Translate

Wednesday, May 22, 2019

धड़ल्ले और निडरता के साथ किया जा रहा अवैध खनन


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। क्षेत्र में धड़ल्ले और निडरता के साथ किया जा रहा अवैध खनन रात भर धड़ल्ले से चलाई जाती है जेसीबी मशीनें मोहम्मदी ब पसगवां क्षेत्र में रात भर धरती का सीना चीरती है जेसीबी खनन विभाग ब अन्य विभागों की सहमति से चल रहा है खनन बीती रात एक पत्रकार की सूचना पर हुई कार्यवाही सीईओ श्रेष्ठा ठाकुर ने मोहम्मदी शाहजहांपुर मार्ग पर एक भट्टे के निकट अवैध मिट्टी खनन कर रही और जेसीबी को पकड़ा चल रही है जेसीबी को सीज करने की कार्रवाई सरकार की छवि खराब करते अवैध खनन करने वाले है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने सभी मतगणना कर्मियों को दिलाया प्रशिक्षण


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने कैलाश भवन सभागार में ईवीएम काउंटिंग सुपर वाइजर, ईवीएम काउंटिंग असिटेंट, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी,  etpbs - सुपर वाइजर, काउंटिंग असिटेंट, वी वी पैट काउंटिंग सुपर वाइजर ,  काउंटिंग  असिटेंट,पोस्टल बैलेट काउंटिंग सुपर वाइजर ,काउंटिंग असिटेंट का प्रशिक्षण कराया गया

पटवारी बन एक लाख खा चूना लगाया


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर ।  बिठूर के राम धाम आश्रम ब्रह्मा व्रत बिठूर के महंत अशोक कुमार दीक्षित से लेखपाल बनकर आए युवक ने 100000 रुपए की की टप्पे बा जी l बिठूर कस्बा स्थित राम धाम आश्रम में करीब आठ रोज पहले शैलेंद्र राजपूत युवक आश्रम के महंत अशोक कुमार दीक्षित के पास आया उसने अपना परिचय देते हुए बताया कि मैं लखनऊ मुख्यालय से आया हूं मेरा नाम शैलेंद्र राजपूत है मैं लेखपाल हूं आपके आश्रम में शासन की तरफ से एक गौशाला खोला जाएगा जिसके कागजात आप हमें उपलब्ध कराएं और रहने के लिए एक कमरा दे कथित लेखपाल की बातों में आकर आश्रम के महंत ने उसे रहने के लिए कमरा दे दिया रोज सुबह युवक कानपुर तहसील जाने के बाद क्या कर चला जाता था और शाम को पुनः आश्रम आ जाता था लेखपाल के मांगने पर आश्रम के महंत में एक बीघा जमीन की रजिस्ट्री की फोटो कॉपी इंतखाब एवं आधार कार्ड पैन कार्ड पहचान पत्र बैंक की पासबुक की फोटो कॉपी तथा 100000 रुपये नगद कथित लेखपाल को दे दिया जो कि गत कल  21-5- 2009 को सुबह 10:00 बजे यह कह कर चला गया कि यह सारा पैसा तहसील में जमा कर शाम को गौशाला खुलवाने का आदेश लेकर आऊंगा महंत उनका कल शाम तक इंतजार करते रहे वह व्यक्ति वापस नहीं आया तब आज रामधन आश्रम के महंत को अपने साथ ठगी व टप्पे बाजी  होने का एहसास हुआ महंत ने थाना बिठूर में कथित लेखपाल के खिलाफ अपने साथ ठगी होने की तहरीर दी है  बिठूर थानाध्यक्ष ने बताया तहरीर मिली है जांच करने के उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी ।

