Translate

Friday, November 20, 2020

बाल शोषण पे रोक को लेकर जादू का आयोजन किया गया


कानपुर । बाल अधिकारों की जागरूकता व जन सामान्य से बाल शोषण का विरोध करने हेतु रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर ने जादू शो कार्यक्रम का हुआ आयोजन कानपुर 20 नवंबर 2020 रेलवे चाइल्ड लाइन 1098 कानपुर के तत्वाधान में 14 नवंबर 2020 से 22 नवंबर 2020 तक चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम किया जा रहा है जिसके पांचवे दिवस आज सेंट्रल स्टेशन कानपुर में रेलवे कर्मियों पुलिसकर्मियों यात्रियों व रेलवे प्लेटफार्म की पाठशाला के बच्चों के बीच बाल शोषण रोकने बाल अधिकारों एवं सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूकता हेतु जादू शो कार्यक्रम हुआ जिसमें 100 से अधिक पुलिसकर्मी 100 से रेलवे कर्मियों पुलिसकर्मियों यात्रियों रेलवे प्लेटफार्म की पाठशाला के बच्चों ने हिस्सा लिया जिसमें कार्यक्रम के दौरान बाल शोषण रोकने की अपील की गई कार्यक्रम का आरंभ जादूगर राम आनंद पाठक द्वारा बच्चों को बता कर कि हमें बाल शोषण को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए बल्कि उसका विरोध कर प्रशासन व चाइल्ड लाइन 1098 को सूचना देनी चाहिए साथ ही कहा गया की चाइल्ड लाइन में सभी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए रेलवे चाइल्ड कानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी ने बताया की कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बढ़ रही बात शोषण की घटनाओं का विरोध करने एवं उनके खिलाफ कार्रवाई कर बाल शोषण मुक्त समाज की संकल्पना करना वह बच्चों को सुरक्षित वातावरण देना साथ ही उन्होंने बताया कि समाज में बाल शोषण की स्थिति बनी है आए दिन समाज में बाल शोषण की घटनाएं प्रकाश में आती रहती अपने आस पास होने वाले बाल शोषण के प्रति सजग रहें और उसका विरोध करें और कार्यक्रम को सफल बनाते हुए अपनी अधिक से अधिक सहभागिता प्रदान करें रेलवे चाइल्ड गौरव सचान ने बताया की जागरूकता ना होने से कई बार लोग अपनी आंखों से होटलों रेस्टोरेंट्स कारखानों व अन्य जगहों आदि में बाल शोषण होते देखते हैं लेकिन जागरूकता ना होने के कारण संबंधित विभाग को सूचना नहीं देते हैं जो कि जादू कार्यक्रम के माध्यम से दिखाया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जादूगर रामानंद पाठक चाय लाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी रेलवे चाइल्ड समन्वय गौरव सचान मंजू लता दुबे रीता सचान संगीता सचान दिनेश सिंह अमिता तिवारी नारायण दत्त त्रिपाठी उमाशंकर सिंह चौहान प्रदीप पाठक अनामिका मिश्रा महिला पुलिस आरक्षी प्रियंका देवी गीता देवी ओमप्रकाश पांडे पुलिस आरक्षी हेड प्रदीप कुमार मिश्रा मुख्य आरक्षी उत्तर प्रदेश पुलिस आदि लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

मधुकर राव मोघे मंडल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, November 19, 2020

चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के अंतर्गत बाल शोषण न करने की अपील की गई


