Translate

Sunday, November 22, 2020

प्रसपा ने मनाया एकता दिवस के रूप में मुलायम सिंह यादव जी का 82 वाँ जन्मदिन


रायबरेली। समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्र में रक्षा मंत्री रह चुके माननीय मुलायम सिंह यादव जी का 82वाँ जन्म दिन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी रायबरेली के जिलाध्यक्ष आफ़ताब अहमद उर्फ रज्जू खान ने पार्टी कार्यालय कहारों के अड्डे पर केक काटकर 51 किलो लड्डू व भोजन ग़रीबो में वितरण करके अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बड़े ही हर्सोल्लास से मनाया गया साथ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष आफताब अहमद उर्फ रज्जु खान ने मुलायम सिंह यादव जी के स्वास्थ्य जीवन की कामना की और जय समाजवाद का नारा देते हुए कहा जो वट वृक्ष नेता जी ने लगाया था वह विशाल वटवृक्ष बनाने वाले माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी शिवपाल सिंह यादव के द्वारा बड़ी मेहनत व लगन से पार्टी में हज़ारो कार्यकर्ताओं को जोड़ा है जो कि क़ाबिले तारीफ है प्रासपा के मुख्य महासचिव सरदार अवतार सिंह ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता माननीय मुलायम सिंह जी के 82वाँ जन्मदिन खुशी के मौके पर सभी जनपद वासियों को बधाइयां दी और आभार प्रकट किया धन्यवाद दिया कार्यक्रम के मौके पर मीडिया प्रभारी सैय्यद अरशद अली, अशोक कुमार मिश्रा, जी जेपी सिंह, बकरीदन उर्फ़ शबनम,धर्मेंद्र यादव, शोभित श्रीवास्तव, राणा संजय सिंह, राघवेंद्र यादव, सर्वेश पासी, याहया, मुस्तकीम व्यपारी, मोनू कुरेशी, मोहम्मद इस्लाम, शकील पहलवान, मोहम्मद गौस, पुष्पा यादव, मीना सोनकर, शबनम, चांदनी रानी, तैयबा, जुबेदा, सरवन यादव, पवन सैनी, निलेश सैनी, सरोज यादव, चांद अहमद, राहुल पांडे आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, November 20, 2020

एक दिन की थानेदार बनी दसवीं की छात्रा इशिका बंसल

आगरा। एक दिन की थानेदार बनी दसवीं की छात्रा इशिका बंसल,थाना हरीपर्वत में इशिका बंसल ने सुबह 10 बजे चार्ज ले लिया,पुलिसकर्मियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद इशिका बंसल ने थाने का निरीक्षण किया। थाने में आने वाली डाक प्रार्थना पत्र और सरकारी आदेशों की जानकारी ली। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने भी उनसे बातचीत की। पुलिसकर्मियों ने उन्हें सैल्यूट किया। इशिका ने सभी कर्मचारियों से बात की। इशिका क्षेत्र में भ्रमण के लिए जाएंगी। एसपी सिटी ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आज विश्व बाल दिवस है। इसको देखते हुए यूनिसेफ ने डीजीपी को पत्र लिखा था। प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक थाने का चार्ज छात्रा को दिया गया है। इसका मकसद छात्राओं में पुलिस के प्रति नकारात्मक छवि को खत्म करना है, जिससे कि वह पुलिस के सामने बेझिझक अपनी बात रख सकें। कमला नगर की रहने वाली इशिका बंसल को काउंसलिंग के बाद चुना गया था। वह कक्षा 10 की छात्रा है।

सोनू सिंह मंडल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

10 लीटर अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार


लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान तथा पुलिस उपाधीक्षक मितौली के पर्यवेक्षण मे कोतवाली प्रभारी मितौली अनिल कुमार सैनी ने अभियुक्त मिश्री लाल पुत्र खेमकरण निवासी दतेली खुर्द थाना मितौली जनपद खीरी को 10 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 433/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्टर : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बेटियों ने संभाली थानों की कमान, बनीं "एक दिन की थानेदार"