शान्ति के लिए आन्तरिक शान्ति जरूरी


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । बिठूर के ज्योति बधिर विद्यालय  में दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया यह शिविर हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट  एवं  ज्योति बधिर स्कूल बिठूर के माध्यम से आयोजित किया गया जिस का समापन आज हो गया इस शिविर में 3 विद्यालयों के शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें प्रमुख रुप से राउंडटेबल गया प्रसाद जूनियर हाई स्कूल सर्वे सद्गुरु जूनियर हाई स्कूल और फूल सिंह मेमोरियल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं प्रधानाचार्य और प्रबंध मंडल ने सहभागिता निभाई l समापन अवसर पर हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट के संकाय सदस्यों का स्वागत ज्योति बधिर विद्यालय के प्रबंधक रमेश  चंद्र दीक्षित द्वारा किया गया । इस प्रशिक्षण शिविर के चलाए जाने का उद्देश्य हार्टफुलनेस के पाठ्यक्रमों के द्वारा विद्यालयों में हृदय पर आधारित शैक्षणिक वातावरण का निर्माण करना है हृदय केंद्रित शिक्षा हार्टफुल शिक्षक और इंस्पायर्ड लिविंग जैसे विषयों को प्रशिक्षित संकाय सदस्यों द्वारा बहुत प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया गया रिलैक्सेशन  प्राणहुति के साथ ध्यान सफाई के द्वारा स्वयं का नवीनीकरण और स्व के सात प्रार्थना में जुड़ाव का अनुभव हार्टफुलनेस शिक्षकों के द्वारा सभी को कराएगा कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि हार्टफुलनेस संस्था पूर्णतया गैर-लाभकारी संस्था है इन कार्यक्रमों को किसी भी विद्यालय में निशुल्क कराया जा सकता है विद्यालय संरक्षक और हार्टफुलनेस प्रशिक्षक मुख्य अतिथि विशाल गर्ग ने कार्यक्रम की उपयोगिता बताते हुए कहा कि विश्व में एक दूसरे के साथ शांतिपूर्वक रहना सीखने के लिए सबसे पहले आंतरिक शांति की खोज आवश्यक है हार्टफुलनेस ध्यान पद्धति द्वारा यह संभव है कार्यक्रम में डॉ शिल्पी कायस्थ दीपा आनंद अंजू श्रीवास्तव प्रमुख रूप से मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन आर के चौधरी ने किया ।

प्रशासन और कद्दावर नेता मौन रखें हुए है गौ सेवकों ने किया प्रदर्शन

सरकारी गौशाला में गाय और नंदी बाबा की तड़प तड़प के हो रही है रोज मौत


आगरा।। थाना सिकन्दरा के  स्थित बाईपुर सरकारी गौशाला मैं गाय और नंदी बाबा की रोज़ तडप तड़प के मौतें हो रही है।प्रशासन और कद्दावर नेताओ के कानों पर जू तक नही रेंग रही और पशु विभाग अधिकारी डॉ ए के  दौनेरिया एयर कंडीशनर मैं बैठकर गौवंश के पैसों केबंदरबांट मैं लगे हुए है। विश्व हिन्दू परिषद गौरक्षा विभाग और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संग ने बाईपुर गौशाला मैं नंदी बाबा और गायों की मौत पर नम आंखों से शांति पूर्वक अपना रोष व्यक्त किया। और सभी गौसेवक गौशाला मैं धरने पर बैठ गए और मेयर से वार्ता की मांग रखी लेकिन कई बार बुलाने के बावजूद मेयर वार्ता के लिये आये और गौसेवकों को राजनीति करने वाला कहकर बिना वार्ता किये चले गए। प्रशासन और सरकार कोई ठोस कदम नही उठा रहे। इसे देखकर गौ सेवको में आक्रोश है।इस सेवाभाव मैं उपस्थित रहे प्रान्त अध्यक्ष गौपुत्र जितेन्द्र देपुरिया,विश्व हिन्दू परिषद गौरक्षा विभाग के कार्यकारिणी अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिकरवार,वीरु गुप्ता, रोहतास राजपूत,शक्ति धाकरे, मनीष जादौन, शुभम पंडित, अवदेश, योगेश चौहान, कप्तान राजपूत, सुरेश राजपूत, समीर श्रीवास्तव, कैलाश मन्दिर महंत आदि लोग उपस्थित रहे। जय गौमाता की।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी ने पकड़ा लाखों का सामान


लखीमपुर खीरी ।। जनपद की भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी ने लाखों का सामान पकड़ा। बताते चले पलियाकलां  भारत नेपाल सीमा पर थाना संपूर्णानगर क्षेत्र के अंतर्गत बसही में मुखबिर की सूचना पर 49 वाहिनी एसएसबी ने पिलर संख्या 198 पर लाखों के सामान के सहित इलेक्ट्रॉनिक सामान और 6 साइकिल भी शामिल हैं। जिसमे 13 गैस चुलहा,5 बोरी खाद बोरी साइकिल पर लाद कर लेजा रहे थे जिसकी कीमत 70 हजार से उपर की कीमत का समान है। रात के 10 बजे पकड़ा पलिया कस्टम भेज दिया है। पकड़ने वालों में एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक योगेंद्र सिहं ,सिपाही अमर भारती थे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आबादी के बीचो-बीच कूड़ा जला रहे हैं सफाई कर्मी, लोग परेशान