कानपुर। चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के अंतर्गत बाल शोषण का विरोध कर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बच्चों के लिए कार्य कर रही मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद के लिए संचालित रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन कर रेलवे स्टेशन पर कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों व यात्रियों से बाल शोषण ना कराने के साथ-साथ उनके आसपास बच्चों के साथ हो रहे शोषण की सूचना चाइल्डलाइन को देने की अपील की कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि श्री हिमांशु शेखर उपाध्याय उप मुख्य यातायात प्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे ने अपने हस्ताक्षर करके किया कार्यक्रम के मुख्य रूप से आए विचारों एवं बाल श्रम के विरोध में लिखे गए शब्दों में मुख्य रूप से लिखा था कि बाल मजदूरी हमारे देश में एक कंकाल की तरह है जिसे जड़ से समाप्त करना चाहिए बच्चे हमारे देश का भविष्य इन्हें मजदूर बनाकर देश का भविष्य ना बिगाड़े नवजात शिशु को बचाए 1098 डायल करें बताएं बच्चे स्कूल जाएंगे तभी आगे बढ़ पाएंगे बच्चों को बाल मजदूरी का बोझ मत ढोने दो उन्हें स्कूल जाने दो बाल शोषण बंद करो बालिकाओं पर अत्याचार मत सहो बालिका बचाओ बच्चों पर अत्याचार मत करो बचपन बचाओ रेलवे चाइल्ड लाइन नंबर वन चाइल्ड लाइन कानपुर के समन्वयक गौरव सचान ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन सफल रहा और कार्यक्रम में 200 से अधिक लोगों ने सहभागिता निभाई चाइल्ड लाइन के निदेशक श्री कमल कांत तिवारी ने बताया की चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम के अवसर पर बाल शोषण विरोध पर लोगों में बाल मजदूरी ना कराने और दिन प्रतिदिन नवजात शिशुओं की हत्याओं की जागरूकता हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिमांशु शेखर उपाध्याय स्टेशन निर्देशक डीएस मीना आरपीएफ एस आई ओ पी पांडे जीआरपी गीता मैम जीआरपी टीटी स्टाफ Railway childline Kanpur ke निर्देशक कमाल कांत तिवारी समन्वय गौरव सचान काउंसलर मंजू लता दुबे रीता सचान संगीता सचान अमिता तिवारी प्रदीप पाठक उमाशंकर सिंह दिनेश सिंह अनामिका मिश्रा अरुण सचान सहित 500 से अधिक लोग वह बच्चों ने अपने विचार रखें।

मधुकर राव मोघे मंडल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चित्रकूट वह पावन धरती है,जहाँ राम ने कई वर्ष वनवास के गुजारे


कानपुर । आज से अपने शुधी पाठको की उत्कंठा समन के लिए पर्यटन को लेकर फिलहाल कथा को सिरियलाइज करते हुआ सबके पहले मध्यप्रदेश और उत्तर-प्रदेश दो प्रान्तों मे बसे इस पौराणिक नगरी को और अधिक पवित्र करती है तीन नदिया यू तो भारत देश की धरा पर अनगिनत दार्शनिक एतिहासिक एवं पौराणिक स्थल है उन मे चित्रकूट की बात कुछ और है सवाल जब स्थान के महत्व का उठा है तो एक अनपम चौपाई का जिक्र न किया जाए तो कथा और जानकारी अधूरी रह जाता है" चित्रकूट के घाट पर लगी संतान की भीड तुलसीदास चन्द घिसे तिलक देत रघुवीर" तुलसीदास जिन्हे महाकवि की उपाधि से सम्मानित किया ने ही मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु राम के मस्तक पर तिलक लगता सन्मानित किया था इसे पहले तीन नदियो का फिक्र आया है तो वे पवित्र न दिये पयस्वनी,मन्दाकिनी,और सरस्वती हत्या गया है शास्त्र कहते है कि सरस्वती की धारा मे स्नान मात्र से मनुष्य द्वारा किया ग ए घोर पापी का नाश हो जाता है तो मन्दाकिनी नदी के स्पर्ष मात्र से पापी का भक्षण कर देती है खास बात यह है कि पयस्वनी और सरस्वती यहा गुप्त रूप से भग्तो को वर प्रदान करती है चित्रकूट धाम का अधिकतर भाग मध्य प्रदेश के सतना डिस्ट्रिक्ट मे पडता सवाल आवागमन का तो यहा दिल्ली कानपुर वाराणसी जबलपुर दूरस्थ जाने वाली ट्रेन चित्रकूट रेलवे स्टेशन से मिल जाती है अलाव् रोडवेज एव प्राइवेट बसने भी मिल जाती है।

मधुकर राव मोघे मंडल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का खेत में मिला शब परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

