Translate

Tuesday, May 5, 2020

शासन के जारी सोशल डिस्टेंन्सिंग के निर्देश शराब के आगे न काफी


उन्नाव।। उत्तर प्रदेश के अनेकों जिलों के विभिन्न अस्पतालों में मरीज़ों के साथ एक भी तिमारदार का प्रवेश नही वही शराब की दुकानों पर इस तरह की भीड़ एकत्र करवाना एक चिंता का विषय है जहां संपूर्ण भारतवर्ष समेत उत्तर प्रदेश भी इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहा है जहाँ एक तरफ देश की जनता और शाशन प्रसासन बीमारी से बचने के लिए लॉक डाउन जैसे नियमो का पालन कर रही है वहीँ तीसरा लॉक डाउन सुरु होते ही जहाँ शासन के आदेश के अनुरूप  शराब की दुकानों को खोलने का आदेश दिया गया है और यह भी कहा गया कि शोशल डिस्टेंन्सिंग का पालन करते हुए 5 से अधिक व्यक्ति दुकान के बाहर न रहे और सेनेटाइज़री और मुह पँर मास्क लगा कर सोसल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए शराब की दुकानों पर जाये वही उत्तर प्रदेश के उन्नाव, लखनऊ, कानपुर,प्रयाग राज, बहराइच, बाराबंकी सहित अन्य जिले के अलग स्थानों पर शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंन्सिंग और सरकार द्वारा दिए गए आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है यह गौरतलब है कि जहाँ एक तरफ शहरों के विभन्न अस्पतालों में मरीजो को दिखाने के लिए अस्पतलो के अंदर एक व्यक्ति से ज्यादा प्रवेश पर रोक लगा दिया जा रहा है और धर्म स्थलों को भी बंद कर दिया गया है वही शराब की दुकानों को चालू कर के  इस तरह से भीड़ का इकठ्ठा होना समाज के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है जबकि मरीज की स्थिति चाहे कितनी भी नाज़ुक हो परन्तु अस्पताल के अंदर मरीज के अलावा कोई भी तीमारदार प्रवेश नही कर सकता वही शराब की दुकानों पर इस तरह भीड़ लगा कर और बिना मास्क लगाए हुए सोशल डिस्टेंस का पालन ना करके और शाशन प्रशासन के आदेश को अनदेखा करना कहि ना कहीँ चिंता का विषय है शाशन प्रसासन को इस तरह के कार्य करने वालो पर कठोर कार्यवाई करते हुए नियम और कानून का पालन करवाना चाहिए देखना अब यह है उत्तर प्रदेश का शासन प्रशासन ऐसी परिस्थितियों को देखते हुए क्या उचित कार्यवाही और क्या उचित फैसला करता है।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राशन वितरण प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए नयी व्यवस्था लागू

सुबह 6 से रात 9 बजे तक मिल सकेगा राशन


उन्नाव।। जिले में राशन उपभोगताओं की करीब  21 लाख यूनिट पीडीएस (ई-पोस्) मशीन से जुड़ीं हैं। ग्रामीण छेत्रों में अक्सर सर्वर ना आने के कारण उपभोगताओं की लंबी लाइन लग जाती थी  जिस कारण बहोत समश्या होती थी।इसलिए शासन द्वारा इ-पोस् मसीन को अपडेट कर नई व्य्वस्था लागु की गई है।जिसमे इ पोस् मसीन सुबह 6 से रात्रि 9 बजे तक एक्टिव रहेगी, साथ ही पोर्टिबेलिटी की सुविधा बढ़ाई गयी है,जिस कारण राशन उपभोगता कहीं से भी राशन प्राप्त कर सकतें हैं।

अमित सिंह  जिला क्राइम संवाददाता उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लॉक डाउन की मार झेल रहे अन्नदाता,आमजन पर कुदरत का कहर तेज बरिश ओलावृष्टि



मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। कोरोना लॉक डाउन की मार झेल रहे अन्नदाता एवं अन्य आमजन पर आज फिर देवी आपदा के रूप में भारी वर्षा एवं ओलावृष्टि की मार से बेहाल हो गया,बताते चले आज प्रातः सब कुछ सामान्य था और मौसम सुहाना था इसी सुहाने मौसम के बीच कुछ बढ़ती गर्मी का एहसास हो रहा था जो 11 बजते- बजते आसमान पर काली घटाएं छा गई और फिर 12:15 पर तेज हवाओं के साथ भारी मूसलाधार बारिश एवं जमकर हुई ओलावृष्टि से नगर के मुख्य सड़कों के साथ-साथ मोहल्ले की सड़कें गलियां भी जलमग्न हो गई!50 और 100 ग्राम तक वजन वाले ओलो के साथ महीन ओलो की झड़ी सी लगी रही जिससे बर्फ की चादर सी बिछी दिखाई दी एक बार फिर इस दैवी आपदा की मार से खेतों में बचा खुचा खड़ा और कटा पड़ा गेहूं की फसल के साथ-साथ सब्जी एवं फल आम को भारी नुकसान पहुंचा है।

लखीमपुर खीरी से शिवेन्द्र सिहँ सोमवंशी की रिपोर्ट

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उप जिलाधिकारी ने लॉक डाउन का उल्लंघन न होने पाए ऐसी जानता से अपील की


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। लॉक डाउन को लेकर मोहम्मदी पुलिस प्रशासन सख्त, ग्रीन जोन मे कुछ छूट मिलते ही नगर मे पैदल गस्त कर नगर मे लॉक डाउन का उल्लंघन न होने पाए ऐसी जानता से अपील की। उलंघन करने वालो पर होगी शख्त कार्यवाही। मुख्य रूप से उपजिला अधिकारी स्वाति शुक्ला ,सीओ प्रदीप कुमार यादव, इस्पेक्टर संजय त्यागी, क्राइम इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश यादव , एसएसआई अमरनाथ राय , एस आई मुस्ताक कस्बा प्रभारी जगपाल सिंह अपने दल बल मय टीम  फ्लैग मार्च किया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वाहनों के संचालन के संबंध में जिलाधिकारी ने जारी की एडवाइजरी


लखीमपुर खीरी।। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आदेश संख्या- 40-3/2020-डी0एम0-1(ए) दिनांक 01.05.2020 के अनुक्रम में उ0 प्र0 सरकार द्वारा निर्गत शासनादेश संख्या- 381/2020/सीएक्स-3 गृह गोपन अनुभाग-3 दिनांक 03.05.2020 के अन्तर्गत निर्गत दिशा निर्देशो के अनुपालन में जनपद लखीमपुर खीरी की सीमाओं के भीतर संचालन हेतु आदेश जारी किया किया है कि दो पहिया वाहन पर एक आदमी (चालक) व चार पहिया वाहन पर एक चालक व दो यात्री के संचालन हेतु किसी पास की आवश्यकता नही होगी। जनपद की सीमाओं के अन्तर्गत बसे अपनी सीटिंग क्षमता के सापेक्ष 50 प्रतिशत यात्रियों को बैठाकर संचालित की जा सकेगी। इन वाहनों के संचालन के दौरान वाहनों का सेनेटाइजेशन तथा यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेन्सिग का पूर्णताः अनुपालन किया जायेगा तथा यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गैर आवश्यक गतिविधियों हेतु सायं 07 बजे से प्रातः 07 बजे तक संचालन निषिद्ध रहेगा। उन्होंने बताया कि गृह सचिव, भारत सरकार के पत्र सं0 40-3/2020-डी0एम0-1(ए) दिनांक 30.04.2020 द्वारा जारी दिशा निर्देशांे के क्रम में निर्देशित किया जाता है कि कार्गो वाहनों/कार्गो ट्रकों को गन्तव्य स्थान तक पहुॅचाने तथा उक्त के उपरान्त खाली अपने लोडिग स्थान पर वापस जाने मे अबाध रूप से संचालन बनाये रखना सुनिश्चित किया जायेगा।उल्लेखनीय है कि लाकडाउन के दिशा निर्देशों का उलंघन करते हुए पाये जाने पर सम्बन्धित व्यक्ति के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 तथा भा0द0वि0 की धारा 188 में दिये गये प्राविधिनों एवं अन्य विधिक प्राविधानों के अन्तर्गत कठोर कार्यवाही की जायेगी।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर क्षेत्र के विभिन्न शेल्टर होम्स व आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया


लखीमपुर खीरी।। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर क्षेत्र के विभिन्न शेल्टर होम्स व आश्रय स्थलों का निरीक्षण कर वहां क़्वारन्टाइन किये गये व्यक्तियों के स्वास्थ्य के विषय में जानकारी प्राप्त की गई तथा जरूरी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। इसके अतिरिक्त विभिन्न पुलिस चौकियों के सैनीटाईजेशन कार्य का भी निरीक्षण किया गया तथा पुलिसकर्मियों को सतर्क रहकर स्वयं के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखते हुए लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दिए गए।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एंटी कोरोना टास्क फोर्स ने नगर बिलारी में लॉक डाउन के अंत तक परमानेंट स्टॉल लगाकर मास्क वितरण का कार्यक्रम शुरु किया


बिलारी,मुरादाबाद।। लॉक डाउन के चौथे चरण में एंटी कोरोना टास्क फोर्स ने नगर बिलारी में लॉक डाउन के अंत तक परमानेंट स्टॉल लगाकर मास्क वितरण का कार्यक्रम शुरु कर दिया है। बिलारी कोतवाल गजेंद्र त्यागी द्वारा एंटी कोरोना टास्क फोर्स द्वारा लगाई गई निशुल्क मास्क वितरण स्टॉल का शुभारंभ सब्जी मंडी बिलारी में किया अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता संगठन व टास्क फोर्स कप्तान नोमान जमाल ने बताया कि उनकी टास्क फोर्स ने 25000 मास्क बनाए थे जिनका वितरण एंटी कोरोना टास्क फोर्स की राज्य यूनिट वह देहात क्षेत्र में वितरण के लिए भेज दिया गया है व नगर बिलारी हेतु बाजार मंडी में स्थाई स्टाल इसलिए लगाया है क्योंकि वहां नगर व देहात से हर वर्ग धर्म जाति समुदाय के जरूरतमंद लोग आते हैं और जिन पर मास्क ना होगा वह वहां से मास्क हासिल कर लेंगे बताया कि यह टास्क  फोर्स निरंतर 40 दिनों से राशन वितरण दवाइयों का वितरण प्रशासनिक अनुमति इत्यादि जन सेवाएं जनता को देती आ रही है कार्यक्रम में कस्बा इंचार्ज महेश कुमार कैप्टेन नोमान जमाल, केडेट्स बबलू मसूदी, कमर आलम, तनवीर आलम उर्फ शीटू, एज़ाज रजा, आरिफ जमाल, प्रशांत गुप्ता,इरशाद हुसैन, शान सैफी, अंकित चौधरी, तसलीम अहमद,  सकलेन रजा, जतिन गुप्ता, हम्माद सैफी, शाहिद हुसैन, मरगूब हुसैन, मौहम्मद उफक, अभिनव चौधरी, मौ० निजामुद्दीन, रेहान सिददीकी, मौहम्मद जरीफ, नूरूददीन मौजूद रहे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधायक बिलारी ने खोला लोगों की समस्या सुल्टाने के लिए कंट्रोल रूम


बिलारी,मुरादाबाद।। क्षेत्र के सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान एडवोकेट में क्षेत्र की जनता की सहूलियत को लेकर नई पहल शुरू की है ।जिला अधिकारी राकेश कुमार से वार्ता के बाद उन्होंने बिलारी विधानसभा के लिए अपने एमआई हाउस पर कंट्रोल रूम खोला है। जिस पर विधानसभा के लोग पहुंचकर अपनी समस्याओं का निस्तारण करा सकते हैं। यहां दो व्यक्ति प्रतिदिन लगातार मौजूद रहेंगे। इतना ही नहीं यहां से किसी समस्या के लिए बाहर जाने को पास भी जारी करा सकते हैं। जिस पर जिला प्रशासन तुरंत अनुमति देगा। वहीं निजी कार्यालयों में 33 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति को आने व जाने के लिए वाहन आदि उपलब्ध कराने को पास के लिए विधायक बिलारी के पत्र पर जिला प्रशासन से अनुमति मिल सकेगी। क्षेत्रीय सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान एडवोकेट में रविवार को मुरादाबाद डीएम राकेश कुमार से वार्ता की। वार्ता के बाद विधायक बिलारी ने कहा कि वह अपनी विधानसभा क्षेत्र के लिए लोगों की समस्या सुल्टाने के लिए कंट्रोल रूम बनाना चाहते हैं। इस पर लोग पहुंचकर ऐसी परमिशन ले सकते हैं। जैसे किसी व्यक्ति को सब्जी मंडी जाने के लिए पास की आवश्यकता हो या किसी आवश्यक कार्य के लिए मेडिकल पास की आवश्यकता हो या फिर ऐसे व्यक्ति जो बाहर फंसे हुए हैं। उन्हें लाने के लिए वाहन की व्यवस्था करानी हो तो उनके पत्र पर जिला प्रशासन अनुमति दे। विधायक बिलारी मोहम्मद फहीम ने बताया कि कोविड-19 के चलते क्षेत्र के लोगों की समस्याएं बनी हुई है। जिसके कारण अनेकों मजदूर आदि बाहर क्षेत्र में फंसे हुए हैं। उन्हें लाने की व्यवस्था कराने के लिए ऐसा कदम उठाया गया है। लेकिन शर्त यह है कि बाहर से आने वाले को 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन होना होगा। इसके अलावा जिला प्रशासन ने भी आश्वासन दिया है कि उनके पत्र पर लोगों की समस्या सुलझाने के लिए प्रशासन से पास जारी किए जाएंगे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत बेरोजगार एवं हाईस्कूल उत्तीर्ण युवक/ युवतियों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु ऋण के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 16 मई


