Translate

Monday, June 21, 2021

योग से तनाव दूर होता है : ज्ञान प्रकाश तिवारी

रायबरेली।  राष्ट्रीय ब्रह्म चेतना ग्रुप आज 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सातवीं वर्षगांठ मना रहा है
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहा कि योग ही हम सबके जीवन में ऊर्जा प्रदान करता है इसलिए आज आप सब अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर संकल्प लें कि हम हर एक घंटा अपने शरीर के लिए योग करेंगे। उन्होंने कहा कि यह वह समय है कि कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया भर के लोगों का सामान्य जीवन लगातार अस्त व्यस्त है  और लोग लगातार तनाव में है तो ऐसे हालात में योग की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण हो  जाती  है। कोविड-19 जैसी महामारी  के  कारण अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हमे घर पर ही योग करना चाहिए। प्राचीन  भारतीय ऋषियों-मुनियों ने मानव को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए विभिन्न शारीरिक  व मानसिक अभ्यासों को विकसित  किया, जिसे हम योग विज्ञान के नाम से  जानते है। आज योग विज्ञान भारत ही नहीं अपितु पूरी दुनिया में न केवल प्रसारित हो चुका है बल्कि पूरी  दुनिया इसके  चमत्कारी  प्रभावों  व लाभो से भलीभांति परीचित हो चुकी है। योग के महत्व  को समझते हुए यूएनओ ने 21 जून 2014 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा कर दी। यह दिन साल का सबसे लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ एवं स्वस्थ्य जीवन  प्रदान करता है। योग में मन और शरीर, मनुष्य और प्रकृति के बीच की एकता को दर्षाता है। योग के  संबंध में एक  आम धारणा है कि यह मोटे या अस्वस्थ्य लोगों के लिए है, यह गलत है। योग व्यक्ति का सर्वागींण विकास करता है। हमे योग के लिए प्रतिदिन मात्र 30 मिनट निकाल कर इसके लाभ ले सकते है। योग मन को शांति प्रदान करता है , तनाव कम  करता है, शरीर की  सभी क्रियाओं को नियंत्रित करने के साथ ही शरीर से विषैले व हानिकारक तत्वों को बाहर निकालता है। योग से शारीरिक विकार दूर होने के साथ ही  जीवन ऊर्जा एवं प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती  है।योगाभ्यास में कई प्रकार के आसन हैं, जिनसे शारीरिक व मानसिक लाभ होते है।  शवासन और शसाकासन से तनाव कम होता है और हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली की रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है। प्राणायाम जैसे सांसो के अभ्यास से हमारे  फेफड़ों  की ष्षक्ति बढ़ती है और शरीर का शवसन तंत्र मजबूत होता है। इसी तरह त्रिकोणासन से रक्त संचरण बेहतर होता है और सभी अंग सुचारू ढ़ग से कार्य करते है। इसलिए योग आज शारीरिक  व मानसिक समेत बेहतर स्वास्थ्य के सभी आयामों  के लिए एक आवष्यक व उपयोगी साधन है। अतः अगर शरीर से प्रेम है तो योगासन करे, सांस से प्रेम है तो प्राणायाम करें तथा आत्मा से प्रेम है तो योग जरूर आप सभी करे। इस अवसर पर राष्ट्रीय ब्रह्म चेतना ग्रुप के सभी राज्यों में छत्तीसगढ़ में जगदीश शर्मा,दिल्ली में हरीश शर्मा,उत्तर प्रदेश में विनीत मिश्रा,आदर्श अवस्थी,अमर नाथ तिवारी,हरियाणा में सौरभ उपाध्याय मध्य प्रदेश में इच्छा तिवारी और अन्य राज्यों में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना चौकी के चक्कर लगा हुई परेशान, नहीं मिला इंसाफ, दहशत में किन्नर और किन्नर का परिवार