सिंधौली,शाहजहांपुर। थाना सिधौली क्षेत्र के गांव रामपुर ताहरपुर में गांव के उत्तर सूबेदार के खेत में एक शब मिला जिसकी पहचान रामपुर गांव के संजू 35 पुत्र शेर मोहम्मद के रूम में हुई । मृतक की बेटी ने बताया कि मेरे पापा ई रिक्शा चलाते थे गांव के ही एक युवक और उसके दो रिश्तेदार घर से बुलाकर ले गए जिन्होंने ले जाकर उनकी हत्या कर दी ।मृतक के चचेरे भाई पुत्तन ने जानकारी देते हुए बताया कि भाई ई रिक्शा चलाते थे इसलिए वह देर मैं भी आते थे और खाना खा कर सो जाते थे कभी-कभी बहुत देर तक सोते रहते थे इसलिए उन्हें कोई जगाता भी नहीं था लेकिन सुबह जब काफी देर हो चुकी वह नहीं उठे तो उनकी पत्नी आबिदा बानो देखने गई तो वह चारपाई पर नहीं थे यह बात उसने अपने परिजनों को बताई तो परिजन इधर-उधर तलाश करने लगे बताया गया गांव का एक लड़का खेत की ओर गया होगा उसने चप्पल पड़ी देखी तो परिजनों को बताया मृतक का बड़ा भाई जान मोहम्मद युवक की तलाश करते हुए खेत की ओर गया तो देखा खेत में कढ़िलन बनी हुई है जब सूबेदार के खेत में पुआल के पास पहुंचा तो वहां पर चप्पल पड़ी थी इधर उधर देखा मालूम नहीं हुआ तो उसने पुआल हटाया देखा पुआल के नीचे शब था मृतक के शरीर पर चोटों के निशान थे मुंह से खून भी बह रहा था इस संबंध में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी परिजनों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची आनन-फानन में शब को पीएम के लिए भिजवाया गया। मृतक चार भाई था जान मोहम्मद , इस्लामुद्दीन , रवि मोहम्मद मृतक जान मोहम्मद से छोटा था । मृतक की दो बेटियां काजोल बानो 16 , निदा 10 और एक बेटा लकी मोहम्मद 13 है । सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पीएसी और पुलिस तैनात कर दी गई । मृतक के पास मोबाइल और कुछ रुपए भी बताए गए मोबाइल और रुपए उसके पास से गायब है। कोतवाल ने बताया अभी तक तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही अभियोग पंजीकृत कर लिया जाएगा ।

सिंधौली,शाहजहांपुर से वीरेश कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के रामलीला मैदान स्थित कार्यालय पर स्नातक एमएलसी चुनाव के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने की बैठक में जिला उपाध्यक्ष ज्योतिर्मय बरतरिया उपस्थित रहे बैठक में कार्यकर्ताओं को चुनाव संबंधी रणनीति की जिम्मेदारियां दी गई। मोहम्मदी नगर मंडल राजापुर मंडल और बहादुर नगर मंडल से आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा इस बार एमएलसी चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है सभी कार्यकर्ता अगले 10 दिनों तक तन मन धन से कार्य करें हमें हर हालत में इस चुनाव में अपना प्रत्याशी जिता कर भेजना है जिला उपाध्यक्ष ज्योतिर्मय बरतरिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन इन चुनावों को बहुत गंभीरता से ले रहा है प्रत्येक 20 मतदाताओं पर एक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी गई है इसके अलावा मतदाताओं से संपर्क करने उन्हें घर से निकलकर मतदान स्थल तक लाने सहित तमाम जानकारियां उन्होंने कार्यकर्ताओं को दी उन्होंने कहा कि मोहम्मदी विधानसभा में दो मत देय स्थल हैं दोनों मत देय स्थलों में ब्लॉक प्रभारियों का दायित्व कार्यकर्ताओं को दे दिया गया है चुनाव के प्रबंधन में मंडल अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं का सहयोग महत्वपूर्ण रहेगा उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि जो मत उन्होंने बनवाए हैं उन्हें बूथ तक लाकर डलवाने का कार्य भी करेंगे जिससे भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह को यहां से भारी मतों से विजई बनाने का कार्य किया जा सके अंत में नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने सभी का धन्यवाद दिया बैठक का संचालन नगर महामंत्री रवि शुक्ला ने किया बैठक में ब्लाक प्रमुख आशीष रस्तोगी राजापुर मंडल अध्यक्ष रामभरोसे वर्मा बहादुर नगर मंडल अध्यक्ष अद्वैत कुमार सिंह पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष राम मोहन रस्तोगी स्नातक चुनाव ब्लॉक प्रभारी दिनेश गुप्ता अंकित मिश्रा सुरेश त्रिवेदी उर्फ बनारसी त्रिवेदी संजय सिंह चौहान सुशील वर्मा सत्यप्रकाश शुक्ला नीरज रस्तोगी अंकित मिश्रा रितेश शुक्ला रानी मेहरोत्रा हरभजन सिंह गुड्डू गुप्ता सहित तीनों मंडलों के सेक्टर प्रभारी बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

