Translate

Friday, June 21, 2019

स्वस्थ रहने का जबरदस्त उपाय योग है : अभिजीत सिंह "सांगा"



मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । निरोगी रहने के लिए योग करना जरूरी है क्योंकि आजकल की भागदौड़ की जिंदगी में ना समय से अच्छा भोजन मिलता है और ना ही स्वच्छ वातावरण जिसके कारण नई नई बीमारियां जन्म लेती है। यह व्यावहारिक वचन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने कार्यक्रम स्थल नाना राव पेशवा स्मारक में कहे । उन्होंने कहा प्राचीन काल में ऋषि मुनि योग के माध्यम से ही हजारों वर्षों तक निरोगी अपना जीवन यापन करते थे और योग के माध्यम से ही उनमें इतनी ऊर्जा उत्पन्न हो जाती थी कि वह अमोघ अस्त्र तक प्राप्त कर लेते थे तो क्या हम लोग प्रतिदिन अपने जीवन में थोड़ा सा परिवर्तन लाकर निरोगी नहीं रह सकते आज का खान पान इतना दूषित हो गया है। कि भागदौड़ की जिंदगी में विभिन्न प्रकार की बीमारियां मुंह फैलाए मानव जाति को अपना निवाला बनाती जा रही है अतः हम लोगों को चाहिए कि प्रतिदिन थोड़ा सा वक्त निकाल कर योगाभ्यास करें जिससे अपनी आने वाली पीढ़ियों को निरोगी एवं स्वस्थ बनाए रख सकें खासकर युवाओं को योगाभ्यास अवश्य करना चाहिए l वही योगाचार्य आशुतोष शुक्ला ने उपस्थित समस्त लोगों को विशेष आसन करना सिखाया जैसे ताड़ासन, त्रिकोणासन ,वर्जासन, पाद हंस्ता सन ,अर्ध चक्रासन ,भद्रासन मंडूकासन ,शशांक आसन ,मकरासन भुजंगासन ,कमला सन उत्तानपादासन, सूर्य नमस्कार ,भस्त्रिका कपाल भाती ,नाड़ी शोधन अनुलोम विलोम भ्रामरी उज्जैन और ओम चैटिंग प्रमुख रहे उन्होंने बताया की इन आसनों  से मनुष्य जहां निरोगी रह सकता है वही यह आसन आयु में वृद्धि करने वाले हैं कार्यक्रम में कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उमेश चंद्र शर्मा डॉक्टर हेमंत कुमार नगर पंचायत बिठूर अधिशासी अधिकारी विनय कुमार शुक्ला ,राम जानकी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश त्रिपाठी, पूर्व प्रधानाचार्य मुन्ना लाल शर्मा , किशोर शुक्ला ,अतुल त्रिपाठी, मारुत मिश्रा ,परवेश शुक्ला, मंडल अध्यक्ष गया प्रसाद ,पुष्कर शुक्ला ,पवन शर्मा ,नाना राव पेशवा स्मारक व्यवस्थापक उमेंद्र कुमार यादव शिवदीन दिवेदी मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनिल द्विवेदी ने किया।

चारो कौमे रहती है प्यार से वह हिन्दोस्तान है : अनवर ताज


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र            
कानपुर । हिन्दू मुस्लिम एकता पर अपने देश भारत मे मशहूर अनवर ताज कव्वाल ने ऐसा समा बाधा कि सभी दर्शक वाह वाह कह उठे।बिठूर के किला आबादी ध्रुवटीला स्थित पीर पहलवान शाह के बासठवे उर्स पर आयोजित जवाबी कव्वाली मे हिन्दू-मुस्लिम एकता पर उन्होने कव्वाली अता की। कार्यक्रम की शुरूआत उन्ही की गायी कव्वाली मौला अली की बरकत,फिर ये गुजारिश रसूले अरबी रखना महशर मे लाज मेरी को सुनने वालो खूब तरजीह  जम के लोगो ने तालियों से स्वागत किया।इसी क्रम मे मोहतरमा कव्वाल जानम ने एक अलग अन्दाज़ मे कलाम पेश किया। कार्यक्रम की बिठूर के भाजपा विधायक अभिजीत सिंह ने बाकायदा फीता काटकर सुरुआत की आयोजन कमेटी सदस्य रसीद खान ने बताया लगभग 1915 मे बाबा कहाँ से आए साठ साल बाद उन्होने अपने चाहने वालो से कहा अब तो अल्हा के यहाँ जा रहे तब हिन्दू मुस्लिम ने बाबा की कब्र थामकर की तबसे उनके आस्था ने मे आने वाले हर फरियाद की मुरादें पूरी करते रहे आज उनका बासठवे उर्स है।