दबंगों की दबंगई आई सामने तेजाब फेंकने की दी धमकी

आगरा। जनपद के थाना सदर शहीद नगर चौकी क्षेत्र की घटना। शहीद नगर निवासी किन्नर साइना वह उसका परिवार इस समय दहशत में है ।पड़ोस में रहने बाला एक दबंग व्यक्ति लगातार साइना को परेशान करता रहता था आते जाते छेड़खानी करता रहता था इसका विरोध करने पर दबंग व्यक्ति ने साइना के घर में घुस साइना और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की थी जिसकी शिकायत शहीद नगर चौकी में की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई दबंग के हौसले इतने बुलंद हैं रास्ते में जाते समय साइना के ऊपर पानी फेंकते हुए कहा गया अभी तो पानी था फिर तेजाब होगा साइना के माता का कहना है यह दबंग  व्यक्ति  मकान पर कब्जा  करने के इरादे से  इस तरह की  घटनाएं  कर रहे हैं लेकिन हमारी पुलिस कोई सुनवाई  नहीं कर रही है। देखना यह होगा क्या  किन्नर और  किन्नर के परिवार को इंसाफ मिल पाएगा या दबंग अपनी दबंगई दिखाते रहेंगे।

रिपोर्ट :  योगेश चौहान
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों की छात्रवृत्ति को लेकर किया जिला समाज कल्याण अधिकारी सीतापुर का घेराव दिया ज्ञापन

सीतापुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सीतापुर ने छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति की समस्या  को लेकर सोमवार को जिला संयोजक के नेतृत्व में जिले के छात्र छात्राओं ने जिला समाज कल्याण अधिकारी सीतापुर का घेराव करते हुए समस्याओं से अवगत कराते हुए मांग पत्र का ज्ञापन दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद के छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति की समस्या को लेकर जिला संयोजक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आकाश अवस्थी के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी सीतापुर राजेश कुमार का घेराव करते हुए  छात्रों की छात्रवृत्ति की समस्या ,छात्रावास के सौन्दर्यीकरण आदि से अवगत कराते हुए मांग पत्र का ज्ञापन दिया जिसे शासन तक पहुँचाने की अपील की ।इस अवसर पर जिले भर से आए भारी संख्या में छात्र छात्राऐं मौजूद रही ।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को योगाभ्यास करके योगा दिवस मनाया गया

सीतापुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मे मिश्रिख तीर्थ के मोहल्ला चंदुपुर मे नेहरु युवा केंन्द्र के तत्वधान मे मिश्रिख के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मयंक शेखर शुक्ल एवं कुटुबनगर में हिमांशु गुप्ता के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने भी सहभागिता की हमारा देश योग एवं अध्यात्म हेतु विश्व मे अपनी पहचान रखता,और हमेशा योग के माध्यम से विश्व को नयी दिशा एवं मार्ग दर्शक के रुप मे सदैव अग्रणी रहा है।जिसको देखते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 21जून 2015 को विश्व भर मे विश्व योग दिवस की नींव रखी और आज 7 वर्षो मे यह पूरे विश्व मे मनाया जाने लगा है,विश्व भर के अन्य देशों के लोग भी  योग को आत्मसाथ कर रहे है।जैसा की बीते दिनो कोरोना जैसी महामारी मे पूरी दुनिया को परेशान करके रखा था तब केवल योग ही था जिसके द्वारा इस भयंकर महामारी से लड़ा जा सकता था,अतः हम कह सकते है हमारे देश के प्रधानमंत्री महोदय ने 7 वर्ष पुर्व जिस सोच को लेकर यह योग दिवस की नींव रखी थी आज उसके बेहतर परिणाम देखने को मिल रहे है।इस योग कार्यक्रम मे मयंक शेखर के अलावा शान्ति स्वरुप मिश्रा,विश्वनाथ शुक्ल,शशांक शेखर, मृदुल, प्रदूम, अखंड, तन्मय प्रताप मिश्रा,अनुभवी,श्रेया,खुशी,दिव्यांक,दुर्गेश शुक्ल,आदि सैकड़ो की संख्या मे बच्चों और प्रबुद्ध जनों ने कार्यक्रम मे सहभाग किया।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सत्तर हजार श्रद्धालुवो ने लगाई गंगा मे डुबकी किया दान धर्म