इंदिरा गांधी की जयंती पर किया कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण

मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी कांग्रेस कार्यालय पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्मदिन पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष सत्य बंधु गौढ ने सभा का संचालन कर मुख्य अतिथि डॉक्टर नाथ उपाध्याय प्रदेश महासचिव शिक्षक कांग्रेश , विशिष्ट अतिथि अध्यक्षता करते हुए मुजीब उर्रहमान जिला उपाध्यक्ष को माल्यार्पण करने के लिए आमंत्रित किया फिर समस्त कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया। इस मौके पर हरिनाथ उपाध्याय ने कहा इंदिरा गांधी का आयरन लेडी बाल गुड़िया के रूप में रही उन्होंने हरित क्रांति जैसे कई विशेष योजनाएं ला करके देश को प्रगति का रूप दिखाया अल्पसंख्यक अध्यक्ष शिबू सिद्दीकी ने कहा कि जो आज आत्मनिर्भर भारत के मैसेज दिए जा रहे हैं आत्मनिर्भर भारत हमारी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी बना गयी है कांग्रेस कार्यकर्ता गोपाल तिवारी ने किसानों की आवाज उठाई कहा कि आज क्षेत्र में जो किसानों ने किसानों की स्थिति है वह शायद इससे पहले नहीं थी जो स्वच्छता अभियान पर वायदे किए जा रहे अगर गांव की ओर देखा जाए तो प्रति गांव में दलदल निकलेगा इस मौके पर शिक्षक कांग्रेस प्रदेश महासचिव डॉ. हरी नाथ उपाध्याय, जिला मीडिया प्रभारी रजत गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष मुजीबुर्रहमान, ब्लॉक अध्यक्ष सत्य बंधु गौड़, नगर अध्यक्ष बलराम बरूण, गोपाल तिवारी ऋषभ गुप्ता, गोलू गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता, राजेश कुमार विश्वकर्मा , कपिल मिश्रा , दानिश कुरेशी , डॉ आशीष बाबू कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी से दीन मोहम्मद की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, November 11, 2020

अवैध शराब कारोबारियों पर आबकारी का चला डंडा कई कुंतल लहन किया गया नष्ट अवैध शराब की गई बरामद

रायबरेली।। एसडीएम सदर अंशिका दीक्षित व आबकारी की संयुक्त टीम के द्वारा भदोखर थाना क्षेत्र में दबिश देकर अवैध शराब कारोबारियों पर कार्यवाही को नियंत्रण रूप से चलाया गया जहां त्यौहार को लेकर अवैध शराब के कारोबारी की लगातार सूचना मिल रही थी उस पर आबकारी विभाग गंभीर होता नजर आ रहा है प्रभारी निरीक्षक सदर अजय कुमार के नेतृत्व में टीम ने कृत कार्यवाही करते हुए भदोखर थाना क्षेत्र के कई अवैध शराब कारोबारियों पर ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए जहां महाराजगंज थाना क्षेत्र में आबकारी प्रभारी रितेश पांडे के नेतृत्व में तीन सौ ग्राम लहान अचार अभियोग पंजीकृत किए गए वहीं 84 लीटर अवैध शराब भी बरामद की गई अगर बात सदर आबकारी क्षेत्र की की जाए तो भदोखर थाना क्षेत्र में 500 किलो लहन नष्ट किया गया वहीं 90 लीटर अवैध शराब बरामद कर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई और सदर तहसील व महाराजगंज की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है जिस तरह से 2 दिन से लगातार त्योहारों के मद्देनजर अभियान चलाकर कार्यवाही की गई है वह काबिले तारीफ है असरानी कार में आबकारी सिपाही निपेंद्र राघवेंद्र गोविंद रामनाथ तथा संबंधित थाने की पुलिस बल का सराहनीय योगदान रहा जो काबिले तारीफ है आगे भी इस तरह की प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी और इन अवैध शराब के कारोबारियों पर कार्यवाही सुनिश्चित कराना ही आपकारी की प्राथमिकता जरूर होगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