बिलारी कुंदरकी।। नगर में कुछ सफाई कर्मियों की मनमानी से ना सिर्फ नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बल्कि पर्यावरण को भी भारी नुकसान हो रहा है। नगर के कुछ सफाई कर्मचारी साफ सफाई करने के बाद कूड़ा उठाने की बजाय उसमें आग लगा देते हैं। बीच आबादी में कूड़े के ढेर से उठने वाले धुएं के  कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। रमजान के महीने में सबसे ज्यादा दिक्कत नमाजियों को हो रही है। लोगों का कहना है कि सफाई कर्मियों की इस हरकत से काफी परेशानी होती है शिकायत के बाद भी उनके रवैए में कोई सुधार नहीं हो रहा है । नगर के स्टेशन, बस अड्डे गांधी आश्रम पेठ बाजार भुर्जी वाली गली आदि जगह पर सफाई कर्मचारी कूड़े के ढेरों में आग लगा देते हैं प्रशासन की उदासीनता के चलते सफाई कर्मचारियों पर लोगों की शिकायत का कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। कूड़े के ढेर से उठने वाले धुए से लोग श्वास संबंधी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं।


राघवेंद्र सक्सेना बीनू क्राइम संवाददाता मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नंदों ने सरेआम सड़क पर भाभी को पीटा



बिलारी,मुरादाबाद।।  नगर में मंगलवार को महिलाओं की दबंगई चर्चा का विषय बनी रही। ससुरालियों की प्रताड़ना से परेशान होकर एक महिला शिकायत करने कोतवाली पहुंच गई। इसकी सूचना मिलते ही महिला की नंदे भी कोतवाली पहुंच गई। और कोतवाली के गेट पर ही भाभी के साथ मारपीट शुरू कर दी। महिला किसी तरह खुद को छुड़ाकर थाने में घुस गई और पुलिस को घटना की जानकारी दी। नगर के मोहल्ला ठाकुरान में रहने वाली रेशमा पत्नी सुल्तान ने थाने में न्याय की गुहार लगाई है। रेशमा ने बताया कि उसका विवाह तीन वर्ष पूर्व सुल्तान पुत्र मुख्तार से हुआ था। उसके एक बेटा भी है जिसका नाम अयान है। रेशमा ने बताया की ससुराल में आए दिन उसके साथ मारपीट की जाती है उसकी नंद चमन आरा और साबिया उसके साथ मारपीट करती हैं आज भी कोतवाली आते समय थाने के गेट पर उन्होंने मारपीट की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू क्राइम संवाददाता मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कॉलेज में हुआ समर कैंप का आयोजन


बिलारी,कुंदरकी।। किसान पब्लिक इंटर कॉलेज कुंदरकी में आयोजित समर कैंप का उद्घाटन संचालक आरिफ पाशा एडवोकेट ने फीता काटकर किया। समर कैंप के दौरान छात्र-छात्राओं ने अनेक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। जिसमें मुख्य रूप से रंगोली प्रतियोगिता, राष्ट्रगीत प्रतियोगिता, व पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कॉलेज संचालक आरिफ पाशा ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ सामाजिक कार्य में भी प्रतिभाग करना छात्र जीवन में आवश्यक है। विशेषकर स्वच्छता पर और जल संरक्षण पर हमें अत्यधिक प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमर अली रिजवी मुजाहिद हुसैन हुस्न ए आलम मोहम्मद मुस्लिम निजामुद्दीन अंसारी अमिता कश्यप आदि।


भोलानाथ सक्सेना ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्रवादी गतिविधियों को बढ़ावा दे युवा


बिलारी,मुरादाबाद।। नेहरू युवा केंद्र मुरादाबाद द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि आतंकवादी विरोधी दिवस के रूप में मनाई गई। युवा क्लब धनु पुरा तूर खेड़ा द्वारा प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सभी ने राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्जित किए। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक अंकित कुमार गौड़ ने कहा कि मुख्यधारा से कटे हुए लोग ही आतंकवाद का मार्ग अपनाते हैं। जबकि युवाओं को शिक्षित बनने के बाद देशभक्ति से ओतप्रोत रहकर जीवन यापन करना चाहिए। उन्होंने युवाओं से राष्ट्रवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान पति वेदपाल सिंह, संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक महेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर रंजीत सैनी, रानी, प्रिया, रजनी, रंजीत सैनी, राजवीर गोपाल मालती आदि ने भी अपने विचार प्रकट किए।


भोलानाथ सक्सेना ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र