Translate

Saturday, September 26, 2020

आधार बनवाने में आ रही समस्याओं का संज्ञान लेकर विधायक और एसडीएम ने किया उप डाकघर का निरीक्षण

आधार कार्ड बनवाने में छात्र छात्राओं को आने वाली समस्याओं के मद्देनजर विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह व उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला डाक घर पहुंचकर कर्मचारियों से ली जानकारी दिए उचित दिशानिर्देश


अक्रॉस टाइम्स,मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। आधार कार्ड में आ रही समस्याओं के चलते आज विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह तथा उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला उप डाकघर मोहम्मदी  पहुंचे विधायक ने कहा कि आधार कार्ड बनवाने आने वाले लोगों से कोई भी अवैध वसूली बर्दाश्त नहीं होगी उन्होंने कहा यदि कोई भी अवैध वसूली करता है तो तत्काल मुझसे शिकायत करें वही उपजिलाधिकारी स्वाती शुक्ला ने डाकघर कर्मचारियों को निर्देशित किया कि भीड़ एकत्र ना करें 2 दिन के टोकन एक साथ बांट दें जिससे कि वही छात्र-छात्राएं यहां आए जिनके आधार कार्ड उस दिन बनने हैं उप जिला अधिकारी ने बताया कि आर्यावर्त बैंक तथा यूनियन बैंक में भी आधार कार्ड बनने का कार्य शुरू हो गया है उन्होंने डाकघर कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों से उचित व्यवहार करते हुए आधार कार्ड बनवाने के निर्देश दिए उप जिला अधिकारी ने बताया कि  यूनियन बैंक  तथा आर्यावर्त बैंक में प्रतिदिन 25 की जगह 50 आधार कार्ड बनाए जाएंगे जिलाधिकारी महोदय का विशेष सहयोग इस समस्या से निपटने में प्राप्त हो रहा है जिलाधिकारी महोदय ने लीड बैंक सहित तमाम बैंकों को आधार कार्ड काउंटर खोलने को कहा है फिलहाल कई दिन से आधार कार्ड बनवाने के लिए डाक घर के चक्कर लगा रहे छात्र छात्राओं को उप जिलाधिकारी और विधायक की सक्रियता से कुछ राहत तो मिलेगी।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई


अक्रॉस टाइम्स,उन्नाव। एकात्म मानववाद के प्रेणता,दरिद्र नारायण के उपासक,अंत्योदय के पथ प्रदर्शक, जनसघं के अध्यक्ष पं०दीनदयाल उपाध्याय जी की जयन्ती भगवन्त नगर विधानसभा  क्षेत्र के बूथ संख्या -83 में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री हरि सहाय मिश्र"मदन" के द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा पं०दीन दयाल उपाध्याय जी के विचारों को अपनी जीवनशैली में उतारते हुये उनके प्रचार प्रसार की बात की गई।कार्यक्रम में प्रकाश चन्द्र मिश्रा जी,जिला पंचायत अंकित मिश्रा,सुभाष रावत ,मोहित मिश्रा, सन्त प्रसाद, रजनीश मिश्रा, विष्नु राठौर ,रामआसरे बाबा ,आदि लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

कुंदन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस हिंदी हिंदी समाचार पत्र

उन्नाव सफीपुर ग्रामीणों ने प्रधान और विकाशखंड अधिकारी पर आवास व शौचालय ना दिलाने के एवज में लगाया आरोप


