Translate

Monday, May 20, 2019

ड्राइविंग लाइसेन्स की प्रिन्टिंग व डिस्पैच का कार्य केन्द्रीयकृत रूप से मुख्यालय लखनऊ द्वारा किया जा रहा


शाहजहाँपुर।। प्रशासन/प्रवर्तन सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी मनोज प्रसाद वर्मा ने बताया कि परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद के परिवहन कार्यालय में बनने वाले ड्राइविंग लाइसेन्स की प्रिन्टिंग व डिस्पैच का कार्य केन्द्रीयकृत रूप से मुख्यालय लखनऊ द्वारा किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि आवेदक अपने ड्राइविंग लाइसेन्स (स्थायी, नवीनीकृत, द्वितीय प्रति आदि) की अद्यतन स्थिति की जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 08ः00 बजे से सायं 08ः00 बजे तक हेल्पलाइन नम्बर 18001800152 (टाॅल फ्री) पर दूरभाष से वार्ता कर जानकारी ले सकते हैं।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

निःशुल्क 480 घण्टे का इन्फारमेशन टेक्नालाॅजी प्रशिक्षण की अन्तिम तिथि 05 जून


शाहजहाँपुर। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले0कर्नल लक्ष्मी नारायण त्रिवेदी ने बताया है कि जनपद के समस्त भूतपूर्व सैनिकों/वीर नारीयों/स्व0 सैनिकों की पत्नियों को तथा उनके आश्रितों को सूचित किया जाता है कि निःशुल्क 480 घण्टे का इन्फारमेशन टेक्नालाॅजी प्रशिक्षण, 300 घंटे का कम्प्यूटर फैशन डिजाईनिंग एवं 180 घंटे का टैली प्रशिक्षण, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, कल्याण द्वारा कराया जाना प्रस्तावित है। इच्छुक पात्र 31 मई, 2019 तक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, कार्यालय शाहजहाँपुर से आवेदन प्राप्त कर 05 जून 2019 तक जमा कर दें।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु आॅफीशियल ट्विीटर हैण्डल @CyberDost प्रारम्भ


शाहजहाँपुर। सविच, उत्तर प्रदेश शासन भगवान स्वरूप ने गृह मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से बताया कि साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु आॅफीशियल ट्विीटर हैण्डल @CyberDost प्रारम्भ किया है। उन्होंने बताया कि इंटरनेट के माध्यम से हो रहे अपराधों को रोकने हेतु प्रदेश की जनता को शिक्षित किया जाना व उनमें जागरूकता फैलाया जाना अत्यन्त आवश्यक है। ताकि साइबर अपराधों की रोकथाम में प्रगति हो सके। इस कार्य के लिए वित्तीय संस्थाएॅ, सामाजिक संस्थाएॅ, तथा शिक्षण संस्थानों के माध्यम से जनता को जागरूक करने के लिए गाइड लाइन जारी की गयी है।उन्होंने यह भी बताया है कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार के उक्त ट्विीटर हैण्डल का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए सामान्य जनता एवं सरकारी सेवकों से उक्त ट्विीटर हैण्डल को उनकी जानकारी को अद्यतन करने हेतु नियमित रूप से फाॅलो करें।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वरिष्ठ पत्रकार संतोष पांडे के पुत्र प्रसून पांडये की आकस्मिक मृत्यु पर प्रेस क्लब व युवा प्रेस क्लब ने शोक सभा की


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। वरिष्ठ पत्रकार संतोष पांडे के पुत्र प्रसून पांडे की दिल का दौरा पड़ने से  आकस्मिक  मृत्यु हो जाने पर प्रेस क्लब व् युवा प्रेस क्लब की संयुक्त बैठक वरिष्ठ पत्रकार बीपी सिंह की अध्यक्षता में नगर पालिका सभागार मे हूई ,जिसमें श्री पांडे के पुत्र के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया गया शोक सभा में 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई और परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की गई इस शोक संतप्त परिवार को यह दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करें शोक सभा के उपरांत सभी पत्रकार गण श्री पांडे के निवास स्थान पर पहुंचे जहां श्री पाडे जी को शोक सभा का पत्र सौंपकर दुख व्यक्त किया इस शोक सभा में प्रमुख रूप से युवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास नकवी ,प्रेस क्लब के महामंत्री मुजीब अहमद सिद्दीकी, युवा प्रेस क्लब के महामंत्री सुखविंदर सिंह ,उपाध्यक्ष रवि कुमार शुक्ला , हरिश्चंद्र सिंह, शिवम राठौर ,मोहम्मद इरफान शिबलू, मोहम्मद इलियास ,डॉ जरार खान, दिनेश सिंह सोमवंशी , रियासत अली ,आकाश सैनी, सिदाकत मंसूरी ,आदेश गुप्ता , किशन निषाद ,तनवीर सिद्दीकी , अमित सिंह कुशवाहा ,फिरोज मंसूरी ,रवि उल्ला खान सहित सभी पत्रकार मौजूद रहे।


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मजदुर नेता की रिहाई के लिए महिलाये हुई एक जुट ,की नारेबाजी ,मजदुर नेता को जेल से रिहा कराने को लेकर लगाया जाम


