों को मामूली रूप से चोटे आई हैं। सभी बच्चे दो, तीन, चार, पांच, छह, सात साल के बीच हैं बताया गया वह तो दोनों वाहन धीमी रफ़्तार से थे कोहरे की वजह से और मैक्स उल्टी साइड में चल रही थी। फिलहाल स्कूल की ओर से स्टाफ पहुँच गया था। स्कूल का नाम जसराना का सेंट एस एस पब्लिक स्कूल बताया गया है। मारुती कार एसपीजी इंटर कॉलेज एका के शिक्षकों की थीं। उन्होंने बताया मैक्स चालक उल्टी साइड में चला रहा था इसलिये हादसा हुआ। अब सोचने वाली बात यह है स्कूल वाले क्यों बच्चों की सुरक्षा के बारे में नहीं सोचते, पुराने खटारा वाहनों में बच्चों को भिजवाना क्या ठीक है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

16 दिसम्बर को ब्राह्मण परिवार के तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया था जिस सम्बन्ध में डीएम, एसएसपी ने दी वार्ता के दौरान जानकारी

फ़िरोज़ाबाद। थाना खैरगढ़ क्षेत्र शेखुपुर हाथवंत में खेत पर दलित परिवार के कुछ लोगो ने 16 दिसम्बर को ब्राह्मण परिवार के तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया था जिसमे दो भाइयो शम्भूदयाल और प्रभुदयाल की मौत उपचार  के दौरान क्रमश 23 व 29 दिसंबर को हो गयी थी। इस मामले में दी गयी तहरीर पर खैरगढ़ पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में इसी गाँव निवासी श्याम सिंह पुत्र महेंद्र सिंह, बृजेश उर्फ़ पीटू पुत्र भगवती प्रसाद, कुसमा पत्नी राजवीर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी भोला फरार है इस पर एसएसपी ने गिरफ्तारी के लिए दस हजार का इनाम रखा है। जबकि एक आरोपी ज्योति पत्नी भोला को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। ये जानकारी वार्ता के दौरान डीएम नेहा शर्मा और एसएसपी डॉ मनोज कुमार ने दी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र