Translate

Monday, July 22, 2019

शराब कारोबारियों पर खीरो पुलिस का चला डंडा कई लीटर अवैध शराब बरामद


रायबरेली।। खीरों  थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों से खीरों पुलिस ने दो अवैध शराब के कारोबारियों के कब्जे से ४० लीटर अवैध कच्ची जहरीली शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये।भट्ठियां और पर्याप्त मात्रा में लहन नष्ट किया। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र गुरुबक्सगंज के गांव बसिगवा निवासिनी रामदुलारी खीरों क्षेत्र के पूरे चौधराइन मजरे बरौला मोड के पास अवैध कच्ची शराब बेंच रही थी।पुलिस को आता देखकर भागी तो लगभग ३ किलोमीटर दौडाकर उसके कब्जे से २० लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी।पूरे लालसाहब मजरे गहिरी में अपने घर में छप्पर के नीचे शराब बनाते हुए रवी पासी को पकड़ा गया है इसके कब्जे से २० लीटर अवैध कच्ची शराब व काफी मात्रा में शराब में मिलाने के लिए रखी यूरिया बरामद की गयी है. शराब बनाने की भट्ठी व लहन नष्ट किया गया है।दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विकास मोर्चा के संयोजक अजय बाजपेयी के तत्वावधान मे वृक्षारोपण का किया गया आयोजन


रायबरेली।। विकास मोर्चा के जल बचाओ वृक्ष लगाओ अभियान के अंतर्गत प्राचीन शक्तिपीठ श्री चंपा देवी मंदिर आहिया रायपुर में पर्यावरण एवं पशु सेवी  महामानव श्याम साधू द्वारा  वृक्षारोपण  किया गया। इस अवसर पर श्री श्याम साधु ने कहा एक बेल का पेड़ लगाने से हजारों शिव मंदिर निर्माण का पुण्य हमें प्राप्त होता है क्योंकि यह भगवान शिव में अर्पित करने के लिए  त्रिशूल के आकार का बेल पत्र प्राप्त होता है जिससे सदाशिव हमेशा प्रसन्न होते हैं ।ऐसे  ही पीपल  और बरगद  के लगाने से हमें सौभाग्य की प्राप्ति होती है। रायबरेली विकास मोर्चा के संयोजक अजय बाजपेई ने बताया कि मोर्चा श्याम साधु जी की प्रेरणा से भारत पर्यावरण दिवस 15 जुलाई को अभियान के तहत नवंबर महीने तक  मनाया जाएगा ।जिसके अंतर्गत जल संरक्षण एवं सघन वृक्षारोपण  किया जायेगा। ग्लोबल वार्मिंग एवं भयानक जल संकट से बचने का यही एक रास्ता है।  इस कार्यक्रम में जैद खान सहसंयोजक ,मंदिर कमेटी से सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव ,अजय गुप्ता, शशि कुमार शुक्ल , आलोक कुमार ,श्रीकांत तिवारी अमित सिंह ,मनीष श्रीवास्तव, इरफान राईनी ,सईब  अहमद सब्बू  आदि उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

परिवर्तन पाठशाला का शुभारम्भ


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा।। नया विचार नयी ऊर्जा फाउंडेशन ऑफ इंडिया की आगरा यूनिट द्वारा फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत और शिक्षा क्रांति के जनक आदरणीय गम्भीर सिंह साहब की प्रेरणा से परिवर्तन पाठशाला का शुभारम्भ "सामुदायिक भवन, गली नम्बर 4 जगदीशपुरा, आगरा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष अरविंद पुष्कर ने फाउंडेशन द्वारा देशभर में चल रही परिवर्तन पाठशाला और गम्भीर सिंह जी द्वारा शिक्षा क्रांति के लिये किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया और  बच्चों को शिक्षण सामग्री (कॉपी, पेंसिल, रबड़, बॉक्स और शॉपनर) प्रदान की गयी। जिलाध्यक्ष अरविंद पुष्कर और सुनीता रानी ने परिवर्तन पाठशाला में पढ़ाने वाले अध्यापक कु.संजना और मयंक मान सिंह को शील्ड देकर सम्मानित किया।सुनीता रानी ने फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और अपने सहयोग का आश्वासन दिया।अन्य वक्ताओं में राजेश शमी, राजेश सिंह मान, पूरन चन्द , मान सिंह, सुनीता रानी, रमनेश कुमार, मयंक मान सिंह, सुनील पिप्पल, कु.संजना, दारा सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये।

