Translate

Monday, June 3, 2019

तिरंगे में लिपटा आया आगरा के लाल का पार्थिव शरीर

       जन्‍मदिन पर ही हुआ शहीद का अंतिम संस्‍कार








आगरा।। जनपद के थाना कागारौल के गांव बीसलपुर की सुबह सोमवार को आँसुओ में डूब गई। अरुणाचल प्रदेश में उग्रवादियों से मुठभेड़ में शहीद सैनिक अमित चतुर्वेदी का पार्थिव शरीर सुबह पौने सात बजे तिरंगा में लिपटा हुआ गांव पहुंचा। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भीड़ गांव पहुंची थी। आसपास के गांवो से बड़ी संख्या में महिला और पुरुष शहीद के गांव पहुंचे फतेपुर सीकरी से वर्तमान भाजपा सांसद राजकुमार चाहर, विधायक चौधरी उदयभान सिंह,विधायक हेमलता दिवाकर, विधायक महेश गोयल के साथ ही डीएम एन जी रविकुमार, एसएसपी अमित पाठक समेत बड़ी संख्या में अधिकारी और नेता मौके पर पहुंचे। शहीद के एक साल के भतीजे वंश ने मुखग्नि दी। अंतिम संस्कार के समय माहौल देशभक्ति के नारो से गुंजायमान रहा। युवक हाथों में तिरंगा लेकर पहुंचे और शहीद को अंतिम सलाम किया। गांव बीसलपुर निवासी रामवीर चतुर्वेदी रिटायर्ड सूबेदार हैं। तीनों बेटे सुमित, अमित और अरुण सेना में हैं। मझले बेटे अमित 1 अप्रैल 2014 को 17 पैरा फील्ड रेजीमेंट में भर्ती हुए थे। दो साल से वो अरुणाचल में टू-माउंटेन डिब में तैनात थे। रामवीर ने बताया कि 31 मई की देरशाम अमित से फोन पर संपर्क साधा। उसने तीन जून को गांव आने के लिए रिजर्वेशन कराने की बात कही थी। इसके बाद रामवीर के पास अगली सुबह आगरा सेना मुख्यालय से फोन आया, उन्होंने उग्रवादियों से लोहा लेते वक्त रात में अमित के शहीद होने की जानकारी दी। बताया कि उनके गोली लगी है। यह सुनते ही पूरे घर में कोहराम मच गया।शहीद अमित का जन्मदिन भी तीन जून का था।भाई सुमित ने बताया कि अमित जन्मदिन वो परिवार के साथ मनाना चाहता था।एक जून को छुट्टी नहीं मिलने के कारण अमित ने 3 जून का रिजर्वेशन करा लिया था अमित की महीने भर पहले हुई थी सगाई अमित अप्रैल में 10 दिन की छुट्टी पर घर आया था उनकी सगाई हुई थी लेकिन शादी की तिथि तय नहीं की 1 मई को वो अरुणाचल चले गए थे ।फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि आगरा की मिट्टी बलिदानियों की है। जंग ए आजादी से लेकर देश के दुश्मनों के खिलाफ जंग तक में आगरा के लाल अपनी कुर्बानी दे रहे हैं। अमित चतुर्वेदी के बलिदान को नमन है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Friday, May 31, 2019

लोकसभा चुनाव सम्पन्न होती है,बिजली विभाग ने अपना रंग बदलना शुरू कर दिया


कन्नौज ।। जनपद सहित कई जनपदो मे सरकार द्वारा 18 धन्टे बिजली देने का आदेश जारी किया गया,किन्तु कन्नौज बिजली विभाग के अडियल रवैया से ग्रामीणो को मात्र10 से 12 धन्टे ही बिजली मिल पा रही है,इस भंयकर गर्मी मे दोपहर भर बिजली गायब रहती है,बिजली कटौती की शिकायत पर बिजली विभाग चुप्पी साध कर एक ही जबाब मिलता है कि लाईन पर काम चल रहा है, वही कनेक्शन धारको का कहना है,कि हम लोगो को उम्मीद थी की सायद लोक सभा चुनाब हो जाने के बाद बिजली  की व्यवस्था मे कोई सुधार होगा ,किन्तुअब नही लगता है,इस सरकार मे कन्नौज के  बिजली विभाग  के अधिकारियो पर कोई असर दिखाई पड रहा है,वही बिजली विभाग  कन्नौज के अधिकारियो पर किसी सत्ता दल नेता का हस्ताछेप न होने के कारण बिजली विभाग अपनी मन की कर रहा है,वही ग्रामीणो ने बताया की  पूर्व सरकार मे कन्नौज जनपद मे अधिक से अधिक बिजली दी जाती थी,परन्तु अब कोई सुधार नही दिखाई पड रहा है,अब तो ऐसा लगता है कि कन्नौज बिजली विभाग को सूबे को मुख्यमन्त्री के आदेश को दरकिनार कर अपना आदेश चला रहे है। 