लखीमपुर खीरी। आज विश्व बाल दिवस के अवसर पर “मिशन शक्ति” अभियान के अन्तर्गत, जनपद के समस्त थानों में एक बालिका/किशोरी को एक दिन के लिए थानेदार बनाया गया है। “मिशन शक्ति” अभियान में महिलाओं/किशोरियों/बच्चियों में सुरक्षा,सम्मान और स्वावलम्बन की भावना जागृत/सुदृढ करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं प्रयास किए जा रहे है। “एक दिन थानेदार“ कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों/बच्चियों में पुलिस थाने के द्वारा किए जाने वाले कार्यो के संबंध में उनको जागरुक करना , उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास करना और पुलिस द्वारा महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा हेतु किए जाने वाले कार्यो/प्रयासों के बारे में अवगत कराना है। पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री विजय ढुल द्वारा थाना सदर कोतवाली में जाकर एक दिन की थानेदार किशोरी साक्षी वर्मा से मुलाकात की और उन्हें थाने एवं पुलिस की कार्यप्रणाली के संबंध में अवगत कराया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न थानों में स्कूली छात्राओं द्वारा भ्रमण कर थाने के कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त की। पुलिस की इस अनूठी पहल से, अपने सहपाठी को थानेदार के रुप में देखकर किशोरियों/बच्चियों में गजब का उत्साह देखने को मिला।

रिपोर्टर:-शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधायक डेविड ने नारियल फोड कर किया ठंडी सड़क सीसी रोड का शुभारंभ

एटा। नगर के लाडले भाजपा विधायक विपिन वर्मा डेविड ने नगर पालिका परिषद द्वारा लगभग एक करोड रूपऐ की लागत से सी सी निर्मित होने जा रही ठंडी सड़क का अपने कर कमलों से नारियल फोड कर शुभारंभ करते हुए नगर के सम्मानित लोगों से सहयोग की अपेक्षा की है ! नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व पालिकाध्यक्ष राकेश गांधी ने इस अवसर पर बताया कि जी टी रोड होटल क्वालिटी तिराहै से नन्नूमल चौराहे तक निर्मित होने जा रही सीसी रोड पूर्व की अपेक्षा अधिक चौडी तो होगी ही साथ ही सी सी रोड के दोनो तरफ फुटपाथ पर सीसी खरंजा भी निर्मित किया जाऐगा ताकि आने वाले समय में राहगीरों को जाम की समस्या से मुक्ति मिल सकेगी ! पूर्व पालिकाध्यक्ष राकेश गांधी व विधायक विपिन वर्मा डेविड द्वारा इस दौरान मेहता पार्क रोड पर लगभग 48 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने जा रही सीसी रोड का भी निरीक्षण किया! इस अवसर पर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी डा. दीप वार्ष्णेय, सभासद रियाज अहमद गट्टू , कुलदीप व नीरज गुप्ता सहित ठेकेदार राघवेंद्र सिंह मौजूद रहे।

बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

लेखपाल संघ का चुनाव सम्पन्न, पंकज कुमार मिश्रा को सर्वसम्मत से अध्यक्ष एवं रोहित कुमार को मंत्री बनाया गया

मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की मोहम्मदी तहसील इकाई शाखा का कार्यकाल पूरा होने पर जिलाध्यक्ष के निर्देशानुसार जिले से आये निर्वाचन अधिकारी मुनीश शुक्ला की अध्यक्षता व देख-रेख में तहसील शाखा का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें पंकज कुमार मिश्रा को सर्वसम्मत से अध्यक्ष एवं रोहित कुमार को मंत्री चुना गया। लेखपाल संघ का चुनाव हमेशा से ही काफी हंगामेदारा होता आया है। इस बार सभी सात पदाधिकारी सर्वसम्मत से र्निविरोध चुन लिये गए जिले से भेजे गए दो र्निवाचन अधिकारी एवं प्रवेक्षक मुनीश शुक्ला एवं भीमरतन की मौजूदगी में मोहम्मदी तहसील इकाई का चुनाव प्रक्रिया तहसील प्रांगण स्थित लेखपाल संघ कार्यालय में सम्पन्न हुई। आपसी विचार विमर्श के उपरान्त तय हुआ कि सभी प्रत्याशी र्निविरोध ही चुने जाये। चुनाव न हो इस पर सभी सदस्यो ने अपनी सहमति देते हुए समर्थन किया। फलस्वरूप तहसील अध्यक्ष पद पर पंकज कुमार मिश्रा, वरिष्ट उपाध्यक्ष पद पर राजीव कुमार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पर प्रदीप पुष्कर, तसील मंत्री पद पर रोहित राज, उपमंत्री पद पर श्रीमती अंजली सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर संतोष कुमार गौतम एवं लेखा परीक्षक पद पर अमरीश राज को चुना गया। निर्विरोध र्निवाचन पर सभी नव र्निवाचित पदाधिकारियो को सदस्यो ने फूल मालाए पहना कर बधाई दी है।