कानपुर। बिठेर मे गंगा दशहरा के पावन पर्व पर कानपुर ही नहीं अन्य जिलों से आए लगभग 70 हजार श्रद्धालुओं ने भोर से ही बिठूर के आधा दर्जन कच्चे पक्के घाट ब्रह्मा व्रत घाट, रानी लक्ष्मीबाई घाट, पत्थर घाट, गोदारा घाट, भैरव घाट, कौरव पांडव घाट, पर गंगा की निर्मल धारा में गंगा स्नान कर दान पुण्य किया और गंगा मां से अपने परिवार की कुशलता की कामना की। बताते चलें हजारो वर्ष पूर्व आज ही के दिन भगवती गंगा पितामह ब्रह्मा जी के कमण्डल से विष्णू भगवान का चर्णोदक के रूप मे गंगा जी का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था जिनका वेग पृथ्वी पर भगवान भोले नाथ ने अपनी जटा मे समाहित कर लिया था। और ऐसी की मान्यता है कि आज ही के दिन आल्हा के पुत्र इन्दल का अपहरण जादूगरनी मचला ने   किया था और अपने पिंजडे मे इन्दोर को तोता बना कर रख लिया था। फत्ते चाले देश की आजारी से पहले बिठूर जहां बावन घाट का निर्माण तब बावन गढी के राजाओ ने बनवाए थे और इसी स्थान पर अपने रावटी बनाकर विभिन्न प्रकार के खेल किया करते थे। जिसमे कुस्ती, मलखम्ब तलवार बाजी आदि का प्रदर्शन किया जाता था। राजे यही पर रहकर अपने राज कार्य का संचालन किया करते थे । यू तो कार्तिक पूर्णिमा का मेला बिठूर तीर्थ लगने वाला सबसे बड़ा मेला माना जाता है लेकिन अब वह बात नही रही । नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह के कुशल मार्गदर्शन में घाटों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा जिसके वजह से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो सकी वही छुटपुट जाम के बाद यातायात व्यवस्था भी शुरू रही। कितना ही नहीं कई ऐसे परिवार के सदस्य जो अपनों से बिछड़ गए थे उन्हें भी बिठूर पुलिस की सतर्कता ने अपनों तक पहुंचाया।           

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रेनों में हो रही चोरी की घटनाओं का जीआरपी पुलिस ने किया सफल अनावरण

जीआरपी पुलिस ने 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, भारी संख्या में चोरी किए वस्तुएं बरामद

आगरा। जनपद के थाना जीआरपी आगरा कैंट क्षेत्र मे बीते दिनों  ट्रेनों में हो रही चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण थाना  जीआरपी पुलिस ने किया।बीती रात आगरा कैंट स्टेशन पर गश्त के दौरान चार अभियुक्तो को चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया था। शक्ति से पूछताछ करने पर चारों अभियुक्तों ने ट्रेनों में चोरी की वारदात का गुनाह कबूल कर लिया। गिरफ्तार किए गए चारों अभियुक्तों  के पास से भारी संख्या में सोने चांदी के आभूषण जिनकी लगभग कीमत 1.5 लाख की बताई जा रही है चोरी में उपयोग किए जाने वाले ओजारों के साथ  26900 की नगद राशि भी प्राप्त हुई। चारों अभियुक्तों पर मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया गया। 

रिपोर्ट : योगेश चौहान
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम ने की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की वर्चुअल बैठक