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शपथ ग्रहण समारोह से अनुप्रिया पटेल को मंत्री मंडल में न लिए जाने पर कार्यकर्ताओं में छाई मायूसी


शाहजहाँपुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। अपना दल एस.(भा.ज.पा सहयोगी दल)लोक सभा चुनाव में कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ चुनाव में मेहनत की और भा.ज.प.और अपना दल के प्रत्याशीयों को जिताया।दल की संरक्षक मा.अनुप्रिया पटेल,जी को मंत्री मंडल में न लिए जाने पर कार्यकर्ता व पदाधिकारियों में मायूसी छा गयीं ,जहां कार्यकर्ता 23 तारीख से खुशीयाँ मना रहे थे। कल विजय व हर्षोल्लास दिवस मनाने की तैयारियां सुबह से लगे रहे। मिठाई ,पटाखे आदि की व्यवस्था की कार्यकर्ता शपथग्रहण समारोह को अन्त तक देखते रहे। लोग कैम्प कार्यालय कटिया टोला जिला उपाध्यक्ष राजेश कश्यप के आवास पर रहे और मन से कार्यकर्ताओं ने मिठाई खाकर चुपचाप चले गये। कार्यक्रम में मंडल महासचिव शिव नन्दन सागर-जिला अध्यक्ष सुनील पटेल, जिला बरि०-उपाध्यक्ष राजेश कश्यप, युवा मच जिला अध्यक्ष डा.राम औतार, नगर अध्यक्ष अखिलेश सक्सेना,जिला महासचिव आयोध्या प्रसाद ,नगर अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सक्सेना, सीमा रानी कश्यप, पारूल कश्यप,नीरू गुप्ता,गीता देवी,लक्ष्मी देवी,सोमवती, किरन कश्यप, सुमित कुमार, कमलेश कुमार, मुन्ना लाल,अरविंद मिश्रा, अवधेश दीक्षित, सोनू ,रोहित कुमार, पवन कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

मुख्‍य चिकित्साधिकारी कार्यालय में तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया


आगरा। मुख्‍य चिकित्साधिकारी कार्यालय आगरा में तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मुकेश कुमार वत्स ने सीएमओ आफिस के सभी कर्मचारियों को किसी भी प्रकार से तंबाकू का प्रयोग न करने व अपने जानने वालों को हतोत्साहित करने की सलाह दी। तंबाकू निषेध कार्यक्रम के नोडल एसीएमओ डॉ प्रदीप कुमार शर्मा ने सभी को तंबाकू का प्रयोग न करने व अन्य को हतोत्साहित करने की शपथ दिलाई। इस दोरान सभी एसीएमओ कर्मचारी व एनजीओ  कर्मी व टीएसयू  के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
उपस्थित लोगों ने शपथ बोर्ड पर हस्ताक्षर किए।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगरा पुलिस का शर्मनाक चेहरा आया सामने,तीन ऑटो चालको को बनाया मुर्गा


आगरा।। चंद रुपयों के लिए पुलिस ने सरेराह तीन ऑटो चालक को चौराहे पर मुर्गा बना दिया मामला उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना रकाबगंज के बिजली घर पुलिस चौकी का है। जहां हजारों की संख्या में ऑटो चलते है। चौराहे स्थित चौकी की पुलिस ऑटो चालकों से अवैध बसूली करती है। पैसे न् देने पर चालको के साथ मारपीट करती है। लेकिन गुरुवार को पुलिस कर्मियों ने हद कर दी बसूली के पैसे न् देने पर तीन ऑटो चालको को मुर्गा बना दिया राह चलते लोगो की नजर जब इन पर पड़ी तो जनता के दिल मे फिर वही पुलिस का चेहरा सामने आया जबकि आगरा के तेजतर्रा व आगरा की जनता के चहेते न्यायप्रिय एसएसपी अमित पाठक की कार्यशैली से सभी पुलिस कर्मी भयभीत रहते है। लेकिन इसके बाबजूद पुलिस कार्मिक अपनी आदतों से बाज नही आ रहे हैं।पुलिस कर्मियों की हरकतो से जिससे चालको को शारीरिक बेदना के साथ मानसिक व अपमान का उत्पीरण झेलना पड़ा है। जहाँ राह चलते लोगो ने मजाक भी बनाया अब यह देखना है। कि अब एसएसपी अमित पाठक क्या इन पुलिस कर्मियों के खिलाफ क्या करवाही करते है। क्या इन चालको को अपने अपमान की भरपाई होगी या फिर मामला फिर से रफा दफा होगा