पी एम मुद्रा योजना के 156 लाभार्थियों को बाटे 9 लाख 52 हजार बाटे



मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर ।। अपर मुख्य सचिव , बेसिक शिक्षा एवं राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश शासन, रेणुका कुमार ने  अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागार केडीए में प्रधानमंत्री मुद्रा  योजना के तहत  आयोजित कैम्प में 156  लाभर्थियों को 9 करोड़ 52 लाख रुपये का ऋण वितरण किया ।  उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण वितरण योजना को तीन श्रेणियों में  बाटा गया है, जिसमें शिशु लोन, किशोर लोन तथा तरुण लोन के तहत लाभार्थियों को ऋण वितरण किया गया ।इस योजना के तहत छोटे  दुकानदारों,उधमियों  को स्वालम्बी बनाने के लिए ऋण वितरण किया गया । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत आवेदन करने वाले लाभर्थियों को ऋण कम दरों पर आसानी से दिया जा रहा है इस योजना के तहत युवा  स्वालम्बी बन रहा है।योजना के तहत आज श्रीअभि जयसवाल को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, जे0 डी0 सन्स कॉपोरेशन बैंक , श्री दीप इंटरप्राइसेस को बैंक ऑफ इंडिया,श्री प्रदीप कुमार को आंध्रा बैंक  तथा श्री अमित को पंजाब नेशनल बैंक से ऋण ।वितरण किया गया । आज कुल 156 लोगो को स्वीकृति तथा ऋण प्रदान किया गया। कार्यक्रम में  घाटमपुर विधायिका  श्रीमती कमलरानी ,बिठूर विधायक श्री अभिजीत सिंह सांगा आदि उपस्थित थे।

दूसरी मंजिल गिरी बालिका जिला अस्पताल में भर्ती


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर  । औरैया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरमूपुर में गुरुवार की शाम एक बालिका अन्य बच्चों के साथ छत पर खेल थी। उसी समय वह अचानक दूसरी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी होने पर परिजनों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया।क्षेत्र के ग्राम बरमूपुर निवासी कुमारी मानू पुत्री स्वर्गीय पप्पू सिंह गुरुवार कि शाम करीब 4 बजे मोहल्ला के ही कुछ बच्चों के साथ अपने घर की दूसरी मंजिल पर पतंग उड़ा रही थी। सूत्रो के मुताबिक उसी समय उसका अचानक पैर फिसल गया। जिससे वह मकान की पीछे  जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी होने पर बालिका के परिजन चाचा रिंकू व चाची ने उसे जिला अस्पताल में निजी साधन से भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मिनी पीजीआई सैफई  रेफर कर दिया। बालिका की हालत गंभीर बनी हुई थी।

स्वच्छ भारत मिशन को मुह चिढाता,कन्या पाठशाला के द्वार पर लगा गंदगी का ढेर



मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बिल्हौर नगर क्षेत्र कन्या प्राइमरी विद्यालय के गेट पर लगा गंदगी का ढेर और टूटे पड़े डस्टबिन भारत सरकार के प्राथमिकता वाले स्वच्छ भारत मिशन को मुंह चिढ़ाता नजर आ रहा है। नगरपालिका कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर जयप्रकाश नगर बिल्हौर स्थित कन्या प्राइमरी विद्यालय के गेट पर फैली गंदगी और कूड़े  के लगे ढेर भारत सरकार के प्राथमिकता वाले स्वच्छ स्वस्थ और शिक्षित समाज के सपने को मुंह चिढ़ाते नजर आ रहे हैैं। नगर पालिका द्वारा गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग एकत्रित करने के लिए नगर पालिका द्वारा नगर में जगह-जगह लगभग छः महीने पूर्व लगाए गए डस्टबिन जिसमें अधिकांशतः इस कम अवधि में ही टूट कर इधर-उधर बिखरे पड़े हैं और कन्या प्राइमरी विद्यालय के गेट पर भी टूट कर सुरक्षित रखें डस्टबिन नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों की जिम्मेदारियों का एहसास करा रहे हैं। ऐसी स्थिति देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि क्या सच में यही है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों का भारत  जिसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारें करोड़ों रुपए खर्च कर रही हैं साथ में हमारे पालिका कर्मचारी भी समय-समय पर स्वच्छ भारत मिशन के लिए प्रभातफेरी निकालकर कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर लेते हैं।

योग भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग -लोकेंद्र





मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अस्तल सरस्वती विद्या मंदिर में योग शिविर का आयोजन किया गया योग शिविर में स्थानीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने योग किया वरिष्ठ अधिवक्ता अवधेश चंद दीक्षित ने दीप प्रज्वलन कर शिविर की शुरुआत की योग प्रशिक्षक डॉ सुभाष चंद्र गुप्ता तथा  शिशुपाल प्रभाकर एडवोकेट ने उपस्थित लोगों को योगासन कराने के साथ साथ कौन सा योग किस बीमारी में लाभ करता है की जानकारी दी शिविर के अंत में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योग हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है भारत की जनता राष्ट्रवाद और संस्कृति से कभी दूर नहीं हो सकती अगर हमें निरोग रहना है तो योग करना पड़ेगा क्योंकि योग रोगों को जड़ से समाप्त कर देता है इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य गुलशन कुमार भसीन वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक कुमार शुक्ला जिला संघचालक अमित भसीन ऋषि कांत त्रिवेदी रणधीर श्रीवास्तव गोपाल मोहन रस्तोगी राम मोहन रस्तोगी भूरे सिंह चौहान रवि शुक्ला डॉक्टर जयशंकर रस्तोगी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, June 19, 2019

