Translate

Friday, February 21, 2020

शिवालयों में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़ गुजा भोलेनाथ का जयकारा


उन्नाव । शुक्लागंज  कोतवाली क्षेत्र में मनाया जा रहा शिवरात्रि का पावन त्योहार।आज शिव रात्री के पावन त्यौहार में भोर से ही शिव भक्तों की कही  भीड़ तो कही लंबी लंबी कतार लगने लगी। ओम नमः शिवाय के जयकारो के साथ शिव भक्त लाइन में लग भगवान शिव के दर्शन के लिये लगे रहे। व जैसे जैसे दिन चढ़ने लगा भीड़ भी संमय के साथ बढ़ती जा रही हैं।      

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस ने पकड़े सटोरी, तथाकथित पत्रकार छुड़ाने का प्रयास करने लगे


उन्नाव । गंगाघाट कोतवाली ने दो सटोरी पकडा। बताते चले पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के गोपीनाथपुरम का है जहाँ पुलिस ने दो सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया वही सटोरियों को छुड़ाने के लिए चाटुकारिता कर रहे तथाकथित पत्रकार कोतवाली में निरन्तर सटोरियों को छुड़ाने का प्रयास करते नजर आए। सूत्रों के मुताबिक शाम से ही लेनदेन करने का प्रयास चलता रहा परन्तु आठ हजार में छुडाने का सौदा तय हुआ उधर गंगाघाट कोतवाली में तथाकथित पत्रकार ने पुलिस से साठगांठ बनाने में जुटा रहा।  

कुन्दन ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नरसिग छात्रा को थप्पड़ मारकर 7150 रुपये लूटे,एफआईआर दर्ज


कानपुर । बिठूर थाना क्षेत्र बेखौफ लुटेरों की वजह से सड़क पर निकलना भी दुश्वार हो गया है। वे आए दिन शहर के किसी न किसी इलाके में घटना को अंजाम दे रहे हैं। महाशिवरात्रि के दिन शुक्रवार को लुटेरों ने बिठूर थानाक्षेत्र में जीटी रोड पर एक नर्सिंग छात्रा को अपना शिकार बनाया। लुटेरों ने छात्रा दिनदहाड़े छात्रा को थप्पड़ मार कर 7150 रुपये और मोबाइल लूट लिया। हालांकि छात्रा ने बिना डरे शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे आसपास खेल रहे युवक दौड़ पड़े। उन्होंने काफी देर तक पीछा किया पर लुटेरे हाथ नहीं आए। हालांकि युवकों ने उन्हें पहचान लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक लुटेरे को उसके घर से दबोच लिया।मंधना चौराहे के पास पीछे से आए थे दोनों लुटेरे कन्नौज के हरपालपुर निवासी रावेन्द्र पाल खेती बाड़ी का काम करते हैं। उनकी बेटी नीतू पाल उर्फ बेबी रामा मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग कोर्स कर रही है। वह मंधना गुरहा में किराए के मकान में रहती है। शुक्रवार सुबह वह मंधना चौराहे के पास स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से पैसे निकालकर फीस जमा करने कॉलेज जा रही थी। तभी मंधना जीटी रोड चेकपोस्ट के सामने पीछे से दौड़कर आए दो लुटेरों ने नर्सिंग छात्रा को थप्पड़ मार कर मोबाइल के साथ ही मोबाइल के कवर में रखे 7150 रुपये लूट लिए और भाग निकले। छात्रा के शोर मचाने पर वहां खेल रहे हैं कुछ लोगों ने लुटेरों को काफी दूर तक अरोड़ा पर उन्हें पकड़ना सके पर उसमें से एक को पहचान लिया गया बाद में पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दी गई उसके बाद बिठूर थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ लुटेरे की तलाश करने लगे जिनमें से एक लुटेरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया बिठूर थानाध्यक्ष ने बताया की लुटेरे के खिलाफ लूट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा ।