माननीय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी की जयंती मनाई

अमरपुर काशी, बिलारी। भारतीय मजदूर संघ एवं भारतीय किसान संघ भारतीय स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक पूर्व राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक कुशल चिंतक विचारक एवं मनीषी माननीय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी की जयंती प्रातः काल श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी में मनाई गई इस अवसर पर भारतीय किसान संघ उत्तराखंड के एवं पूर्व संगठन मंत्री श्री सुखराम पाल सिंह राणा एवं प्रधानाचार्य विनोद कुमार मिश्र उनके विषय में काफी विस्तार से बताया उन्होंने कोटा राजस्थान में 4 मार्च को भारतीय किसान संघ की स्थापना किए थे आज दोनों संगठन अखिल भारतीय स्तर पर किसान एवं मजदूरों के क्षेत्र में देश में पहले स्थान पर हैं लाखों मजदूर एवं किसान की सदस्यता है हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए इस अवसर पर विजेंद्र वर्मा ऋषि पाल सिंह राकेश कुमार प्रजापति रमेश मौर्य अजीत सागर किशन वीर सिंह लालाराम यादव रामस्वरूप बाल्मीकि मुकेश कुशवाहा जसराम सागर श्रीमती मीनू यादव एवं कुमारी माधुरी ने शारीरिक दूरी ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में भाग लिया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, November 10, 2020

मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन ने मारे जिलेभर में ताबड़तोड़ छापे

गठित टीमों ने बड़ी मात्रा में नष्ट कराई गई एक्सपायर्ड खाद्य सामग्री
लखीमपुर खीरी । खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखीमपुर-खीरी द्वारा डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर पूरे जिले में व्यापक स्तर पर खाद्य पदार्थों के सैंपलिंग एवं बड़ी मात्रा में एक्सपायरी खाद्य सामग्री को नष्ट कराया गया।अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग लखीमपुर खीरी कौशलेंद्र शर्मा ने नेतृत्व में गठित टीम में औषधि निरीक्षक सुनिल कुमार रावत एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी आदित्य वर्मा, श्रीमती प्रीति वर्मा ने बिना खाद्य लाइसेंस संचालित मेला रोड स्थित डैली डोज माॅल पर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की गयी। इस दौरान कार्यवाही डैली डोज माॅल से 02 खाद्य पदार्थ मैदा व साबुदाना तथा तीन कास्मेटिक का नमूना संग्रहीत किया गया। साथ ही रमियाबेहड़ से धनिया पावडर, रेहुआ चैराहा धौरहरा से चना दाल, दुबहा अमरनाथ निघासन से बेसन, निघासन से लौंज तथा पलिया से लौंज का नमूना संग्रहीत किया गया। दौरान प्रवर्तन कार्यवाही 02 कुन्टल मिलावटी लौंज, कालातित 60 पैकेट बेसन, 10 लीटर रिफाइण्ड सोयाबिन ऑयल तथा 05 किग्रा दूषित सेव कुल लगभग 45 हजार की धनराशि के खाद्य पदार्थ नष्ट कराये गये है।अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग लखीमपुर खीरी कौशलेंद्र शर्मा ने बताया कि अभियान में अबतक 07 नवंबर से 09 नवंबर तक कुल 21 नमूने संग्रहीत किय जा चुके है। जनपद मे खाद्य पदार्थ मे मिलावट की रोकथाम हेतु प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जनपद के विभिन्न तहसीलों मे की जा रही है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचर पत्र

जिला जज की अध्यक्षता में आयोजित हुआ विधिक सेवा दिवस

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जेल में निरुद्ध महिला बंदियों को विधिक अधिकारो के प्रति किया गया जागरूक
लखीमपुर खीरी । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखीमपुर-खीरी के अध्यक्ष/नवागत जनपद न्यायाधीश मुकेश मिश्रा की अध्यक्षता में विधिक सेवा दिवस के अवसर पर सोमवार को दीवानी न्यायालय, लखीमपुर खीरी के परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखीमपुर खीरी द्वारा आम जनता को उपलब्ध कराई जाने वाली विधिक सेवाओं तथा परामर्श प्रदान करने व सरकारी योजनाओं के संबंध में जागरूक करने के लिए एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।इसके अतिरिक्त विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला कारागार में निरुद्ध महिला बंदियों को उनके विधिक अधिकारों तथा उन्हें मिलने वाली विधिक सुविधाओं के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखीमपुर खीरी  के प्रभारी सचिव/ सिविल जज (व०प्र०) संदीप चौधरी, कारागार अधीक्षक, जेल विधिक सेवा प्रकोष्ठ के सदस्य अधिवक्ता गण द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित महिला बंदियों को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए उन्हें विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जागरूक किया गया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र