खेत मे पानी लगाने गए युवक की ट्रेन से कटकर हुई मौत

ट्रेन से कटकर युवक की मौत  परिवार में मचा कोहराम

डलमऊ,रायबरेली।। शनिवार देर शाम घर से खेत में पानी लगाने को बता कर घर से निकले युवक की दीनगंज बाजार के पास अचानक ट्रेन से कटकर मौत हो गई सुबह जानकारी होने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के भीमगंज निवासी राकेश कुमार का 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार शनिवार शाम को घर से धान की रोपाई के लिए खेत में पानी लगाने के लिए घर से बताकर निकला था और रात में फिर वापस घर नहीं आया सुबह अपने खेतों की तरफ निकले किसानों को डलमऊ रायबरेली रेलखंड के दीनगंज बाजार की गंग नहर के पास युवक की रेलवे ट्रैक के पास अध कटी लाश दिखाई पड़ी प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना तत्काल युवक के परिजन व पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ग्रामीणों की मानें तो युवक अक्सर कान में ईयर फोन लगाकर फोन का इस्तेमाल किया करता था प्रातः जब उसकी लाश मिली तब उसके कान में इयरफोन लगा हुआ था जिससे अंदेशा यह लगाया जाए रहा है कि शायद एयरफोन के म्यूजिक की वजह से युवक को ट्रेन के आने का आभास नहीं हुआ वह कान में इयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर बैठा फोन का इस्तेमाल करता रहा होगा और अचानक ट्रेन आ जाने से ट्रेन की चपेट में आ गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मरीजों को करना पड़ रहा है कठिनाइयों का सामना लगी रहती है लंबी कतारें


रायबरेली।। स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों की बेरुखी का दंश सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे आ रहे मरीजों को झेलना पड़ रहा है । चिकित्सकों की कमी को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से भी की है परंतु जहां पर बेरह हकीम हो वहां पर फरियाद करने से क्या मतलब। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी उच्चाधिकारियों द्वारा चिकित्सकों की तैनाती करने के बजाय  स्थानांतरण कर दिया गया । जिसकी वजह से मरीज अब और भी ज्यादा परेशान हो रहे हैं। डलमऊ सीएचसी कागजों पर 5 चिकित्सक तैनात है जिनमें से रोहित चौरसिया के स्थानांतरण कर दिया गया है वही एक चिकित्सक डलमऊ सीएससी में समृद्ध है जो डलमऊ सीएससी एवं कठघर पीएससी देखते हैं। ऐसी स्थिति में दूरदराज से अपना इलाज कराने के लिए  आ रहे लगभग सैकड़ों मरीजों को कड़ी धूप में घंटों लाइन में घंटों खड़ा होना पड़ रहा है। अगर ऐसी स्थिति में इमरजेंसी मरीजों को लाया जाता है तो ओपीडी का काम होकर चिकित्सक एमरजैंसी देखने लगते हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी किस तरह सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं यह बात किसी से भी छिपी नहीं है। पंजीकरण कक्ष में भी लगती है मरीजों की भीड़ मौसम के बदलते ही क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की बीमारियां भी जन्म में लेने लगी है। जिसकी वजह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसी स्थिति में दूरदराज से आने वाले सैकड़ों मरीजों की भी पंजीकरण कक्ष से लेकर ओपीडी कक्ष तक मरीजों को घंटों लैंड खड़ा होना पड़ रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अपनी लचर कार्यशैली से बाज नहीं आ रही है।  डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की कमी को लेकर स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक के साथ साथ मुख्यमंत्री से भी की है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

