Translate

Tuesday, March 31, 2020

कोरोना संक्रमण रोकने में प्रशासन का प्रयास सराहनीय - ज्ञान प्रकाश तिवारी

जीवन रक्षा में लगे बधाई कर्मचारी बधाई के पात्र
छात्रों की फीस व विद्युत बिल 30 जून तक माफ किये जायें

रायबरेली।। राष्ट्रीय सनातन महासभा के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारीने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहे प्रयासों की सराहना की है।  जिलाधिकारी श्रीमती शुभ्रा सक्सेना, पुलिस अधक्षीक स्वपनिल ममगई एवं सी.एम.ओ. ने जिस प्रकार से अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम बनाकर हर स्तर पर स्वयं की निगरानी में कार्य कर रहे है, जनता उसकी भूरि-भूरि प्रशंसा कर रही है।  जैसे हर पात्र व्यक्ति को राहत पहुँचायी जा रही है, वहीं अनावश्यक घूमने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराके उन्हें जेल भी भेजा जा रहा है।  श्री तिवारीने लोगों से अपील की है कि लोग घरों में ही रहें, अनावश्यक लक्ष्मण रेखा न पार करें, बचाव ही रोकथाम है।  लोगों की जीवन रक्षा में लगे सभी कर्मचारी व अन्य संस्थाएँ, मीडियाकर्मी व हाकर बधाई के पात्र हैं। श्री तिवारी ने रायबरेली प्रशासन से मांग की है कि प्राइवेट एवं सरकारी विद्यालयों के छात्रों का प्रवेश 30 जून के बाद किए जाने, छात्रों का प्रवेश शुल्क व तीन माह की फीस माफ किये जाने, छात्रों को यूनीफार्म व किताबें मुफ्त दिलाया जाए, इसके साथ ही मार्च-2020 से 30 जून 2020 तक का बिजली का बिल माफ किया किये जाने की माँग की है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सनातन महासभा के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने लोगों से अपील की है आप लोग घरों से ना निकले आप का परिवार में रहना ही आप सुरक्षित हैं प्रशासन आपका सहयोग हर स्तर पर कर रहा है किसी को कोई भी दिक्कत नहीं होने पाएगी अगर किसी को समस्या आती है रायबरेली प्रशासन ने कई मोबाइल नंबर प्रेषित किए हैं आप लोग तत्काल उन नंबर पर फोन करके सहयोग ले सकते हैं फिर भी जनमानस की दृष्टि से अगर किसी को कोई दिक्कत होती है तो मेरा मोबाइल नंबर 8299670092 पर संपर्क कर सकते हैं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बैंकिंग सेवाओं में दिख रही सोशल डिस्टेंसिंग

क्रासर- वक्रांगी केंद्र द्वारा बैंकिंग सेवाएं ऑनलाइन मेडिसिन जैसी आवश्यक सेवाएं दी जा रही हैं।

कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री ने पूरे देश में लॉक डाउन कर रखा है पूरे विश्व में इस महामारी से लाखों लोग प्रभावित हैं ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने देश के लगभग एक सौ तीस करोड़ जनसंख्या को इस महामारी से बचाने के लिए पूरे देश मे जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन कर रखा हैं। केंद्र व राज्य सरकार गरीब मजदूर, पेंशनर व जनधन खाता धारकों को घर में रहने से आजीविका की समस्या उत्पन्न हो गई। जिनकी सरकारें हर प्रकार मदद कर रही हैं। 