खनन रुकने नहीं डम्परो से रोड भी जर्जर बस तालाब होना


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । थाना चौबेपुर अंतर्गत फत्तेपुर चौराहे पर होने गया है अवैध खनन,तीन डम्फर  व एक जेसीबी बंदी माता तिराहे से जाती हुई , यह तस्वीर बयां कर रही है की फत्तेपुर चौराहे पर आज फिर होगा खनन ,जनता के तकलीफ कै चलते खबरें चाहे जितना चलाई जाए और चाहे जितनी पेपर में खबर प्रकाशित करो लेकिन खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा क्योकि खनन सत्ताधारी नेताओं के आगे नतमस्तक हुई क्षेत्रीय पुलिस सूत्र बताते है कि बम्पर के चलने से सबके ध्वस्त हो चली है बस गर कसके पानी बरस गया तो इन सडकों को तालाब बनने से कोई रोक नही पाएगा। राहगीर हो जाएंगे परेशान।

विभाग दूसरे विभाग को जल आपूर्ति 20 हजार लेने के बाद करता है


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर । कहते है जब इन्सानियत जब मरती है तो लोग एक दूसरे का साथ देना ही नही चाहते है। फिर सरकारी विभाग की तो बात ही अलग है। ऐसा ही कुछ इन्द्रानगर के मुख्य मार्ग जहाँ  सीवर लाइन बदली जानी पर हालात कछुए की चाल जैसी है पाइप लाइन डालने का काम जल निगम का है।जिसे विभाग निगाह सा रहा है वही रोड को दुरूस्त करना सार्वजनिक निर्माण विभाग का काम है पर विभाग के कॉन्ट्रेक्ट पुराव की मिट्टी पर पानी डाल नही रहे थे आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री मुन्ना अग्रवाल की माने तो पानी न डालनै पर मिट्टी नीचे दस जाती आगे बरसात आ रही है बनाई गयी सडक धस जाती फलस्वरू दुर्घटनाओं का सिलसिला चल पडेगा फिलहाल पानी छिड़काव के लिए बीस हजार रूपया जल निगम के अनुभाग को दिए गए है बताते चले अब सायद रोड काम कल से प्रारम्भ हो सकेगा।

कलयुग बेटे ने पिता को किया प्रताड़ित, छीन लिया मन्दिर


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । विद्वानों की कही बात कभी कभी भविष्य वाणी बन जाती है। ऐसा ही कुछ चौबेपुर थाना क्षेत्र के घाघपुर निवासी रामचन्द्र शर्मा के साथ उनके तीसरे नं का पुत्र सुधीर ने वह कर डाला जिसे 56 वर्षीय रामचन्द्र ने सपने मे भी नही सोचा था। प्रताड़ित तो किया ही उनके गाढी कमाई से बनवाए गए ठाकुर द्वारा की चाभी भी छीन ली जब मामले कि शिकायत पुलिस से की गयी तो गाव के प्रधान ने राजीनामा लिखवा दिया मगर पहल करने वालो नै बुजुर्ग को मन्दिर की चाभी नही दिलाई जिसको लेकर अब पिता मानसिक रूप से परेशान है पीडित पिता का कहना है कि जिस मन्दिर को पूजन के लिए बना के तैय्यार किया है उसमे अब चरस पीने और आराजक तत्वो का गढ बनता जा रहा है।

महाविद्यालय प्रबन्धक सात माह कर रहा था दुष्कर्म,पीडि़ता के पिता ने प्रबन्धक व सेविका के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज


सौरिख, कन्नौज।। कस्बा निवासी कद्दावर  भाजपा नेता के महाविद्यालय मे पड रही छात्रा के साथ विद्यालय की सेविका की मदद से दुष्कर्म करने के आरोप है।जिसपर दोनो के खिलाफ ।-छात्रा के पिता ने थाना सौरिख मेरे मुकदमा दर्ज कराया यह मामला सात माह से चल रहा  था। सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने शिक्षक प्रकोष्ठ कानपुर बुन्देलखण्ड के संयोजक व महा विद्यालय प्रबन्धक दिनेश गुप्ता वह उनके कॉलेज  की सेविका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए ।आरोप लगाया कि 15 नवम्बर 2018 को महाविद्यालय के प्रबन्धक  दिनेश गुप्ता ने विद्यालय की सेविका द्वारा ऊपर बने निवास पर बुलवाया और उसके साथ रिवाल्वर दिखाकर अश्लील फोटो खींच कर उसके साथ दुष्कर्म किया 12जनवरी व 18  जून को फिर दुष्कर्म  किया किसी।तरह पीडिता ने अपनी मां को सारी घटना की जानकारी दी जिसपर पीडि़ता के पिता ने थाने मे तहरीर दी जिसके आधार मुकदमा दर्ज कर पीडि़ता को मेडिकल  के लिए भेजा गया।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र