भारतीय जनता पार्टी की ग्रहण की लोगो ने सदस्यता


महराजगंज,रायबरेली ।। भारतीय जनता पार्टी  द्वारा पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा  सदस्यता अभियान को अमलीजामा पहनाने के उद्देश्य आज  महराजगंज में नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 शांति नगर के सभासद व जिला मंत्री अनुसूचित   मोर्चा भारतीय जनता पार्टी के विजय  धोनी ने सदस्यता अभियान की शुरुआत कर भारी मात्रा में लोगों को भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनाया सदस्यता अभियान के दौरान  प्रदेश की योगी सरकार व केंद्र की मोदी सरकार किसानों नौजवानों माताओं बहनों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिससे आज उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरा देश विकास के पथ पर अग्रसर है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रत्येक गांव के परिवार को निशुल्क गैस कनेक्शन गांव में विद्युत कैंप लगाकर निशुल्क बिजली कनेक्शन तथा गांव में पेंशन हेतु कैंप लगाकर पेंशन दिलवाने का भी काम केंद्र और प्रदेश की सरकार ने किया है जिसके चलते उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि नगर पंचायत विकास की ओर अग्रसर है और पूरे जिले में नगर पंचायत महराजगंज विकास रूपी नगर पंचायत के रूप में जानी जाती आने वाले समय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अनेक कल्याणकारी योजनाओं को विकास की और ऊंचाइयों पर ले जाने का काम किया जा रहा है


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बालिका सुरक्षा अभियान के तहत बालिकाओ को सुरक्षित एवं शशक्त बनाने के दिये उद्देश


रायबरेली। डरे नहीं सहे नहीं बालिका सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम कवच अभियान के तहत प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं को सुरक्षित एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद के सभी विद्यालयों में बालिका सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम कवच अभियान चलाया जा रहा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह के सहयोग से केजीबीवी डलमऊ में जिला प्रोबेशन अधिकारी उदय शंकर मालवीय की टीम शेफाली सिंह महिला शक्ति केंद्र अधिकारी प्रज्ञा त्रिपाठी विधि सह पर विच्छा अधिकारी पूजा शुक्ला जिला समन्वयक ने बालिकाओं को स्वयं तथा दूसरों की सुरक्षा के टिप्स बताए गए सभी ने कहा कि आप सभी लोग आपातकाल में 181 1090 टोल फ्री नंबर डायल कर अपने आप को सुरक्षित कर सकते हैं हिम्मत और जज्बा को बनाए रखने की जरूरत है बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन और इस अभियान को बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से सहयोग दे रहे एसएस पांडे ने बताया कि मीना मंच के माध्यम से प्रत्येक शनिवार को बालिकाओं को स्वास्थ्य शिक्षा एवं सुरक्षा के प्रति समुचित जानकारी दी जाती है उन्होंने कहा कि बालिकाएं डरे नही बर्दाश्त नहीं कर डटकर मुकाबला करें छेड़ने वाले लड़कों को सबक सिखाने का हौसला रखें इस अवसर पर विद्यालय वार्डेन सीता यादव पूर्णकालिक शिक्षिका मंजरी गुप्ता अर्चना गौतम सुप्रिया पटेल अपर्णा मौर्य अंशकालिक शिक्षिका रेनू पांडे अर्चना तिवारी पूनम गुप्ता निशा मौर्य लेखाकार ने पुरजोर तरीके से बालिकाओं को सुरक्षा हेतु विधिवत जागरुक किया गया विद्यालय स्तर पर बालिका सुरक्षा जागरूकता कवच अभियान से संबंधित बच्चों द्वारा संदेश देने वाली रंगोली बनाई गई साथ ही रोलप्ले एवं गीत प्रस्तुत किए गए जिसकी सराहना पूरी टीम ने किया इसी क्रम में किसी विद्यालय में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की कार्यशाला आयोजित की गई जिला मलेरिया अधिकारी रितु श्रीवास्तव ने कहा कि सभी बच्चे स्वस्थ व निरोगी बनने के लिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें सीएचसी अधीक्षक डॉ बीके चौहान ने कहा कि सभी बच्चे मच्छरदानी का तथा फुल बाही के कपड़े अवश्य प्रयोग करें तभी संचारी रोगों से बच सकते हैं खंड शिक्षा अधिकारी वीएन प्रजापति ने कहा कि आप सभी लोग आसपास पानी इकट्ठा ना होने तथा सफाई पर विशेष ध्यान दें जनपद स्तर पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सक्रिय सहयोग दे रहे बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एसएस पांडे ने बताया कि प्रदेश सरकार की यही इच्छा हर बच्चे को मिले स्वास्थ्य शिक्षा और सुरक्षा कार्यशाला को सहायक मलेरिया अधिकारी शैलेंद्र श्रीवास्तव विद्यालय स्टाफ वार्डेन सीता यादव सुप्रिया पटेल मंजरी गुप्ता अर्चना गौतम अपर्णा रेनू पांडे अर्चना तिवारी पूनम गुप्ता निशा लेखाकार के अलावा सीएचसी डलमऊ की पूरी टीम ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में विधिवत जानकारी दी बच्चों द्वारा बनाए गए पोस्टर और रंगोली की सराहना डीएमओ अधीक्षक बी ई ओ सहित पूरी टीम की तथा बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया दोनों कार्यशाला का संचालन एसएस पांडे एवं आभार सीता यादव वार्डन द्वारा सभी के प्रति व्यक्त किया गया।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Sunday, July 21, 2019