रायबरेली। जनपद में 83 वक्रांगी केंद्रों द्वारा बैंकिंग सेवाएं एटीएम सेवाएं ऑनलाइन मेडिसिन ऑनलाइन टेलीमेडिसिन डॉक्टर कंसल्ट जैसी आवश्यक सेवाएं ग्राहकों को उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिससे ग्राहकों द्वारा राहत की सांस ली जा रही हैं। कोरोना वायरस के चलते जनपद में लाकडाउन का आदेश है। लेकिन सरकार ने बैंक एटीएम मेडिसिन हेल्थ केयर जैसी सेवाओं को आवश्यक सर्विसेज में रखा है। जिसमें वक्रांगी केंद्र सेवाएं देने में अहम भूमिका निभा रहा है। वक्रांगी केंद्र द्वारा जनपद में बैंकिंग सेवाएं एटीएम सेवाएं दे रहा है साथ ही वक्रांगी केंद्रों पर आए ग्राहकों के हाथों को सैनिटाइज किया जा रहा है व सोशल डिस्टेंसिंग एक मीटर की दूरी बनाए रखने का पालन किया जा रहा है। जनपद में बैंकिंग सेवाओं के लिए वक्रांगी फ्रेंचाइजी बैंक ऑफ बड़ौदा, बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के बैंक मित्र के रूप में कार्यरत है। जिससे ग्राहकों को लेनदेन करने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है। वक्रांगी के जिला प्रभारी विपिन सिंह व दीपक यादव ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार सभी केंद्र इस कठिन समय में भी आवश्यक सेवाएं देने के लिए तत्पर हैं। वक्रांगी कोऑर्डिनेटर दीपक यादव ने बताया कि जनपद के 18 ब्लॉक में विभिन्न जगहों लालगंज ऊंचाहार गांधीनगर भोजपुर परसदेपुर डीह दुर्गागंज बेनी माधवगंज गुरबख्शगंज महाराजगंज हरचंदपुर गूढा गांधीनगर, उमरन रोहनियां डलमऊ सलोन आदि जगहों पर 83 वक्रांगी केंद्रों से बैंकिंग सेवाएँ ऑनलाइन दवाइयां जैसे सेवाएं प्रदान कर रही हैं।

जनपद में यहाँ से ले सकते है वक्रांगी की आवश्यक सेवाएं 
जिला प्रभारी विपिन सिंह 7234801198 
जिला कोआर्डिनेटर दीपक यादव 7705800879 
वक्रांगी केंद्र डीह सुनील चौरसिया 8887579951  
वक्रांगी केंद्र डीह उमेश चौरसिया 9889086333
वक्रांगी केंद्र डलमऊ नितिन अग्रहरि 9793222125
वक्रांगी केंद्र  छतोह ओमप्रकाश 7905621785
वक्रांगी केंद्र महराजगंज सूर्यकांत 9455382073
वक्रांगी केंद्र ऊंचाहार नीरज त्रिपाठी 9415719813
वक्रांगी केंद्र लालगंज अविनाश पांडेय 9140462573
वक्रांगी केंद्र दुर्गागंज गौरा विश्वनाथ 7905657853
वक्रांगी केंद्र सरेनी कुलदीप 9451763393

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राशन सामग्री वितरित किया


बिलारी,मुरादाबाद।। तहसील प्रशासन की ओर से हल्का लेखपाल वाहिद हुसैन एवं राठौर मेडिकल स्टोर के डॉक्टर वीरेंद्र सिंह ने लगभग 32 लोगों में कुछ लोगों को विद्यालय में बुलाकर दूर दूर बैठा कर एवं उनके घर घर जाकर थोड़ी-थोड़ी राशन सामग्री तात्कालिक तौर पर प्रदान किया गया प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने कानूनगो एवं आपूर्ति निरीक्षक बिलारी से फोन पर वार्ता किए कि राशन सामग्री अधिक मात्रा में जरूरतमंद लोगों को दिया जाए जिससे कि इस संकट में उनका खाने पानी की किल्लत दूर हो सके इस अवसर पर निर्मला देवी विधवा श्रीमती सावित्री जाटव श्रीमती कमलेश दिवाकर श्रीमती चमेली देवी बसीरन नेत्रहीन एवं अली असगर मेहंदी हसन अख्तर शराफत अल्ताफ रामस्वरूप बाल्मीकि पीतम सनी दिव्यांश हस्र उद्दीन आदि को सहायता प्रदान किया गया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बरहन में भूख से बिलबिलाते मजदूरों का सहारा बन रहे समाजसेवी एवं पुलिस