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन



सौरिख,कन्नौज।। नगर के थाना परिसर में पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें नगर के संभ्रांत व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया तथा अलविदा जुमा ईद को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए प्रशासन की तरफ से विश्वास दिलाया गया थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया  अराजक तत्वों पर पुलिस की विशेष निगाह रहेगी अराजकता फैलाने वाले लोगों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा नगर पंचायत से अधिशासी अधिकारी दीपक शर्मा विद्युत विभाग से एसडीओ कमलेश कुमार मौजूद रहे इस मौके पर अली अब्बास ने बिजली समस्या को लेकर एसडीओ को ज्ञापनदियाआदेश दुबे विनोद शुक्ला राजन सैनी पियूष दुबे अमित आर्य नवाजिश अली राशिद अली गुड्डू नम्बर दार पंकज राजपूत नजरुल हसन इंतजार अली अली हसन सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिन अस्पतालों ने फायर एनओसी नहीं दी, मजिस्ट्रेट टीम ऐसे अस्पतालों को बंद कराएगी, सीएमओ- डॉ. मुकेश कुमार वत्स


आगरा। कॉर्मशियल बिल्डिंग ही नहीं, अस्पतालों में भी आग का ‘खेल' हो रहा है। न फायर सेफ्टी एनओसी है और न बचाव के कोई इंतजाम। फिर भी ऐसे अस्पताल, नर्सिंग होम, डे-केयर क्लीनिक्स पर अफसर मेहरबान हैं। भर्ती मरीजों की जान से खिलवाड़ हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन और जिला प्रशासन को जांच की फुर्सत नहीं। किसी भी अस्पताल के पंजीकरण के लिए फायर सेफ्टी एनओसी अग्निशमन विभाग से लेना अनिवार्य है। परंतु शहर में खुलेआम 500 से अधिक अस्पताल बिना फायर सेफ्टी मरीजों को भर्ती कर इलाज के नाम पर कमाई में जुटे हैं। यहीं हाल, जल एवं वायु प्रदूषण व अन्य एनओसी का है। बिना एनओसी पिछले कई वर्षों से अवैध रूप से चल रहे इन अस्पतालों की लापारवाहियों पर स्वास्थ्य विभाग मेहरबान है। न किसी अस्पताल पर कार्रवाई की गई और न ही ऐसे अवैध अस्पताल बंद कराए, जबकि शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि बिना फायर व प्रदूषण के एनओसी कोई नवीनीकरण नहीं किया जाए। इसके बाद 2019-20 के लिए न अस्पतालों के नवीनीकरण हुए। न उनकी जांच की गई। अफसरों की मेहरबानी के कारण इन अस्पतालों में खुलेआम मरीज भर्ती हो रहे हैं। कई अस्पताल बेसमेंट में चल रहे हैं। नियम विरुद्ध बेसमेंट में आईसीयू, इमरजेंसी सेंटर, ट्रोमा सेंटर व वार्ड बनाए हुए हैं। इन वार्डों में मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। अगर यहां आग लग जाए, तो मरीजों को बचना छोड़िए, निकलना भी मुश्किल होगा। 

शायद बड़े हादसे का इंतजार

डीएम एनजी रवि कुमार ने अस्पतालों में चिकित्सा मानकों की जांच के लिए दो मजिस्ट्रेट टीम गठित कीं, परंतु कोई टीम कार्रवाई नहीं कर रही। अस्पतालों की जांच भी शुरू नहीं हो सकी है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग, अग्निश्मन और प्रशासन को अस्पतालों में शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार है। जिन अस्पतालों ने फायर एनओसी नहीं दी, उनकी सूची अग्निश्मन विभाग को भेजी है। अग्निशमन विभाग उन्हें नोटिस जारी करेगा। मजिस्ट्रेट टीम ऐसे अस्पतालों को बंद कराएगी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बदमाशों ने किसान से डेढ़ लाख रुपये की लूट