बिजली गिरने से दो की मौत,तीन गंभीर रूप से झुलसे



रायबरेली।।  जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दो अलग-अलग गांव में आकाशीय बिजली गिरने हड़कंप मच गया, जिसकी चपेट में 5 लोग आ गए। बताया जाता है कि चिरई का पुरवा मजरे सैम्बसी की रहने वाली 4 महिलाएं इसकी चपेट में आ गई, जिसमें बुधाना सताना सरोज माधुरी जो कि खेतों में काम करने के लिए गई हुई थी तभी आकाशीय बिजली गिरने से बुधाना की मौके पर ही मौत हो गई और 3 महिला झुलस गई। वही इसके बगल के गांव सातनपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में एक 13 वर्षीय विनीता जो छत पर नहाने के लिए गई हुई थी और चपेट में आने के कारण उसकी भी मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों की मदद से सभी को लालगंज अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर संजीव कुमार सिंह ने 2 लोगों की मौत की पुष्टि की और 3 लोगों को उचित उपचार करते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आखिर कब सुधरेंगे बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी

बिजली विभाग के भ्रस्ट, अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही से जनता में त्राहि-त्राहि

रायबरेली।।  जनपद में चारों तरफ से सिर्फ बिजली को लेकर समस्याएं पैदा हो रही हैं।कही कही तो महीनों से बिजली नही आना, तो कही ट्रांफार्मर जला, तो कही तार टूटे, तो कही जर्जर तारों का आपस में टकराव,आज हर दिन  कोई न कोई पूरे जनपद में दो चार मौते सिर्फ विद्दुत विभाग की लापरवाही व उनकी अनदेखी से हो रही हैं।फिर विभागीय अधिकारियों के कानों पर जूं तक नही रेंगी सिर्फ ऐसी लगे ऑफिसों में बैठकर कागजी कालम पूरा करने का काम कर रहे हैं ये जिले के भ्रस्ट अधिकारी व कर्मचारी,एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा था कि सभी को 24 व 18 घंटे सहरी व ग्रमीणों विद्दुत आपूर्ति की जाएगी पर ।ऐसा सायद सम्भव नहीं हुआ ये निर्देश सिर्फ हवा हवाई साबित हुए।बताते चलें कि करीब 6माह से त्रिपुला पवार हाउस की स्थिति दयनीय हालत में हो गई है।और उसके अंतर्गत आने वाले गांवों में बिजली न आने जैसी कई समस्याओं का सामना इस जनता को करना पड़ रहा है।बर्खापुर, उमरा, कसेहटी,सरायं मुगला, छाराहरा राही जैसे अनेको गाँवो में महीनों से ऐसी बड़ी समस्याओं का करना पड़ रहा इस भीषण गर्मी में जनता हाल बेहाल हैं जिसकी वजह से जनता में काफी रोष व्याप्त है आखिर कब सुधरेंगे विजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी कब होगी इन लापरवाहों पर कार्यवाही कब तक हर माह बिल के नाम पर जनता का खून चूसा जाएगा कही मीटर नही तो कही वर्षो से बिल ही नहीं आता और जब आता है बिल हजारों लाखो में तो लोग के कनेक्शन काट दिया जाता हैं।और फिर कोई नही सुनता की कैसे आया इतना बिल कहा से आया क्या यही है सरकार की योजनाओं का सबका साथ सबका विकास