नेमीनाथ हॉस्पिटल के साथ पीआरबी 32 ने बांटे खाने के पैकेट

थाना प्रभारी व समाजसेवी ने डेरा बंजारे गांव में वितरण राशन 


आगरा।। बरहन देशभर में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। लोकडाउन होने से बाहर से आलू खोदने आये मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आगरा जनपद के बरहन क्षेत्र से ऐसी-ऐसी तस्वीरें सामने आने लगी हैं, जो हर भारतीय को परेशान कर देंगी। आगरा के थाना बरहन क्षेत्र नगला रुद में आलू खोदने आये मजदूर और उनके परिवार के लोग भूख से बिलख रहे थे। इनके बच्चे भूख के चलते बार-बार मां-पिता से खाने की डिमांड करते देखे गए। इसकी पीआरवी 32 को भाजपा नेता श्रीनिवास द्वारा दी गई। सूचना मिलते ही पीआरवी 32 मजदूरों की बनी छोपड़ियो पर पहुंची और प्रत्येक मजदूरों व उनको परिवारीजनों को नेमीनाथ हॉस्पिटल के साथ शब्जी पूड़ी व 3 दिन का राशन वितरण कराया।दूसरे तरफ समाजसेवी कुलदीप त्यागी व थाना प्रभारी महेश सिंह ने जमुनी पर के डेरा नट गांव में लगभग 30 परिवारों को राशन वितरण किया। इसी दौरान भाजपा नेता बीरेंद्र त्यागी ने रोड़ पर चल रहे 50 मजदूरों को पूड़ी शब्जी वितरण की। आवलखेड़ा में भी जन जागृति सेवा समिति द्वारा आगरा जलेसर मार्ग पर निकल रहे मजदूरों को  सब्जी पूरी वितरण की परेशानी के इस वक्त में मजदूर लोग अपने घर लौटना चाहते हैं। इसमें शोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी रखा गया। थाना प्रभारी द्वारा मजदूरों को कोरोना वायरस से जागरूक कराया। उन्होंने कहा कि सभी लोग मास्क या रूमाल से अपने मुंह को ढकें क्योंकि इस बीमारी का इलाज केवल बचाव एवं जागरूता ही है। इस दौरान नेमीनाथ हॉस्पिटल के स्टाफ के लोग,भाजपा नेता श्रीनिवासन, बीरेंद्र त्यागी, पवन कुशवाहा राजेश कुशवाहा, डॉक्टर भगवान सिंह कुशवाहा राजू त्यागी,कुलदीप त्यागी, श्रीनिवासन, पीआरवी स्टाफ में भूपेंद्र सिंह, उम्मेद सिंह, श्यामबीर सिंह मौजूद रहे।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चिकित्सक टीम ने बाहर से आए लोगों का किया परीक्षण


बिलारी,मुरादाबाद।। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरौली के चिकित्सा अधिकारी डॉ अरशद अली के नेतृत्व में शाकिब खान वारसी सरजीत सिंह समसपुर अमरपुर काशी देवरी दिनोरा बनिया खेड़ा जा रही मोहम्मद नगर कस्बा को कावास पवनपुरी कोरोनावायरस के महामारी के मद्देनजर गांव में बाहरी शहरों से आने वाले लोगों की गांव-गांव जाकर लगभग डेढ़ सौ लोगों का मशीन द्वारा परीक्षण किया एवं उन्हें सावधानी बरतने के घर में रहने के लिए तथा नमक डालकर गर्म पानी पीते रहने की सलाह दी इस अवसर पर प्रधान पति डॉ नरेश पाल सैनी भाजपा कार्यकर्ता मेघराज सैनी प्रधान आचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र लालाराम यादव आदि ने सहयोग किया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल लालगंज के भंडारे में पूड़ी सब्जी का हुआ वितरण