लखीमपुर खीरी। डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया के अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक वर्चुअल हुई। जिसमें माह जुलाई 2021 में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान व संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार के प्रभावी नियंत्रण व कार्यवाही सहित फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम हेतु अंतर विभागीय समन्वय हेतु रणनीति पर मंथन हुआ। बैठक मेंवर्चुअल बैठक में सीडीओ अरविंद सिंह सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल, एडीएम अरुण कुमार सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने कहा कि संचारी रोगों व दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित, सही उपचार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओ में है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई तक व दस्तक अभियान 12 जुलाई से 25 जुलाई तक सभी गतिविधियां विस्तृत कार्ययोजना से संचालित की जाएंगी। डीएम ने निर्देश दिए कि अभियान में आशा व आंगनबाड़ी साथ मे अनिवार्य रूप से भ्रमण करे, यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाए। शहरी- ग्रामीण क्षेत्र में फागिग व एंटीलार्वा एक्टिविटी बढ़ाएं। हैंडपंप के आसपास जलजमाव ना हो, वही हैंडपंप से डेढ़ मीटर दूरी तक नाली बनवाए। सुपरक्लोरिनेशन के साथ पेयजल की सप्लाई सुनिश्चित करें। गोबर को उपयोगी बनाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करें। ग्राम सफाई समिति का गठन कर उन्हें सक्रिय करें। शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों के तालाबों में गम्बूसिया मछली डलवाए। आशा-एएनएम फील्ड में सक्रियता से काम करें। डीएम ने विभागीय अधिकारियों से जनसंपर्क एवं जन जागरण, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, वेक्टर कंट्रोल, वातावरणीय स्वच्छता सहित विभिन्न बिंदुओं पर बिंदुवार समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने सभी बीडीओ को निर्देश दिए कि अपने सुपरविजन में नगर निकाय के ईओ, एबीएसए, सीडीपीओ, एडीओ(पंचायत) के साथ ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक करें। जिसमे अभियान के क्रियान्वयन, साफ सफाई अभियान, दस्तक अभियान में चिन्हीकरण, मेडिसिन डिस्ट्रीब्यूशन पर चर्चा करें। डीपीओ को निर्देश दिए कि सभी आंगनबाड़ी अपने क्षेत्र के समस्त कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों की सूचीबद्ध कर उचित पोषाहार उपलब्ध कराएगी व आवश्यकता होने पर एनआरसी पर उपचार व पोषण पुनर्वास हेतु भिजवाएंगी। डीआईओएस को निर्देश दिए कि  अभिभावकों-शिक्षकों का व्हाट्सएप ग्रुप पर कोविड-19, दिमागी बुखार, अन्य संचारी रोगों से बचाव, रोकथाम व उपचार हेतु संवेदीकरण किया जाए।सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल ने अभियान की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता पर विस्तार से जानकारी दी। अभियान के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के टिप्स दिए। अभियान के दौरान कीजाने वाली मानिटरिंग की बारीकियों को भी बताया। एसीएमओ/प्रभारी डीएमओ डॉ.अश्विनी ने बताया कि संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर सफलतापूर्वक नियंत्रण पाने के लिए इस विषय पर एक संपूर्ण सोच के साथ संबंधित विभागों के मध्य उचित समन्वय होना आवश्यक है। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, नगर विकास, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, पशुपालन, बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, कृषि एवं सिंचाई, सूचना, उद्यान विभाग के निर्धारित उत्तरदायित्व बताएं, अपेक्षित सहयोग किए जाने की अपेक्षा की। बैठक में अभियान की पाटनर एजेंसी यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ व पाथ के प्रतिनिधियों ने पीपीटी के माध्यम से अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु आशा एवं एएनएम के गुणवत्तायुक्त भ्रमण, मॉनिटरिंग कवरेज प्रस्तुतीकरण दिया।

फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम पर हुआ मंथन

वर्चुअल बैठक में एसीएमओ/डीएमओ डॉ अश्विनी ने फाइलेरिया नियंत्रण अभियान के दौरान चिन्हित लोगों को दी जाने वाली औषधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चिन्हित लोगों को उम्र के आधार पर डीईसी व एल्बेंडाजोल व हाइट के आधार पर आईबरमैकटीन दी जाए।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तहसील सदर के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने पहुचे विधायक संग पहुंचे डीएम