शाहजहाँपुर।। उपयुक्त उद्योग श्री दुर्गेश कुमार ने बताया है कि वर्ष 2020-21 हेतु मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र,शाहजहाँपुर द्वारा बेरोजगार एवं हाईस्कूल उत्तीर्ण युवक/ युवतियों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु ( उद्योग क्षेत्र अधिकतम रूपया 25.00 लाख एवं सेवा क्षेत्र हेतु अधिकतम 10.00 लाख तक ) ऋण, बैंकों के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है, जिसमें बैंक द्वारा स्वीकृत प्रोजेक्ट लागत का 25 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जायेगा। आवेदन पत्र आँनलाईन माध्यम से बेब साईटwww.diupmsme.upsdc.gov.in पर 16 मई 2020 तक आँनलाईन किया जा सकता है। आवेदन पत्र ऑनलाइन किये जाने हेतु शैक्षिक योग्यता न्यूनतम हाईस्कूल की मार्कशीट/अंक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, स्कैन हस्ताक्षर, निवास का प्रमाण, नोटरीकृत हलफनामा को पोर्टल पर अपलोड करना होगा। आवेदन पत्र उद्योग/सेवा क्षेत्र के अन्तर्गत ही स्वीकार किये जायेगें तथा व्यवसाय हेतु आवेदन पत्र स्वीकार नही होगें। इस योजना के अन्तर्गत न्यूनतम आयु 18 वर्श व अधिकतम आयु 40 वर्श तक मान्य हैै। योजना से सम्बन्धित अधिक जानकारी हेतु मोबाइल नम्बर 9412395794 / 9389804657 पर अथवा कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, शाहजहाँपुर में किसी भी कार्य दिवस पर सम्पर्क किया जा सकता हैं।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरकार शराब खोरो पर उससे भी कही ज्याद विक्रेताओं पर मेहरबान


कानपुर।। इन्तजार था तो बस शासन द्वारा जारी आदेश का क्यो न घर मे खाने के लिए राशन न हो पर शराब की बोतल के लिए वह भी बीयर के लिए 120 ₹  जेब मे जरूर निकल आएगे यह नजारा फजलगंज के गडरियनपुरवा के चारखम्बा कुआ निकट धरमेन्द्र जायसवाल की वाइन शाप का है हमारे क्राइम रिपोर्टर विकास कुमार की माने तो समझने वाली बात यह है कि जिसकी बिक्री को लेकर पुलिस सख्ती बरतती थी वही पुलिस आज ठेका के बाहर शोसल डिस्टेसिग बनाए रखने के लिए शराबियों का और विक्रेताओं का सहयोग करने को मजबूर है एक क्रेता से जब पूछा गया तो उसने बडे अन्दाज़ मे कहा भइया बडे दिन बाद तो दर्शन भए अब तो भइया कोरोना नाही आवे तो अच्छा है वही पुलिस के सिपाही शाप पर भीड न लगाने की लोगो को चेतावनी देते जरूर देखा गया वही एक ने कहा शराब की बिक्री से सरकार को भारी राजस्व मिलता है।

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र