लालगंज रायबरेली। उत्तर प्रदेस उद्योग व्यापार मंडल लालगंज इकाई के तत्वाधान में  मंगलवार को  छठवें दिन भी  गरीब मजलूमो के लिए  भोजन वितरण का कार्य जारी रहा है।।मंगलवार को  गांधी चौराहे के बाजपेई होटल परिसर में  जहां काउंटर लगाकर  व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के द्वारा  पूरी सब्जी का वितरण किया गया  वही  गरीबों और जरूरतमंदों के घर जाकर  पैकेट भी  वितरित किए गए हैं  व्यापार मंडल के द्वारा  किए जा रहे भंडारे ने  लालगंज नगर के  व्यापारियों का सराहनीय योगदान है। वहीं प्रतिदिन की  तरह गांधी चौैराहे पर  लालगंज पुलिस ने भी हर आने जाने वाले थके मादे मुसाफिर की व्यवस्था की है।लालगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक शर्मा,सर्राफा संघ अध्यक्ष रोहित शर्मा,मृत्युंजय बाजपेयी,सुसील शुक्ला,महेस सोनी,संदीप गुप्ता,कपूरचन्द्र गुप्ता,देवेस अग्निहोत्री,आसीस बाजपेयी,डब्बू ज्वैलर्स,मनोज उर्फ गुड्डू सर्राफ,रितेस गुप्ता,सिवप्रकास पाण्डेय,मो0 खलील,मो0 सलीम,रामकुमार गुप्ता, विजय बाजपेई  ,बबलू सोनी  ,अमित गुप्ता,सचान बाबू, एचपी गैस के सहयोग से मंगलवार को भी एक हजार से अधिक लोगो को भोजन कराया गया।साथ ही व्यापार मंडल ने यह भी अपील किया है कि प्रतिदिन गांधी चौराहे पर भोजन स्वरूप कुछ न कुछ उपलब्धरहेगा।जो भी भूखा और जरूरतमंद हो गांधी चौराहा स्थित बाजपेयी होटल पहुंचकर व्यापार मंडल के भंडारे से भोजन प्राप्त कर सकता है।इस पुनीत कार्य मे बाजपेयी होटल का भी सराहनीय योगदान है।गौरतलब है कि लाकडाउन के दिन से ही लालगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारी समाज के सहयोग से गरीबो को भोजन कराने का सराहनीय कार्य कर रहे है।अध्यक्ष विवेक शर्मा ने कहा है कि गार्ड को कितनी लालगंज व्यापार मंडल केंद्र और प्रदेश की सरकार के दिशा निर्देशों के तहत व्यवस्थित तरीके से जहां लाख डाउन को सफल कराने में सहयोग प्रदान कर रहा है वही गरीबों को भोजन के पैकेट भी उपलब्ध करा रहा है। व्यापार मंडल संरक्षक सुशील शुक्ला ने कहा कि भंडारे के पुनीत कार्य मे समाज के लोग बढ चढकर भाग ले रहे है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डॉ विवेक ने 300 जरूरतमंदों भोजन के पैकेट वितरित किए


कानपुर  । कोरोना वायरस महामारी से जहां पूरे देश में लॉक डाउन है वहीं अब रोज मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालने वालों के सामने भूख एक बड़ी समस्या बनकर सामने आ रही है जहां एक ओर डॉक्टर कोरोना वायरस से मरीजों को बचाने का काम कर रहे हैं वही बिठूर के राजा नर्सिंग होम के प्रबंधक डॉ विवेक मिश्रा ने आज बिठूर के 300 गरीब परिवारों को लंच पैकेट बांटे उन्होंने कहा की ऐसी परिस्थिति में जब पूरा देश कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहा है वहां प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व बनता है कि वह आसपास के लोगों को पेट भरने का काम करें जिससे जो बन सके वाह अपने घरों के आसपास रहने वाले गरीब मजदूरों को राशन एवं लंच पैकेट देकर उनके परिवार की मदद करें । उन्होंने आज नयागंज बाकरगंज अजीमुल्ला नगर और जीटी रोड पर लंच पैकेट का वितरण किया उन्होंने जनता से अपील की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करें घरों से कम निकले और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें कहीं बाहर से घूम कर घर लौटे तो हाथों को अच्छे से सैनिटाइजर से सेनटाइज करें l इस सराहनीय कार्य में उनके साथ डॉक्टर शिव बरन पाल अमन मिश्रा गोलू देवेश यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समाज सेवियों द्वारा भोजन वितरित किया गया


कानपुर । देश में लॉक डाउन के चलते अब रोज कमाने खाने वालों के सामने भोजन की समस्या खड़ी हो गई है रोज कमाने खाने वालों के घरों में अब ना तो राशन बचा है और ना ही राशन खरीदने के लिए रुपए ही और घरों में बचा कुचा राशन भी खत्म हो गया है वही झुग्गियों झोपड़ियों में रहने वालों की स्थिति दयनीय हो गई है लॉक डाउन जब से देश में लागू हुआ है तब से युवा समाजसेवी सुशील कुमार उर्फ भाइयन दुबे द्वारा गरीब असहाय मजदूर ग्रामीणों को निरंतर भोजन  व राशन वितरण किया जा रहा है उसी कड़ी में आज ग्राम गंभीरपुर कछार टिक्कनपुरवा पैगूपुर बरहट बांगर तीसजा सिंहपुर  में असहाय गरीब ग्रामीणों को भोजन वितरण व राशन वितरण किया  युवा समाजसेवी सुशील कुमार दुबे ने ग्रामीणों से कहा कोई भी गरीब भूखा नहीं सोएगा  जिस भी गरीब मजदूर ग्रामीणों के पास परेशानी हो वह हमसे संपर्क करें उसे तुरंत ही राशन की व्यवस्था की जाएगी l वही थाना अध्यक्ष बिठूर कौशलेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा निरंतर असहाय गरीबों को भोजन वितरण वह राशन वितरण किया जा रहा है थाना अध्यक्ष बिठूर द्वारा जरूरत के सामानों को डोर डोर टू डोर पहुंचाया जा रहा है इस मौके पर प्रमुख रूप से केके त्रिवेदी अजय सिंह सेंगर राहुल सिंह सतीश कुमार गौतम अखिलेश कुमार रामप्रीत पाल बच्चू लाल आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पति पत्नी ने फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त की


