Translate

Friday, November 15, 2019

व्यापार समिति ने किया पुलिस का स्वागत एसएसपी आगरा के साथ ही एसपी सिटी रहे मौजूद एसएससी ने व्यपारियो को दिया धन्यवाद

Add caption
आगरा।। ताजनगरी के थाना मंटोला क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिनों  मनकामेश्वर मार्किट में 29 अक्टूबर को शॉट सर्केट के कारण आग लगी थी । जिसमे इंस्पेक्टर मंटोला जितेंद्र कुमार, चौकी इंचार्ज सुनील ने अपनी जान की परवाह किये बगैर 2 लोगो को बचया था। इसी के साथ ही आग बुझाने में भी खास योगदान रहा। इसी बात का ध्यान रखते हुए वृहस्पतिवार को रामस्वरूप इंटर कालेज में लोहार गली व्यापार समिति के द्वारा इंस्पेक्टर मंटोला जितेंद्र कुमार, सुभाष बाजार चौकी  इंचार्ज सुनील तोमर व सिपाही दिनेश का स्वागत किया।  इस दौरान एसएसपी आगरा बबलू कुमार, एसपी सिटी आगरा , सिओ छत्ता उदयवीर सिंह, सिओ कोतवाली अब्दुल कादिर के साथ ही आये पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने सभी व्यपारियो को धन्येवाद दिया। एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने बताया कि कल शुक्रवार है। सभी से उन्होंने शांति के साथ मे नमाज़ अदा करने के साथ ही अयोध्या मामले में पुलिस सहयोग करने की बात कही।  लुहार गली व्यापार समिति के अध्यक्ष राम कुमार अग्रवाल ने बताया कि बीते अग्नि कांड में मंटोला इंस्पेक्टर और उनके स्टाफ का खास योगदान रहा। पुलिस के द्वारा आग और जल्द काबू पा लिया गया। जिससे कि और ज्यादा नुकसान होने से बच गया। वही आगरा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने पुलिस प्रशासन को धन्येवाद देते हुए शहर के लोगो से ऐसे ही पुलिस के साथ मिल कर काम करने की बात कही इस दौरान हर्ष गोयल, पार्षद वर्षा शर्मा, डॉ सिराज क़ुरैशी,  हाजी असलम क़ुरैशी, हीरालाल नागवानी, शरीफ काले, हाजी बिलाल के साथ ही अन्य लोग मौजूद रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाजरे की करब में रखे 4155 0रुपये कुटकर पतंगो की तरह उड़े किसान ने चोरों के डर से रखे थे।करब में रुपये छुपा कर

Add caption
आगरा।। जनपद के तहसील एत्मादपुर के थाना बरहन क्षेत्र के गाँव नगला हरदासी में पति पत्नी द्वारा करब में रखे लगभग 41550 हजार रुपये कूटकर पतंग की तरह उड़े गए जानकारी के अनुसार मामला बरहन थाने के गांव नगला हरदासी का है। गाँव नगला हरदासी निवासी राजकुमार उर्फ काला ने बताया कि उसके पास पशुओं को रखने की जगह नहीं है। इसलिए उसने अपने ताऊ रमेश चंद्र के खाली पड़े प्लाट में रहकर पशुओं पालन पोषण करता है। गुरुवार को राजकुमार उर्फ काला अपनी भैंस 41550 रुपये की हाट में बेचकर आया था। उसने अपनी पत्नी अनीता के साथ चोरों के डर से गुरुवार शाम को 41550 रुपये करब में छिपा कर रख दिए जब शुक्रवार दोपहर को  राजकुमार आलू में पानी लगाने खेत पर चला गया। उसके पीछे गांव में करब कूटने वाला आ गया। और उसकी पत्नी ने ध्यान नहीं दिया कि शाम को उन्होंने करब में रुपये रख दिये थे। जब करब की कुटाई होने लगी तो 500- 500 और 2000 हजार के नोट पतंगो की तरह उड़ने लगे। जब ग्रामीणों ने रुपयों के टुकड़े हवा में उड़ते देखे तो उन्होंने ट्रैक्टर बंद करवाया तब तक सभी रुपये टुकड़ों में तब्दील हो गए। रूपयों की सूचना ग्रामीणों को हुई तो हुजूम लग गया

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, November 14, 2019

ऑल सैंट स्कूल मोहल्ला भारद्वाजी में जवाहरलाल नेहरू की जयंती के शुभ अवसर पर बाल मेले का किया गया आयोजन