आगरा।। जनपद के थाना बरहन क्षेत्र में गुरुवार की रात को थाना इरादत नगर क्षेत्र के पुसेता गाँव के निवासी प्रमोद त्यागी अपने जीजा मनोज त्यागी के घर रात को 9:00 बजे थाना बरहन क्षेत्र के गांव जमुनीपुर जा रहा था प्रमोद जमुनीपुर जाने से पहले अपने रिश्तेदार रवी त्यागी के घर भी गया था वहां से खाना खाने के बाद वह जमुनीपुर के लिए निकला था। पीछे से एक बाइक आ रहा था।उस पर दो युवक बैठे  हुए थे। बरहन और जमुनीपुर के मध्य माइनर  की पुलिया के  समीप एक बाइक सवार दो युवक ने प्रमोद से गांव खेड़ी का रास्ता पूछने लगे प्रमोद ने रास्ते के बारे में अज्ञानता जताई उसी समय बाइक पर बैठे दूसरे बदमाश ने प्रमोद की चलती बाइक मैं टक्कर मार दी प्रमोद बाइक समेत जा गिरा गिरने के बाद युवक की जेब में डेड लाख रुपए अन्य कागजात लूट लिए युवक ने इसका विरोध किया विरोध करने पर बदमाश ने पिटाई की बदमाश लूट कर के बरहन की तरफ भाग गए प्रमोद ने इसकी सूचना 100 नंबर पर की मौके पर पहुंचे पुलिस ने पटना के बारे में जानकारी की प्रमोद ने बताया की उसके भाई शैलेंद्र की शादी 19 अप्रैल की थी उसने अपने बहनोई मनोज त्यागी से डेढ़ लाख रुपए उधार लिए थे। प्रमोद आलू बचे कर अपने जीजा  के डेढ़ लाख रुपए वापस करने गांव जानीपुर जा रहा था। पुलिस ने घायल किसान को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष बरहन विनोद कुमार का कहना है की बदमाशों की तलाश पुलिस जुट गई है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आशा ज्योति केंद्र पर आई सात माह की गर्भवती ने लगाए पति और सास पर गंभीर आरोप


आगरा।। गर्भवती ने पति पर शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। कहा कि सात माह की गर्भवती होने के बाद भी पति और सास मारपीट करते हैं। पति यातनाएं दे रहा है। कई दिन खाना भी नहीं दिया जाता है। पीड़िता ने आशा ज्योति केंद्र में शिकायत दर्ज कराई है। थाना शाहगंज क्षेत्र निवासी महिला गुरुवार की दोपहर को बुरी हालत में आशा ज्योति केंद्र पहुंची। उसने आरोप लगाया कि पति का रवैया क्रूर है। वह आए दिन मारपीट करता है। चिमटे से दागता है। सात माह की गर्भवती है मगर इसके बाद भी शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता है।


देवेंद्र कुमार बघेल क्राइम संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नवोदय क्रांति ने बढाया प्राथमिक शिक्षा का स्तर

उमेश ने नवाचारी शिक्षक के रूप में बनाई पहचान

गुरसहायगंज,कन्नौज।।  शिक्षक ने जनपद कन्नौज में एक नवाचारी शिक्षक के रूप में पहचान बनाई है। उनके द्वारा बेसिक शिक्षा में नवाचारों, कविता और कहानी के माध्यम से शिक्षण, सूचना एवं तकनीकी के माध्यम से शिक्षण, खेल खेल में शिक्षा तथा समर्पण भाव से किए जा रहे शिक्षण को देखते हुए उन्हें नवोदय क्रांति परिवार कानपुर मंडल का मंडल मोटिवेटर बनाया गया है। प्रदेश की सरकारी शिक्षा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से गठित नवोदय क्रांति परिवार के संस्थापक संदीप ढिल्लो ने उत्तर प्रदेश की नेशनल मोटिवेटर स्मृति चौधरी व पंकज गौर के अनुमोदन पर प्राथमिक विद्यालय लालपुर ब्लॉक तालग्राम के उमेश कुमार को कानपुर मंडल मोटिवेटर बनाया है। मोटिवेटर ने बताया कि नवोदय क्रांति परिवार सरकारी शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए पूरे प्रदेश में प्रयासरत है। इस परिवार का एक मात्र लक्ष्य है कि सभी सकारात्मक सोच रखने वाले लोगों का सहयोग और समर्थन लेकर सरकारी शिक्षा को स्मार्ट स्कूल की तर्ज पर तैयार कर बेहतर सरकारी शिक्षा प्रदान करना है। शिक्षकों के समूह बनाने के लिए सोशल मीडिया पर लगातार ध्यान देते हुए जनपद के सभी शिक्षकों को वाट्सएप पर जोडने का प्रयास किया है। नवोदय क्रांति के वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रत्येक रविवार शिक्षा गुणवत्ता को बढाने और सरकारी शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए एक घंटे की आनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी अपने-अपने महत्वपूर्ण विचार देकर सरकारी शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए शिक्षक सहयोग कर रहे हैं। उमेश कुमार के मनोनयन पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष उदय नरायण सिंह यादव, बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद मौर्य, नवोदय क्रांति परिवार कन्नौज की जिला संयोजिका अनीता देवी, वेलफेयर एसोसिएशन के मंडल महामंत्री अजीत दिवाकर, छठू प्रसाद, नवोदय शिक्षक गणेश राजाराम, संजय, नजर नियाजी, अभिजीत यादव,हृदेश दुवे,वैभव राजपूत सहित समस्त जिलों से शिक्षकों ने बधाई संदेश भेजे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र