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

23 फरवरी को निकलेगी संत गाडगे अंबेडकर जन चेतना यात्रा

शाहजहांपुर में संत गाडगे की तीसरी प्रतिमा स्थापित


शाहजहांपुर। मानवता के पुजारी राष्ट्रसंत बाबा गाडगे की शाहजहांपुर जिले के रामबाग मिश्रीपुर पार्क में तीसरी प्रतिमा संत गाडगे सेवा आश्रम पट्टी बहादुरपुर शाहजहांपुर के अनुयायियों द्वारा स्थापित की गई। यहां से पिछले कई वर्षों से संत गाडगे जयंती के उपलक्ष में शोभा यात्रा निकाली जाती रही है। जो पूर्व की भांति 23 फरवरी को सुबह 11:00 बजे से संत गाडगे अंबेडकर जनचेतना यात्रा के रूप में निकाली जाएगी। जो रामबाग पार्क से  रौसर-कोठी कनेंग, पसियानी, गोरी, अहमदनगर होते हुए संत गाडगे सेवा आश्रम पट्टी बहादुरपुर शाहजहांपुर में समाप्त होगी। बृहस्पतिवार को मिश्रीपुर में संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार कनौजिया के निजी कार्यालय पर आयोजित की गई मीटिंग को संबोधित करते हुए अरविंद कुमार कनौजिया ने कहा कि आज राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए सामाजिक क्रांति की आवश्यकता है जो समाज को समर्पित कार्यकर्ताओं के बगैर नहीं आ सकती। संगठन के जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार कनौजिया ने कहा गांव-गांव बाबा के उद्देश पहुंचाने के कारण जन चेतना यात्रा का आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम को महानगर अध्यक्ष रामवीर कनौजिया अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग कल्याण विकास संस्था संत गाडगे सेवा आश्रम के संस्थापक/अध्यक्ष विष्णु दयाल कनौजिया ने संबोधित किया कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव शरद कुमार कनौजिया संरक्षक मंडल राजकिशोर कनौजिया, सिंधौली ब्लॉक अध्यक्ष अजय कनौजिया, अनिकेत जिलाउपाध्यक्ष, शक्ति कनौजिया,   भावल खेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष भगवन्नू कनौजिया, संरक्षक मंडल राजकिशोर कनौजिया, फूल सिंह, अभिषेक मित्रा एडवोकेट, अश्वनी मित्रा सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शाहजहाँपुर से अनन्त राम की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पकडे गए लुटेरे,पुलिस ने खुलासा किया


उन्नाव।। गंगघाट कोतवाली प्रभारी सतीश कुमार गौतम ने क्षेत्र में लूट की घटना का खुलासा किया। बताते चले गंगघाट पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर अपराधियों को पकड़ा। पकड़ने वाली टीम में पवन कुमार सोनकर,उमेश त्रिपाठी मनोज कुमार, फिरोज अहमद, अरुण उपाध्याय, कल्लू राम गुप्ता रजत कुमार पकड़ने में शामिल रहे।  

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सराहनीय कार्य के लिए एक बार फिर चर्चा में आये बरवर चौकी प्रभारी सुनील कुमार सिंह


बरवर,लखीमपुर खीरी।। बरवर चौकी क्षेत्र के ग्राम चुरहा मे  एक दम अचानक रसोई गैस सिलेंडर में आग लग जाने से अफरा तफरी मच गयी ग्रामीणों द्वारा सूचना चौकी प्रभारी को मिलते ही ततकाल अपने दलबल के साथ मौके पर पहुचे चौकी प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने टेक्निकल तरीके से गैस सिलेंडर बो बूझाने मे रहे सफल तब जाकर बहा पर पडोस की जनता ने ली चैन की सास बताते चले की ग्राम चुरहा के निवासी वेद प्रकाश पुत्र छोटे लाल के घर मे रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गयी जिसकी सूचना बरवर चौकी प्रभारी सुनील कुमार सिंह को दि गयी सूचना मिलते ही चंद मिनट मे अपने दलबल के घटना स्थल पर पहुचे चौकी प्रभारी सुनील कुमार सिंह आरक्षी सुरज व अनुराग व अन्य आरक्षी ने फौरन आग पर कबू पाया।

लखीमपुर खीरी से इरसाद की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

असलहा निर्माता राशिद उर्फ पप्पू पकडा गया

  


कानपुर । लम्बे समय से अवैध औजार बनाने का कारोबार चलाने वाला ग्राम जामा मस्जिद कनौज का रहने वाला 28 वर्षीय राशिद उर्फ पप्पू पुत्र अब्दुल मजीद को आखीर घाटमपुर क्षेत्राधिकारी के कौशल नेत्रित्व मे थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह सोलंकी की टीम ने धर दबोचा भारी मात्रा मे बने अध बने औजार साथ असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद किये जब पुलिस टीम पहुंची तब अन्धेरे का फायदा उठा उसके अन्य साथी फरार हो ग ए जिनकी तलाश अब पुलिस को है फिलहाल पकडे गए राशिद से गहनता से पूछताछ कर रही है ।          

