Translate

Thursday, October 10, 2019

सिंचाई बन्धु की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई


शाहजहाँपुर।। सिंचाई बन्धु की बैठक मा0 उपाध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक में श्री मानवेन्द्र सिंह प्रतिनिधि मा0 मंत्री वित्त उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय जल प्रबन्ध योजना शारदा नहर खण्ड के अन्तर्गत चैढ़ेरा माइनर में सिल्ट सफाई कराने की माँग की गई, श्री जितेन्द्र नाथ आर्या प्रतिनिधि मा0 विधायक  कटरा द्वारा हरदोई शाखा पर लगे अवैध कुलावों को बन्द कराने की माँग की गई, जिस पर सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता द्वारा नहर बन्दी के दौरान अवैध कुलावे बन्द कराने का आश्वासन दिया गया। कृषकों द्वारा विद्युत विभाग के अन्तर्गत ग्राम चैढे़रा में एक सप्ताह पूर्व बिजली के खम्भे में करंट आने से एक गाय की मृत्यु होने की शिकायत की गई तथा विद्युत लाइन ठीक कराने की माँग की गई, श्री मानवेन्द्र सिंह द्वारा रौजा राजबहा में सिल्ट सफाई कराने की माँग की गई जिस पर सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि उक्त राजबहा सिल्ट सफाई कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं है, परन्तु इसके लिए विशेष धन की माँग कर कार्य कराने का प्रयास किया जायेगा। मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा सिल्ट सफाई कार्य समय से कराने का आग्रह किया गया ताकि कृषकों की फसल की सिंचाइ्र हेतु नहरें समय से संचालित हो सकें। कृषकों द्वारा नलकूप खण्ड के अन्तर्गत नलकूपों की नालियों पर अवैध कब्जों के सम्बन्ध में नलकूप विभाग के उपराजस्व अधिकारी की कार्यशैली पर विरोध प्रकट किया गया। बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। श्री मानवेन्द्र सिंह प्रतिनिधि, मा0 मंत्री वित्त उत्तर प्रदेश, श्री हृदयेश कुमार पाण्डेय प्रतिनिधि, मा0 विधायक पुवायाँ श्री फकीरेलाल वर्मा प्रतिनिधि, श्री संजय मिश्रा, मा0 शिक्षक विधायक श्री जितेन्द्र नाथ आर्या प्रतिनिधि मा0 विधायक तिलहर, श्री जितेन्द्र यादव उर्फ अड्डू प्रतिनिधि मा0 एम0एल0सी0, कृषकगण एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर, श्री आर0के0 वर्मा अभियन्ता शारदा नहर खण्ड एवं राष्ट्रीय जल प्रबन्ध योजना शारदा नहर खण्ड शाहजहाँपुर, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम तिलहर, पुवायाँ, जलालाबाद, एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।  

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर आयुक्त ने सिंचाई गेस्ट हाउस के पास नन्दीशाला का किया निरीक्षण


शाहजहाँपुर।। बीमार नन्दियों को समय से उपचार किया जाए तथा समय-समय पर नन्दियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।यह बात नगर आयुक्त श्री विद्याशंकर ने सिंचाई गेस्ट हाउस के पास नन्दीशाला के निरीक्षण दौरान कही। उन्होंने कहा कि नन्दियों को खाने के लिए पर्याप्त भूँसे का स्टाॅक रखा जाए तथा उनके खाने के लिए भूँसा व हरा चारा प्रत्येक दिवस खिलाया जाए। श्री विद्याशंकर ने नन्दीशाला में गोबर के इधर-उधर डालने से उत्पन्न होने वाली गन्दगी को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि गोबर को एक सुरक्षित स्थान पर डाला जाए ताकि गोबर से जैविक खाद बनाकर किसानों को दी जा सके। इस मौके पर अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र


मतदाता सूची सत्यापन का कार्य 10 दिवस के अन्दर प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लिया जाए : जिलाधिकारी