ब्यूरो रिपोर्ट लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हेल्थ प्रोफेशनल के प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न

रायबरेली । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देश में हेल्थ प्रोफेशनल के प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के ए0एन0एम0टी0सी0 सभागार में आयोजित किया गया। कार्यशाला में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी डा0 खालिद रिजवान अहमद द्वारा जनपद में जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के उद्देश्यों एवं लक्ष्यों के बारे में विस्तार से बताते हुए की गयी। कार्यशाला में द्वारा कोटपा अधिनियम-2003 की धारा-4 सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू/धुम्रपान निषेध परिसर के बारे में बताया गया। पूनम यादव, जिला परामर्षदाता, तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा तम्बाकू के सेवन से होने वाली दुष्यपरिणामों के बारे में अवगत कराते हुए बताया गया कि जन-मानस में तम्बाकू का सेवन बहुत अधिक मात्रा में पुरूषों के साथ महिलाओं द्वारा भी किया जा रहा है। जिसके परिणाम बहुत ही गम्भीर है, तम्बाकू का धुआॅ रहित या धुएं के साथ दोनों तरह का उपयोग समाज के लिए हानिकारक है। जिसके लिए भारत सरकार का तम्बाकू नियंत्रण कानून-‘‘2003’’ सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद’’ (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाण्ज्यि, उत्पादन, प्रादाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम-2003 के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में डा0 दिलीप कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डी0एस0 अस्थाना, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, डा0 छोटेलाल, प्रभारी डब्लू0एच0ओ0, डाटा इन्ट्री आॅपरेटर श्रेयजीत श्रीवास्तव, काउन्सलर  संदीप शर्मा, रिजवाना परवीन, क्रान्ति सोनी डी0पी0ए0, अनूप कुमार पाण्डेय, संयम शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कार्तिक पूर्णिमा मेला डलमऊ स्थगित: डीएम

रायबरेली । रायबरेली के तहसील डलमऊ के क्षेत्रान्तर्गत नगर पंचायत डलमऊ स्थित गंगा घाट तट पर कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेला का आयोजन किया जाता है इस मेले में जनपद रायबरेली के साथ-साथ आस-पास के जनपदों के 10-15 लाख श्रद्वालु/स्नानार्थी प्रतिभाग करते हैं। इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा मुख्य स्नान 29 व 30 नवम्बर को है। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश शासन (नगर विकास) लखनऊ के निर्देशानुसार व कोरोना वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद रायबरेली में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला डलमऊ 2020 के आयोजन को स्थागित किया गया है। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं वि0रा0, नगर मजिस्टेªट समस्त एसडीएम, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत डलमऊ को निर्देश दिये है कि शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार व कोरोना संक्रमण को नियंत्रण करने हेतु यह आवश्यक है कि जनपद के बाहर से आने वाले श्रद्वालुओं को इससे अवगत कराया जाये तथा श्रद्वालुओं को जनपदों की सीमाओं में ही रोकने की कार्यवाही की जाए।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला अधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने तोड़ी अवैध शराब कारोबारियों की कमर ताबड़तोड़ की कार्यवाही