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा श्री शैलेन्द्र लाल को "कुम्भ सेवा मेडल" प्रदान किया गया


लखीमपुर खीरी।। वर्ष 2019 में जनपद प्रयागराज में आयोजित हुए विश्व के सबसे बड़े समागम "कुम्भ 2019" के दौरान सुरक्षा क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हेतु अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री शैलेन्द्र लाल को माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश द्वारा "कुम्भ सेवा मेडल" व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।बताते चले पुलिस लाइन सभागार खीरी में पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक महोदय को उक्त मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें शुभकामनाएं दी गयीं।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी जिला क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आस्था और उत्साह के साथ श्री रामजानकी मन्दिर में किया गया प्रसाद वितरण



शाहजहांपुर।। भगवान शिव का उत्सव महाशिवरात्रि शुक्रवार को आस्था और उत्साह से मनाया गया। शहर के प्रमुख मन्दिर श्री रामजानकी मन्दिर धर्मार्थ पुरुषार्थ समिति रजि0 खिरनी बाग के कपाट आरती और पूजन के बाद सुबह 4ः00 बजे से खोल दिए गए थे। भगवान घर में फूल बंगला सजाया गया था। मौसम खराब होने के बावजूद सुबह के आरती के समय खाफी संख्या में भक्त मौजूद रहे। उसके बाद 8ः00 बजे से मंदिर में पुनः भक्तों की कतार लग गई। बच्चे युवक युवती, महिला और पुरुष हर आयु वर्ग के लोगों में भगवान शिव के अभिषेक को लेकर खासा उत्साह नजर आया। भगवान शिव को प्रिय बेलपत्र और पुष्प अर्पित कर भक्तों ने उनका पूजन किया। इसके बाद समिति के सदस्यों द्वारा भक्तों को प्रसाद का वितरण भी किया गया। प्रसाद वितरण करने वालों में समिति के महेश कुमार गुप्ता एड0, अक्शित गुप्ता, विनीत वर्मा, प्रवीन शर्मा, सजल, मनोज, राकेश, राजा, डब्बू, हरेन्द्र, मोहन, जितिन आदि सभी भक्तों का सहयोग रहा।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, February 20, 2020

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने आगामी पर्व होली व महा शिव रात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए शहर के विभिन्न चैराहों का निरीक्षण किया


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने आगामी पर्व होली व महा शिव रात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए शहर के विभिन्न चैराहों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने होली पर्व पर निकलने वाले जुलूस के रुटों का निरीक्षण कर निर्देश दिये कि जुलूस मार्गो पर ईंट पत्थर आदि नहीं दिखने चाहिए जुलूस के रुटों में जो गड्ढायुक्त सड़के हैं उन मार्गों को चिन्हित कर गड्ढा मुक्त करें यह कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कर लिया जाये। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि शहर में झुके पोलों को चिन्हित कर तत्काल सुव्यवस्थित कराना  सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में संबंधित के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि शिवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का इन्तजाम आज ही पूर्ण कर लिया जाये ताकि कल शिवरात्रि पर्व पर मन्दिर जाने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न होने पाये। उन्होंने जेल के पीछे बन रहे वाहन पार्किग स्थल का निरीक्षण कर निर्देश दिये कि पार्किग स्थल का निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कर लिया जाये। जेल के पीछे मंदिर की जर्जर दीवार की मरम्मत कराने के साथ ही मंदिर व पास में ही मजार का सौन्दर्यीकरण कराने के निर्देश नगर आयुक्त को दिये। उन्होंने कहा कि मंदिर व मजार के सौन्दर्यीकरण का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही  बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही करने वाले अधिकारियों को दण्डित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बहादुरगंज में जनमानस से अपील की है कि वाहन पार्किग स्थल पर ही खडे़ करें जिससे बाजार में जाम की स्थिति न बने और आवागमन में किसी भी प्रकार की असुबिधा न हो। उन्होंने बहादुरगंज में रोड पर खडे़ वाहनों को पार्किंग स्थल में खड़े करने हेतु निर्देशित किया और कहा कि शहर में रोड पर वाहनों चालान किया जाए। उन्होंने छोटी सब्जी मंडी का सौन्दर्यीकरण करने को कहा और दुकानदारों को चेतावनी दी कि अपनी दुकान का सामान रोड पर न लगाये अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा, नगर आयुक्त श्री संतोष शर्मा, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री रामसेवक द्विवेदी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र