शाहजहाँपुर।। जनपद में 21 लाख 12 हजार 693 मतदाता हैं। मतदाता सूची का सत्यापन वृहद स्तर पर किया जा रहा है। जिसमें से लगभग 4 लाख 56 हजार मतदाताओं का सत्यापन किया जा चुका है। यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता सूची सत्यापन से सम्बन्धित आयोजित बैठक के दौरान कही। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदाता सूची सत्यापन का कार्य 10 दिवस के अन्दर प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लिया जाए। अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि खण्ड विकास अधिकारी खुदागंज मतदाता सूची सत्यापन के कार्य में लापरवाही बरते जाने पर सम्बन्धित को प्रतिकूल प्रवृृष्टि दी जा चुकी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मतदाता सूची सत्यापन कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारी व कर्मचारी को आरोप पत्र देने के उपरान्त बर्खाश्त करने की भी कार्यवाही की जाएगी। जिला मजिस्ट्रेट ने जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि अपने अधिनस्थ सी0डी0पी0ओ0, सप्लाई इंस्पेक्टर व खण्ड शिक्षाधिकारी से मतदाता सूची सत्यापन के कार्य में सहयोग लेकर कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करायें। उन्होंने आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिका के सम्बन्ध में कहा कि आँगनबाड़ी कार्यकत्री तथा सहायिका अपने बूथ केन्द्र में युद्ध स्तर पर मतदाता सूची सत्यापन का कार्य करें। सप्लाई इंस्पेक्टर के सम्बन्ध में कहा कि सप्लाई इंस्पेक्टर राशन डीलर से समन्वय स्थापित कर जिस दिन जिस दुकान में राशन वितरण का कार्य किया जा रहा हो उसी समय बी0एल0ओ0 को सूचित कराकर मतदाता सूची सत्यापन का कार्य राशन वितरण के साथ करा लें। खण्ड शिक्षाधिकारी के सम्बन्ध में कहा कि विद्यालयों में सूचित करा दें कि मतदाता सूची सत्यापन के कार्य में विद्यालय के अध्यापक बच्चों के माध्यम से मतदाता सूची सत्यापन की बात उनके घर तक पहुँचाने का कार्य करें, ताकि कम से कम समय में अधिक जागरूकता लाकर मतदाता सूची सत्यापन का कार्य समयावधि में पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने शहरी क्षेत्र में नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि मतदाता सूची सत्यापन कार्य में अपने अधिनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित करें।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रामसेवक द्विवेदी, नगर आयुक्त श्री विद्याशंकर, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती विनीता सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी श्री राकेश कुमार, अपर नगर आयुक्त श्री एस0के0 सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री ज्योति शाक्य सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।  

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने अशफाक उल्ला खाँ की मजार में बन रहे निर्माणाधीन पार्क का निरीक्षण किया



शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम ने अशफाक उल्ला खाँ की मजार में बन रहे निर्माणाधीन पार्क का निरीक्षण किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने पार्क में बिम के टेढ़े होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित ठेकेदार के भुगतान में कटौती करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने पार्क की बिल्डिंग में लोहे के ग्रिल लगे पाये जाने पर सम्बन्धित को निर्देश दिये कि लोेहे के ग्रिल के स्थान पर स्टील के ग्रिल लगाये जाए। उन्होेंने पार्क में फिनीशिंग के कार्य को ठीक प्रकार ढंग से करने को निर्देश दिये तथा यह भी निर्देश दिये कि पार्क में जो भी निर्माण कार्य किया जाए वह ड्रांइक डिजाइन के आधार पर ही बनाया जाए। ड्रांइक डिजाइन के अतिरिक्त बनाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये कि पार्क के निर्माण कार्यों को अपनी निगरानी में करायें तथा निर्माण कार्यों में गति लाने के साथ ही कार्य  को समयावधि में पूर्ण करें। इस मौके पर नगर आयुक्त श्री विद्याशंकर, अपर नगर आयुक्त श्री एस0के0 सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवक ने खुद को मारी तमंचे से गोली,गोली युवक के जांघ में लगी


आगरा।। थाना एत्मादपुर क्षेत्र के गांव नगला लाले मैं बुधवार की शाम को युवक की जांघ पर संदिग्ध हालात में  गोली लग गई पुलिस का कहना है की युवक का भाई अपने भाइयों से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद है उसमें खुद अपनी जाघ पर गोली मारे ली वहीं युवक की पत्नी ने का कहना है की उसके जेठ ने पति को गोली मारी है थाना एत्मादपुर के गांव नगला लाले निवासी राजेंद्र यादव के पांच बेटे हैं जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है पुलिस के अनुसार इसी बात को लेकर 32 वर्षीय जय दयाल ने तमंचे से अपनी जांघ पर गोली मार ली वह घायल हो गया घायल की पत्नी रचना ने अपने जेठ पर गोली मारने कहां आरोप लगाया है पुलिस ने पीड़ित के घर की तलाशी लेने पर उसके ही घर में फ्रिज से तमंचा और कारतूस का खोखा बरामद किया है सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस घायल को एसएन मेडिकल कॉलेज मैं भर्ती कराया गया है एएसपी सौरभ दिक्षित ने बताया की घायल की पत्नी रचना का आरोप गलत है तमंचा उसके घर में रखें फ्रिज के अंदर से बरामद हुआ है। जमीन के बंटवारे को लेकर आपसी विवाद है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उत्तर प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल पहुंची ताजनगरी, सर्किट हाउस में दी गई सलामी

आंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में शामिल होने के लिए राज्‍यपाल पहुंच चुकी हैं। समारोह 11 अक्‍टूबर का है। 

आगरा।। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बने पटेल पहुँची ताजनगरी तय समय से करीब सवा घंटा देरी से उत्तर प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल आगरा पहुंच चुकी हैं। खेरिया एयरपोर्ट से वे सीधे सर्किट हाउस पहुंची। यहां सुरक्षाबलों ने सलामी देकर उनका स्‍वागत किया राज्‍यपाल 11 अक्‍टूबर को होने वाले आंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में शामिल होने के लिए यहां आई हैं।बुधवार करीब साढ़े चार बजे उत्तर प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल आगरा आई हैं। वे तीन दिन यहां रुकेंगी। 11 अक्‍टूबर को दीक्षा समारोह में शामिल होने के बाद वे फीरोजाबाद रवाना होंगी। इस समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा होंगे। समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति राज्यपाल आनंद बेन पटेल करेंगी। वे 10 अक्टूबर को ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी का भ्रमण करेंगी। 11 अक्टूबर को विवि के दीक्षा समारोह में शामिल होंगी, वे विवि का निरीक्षण भी कर सकती हैं।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एडीएम के स्टेनो की पत्नी की मौत ससुरालजनो ने लगाया दहेज का आरोप


आगरा।। एडीएम के स्टेनो गौरव चिटकारा पर अपनी पत्नी की हत्या करने का आरोप महिला को तीन दिन से वेंटिलेटर पर रखा था इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया मायके वालों ने ससुरालजनों पर दहेज हत्या करने का मुकदमा लिखाया गया है मुकदमे में पति सास चचिया ससुर ममिया ससुर को नामजद किया गया है फिलहाल पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है पोस्टमार्टम के बाद मायके वाले अपनी बेटी का शव अपने साथ ले गए कर्मयोगी हेयर एनक्लेव मीनाक्षीपुरम कमला नगर निवासी सविता चोपड़ा ने मुकदमा लिखाया है उन्होंने पुलिस को बताया की बेटी मानसी 34 वर्ष की शादी चार साल पहले कावेरी बिहार फेस द्वितीय सदर निवासी गौरव चिटकारा से हुई थी दहेज के लिए बेटी से आए दिन मारपीट की जाति थी कई बार पंचायत हुई थी दो तीन बार बेटी मायके रहने आ गई समझौते के बाद बेटी को उसकी ससुराल भेजो दिया था छह अक्टूबर को उन्हें सूचना मिली थी ससुरालीजनो बेटी मानसी की हत्या कर दी है बेटी की ससुराल पहुंचे वहां बेटी गंभीर हालत में मिली उसे उपाध्याय हॉस्पिटल मैं भर्ती कराया गया इलाज के दौरान बेटी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया मानसी का एक चार साल का बेटा है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, October 9, 2019

63 लीटर अवैध शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार


शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। जनपद की चौकी रेहरिया टीम द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया गया साहबगंज के पास स्थित बिजला तालाब जो जंगल के करीब है जहां  खतरनाक वन्यजीवों का आवागमन रहता है वहां पर टीम ने साहस का परिचय देते हुए तालाब को चारों तरफ से घेर कर दो अभियुक्त सर्वेश कुमार  व सनी  निवासी गण  ग्राम साहबगंज  थाना मोहम्मदी को मौके से शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया जिनके पास से  करीब  63 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए दो अभियुक्त शिव सेवक व जगत  जंगल में भागकर भागने में सफल रहे जिनकी तलाश  चौकी टीम द्वारा की जा रही है अभियुक्त गणों के पास से एक अवैध असलहा 12 बोर नाजायज व एक कारतूस जिंदा बरामद हुई अभियुक्त गणों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करा कर जेल भेजा जा रहा है चौकी रहरिया टीम के सदस्य  रेहरिया चौकी इंचार्ज मनीष कुमार पाठक hc महेश चंद्र वर्मा hc विजय बहादुर सिंह कांस्टेबल सुधीर कांस्टेबल मंदीप कांस्टेबल सचिन कांस्टेबल गौरव hg अरविंद उक्त ऑपरेशन में मौजूद रहे ,पुलिस का अवैध शराब के विरुद्ध अभियान जारी है ।