Add caption

शाहजहाँपुर।। जनपद के ऑल सेंटस्कूल मोहल्ला भारद्वाज जी में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष में बाल मेला का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया बाल मेले में बच्चों से संबंधित झूले व खानपान के स्टाल लगाए गए जिसमें बच्चों ने अपने मनपसंद चीजों एवं झूलों का लुफ्त उठाया कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लकी ड्रा रहा कार्यक्रम में अतिथि श्री नारायण दास अग्रवाल प्रदेश मंत्री व्यापार मंडल व ओवैस हसन खां युवा जिला अध्यक्ष नासिर खान अमित शर्मा महामंत्री नगर महेंद्र चावला मीडिया प्रभारी अभिनव गुप्ता अनिल मिश्रा पुनीत मनीष नरेंद्र सक्सेना ने लकी विजेताओं को प्रथम पुरस्कार मुकेश वर्मा रूम हिटर व द्वितीय पुरस्कार कैफ को डबल बेड ब्लैंकेट तथा वंश को कैश रोल एवं पांच अन्य पुरस्कारों का वितरण किया गया इसके साथ गांधी भवन में आयोजित युवा महोत्सव में विद्यालय के प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सचिन बाथम ने कहा कि नेहरू जी की ही तरह बच्चों से प्रेम करके शिक्षा देना हम सभी का कर्तव्य होना चाहिए कार्यक्रम का संचालक श्रीमती रुचि मल्होत्रा द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी टीचर्स संतोष कुमार रस्तोगी नंदनी वर्मा दीक्षा प्रतिभा पल्लवी मित्तल साक्षी अपूर्व रेनू रीता वैशाली रोली जिया खानम स्वाति तृप्ति बलवा अलीना का योगदान रहा अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती साहिल सक्सेना ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, November 13, 2019

काकादेव थाने की छतों दीवारों पर मकडी के जाले देख भटके एडीजी

Add caption
कानपुर  । प्रेम प्रकाश,अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर द्वारा जनपद कानपुर नगर के थाना काकादेव का औचक निरीक्षण कर थाना कार्यालय, सी०सी०टी०एन०एस० हवालात, भोजनालय आरक्षी बैरक व अभिलेखों के रख-रखाव का अवलोकन किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इससे पहले वे एस एच ओ पर काफी जोर से भडक गए कहा इसे भटियार खाना बनाना चाहते हो उनके गुस्सा के पीछे दीवारों और छतों पर कई जगह मकडी के जालों का लगा होने पर उनकी पैनी नजर पड गयी थी सूत्र बताते है उनकी इस तल्खी से सबन्धत सभी हडबडा गये उन्होने कहा सफाई जरूरी चीज है।   

 विकाश कुमार क्राइम संवादाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Add caption

ड्यूटी जा रहा युवक ट्रेन की चपेट मे आने से मौके पर हुई मौत

कानपुर । मामला है  जरीब चौकी  क्रॉसिंग का  आज सुबह 8:00 बजे थाना सीसामऊ क्षेत्र के युवा पप्पू ट्रेन की चपेट से हुई युवा की मौत निवासी  107/3द्वारिकापुरी बाजार का रहने वाला है सूचना मिलने पर परिवार के  लोग घटना स्थल पर पहुच गए परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है परिजनों ने बताया यूवक रोज की तरह आज भी अपनी ड्यूटी पर जा रहा था  हवाई क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट मेआ जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई वही  मौके पर मौजूद  थाना सीसामऊ की  फोर्स मौजूद  रही पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैलट अस्पताल 

विकास कुमार क्राइम संवादाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सुरक्षा ब्यवस्था होने के बाद भी दो यवको को गोताखोरो ने डूबने से बचाया

Add caption
कानपुर । नगर पंचायत द्वारा गहरे घाटो पर बैरीकडिग कराई गयी थी अलावा पुलिस प्रशासन भी घाटो पर पूरी सतर्कता दिखा रहा था बावजूद गंगा पार जिला उन्नाव से अपने परिवार संग आए दो यूवक लक्ष्मण घाट पर नहाने लगे उन्हे घाट के गहरे होने का अनुमान था नही सो कुछ ही पल मे वे गहर पानी मे पहुच गये और गंगा की धारा मे डूबने लगे लोगो और डूबने वाले के परिवार द्वारा च्चिलाए जाना सुन गोताखोर रामचन्द्र, शंकर, रामशंकर,दिनेश,पंकज,जीतेन्दर,अजय और रामआसरे ने गंगा की तेज धारा मे अपनी जान जोखिम मे डाल जिला उन्नाव के उत्तमपुर अंकित घबराहट मे अपने साथी का नाम न बता सका को डूबने से बचा लिया सूचना दिये जाने पर पूलिस पहुची।       

 मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सीपीसी के मैदान में रखी 100 बीघे की करब जलकर राख हो गई