लखीमपुर खीरी।  डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया व एसपी विजय दुल ने विधायक मंजू त्यागी के साथ तहसील सदर व विकास खंड फूलबेहड़ के बाढ़ग्रस्त इलाकों ग्राम मीलपुरवा, गूम, करदहिया मानपुर का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। डीएम-एसपी ने विधायक के संग ग्राम मीलपुरवा में बने बाढ़ राहत केंद्र व बाढ़ हेल्थ कैम्प की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। रपटापुल पर जल स्तर को देख बढ़ने वाले जलस्तर पर मौजूद अधिकारियों से चर्चा की। इसके बाद ग्राम गूम पहुंचे, जहां ग्रामीणों से बातचीत कर फीडबैक लिया। ग्रामीणों ने गत वर्षो में गांव को कटान से सुरक्षा हेतु बाढ़ निरोधक परियोजना के बनने से काफी राहत हुई। डीएम ने जलस्तर बढ़ने के लिए जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए। वही इस पूरे क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए। इसके बाद डीएम विधायक मंजू त्यागी के साथ ग्राम करदहिया मानपुर पहुंचे। जहां उन्होंने नदी के बढ़ रहे जलस्तर को देखा। अधिशासी अभियंता, सिंचाई खंड (प्रथम) डीसी वर्मा को निर्देश दिए कि वह वहीं रुककर मौके की स्थितियों का आकलन कर उन्हें रिपोर्ट करें। ताकि तदनुसार कार्रवाई की जा सके। एसडीएम (सदर) डॉ. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गांव के सभी लोगों को मुनादी के माध्यम से जल के स्तर बढ़ने की जानकारी दे दी गई। वही इन्हें ऊँचे स्थान पर ले जाने के सभी मुकम्मल इंतजाम भी कर लिए गए। पूरे क्षेत्र पर बराबर सतर्क दृष्टि रखी जा रही। इस दौरान एसडीएम (सदर) अरुण कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार उमाशंकर, बीडीओ प्रीति वर्मा, नायब तहसीलदार ओपी मिश्रा, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड (प्रथम) डीसी वर्मा सहित राजस्व, पुलिस, विकास, पशुपालन, चिकित्सा सहित अन्य अधिकारी ग्राम प्रधान प्रीतम यादव मौजूद रहे।

रिपोर्ट :शत्रुजीत सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संपूर्णानगर क्षेत्र में दुर्घटनाओं में मृतक व घायलों के घर पहुंचे विधायक रोमी साहनी, ओर दिए एक लाख 100000

लखीमपुर खीरी। संपूर्णानगर क्षेत्र के ग्राम भानपुरी  में मृतक रामबाबू पुत्र श्रीदेव के घर पहुंचे विधायक रोमी साहनी ओर मृतक रामबाबू की मां कलावती को दी 15000 पंद्रह हजार रुपए की आर्थिक सहायता, इसके बाद ग्राम सिद्धनगर भानपुरी में मृतक सद्दीक अंसारी पुत्र रहीश अंसारी के घर पहुंचे विधायक और मृतक के परिजनों को दी 15000 पंद्रह हजार रुपए की मदद, इसके बाद  ग्राम भानपुरी खजुरिया में मृतक साविर अली पुत्र मोहम्मदी के घर पहुंचे विधायक रोमी साहनी ,मृतक की पत्नी  सहाना बेगम को दिए 15000 पंद्रह हजार रुपए व संपूर्णानगर के मृतक अमित दीक्षित की पत्नी गंगादेवी को दी 10000 दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता, ग्राम देवीपुर ग्रामसभा गजरौरा के नागेंद्र पासवान का लड़का विपिन की बिजली करंट लगने से उसकी मौत हो गई थी विधायक को जानकारी मिली तो विधायक पहुंचे मृतक विपिन के घर और मृतक की पत्नी सोनी पासवान को दी 15000 पंद्रह हजार रुपए की आर्थिक मदद, ग्राम मरौचा के मृतक सागर लाल पुत्र लालचंद की मां को दिए 10000 दस हजार रुपए,ग्राम मोतीपुर के मोहन का लड़का दिलीप गौतम की सकड़ हादसे में मौत हो गई थी जिसकी जानकारी विधायक रोमी साहनी को हुई तो मृतक विपिन गौतम के घर पहुंचे विधायक और मृतक की पत्नी पूजा गौतम को दी,10000 दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता और एक आवास व सरकार से मुआवजा दिलाने को कहा, ग्राम कमलापुरी के रामबिहारी पुत्र शिवसरन को इलाज के लिए दिए 5000 पाँच हजार रुपए व संपूर्णानगर के रामेश्वर गौतम पुत्र दिनेश को भी 5000 पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोविड विशेष टीकाकरण अभियान 21 जून से 30 जून तक