अक्रॉस टाइम्स,उन्नाव। प्रधानमंत्री आवास स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय सम्मिलित सरकार की वह योजना जिसके दम पर लोकसभा विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल की थी वहीं मौजूदा हालातों पर गौर करें तो सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार इन्हीं दोनों योजनाओं में हुआ है जिले में भी कई प्रधानों पर जांच उपरांत कार्यवाही भी हुई है ऐसा ही एक मामला विकासखंड सफिपुर ग्राम  सभा मुंडा गांव के निवासी ग्रामीणों ने मौजूदा प्रधान पर आवास व शौचालय ना देने की  बात बतायी अब जब प्रधानी के चुनाव पास आ रहे हैं तो ग्रामीण इस बात को कबूल रहे हैं प्रधान के साथ साथ वही विकास खंड अधिकारी भी उपस्थित है जब प्रदीप और अजित के माध्यम से जनसता दल पार्टी के ,के डी ठाकुर जिला महासचिव और अजय सिंह युवा जिला अध्यक्ष  ने भ्रमण किया और ग्रामीणों से बात की तो पता लगा की तो यहाँ के प्रधान और ग्राम विकाश अधिकारी की लापरवाही सामने आयी अजय सिंह का कहना है की मामले की हमें जानकारी नहीं थी जब गाँव में जाके भ्रमण किया तो पता लगा की जो पात्र लोग है उनको कोई भी आवास या किसी भी प्रकार का लाभ नही मिला है जब जनशता दल पार्टी के के डी ठाकुर जिला महासचिव ने गांव में ग्रामीण से पूछा की प्रधान से बोला या नही तो ग्रामीणों ने कहा की प्रधान और विकास खंड अधिकारी दोनो से कहा और दोनो लोग यही कहते है की आप लोग आवास के पात्र नही है जबकि *के डी ठाकुर और अजय सिंह* ने गाव का भ्रमण किया तो तब पता लगा की ये लोगों पात्र होते हुए भी अपात्र बनाए जाँ राहे है और इसमें प्रधान और विकास खंड अधिकारी की मिली भगत है के डी ठाकुर और अजय सिंह ने अस्वासन दिया की जल्द से जल्द आवास दिलाने की कोशिश करेंगे और कहा की अगर आगे भी किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं कराया जा रहा है और अगर ऐसा कोई मामला हमारे संज्ञान में आता है तो हम तुरंत इसकी जाँच कराएँगे।

कुंदन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पर्यावरण संरक्षण को किया प्रेरित


अक्रॉस टाइम्स, अमरपुर काशी, बिलारी,मुरादाबाद। श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी बिलारी के प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र पर्यावरण संरक्षण के प्रति सदैव सजग रहते हैं सभी लोगों को धार्मिक स्थल मोक्षधाम खेत खलिहान सड़क किनारे वृक्षारोपण करने हेतु जागरूक करते रहते हैं एवं पुराने लगे हुए वृक्षों के संरक्षण हेतु खरपतवार सूखे पत्तों की साफ-सफाई उनके बड़े हुए डालियों की कटिंग करना उनका किसी छुट्टा पशु से अहित ना हो उचित सुरक्षा करना तथा काफी दिनों से वर्षा ना होने से वृक्ष मुरझाए हुए हैं उनको स्वयं समरसेबल पंप चला कर प्रतिदिन आवश्यकता के अनुसार जल द्वारा सिंचित करते हुए जिससे कि हमारे कॉलेज परिसर के वृक्ष हरे भरे स्वस्थ बने रहें केवल वृक्षारोपण कर देना ही बड़ी बात नहीं है उनकी हमेशा चिंता करके उचित देखभाल भी करते रहना चाहिए गोबर की देसी खाद जैविक खाद खुदाई आदि की भी चिंता रखनी चाहिए जिसमें स्टाफ के और भी कई लोग समय-समय पर सहयोग करते रहते हैं पद मेंद्र यादव मुकेश कुशवाहा रमेश मौर्य राकेश कुमार प्रजापति भी अपना योगदान देते रहते हैं वृक्ष हरा सोना है वृक्षारोपण करके पर्यावरण को शुद्ध किया जा सकता है वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डाकघर में आधार कार्ड केंद्र में सोशल डिस्टेंसिंग की खुले आम उड़ाई जा रही धज्जियां


अक्रॉस टाइम्स,उन्नाव। इस वैश्विक महामारी को देखते हुए हमारा शासन प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निर्देश पारित किए हैं लेकिन यहां डाकघर उन्नाव के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा शासन प्रशासन के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। मुख्य डाकघर उन्नाव में बिना मास्क बिना सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर व्यक्तियों का जमावड़ा लगवाया जा रहा है लेकिन उन्नाव का शासन-प्रशासन और डाकघर के अधिकारी नतमस्तक बने हुए हैं। अगर इसी तरह बिना सोशल डिस्टेंसिंग के कार्य किया जाएगा तो जल्द ही कोरोना वायरस घातक बीमारी के चपेट में यहां के लोग आ सकते है।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई


अक्रॉस टाइम्स, काशी, बिलारी, मुरादाबाद। श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी में प्रातः काल एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र के सम्मुख सभी कार्यकर्ताओं ने शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए पुष्प अर्पित किया इस अवसर पर प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने उनके जीवन परिचय एवं उनके हिंदू समाज के लिए समर्पित कार्य एवं भारतीय जनसंघ के लिए अनेक योजनाओं के बारे में काफी विस्तार से बताया अंत्योदय योजना पंक्ति के अंतिम व्यक्ति का भी उधर हो उसे कहा अंत्योदय यह उन्हीं की देन है हम सबको पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के बताए हुए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है उनके त्याग मई जीवन तथा सादगी को अपनाने की आवश्यकता है इस अवसर पर भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य मेघराज सैनी लालाराम यादव मुकेश कुशवाहा विजेंद्र वर्मा पद महिंद्र यादव रमेश मौर्य राकेश प्रजापति रामस्वरूप बाल्मीकि मनोज यादव जसराम सागर आदि उपस्थित रहे।