सप्तम जोनल अंतर जनपदीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन



दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।।  पुलिस लाइन परेड ग्राउंड मे आयोजित हुई 3 दिवसीय "लखनऊ जोन की सप्तम अंतर जनपदीय तीरंदाजी प्रतियोगिता-2019" का श्रीमान जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी द्वारा समापन किया गया एवं विजेता टीम व प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरित किये गए। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में जनपद लखनऊ की  टीम ने  सर्वाधिक 210 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा जनपद खीरी की टीम 155 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही। महिला वर्ग में जनपद खीरी की टीम द्वारा सर्वाधिक 40 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा जनपद लखनऊ की टीम द्वारा 26 अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में सर्वोत्तम लक्ष्य भेद का पुरस्कार जनपद लखनऊ के मुख्य आरक्षी असलम द्वारा 97 अंक अर्जित कर प्राप्त किया गया एवं महिला वर्ग में सर्वोत्तम लक्ष्य भेदक का पुरस्कार जनपद लखनऊ की  महिला आरक्षी मीनू यादव द्वारा 14 अंक अर्जित कर प्राप्त किया गया। 30 मीटर की प्रतिस्पर्धा में महिला वर्ग में जनपद खीरी की महिला आरक्षी अंजलि  तथा पुरुष वर्ग में जनपद लखनऊ के मुख्य आरक्षी असलम खान प्रथम स्थान पर रहे तथा 50 मीटर की प्रतिस्पर्धा में जनपद लखनऊ की महिला आरक्षी मीनू यादव व पुरुष वर्ग में जनपद लखनऊ के मुख्य आरक्षी असलम खान द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। समापन समारोह के दौरान जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी तथा प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर खेलभावना के साथ मेहनत व लगन से बेहतर प्रदर्शन करने हेतु उनका उत्साहवर्धन किया गया एवं शुभकामनाएं दी गयीं।

Tuesday, October 8, 2019

मेडिकल व प्राथमिकी से क्यों कतरा रही ऊँचाहार पुलिस,क्या पीड़ित को नही मिलेगा न्याय