01 जुलाई से प्रतिदिन दस हजार लोगों को किया जायेगा वैक्सीनेट

उन्नाव। कोविड विशेष टीकाकरण अभियान के तहत विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 21 जून से 30 जून तक 06 ब्लाॅक अचलगंज(सिकन्दर पुर कर्ण) मियागंज, सफीपुर, नवाबगंज, बांगरमऊ, हसनगंज में टीम गठित करके वृहद स्तर पर टीकाकरण कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि हर ब्लाॅक को 10 सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक ब्लाॅक में एक टीम जागरूकता हेतु और एक टीम वैक्सीनेशन हेतु होगी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि प्रत्येक टीमों को जो क्षेत्र आवंटित किये गये हैं, यदि वे अपने क्षेत्र में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करा देतें हैं तो बहुत हद तक कोरोना की तीसरी लहर से जनपद को निजात दिला पायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानों और क्षेत्र के गणमान्य लोगों से सम्नवय बना कर टीकाकरण का कार्य करायें, जिसमें उनकी सहभागिता भी जरूरी है। वृहद स्तर पर वैक्सीनेशन जरूरी है। अपने जिले के प्रति सेवाभाव से वैक्सीनेशन करायें। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करें कि वैक्सीनेशन हेतु यह अनुकूल समय है। तीसरी लहर से बचने के लिये वैक्सीनेशन ही एक मात्र उपाय है। उन्होंने कहा कि 01 जुलाई से 31 जुलाई तक वृहद स्तर पर वैक्सीनेशन का कार्य कराया जायेगा। पूरे जुलाई माह में पूरा ब्लाॅक कवर किया जायेगा। उन्होंने सम्बन्धितों से  कहा कि एक समूह बनाकर वैक्सीनेशन करवाना है, एक-एक दिन का सही उपयोग किया जाये।जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को भी निर्देशित किया कि कहीं भी वैक्सीनेशन की कमी नहीं होनी चाहिये।जिलाधिकारी ने सम्बन्धितों से कहा कि आपका कार्यक्षेत्र सुरक्षित होगा तो आपके बच्चे भी सुरक्षित होंगे। उन्होंने कहा कि आप नौकरी कर रहे हैं तो अपने विभाग, अपने जनपद के लिये अच्छे से अच्छा कार्य करें, आप सबके प्रयासों से जनपद को कोरोना मुक्त करेंगे। उन्होंने डाक्टर्स और अधिकारियों से कहा कि तीसरी लहर को एक चुनौती के रूप में लेते हुये शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करा कर, जनपद को देश में प्रथम स्थान दिलाना है।
जिला अधिकारी ने कहा कि जनपद में 10 से 15 जुलाई तक लगभग 05 आॅक्सीजन प्लांट तैयार किये जायेंगे, जिससे आने वाली सम्भावित तीसरी लहर में जनपद में आॅक्सीजन की कोई कमी नहीं होगी, जनपद में कोविड वार्ड, व बच्चों के लिये कोविड वार्ड तैयार किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को कोरोना हो चुके तीन माह का समय पूरा हो गया हो ,वे वैक्सीन अवश्य लगवा लें। वैक्सीनेशन की प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि समस्त उप जिलाधिकारी और बीडिओ अपने-अपने क्षेत्र की टीमों का नेतृत्व कर अपने क्षेत्र में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन करवायेंगे। उन्होंने कहा कि 01 जुलाई से प्रतिदिन दस हजार लोगों को वैक्सीनेट किया जाएगा।अपर पुलिस अधीक्षक ने भी डाॅक्टर्स और सम्बन्धित अधिकारियों से सम्बोधित करते हुये कहा कि तीसरी लहर आने से पूर्व ही लोगों को टीकाकरण कराने के लिये प्रेरित करें, अपनी-अपनी भूमिका निभायें। उन्होंने आग्रह किया कि अपने रोस्टर थानों में शेयर करिये। हमें इस सुअवसर का लाभ लेते हुए पूरी क्षमता के साथ टीकाकरण अभियान संचालित करना होगा।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, डाॅक्टर्स सहित सम्बन्धित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र