आगरा।। थाना शाहगंज क्षेत्र में मंगलवार की सुबह रामस्वरूप कॉलोनी में पति पत्नी ने फांसी के फंदे पर लटक कर दोनों ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली मामला शाहगंज थाना क्षेत्र के रामस्वरूप कॉलोनी में 18 जनवरी को शिकोहाबाद की रहने वाली प्रिया की शादी रामस्वरूप कॉलोनी निवासी गोपाल से हुई थी। गोपाल अपने पिता के साथ शाहगंज थाना क्षेत्र में ही ज्वेलर्स की दुकान पर काम करता है। पति पत्नी के आत्महत्या की जानकारी होते ही शाहगंज थाना पुलिस फोर्स और क्षेत्राधिकारी लोहामंडी नम्रता श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गई। दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिये हैं।और कार्यवाही शुरू की गई इस मामले में पुलिस ने लड़का पक्ष और लड़की पक्ष के लोगों से भी बातचीत की है। फिलहाल दोनों की आत्महत्या के मामले में कोई ठोस कारण निकलकर सामने नहीं आया है। और ना ही इस मामले में दोनों ने कोई सुसाइड नोट छोड़ा है। ऐसे में मामला पेचीदा हो गया है। सीओ लोहामंडी नम्रता श्रीवास्तव का कहना है। कि दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। अंतिम संस्कार होने के बाद पुलिस की विवेचना और तफ्तीश में दोनों की आत्महत्या का कारण स्पष्ट हो जाएगा। प्रिया और गोपाल ने एक ही कमरे में पंखे से लटक कर एक ही फंदे पर झूल कर मौत को चूमा यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल इस मामले में कोई भी बोलने को राजी नहीं हुआ है। पुलिस अलग-अलग अंदाज में जांच पड़ताल कर रही है।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मीना राजू मंच द्वारा आम जनमानस को किया जा रहा जागरूक

कोरोना से बचना है तो घर पर रहना है


डीह,रायबरेली।। प्रदेश सरकार द्वारा आम जनमानस को कोरोना महामारी से बचने के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से सभी को घरों में रहने सुरक्षित रहने के लिए लाक डाउन किया गया है ग्रामीण क्षेत्र में इस अभियान को आम जनमानस पर को जागरूक बनाने के लिए मीना राजू मंच की सुगम करता द्वारा घर से चार्ट एवं गीत के माध्यम से सभी लोगों को जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए लाक डाउन का पालन करने के जागरूक किया जा रहा है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा के दिशा निर्देशन में लाक डाउन का पालन कराने के लिए मीना राजू मंच के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसका संयोजन एवं नियोजन बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एस एस पाण्डेय द्वारा किया जा रहा है विकास खंड डीह से अर्चना सिंह, मधु ,तपस्या पुरवार गुंजन वर्मा द्वारा चार्ट एवं गीत के माध्यम से आम जनमानस को स्वयं तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए अपने अपने घरों में रहने का संदेश दिया है और जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए लॉक डाउन का पालन करने की बात कही गई है श्री पाण्डेय ने बताया कि पूरे जनपद में यह अभियान चलाया जा रहा है जिससे आम जनमानस स्वस्थ रहें सुरक्षित रहे सतर्क रहें और जागरूक रहें जिससे कोरो ना जैसी महामारी से स्वयं तथा अपने परिवार को सुरक्षित कर सके।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र