ऊँचाहार,रायबरेली।। ऊँचाहार थाना क्षेत्र की बिटाना पत्नी पप्पू निवासी ग्राम पूरे बेनऊ मजरे रामसांडा तहसील व थाना ऊँचाहार जनपद रायबरेली ने विपक्षीगण रामनरेश व प्रमोद कुमार पुत्रगण जगदीश प्रसाद , आलोक कुमार व सर्वेश कुमार पुत्रगण दिनेश कुमार , राजेश पुत्र हरिप्रसाद , सतीश पुत्र मथुरा प्रसाद , विपिन पुत्र बब्लू निवासीगण ग्राम पूरे दिनउ मजरे रामसांडा तहसील व थाना ऊँचाहार जनपद रायबरेली के खिलाफ पुलिस अधीक्षक रायबरेली को एक प्रार्थना पत्र दिया है।जिसमे बताया कि विपक्षी गणों द्वारा दिनांक 05 अक्टूबर.2019 ई० को लाठी डण्डों और लात घूसो से मारने व भद्दी – भद्दी गालियां देने व जातिसूचक शब्दों का सम्बोधन कर गालियां देने व जान से मार डालने की धमकी दी गयी है।इस सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र के माध्यम से प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है। पीड़िता ने बताया कि वह हरिजन ( अनुसूचित जाति पासी ) जाति की है । विपक्षीगण उपरोक्त जाति के ब्राह्मण हैं । काफी दबंग , सरहंग , गिरोहबन्द , गुण्डा व भू – माफिया हैं । आये दिन लोगों से लड़ाई झगडा , गाली गलौज किया करते हैं। प्रार्थिनी ने ग्राम रामसांडा तहसील ऊंचाहार जिला रायबरेली की भूमि संख्या 26 / 3 रक्या 0 . 0360 हे0 का बैनामा दिनांक 15 . 01 . 2009 ई0 को ग्राम रामसांडा के ही बिन्दादीन पुत्र जगन्नाथ से बैनामा लिया है । बैनामा के दिन से ही प्रार्थिनी का कब्जा व दखल उक्त भूमि संख्या 25 / 3 में है । जिस पर अनवरत रूप से कब्जा व दखल मुझ प्रार्थिनी का चला आ रहा है । दिनांक 05 . 10 . 2019 ई0 को सुबह लगभग 09 : 00 बजे प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के ससुर ( गज्जू ) अपनी उक्त भूमि संख्या 25 / 3 में स्थित अपने शौचालय की ओर से तार बांधने गये थे ताकि जानवर प्रार्थिनी की उपज ( लौकी , करैला आदि ) का नुकसान न पहुंचा सके।प्रार्थिनी व ससुर बांस गाड़कर तार बांध ही रहे थे कि विपक्षीगण उपरोक्त एकराय होकर आये और मां बहन की गालिया देते हुए जातिसूचक शब्दों के साथ अभद्र गलियों का प्रयोग करते हुए मुझ प्रार्थिनी व ससुर को धक्का देकर नीचे गिरा दिया और लात घूसों , लाठी डण्डों से मारने लगे । मुझ प्रार्थिनी व ससुर को लाठी डण्डों व लात घूसों से इतना मारा कि प्रार्थिनी के पेट में सूजन आ गयी है तथा प्रार्थिनी की पीठ पर व जाघ पर व बांहों पर लाठी डण्डों के चोट के निशान मौजूद हैं व ससुर को भी चोटें हैं । चीखने चिल्लाने पर आस पास के लोग जो कुछ दूर पर थे,चीखने की आवाज सुनकर दौड़ पड़े और बीच बचाव हुआ अन्यथा विपक्षीगण जान से मार डालते । इतना ही नहीं विपक्षीगणों ने मुझ प्रार्थिनी व ससुर ( गज्जू) को मारने के बाद तुरन्त यू०पी0 100 पुलिस को बुला लिया । यू0पी0 100 की पुलिस दिनांक 05 . 10 . 2019 ई0 को सुबह लगभग 09 : 30 बजे के आस पास पहुंची और मुझ प्रार्थिनी व ससुर की चोट को देखा तो विपक्षीगणों को यू0पी0 100 की पुलिस ने फटकारा और थाने आने के लिये कहा । प्रार्थिनी व ससुर घटना के ही दिन सुबह 10 : 00 बजे थाना ऊचाहार पहुंच गये और वहां पर अपने साथ हुए घटना को बताया तथा प्रार्थिनी व ससुर ने अपने शरीर पर विपक्षीगणों द्वारा लाठी डण्डों से मार के निशान भी दिखाया तहरीर भी दी गयी किन्तु थाना ऊंचाहार की पुलिस ने मुझ प्रार्थिनी की कोई सुनवायी नहीं की और न ही मेडिकल परीक्षण करवाया और न ही प्राथमिकी दर्ज की गयी । मुझ प्रार्थिनी व ससुर को ऊंचाहार की थाना पुलिस ने हवालात में बन्द कर देने की धमकी देते हुए थाने से भगा दिया । जिससे विपक्षीगणों के हौसले काफी बुलन्द हो गये हैं । घटना के दिन ही दिनांक 05 . 10 , 2019 ई० शाम लगभग 06 : 00 बजे प्रार्थिनी अपने उक्त खेत संख्या 25 / 3 में तार बटोरने गयी थी ( जिसे उक्त विपक्षीगणों ने उखाडकर फेंक दिया ) कि इतने मे ही विपक्षीगणों में से रामनरेश पुत्र जगदीश प्रसाद व सर्वेश पुत्र दिनेश कुमार व सतीश पुत्र मथुरा प्रसाद मौके पर मेरे खेत में आ गये और डण्डों तथा बिजली की केवल से मारने लगे और मारते – मारते जमीन पर गिरा दिया । चीखने चिल्लाने पर आस पास के खेतों में काम कर रहे लोग व औरतें दौड़ पड़ी और बीच बचाव किया । जाते – जाते विपक्षीगणों ने मुझे व परिवार को जान से मार डालने की धमकी दी है । किसी वक्त भी विपक्षीगण मुझ प्रार्थिनी व परिवार के साथ कोई संगीन वारदात कर सकते हैं । प्रार्थिनी शाम को भी थाने में रिपोर्ट लिखवाने व मेडिकल परीक्षण हेतु गयी थी । प्रार्थिनी की थाने में कोई रिपोर्ट नहीं दर्ज की गयी और न ही मेडिकल परीक्षण ही करवाया गया है । प्रार्थिनी चल फिर पाने में चोटों की वजह से लाचार हो गयी है । विपक्षीगण बेखौफ खुलेआम घूम रहे हैं । विपक्षीगण किसी वक्त भी कोई संगीन वारदात ( कत्ल आदि ) मुझ प्रार्थिनी व परिवार के साथ कर सकते हैं ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र