राघवेन्द्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिंदगी की जंग लड रही पत्नी, हादसे में घायल पति की गयी जान


अक्रॉस टाइम्स, आगरा। जैतपुर शौच के रास्ते पर गिरकर घायल हुई जैतपुर के चरीथा गांव की कालिंदी देवी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड रही है। उनके इलाज के लिए रुपये देकर फतेहाबाद से ईको वैन में सवार होकर घर लौट रहे होमगार्ड पति सूबेदार सिंह मंगलवार की शाम बाह में बाइक वैन की भिडंत में घायल हो गये थे। जबकि बाइक सवार बाह के एमनपुरा गांव के आशीष की मौत हो गयी थी। बाइक सवार की मौत से घवराया वैन चालक घायल सूबेदार ‌सिंह को खेत में फैंक गया था। 15 घण्टे बाद मिले सूबेदार सिंह को इलाज के लिए एसएन में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को सुबह तडके उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। जिससे परिवार में मातमी कोहराम मच गया है।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा नेता की कंपनी में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा


अक्रॉस टाइम्स,आगरा। थाना खंदौली पुलिस ने किया चोरी की घटना का खुलासा पोइया विशाल कंपलेक्स में दो दिन पहले हुई जय बालाजी फ्रूट्स एंड टेंडर्स नाम से कंपनी में लाखो रुपये की चोरी का पुलिस ने दो दिन में ही खुलासा कर दिया। पुलिस ने हिरासत में लिये दो आरोपियो से पूछताछ के बाद उन्होंने चोरी की घटना को कबूला है। चोरों के पास से पाच हजार रूपए बरामद कर लिये है। पुलिस ने आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।गौरतलब है। कि भाजपा नेता रिंकू चौधरी ने दो दीन पूर्व थाने पर एफआईआर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया गया था। कि बुधवार की रात को उसकी फैक्ट्री का सटर तोड़कर,  लाखों रुपए व कागजात की चोरी को चोरों ने अंजाम दिया था। पुलिस ने उसी दिन शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया हुआ था। वहीं थाना प्रभारी अरविंद कुमार निर्वाल का कहना है।कि चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है। बताया कि पकडे़ गए आरोपी से पूछताछ के बाद पूरा मामला खुल गया।उसने अपने साथियों के नाम पुलिस को बताते हुए चोरी का माल भी बरामद करा दिया।गिरफ्तार आरोपी रफीक पुत्र अलाउद्दीन निवासी जे के नगर थाना खंदौली,अरबाज पुत्र जलालुद्दीन निवासी जे के नगर थाना खंदौली के दोनों युवक निवासी हैं।चोरों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। एसएसपी ने चोरों को दो दिन के भीतर पकड़ने वाली टीम की पीठ थपथपाई है।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कृषि बिल के विरोध में उतरी सपा कहा यह बिल खोदेगा भाजपा सरकार की कब्र


अक्रॉस टाइम्स, आगरा। हाल ही में संसद से पास हुए कृषि बिल को लेकर जगह जगह विरोध प्रदर्शन की आग सुलगनी शुरू हो गयी है। इस बिल के विरोध में किसानो ने मोर्चा खोल दिया है तो वहीं विपक्षी दल भी भाजपा सरकार के खिलाफ लामबंद है। भाजपा सरकार के कृषि विरोधी बिल को लेकर किसान यूनियन की ओर से देश मे चक्का जाम का आवाहन किया गया था। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतर आए। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार व जिलाध्यक्ष रामगोपाल बघेल के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने कृषि एवं श्रम कानूनों के विरोध में जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और इस बिल को वापस लिए जाने की मांग की। महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार का कहना था कि किसानों के लिए जो कृषि बिल पास किया गया है। वह पूरी तरह से किसान विरोधी है। इस बिल के बाद देश का अन्नदाता पूंजीपतियों के गुलाम बन जायेगा क्योंकि पूंजीपति उसी के खेत में फसल खरीदेंगे और कुछ होने पर किसान उनके खिलाफ कार्यवाही भी नही कर सकेगा। इस बिल संसद में विपक्ष ने विरोध किया लेकिन उनकी आवाज को दबा दिया गया और किसान विरोधी बिल को पास कर दिया गया। इस बिल का समाजवादी पार्टी पूरी तरह से विरोध करती है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामजीलाल सुमन का कहना था कि इस किसान विरोधी बिल के विरोध में पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन व ज्ञापन देकर विरोध जताया जा रहा है। उनका कहना था कि अगर सरकार को यह बिल लाना था। तो इस बिल पर चर्चा होनी चाहिए थी। किसान यूनियन के साथ किसानों व विपक्ष के नेताओ के सुझाव लेने चाहिए थे और उन्हें बिल में शामिल करना चाहिए था लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया। एमएसपी पर यह बिल मौन है और जमाखोरी की कोई सीमा नहीं है। मोदी सरकार का यह बिल भाजपा सरकार की कब्र खोदने में मील का पत्थर साबित होगा।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सर्व सम्मति से अभिनय गुप्ता निर्विरोध जिलाध्यक्ष व रोहित यादव जिला महामंत्री चुने गए

उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन ’उपजा’ की जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन


अक्रॉस टाइम्स, शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन 'उपजा' की एक महत्त्वपूर्ण  बैठक शहर के पंखी होटल में आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार रिसेंटली न्यूज के संपादक व वीर अर्जुन अखबार के ब्यूरो प्रमुख धनंजय बाजपेयी ने अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष पद के लिए उपजा के जिला संयोजक अभिनय गुप्ता के नाम का प्रस्ताव  रखा जिस पर उपस्थित सभी पत्रकारों के अपनी सहमति जताते हुए सर्वसम्मति से हर्ष व्यक्त करते हुए अभिनय जिलाध्यक्ष चुना।  इसी क्रम में उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के महानगर इकाई को गठित करने के उद्देश्य से माहानगर संयोजक की जिम्मेदारी वरिष्ठ पत्रकार सर्वेश मिश्रा को सौंपी गई। बैठक में संगठन के विस्तार पर चर्चा करते हुए जिला इकाई का गठन कर पत्रकारों को जिम्मेदारी सौंपी गई। नवागत  जिलाध्यक्ष अभिनय गुप्ता ने संगठन की जिला कार्यकारणी का गठन करते हुए रोहित यादव को मिला महामंत्री, के0डी0 सिंह ,अशोक द्विवेदी व शादाब खान को जिला उपाध्यक्ष, बरेली की आवाज के बयूरो प्रमुख अनुराग मिश्रा को जिला कोषाध्यक्ष,मान्यता प्राप्त पत्रकार रागिनी मिश्रा,आनन्द शर्मा, अरविंद त्रिपाठी व पंकज गुप्ता को जिला सचिव, अनुराग मिश्रा राजू को जिला संगठन मंत्री, केंद्रीय विधालय के अध्यापक अनुराग पाण्डेय व नरेंद्र सक्सेना को विशेष आमंत्रित सदस्य, अधिवक्ता प्रियम सिंह चौहान व वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र गुप्ता को विधिक सलाहकार, दीपक साहू को मीडिया प्रभारी,विनायक अग्रवाल को संरक्षक व अनुजदेव गुप्ता एवं अल्पना श्रीवास्तव को सामाजिक संरक्षक व इण्डिया टी वी के पत्रकार अंकित जौहर, अनूप कुमार,शाहजहांपुर रिपोर्टर अखबार के संपादक अमित सिंह व शाहजहांपुर रिपोर्टर अखबार की उपसम्पादक डॉ. नमिता सिंह,अनूप गुप्ता व शमशाद हुसैन को जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। सभी मनोनीत पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर बधाई दी गई। जिलाध्यक्ष अभिनय गुप्ता ने कहा कि संगठन में जिन पत्रकारों को जोड़ा गया है, उम्मीद है कि वह पत्रकारों के हितों में कार्य करेंगे। उन्होंने आगे कहा एकता में ही शक्ति है, सभी पत्रकार साथी एकजुट होकर रहेंगे तो उनका कोई उत्पीड़न नही कर पायेगा। अंत में जिलासचिव अरविन्द  त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान राजेश गुप्ता, दिनेश मिश्रा,अरुण बॉथम,अनिल मिश्रा,रामवीर कनौजिया,रमाशंकर दीक्षित,अटल अगिनहोत्री,पुष्पेंद्र सिंह भदौरिया,प्रियंका गुप्ता,विमल गुप्ता,अजीत मिश्रा आदि मौजूद रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र