रायबरेली। जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आज जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने कार्यवाही करते हुए दो भाटियों को नष्ट किया गया वह 21 कुंतल महुआ लहन नष्ट कर कुल 168 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई जिस तरह से लगातार प्रदेशों में सूचनाएं आ रही थी की शराब से मौतें हो रही हैं उस को संज्ञान में लेते हुए रायबरेली आबकारी अधिकारी उन्हें इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए छापेमारी के निर्देश जारी किए और टीमें गठित की जिस पर लगातार नित्य दिन प्रतिदिन कार्यवाही कर अवैध शराब कारोबारियों की कमर तोड़ने का काम जरूर आबकारी अधिकारी के निर्देशन में जारी है इसी क्रम में आज कई जगह छापेमारी कर कई कुंतल वह भटिया नष्ट की गई और तकरीबन 165 लीटर शराब भी बरामद की गई और सात लोगों पर मुकदमा भी दर्ज कराया गया वही आबकारी अधिकारी ने बताया कि लगातार नियंत्रण यह हमारा अभियान चलता रहेगा और इन अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसता रहेगा मेरी आम नागरिकों से अपील है और जहां छापे वाली होती है वहां पर भी हम अपना नंबर साझा करके आते हैं ताकि दोबारा इस तरह की खेतों को रोकने में आम जनमानस भी हमारा सहयोग करें फिलहाल रायबरेली की आबकारी टीम इस समय फुल एक्शन में नजर जरूर आ रही है जहां दीपावली के त्यौहार को लेकर अवैध शराब कारोबारियों की सूचनाएं मिल रही थी उस पर लगातार कार्यवाही करते हुए जिला आबकारी की टीम ने जो सराहनीय कार्य किया है वह कहीं ना कहीं से सराहनीय है फिलहाल अंदर खेमे में अगर देखा जाए तो उसकी भी पड़ताल आबकारी विभाग को करनी होगी जो आपके विभाग में बैठकर इस कुटीर उद्योग को एक धंधे का रूप देने में लगे हुए हैं उन पर भी कार्यवाही सुनिश्चित जरूर कराई जाए आपकारी इंस्पेक्टर सिटी अजय कुमार ने भी बताया कि हमारी पैनी नजर इन अवैध शराब कारोबारियों पर है और हमने अपने सूचना तंत्र को भी एक्टिव कर दिया है जैसे ही सूचना मिलती है हमारी टीम कार्यवाही करती है और इस अवैध धंधे को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए हम कटिबद्ध हैं और हमारे अधिकारियों के द्वारा जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उस पर हम सदैव काम करते रहेंगे और इन अवैध शराब कारोबारियों पर कार्यवाही सुनिश्चित जरूर कराएंगे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डलमऊ में मुराईबाग में जानलेवा हमले के मामले को लेकर पीड़ितों ने रायबरेली पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

रायबरेली,डलमऊ। बीते 3 दिनों पहले डलमऊ थाना क्षेत्र के मुराई बाग के पास दो बाइक सवार अपनी दुकान खोलने जा रहे थे तभी घात लगा कर बैठे 1 दर्जन से अधिक दबंग युवकों द्वारा बाइक सवार 2 लोगों पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह से पीटने का मामला प्रकाश में आया था जिसमें दोनों बाइक सवारों को गंभीर चोटें आई थीं घायलों को स्थानीय व उनके परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है कल देर रात 2 घायलों में 1 की हालत गंभीर हो गई जिसको लखनऊ केजीएमयू रेफर कर दिया इस पूरे मामले पर घायलों के परिजनों का आरोप है कि मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया  लेकिन सभी आरोपियों की अभी तक डलमऊ पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नहीं की जा रही है आये पीड़ितों ने डलमऊ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी को शिकायती पत्र देकर जांच कर सभी आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है पुलिस अधीक्षक द्वारा पीड़ितों को आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द मामले से जुड़े सभी आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे लेकिन इस मामले में जब डलमऊ पुलिस से जानकारी हेतु फोन किया गया तो बेतुके लहजे में अमर्यादित भाषा में बात करते हुए कॉल को काट दिया। फिलहाल घायल पीड़ितों के परिजनों का कहना है कि अगर घायलों के साथ कोई घटना होती है तो मुख्यमंत्री सहित अन्य अधिकारियों  से लगाई जाएगी न्याय की गुहार। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र