बदहाल विधुत व्यवस्था पर भड़के बर्खापुर ग्रामीण डीएम को दिया शिकायती पत्र

बर्खापुर के ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा बिजली विभाग के खिलाफ शिकायती पत्र


रायबरेली बिजली विभाग की बढ़ती लापरवाही को लेकर 20 जुलाई को नगरपालिका के वार्ड नम्बर एक के  ग्राम बरखापुर के निवासियों ने जिला अधिकारी कार्यालय में जाकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर शिकायती पत्र देते बताया कि  सन 1980 से यह गांव नगरपालिका सीमा के अंतर्गत है फिर भी हमारे गांव में महीनों से 2 घंटे से ज्यादा बिजली नहीं आती है वह भी कई बार कट कट के आती है। जिसकी शिकायत विद्दुत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से की गई पर कोई सुनने को तैयार नहीं त्रिपुला पवार हाउस में भी गए पर वहाँ कोई सुनवाई नहीं हुई। राही फ़ीडर से चल रही बिजली जिसमें प्रायः लाइन ब्रेक रहती है वर्तमान समय में विद्युत सप्लाई बहुत ही खराब आ रही है सप्लाई आते ही विद्युत तार टूट जाते हैं ये तार इतने जर्जर हो गए हैं कि सैकड़ों वर्ष पुराने हो चुके हैं । जिसकी वजह से  बिजली समस्या से जनजीवन में त्राहि-त्राहि मची हुई है पूरा गांव अस्त-व्यस्त है बिल बराबर आ रहा है।जिससे मोहल्ले वासियों में काफी रोष व्याप्त है।अतः इस शिकायती पत्र पर मामले को संज्ञान में लेते हुए शीघ्र ही निराकरण करवाने की कृपा करें यदि इस समस्या का शीघ्र निराकरण शीघ्र नहीं किया गया तो पूरे मोहल्ले वासी महिला पुरुष मिलकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा इस मौके पर मौजूद रहे पवन मौर्य संजय त्रिवेदी सोनू अवस्थी शुभ मुहूर्त मिश्रा दिनेश कुमार कृष्ण कुमार विकास मिश्रा प्रदीप कुमार अमित कुमार प्रेम नारायण प्रदीप त्रिपाठी हरिश्चंद्र व दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अपराधी ने की युवती से छेड़छाड़ और पुलिस हो गई बेकार


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर ।सरोजनी नगर का कुख्यात अपराधी आशिक अली विक्की लंगड़ा अमर राणे ने मिलकर एक अंजली नाम की लड़की से की बत्मीजी बत्मीजी का विरोध करने पर अपराधियों ने भाई को पीटा .जब क्षेत्र की जनता एकत्र होने लगी तभी अपराधी आशिक अली विक्की लंगड़ा तंमचा लहराते हुए भाग निकले और और थाने पहुँच गए हमारे सवाददात विकास कुमार के मुताबिक कुछ दलालों की मदद से पीड़ित परिवार की सुनवाई नही की गई और उन्हे थाने से भगा दिया गया 

कौन है ये अपराधी

अमर राणें थाना नजीराबाद से गुंडा एक्ट.एचसी एसटी के गंभीर धाराओं मे मुकदमे दर्ज है बताते चले कि आशिक अली विक्की लंगड़ा क्षेत्र के कुख्यात अपराधी है पूर्व मे पुलिस की वर्दी पहन कर गोली कांड कर चुका है दोनो अपराधी कुछ महीने पहले इन दोनो पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गई है।