Add caption
आगरा। थाना बरहन के पंचकुइयां चौराहे के पास सीपी सिंह मैदान में रखी दो किसानों की 100 बीघा खेत की करब में आग लग गई आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई फायर बिग्रेड  गाड़ी दूसरी जगह होने के कारण मौके पर छोटी गाड़ी भेज भेज दी गई लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया सारी करब जल कर राख हो गई सीपी सिंह के मैदान में बरहन के गांव बास सुंदर निवासी प्रमोद पुत्र अतर सिंह की 80 बीघा बरहन निवासी राजू पुत्र चुन्नीलाल की 20 बीघा खेत की करब रखी हुई थी जिसमें देर शाम  6:00 बजे के करीब अचानक करब में से आग की लपटें उठने लगी आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड बरहन को सूचना दी गई फायर ब्रिगेड  गाड़ी खंदौली में होने के कारण छोटी गाड़ी को मौके पर पहुंची।  साथी देर रात तक आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सका आग की सूचना पर एसडीएम ज्योति राय तहसीलदार प्रीति जैन मौके पर पहुंचकर जायजा लिया एसडीएम ने लेखपाल को सर्वे करके आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट मांगी है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मारपीट के मामले में पुलिस ने सात के खिलाफ केस दर्ज कर के सात को भेजा जेल

Add caption
आगरा। थाना बरहन क्षेत्र के गांव खाड़ा मैं सोमवार की शाम को रास्ता निकलने को लेकर हुए झगड़े में दोनों पक्ष के दस लोगों के विरुद्ध बलवे का पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर साथ लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिये गए हैं। खाड़ा निवासी हरवीर सिंह बॉर्बी के बीच सोमवार को रास्ते के लिए कासुनी हो गई थी दोनों पक्षों मैं मारपीट मैं दोनों पक्षों के 10 लोगों घायल हो गए जिसमें एक बालक आकाश भी घायल हो गया था। चौकी इंचार्ज आवलखेड़ा महिपाल ने दोनों पक्षों के 10 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया पुलिस ने पांच महिला और दो पुरुषों मौके से गिरफ्तार कर लिया था। मंगलवार को गिरफ्तार हरवीर पुत्र महेंद्र सिंह ,साधना पत्नी धर्मेंद्र सिंह, सुमन पत्नी हरवीर सिंह पूजा देवी पत्नी योगेंद्र सिंह गिरीश पुत्र रछपाल सिंह ,रानी पत्नी बॉबी सिंह, सुनीता पत्नी सुभाष को पुलिस ने गिरफ्तार कर के जेल भेज दिए गए है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पति ने पत्नी को पीटकर घर से निकाला पत्नी ने पति के खिलाफ थाने में दी तहरीर

Add caption

आगरा।। थाना मलपुरा क्षेत्र के मुल्ला की प्याऊ मैं मंगलवार की शाम को अपनी भतीजी की शादी करके अपनी ससुराल पहुंची महिला को पति ने पीटकर घर से बाहर निकाल दिया विरोध करने पर महिला के भाइयों के साथ भी मारपीट कर दी पीड़िता ने पति के किसी महिला के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। थाना इरादतनगर के गांव बृथला निवासी रेशमा की शादी थाना मलपुरा के मुल्ला की प्याऊ निवासी भोला के साथ हुई थी। रेशमा के तीन लड़के और एक लड़की है। रेशमा आठ दिन पहले अपनी भतीजी की शादी मैं गई थी। मंगलवार की शाम चार बजे के करीब अपने भाई ब्रजवीर के साथ अपनी ससुराल आई थी। आरोप है।कि ससुराल में पति भोला ने रेशमा और उसके भाई के साथ मारपीट करने के बाद घर भार निकाल दिया रेशमा ने इसकी जानकारी अपने मायके वालों को दी जिसके बाद उसके चार भाई थाना मलपुरा पहुंच गए रेशमा ने अपने पति के किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध होने की बात कही जिसके कारण वह रोजाना शराब पीकर आता है।और मारपीट करता है। उसी महिला के कारण पति ने उसे घर से बहार निकाल दिया है।मामले में थानाध्यक्ष मलपुरा महेश कुमार यादव ने बताया है।कि पीड़िता ने तहरीर दी है।पुलिस मामले की गभीरता से जांच कर रही है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शासन प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते खनन माफिया

शासन प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते खनन माफिया


Add caption

मोहम्मदी,खीरी।। शासन प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए खनन माफियाओं के द्वारा मिट्टी का अवैध खनन बेख़ौफ़ हो कर किया जा रहा है गोमती के तटीय इलाकों में रात दिन बेखौफ होकर मिट्टी का खनन हो रहा है ईट भट्टा पर दिन ढलते ही जेसीबी उपजाऊ भूमि का सीना चीरने लगती है,जो देर रात तक चलती रहती है सत्ता के संरक्षण में पाल अभय कचनार व गरबापुर बेटी अफगान दिलावरपुर नगर सहित मंगरेना गोकन फरेंदा आदि में भक्तों के लिए मानकों को ताक पर रखकर एवं बिना जिला कार्यालय में राशि जमा किए ही बेखौफ होकर खनन किया जा रहा है जिससे सरकार को भारी  राजस्व हानी हो रही है पुलिस एवं प्रशासन सत्ता के दबाव में जान कर भी अंजान बने हुए हैं और खनन माफिया उसका लाभ उठाते हुए बेखौफा होकर सारी सारी रात उपजाऊ भूमि का सीना चीर कर तालाब के रूप में परिवर्तित कर रहे हैं।

शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवादाता लखीमपुर खीरी