फिरोजाबाद।। चूड़ी जुड़ाई मजदूरों की हड़ताल को लेकर प्रशासन मजदूर नेता को जेल भेज दिया ,मजदूर नेता की रिहाई की मांग को लेकर महिलाओ ने नगर विधायक के निवास पर घेराव का कर प्रदर्शन किया ,इस दौरान नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि चूड़ी जुड़ाई मजदूरों की हड़ताल पर प्रशाशन फेल हुआ है बताते चले उत्तर प्रदेश के जनपद फ़िरोज़ाबाद में चूड़ी जुड़ाई मजदूरो की हड़ताल ने फ़िरोज़ाबाद के कारोबार की कमर तोड़ कर रख दी है ,डेढ़ माह की हड़ताल के बाद फ़िरोज़ाबाद में हालात दिन पर दिन खराब होते नजर आ रहे है ,हड़ताल पर शख्त रवैया अपनाते हुए प्रशासन ने 5 दिनपहले मजदूर नेताओ को गिरफ्तार जेल भेज दिया था ,जिसको लेकर चूड़ी जुड़ाई महिला मजदूरों ने अपने नेता की रिहाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया ,ओर नगर विधायक के निवास पर जाकर धरना दिया ,आरोप है नगर विधायक के इशारों पर मजदूर नेताओ को जेल भेजा गया है। वही एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि पिछले 1 महीने से काम बंद होने की वजह से उसे भीख मांगनी पड़ी रही है जिससे उसका गुजारा चल रहा है ना तो कोई पूछने वाला है और ना ही कोई सुनने वाला है। गौरतलब है कि जुड़ाई संघ की हड़ताल के चलते मजदुर नेता रामदास मानव को उसके 6 साथियों के साथ फिरोज़ाबाद थाना रामगढ पुलिस ने जेल भेज दिया था ,पुलिस द्वारा मजदुर नेता के ऊपर लूट और डकैती के मामले भी लगाये गए है जिसको लेकर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी दिखाई गई ,मजदुर नेता की गिरफ्तारी के बाद से ही महिलाओं के आंदोलन तेज हो गए ,हर जगह महिलाओं द्वारा जाम लगाया गया ,दो दिन से महिलाओं द्वारा इस तरह रोड को जाम कर दिया जाता है लेकिन आश्वासन के बाद जाम खोल दिया जाता है ,आज भी जाम लगाया गया ,माग रखी गई की उनके नेता के ऊपर लगे हुए सभी आरोप निराधार है उन्हें हटाया जाए और जल्द ही उन्हें जेल से रिहा कराया जाए इस दौरान नगर विधायक मनीष असीजा ने का आरोप है कि चूड़ी जुड़ाई मजदूरों की हड़ताल को समाप्त कराने में प्रशासन फेल हुआ है इसी श्रंखला में धर्म सिंह यादव (एडवोकेट मजदूरों के वकील) अपने विचारों को रखते हुए कहा कि पिछले दिनों मजदूर नेता रामदास मानव सहित 6 लोगो के जेल जाने को लेकर महिलाये उग्र हो चुकी है ,नेता की रिहाई को लेकर महिलाएं एक जुट हो चुकी है और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपने नेता की रिहाई के किये सडक़ो पर उतर आई है ,ऐसा नज़ारा पहली बार नही बल्कि कल भी देखने को मिला जहा महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए रोड को जाम किया था लेकिन आश्वासन के बाद जाम को हटा दिया गया ,लेकिन जब देखा की उनके जाम के दौरान मिले आश्वासन के बाद कोई असर देखने को नहीं मिला तो आज फिर इसी क्रम के फिर से जाम कर दिया। वही विधायक मनीष अशिजा पर मजदूरों का गम्भीर आरोप लग रहा है कि विधायक किसी भी तरह से मजदूरों के आंदोलन को पूंजीपतियों के लिए कुचल रहे है और प्रशासन से मिलकर उनके नेताओ को जेल पहुँचा रहे है इस पर विधायक से जब मीडिया ने सवाल किया तब विधायक अपनी सुध बुध खो बैठे और खुद को कुत्ते से बिल्ली से नुचवाने की बात करने लगे।। 


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र


मायके आई युवती की संदिग्ध परिस्थितियों हुई मौत

युवती की एक महा पहले हुई थी शादी

आगरा।। थाना बरहन क्षेत्र के अंतर्गत अपने मायके आई युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई परिजनों ने आनन फानन मैं युवती का दाह संस्कार कर दिया युवती की एक माह पहले शादी हुई थी एक दिन पहले ससुराल से मायके आई थी थाना बरहन पुलिस को सूचना मिली थी की एक गांव में युवती ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने गांव मैं जा कर छानबीन की तो किसी भी ग्रामीणों ने पुलिस के सामने अपना मुँह नहीं खोला पुलिस वापस लौट आई इस गांव में चार दिन मैं तीन घटनाएं हुई एक युवक दो युवतियां की मौत हो चुकी है। गांव वाले अपना मुंह खोलने के लिए तैयार नई है। पुलिस कुछ बताने को तैयार नही है।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अपहरण की सूचना पर दौड़ी पुलिस


आगरा ।। फतेहावाद विगत शनिवार की रात लगभग एक बजे पुलिस को सूचना मिली कि ईधौन से नाथूराम का तीन लोग अपहरण कर ले गये है।सूचना मिलते ही पुलिस के होश उडगये और घटना स्थल की तरफ दौड लगा दी। प्रभारी निरीक्षक फतेहावाद कुशलपाल सिंह ने बताया कि रात लगभग एक बजे सौ नंबर डायल पर  भूरी सिंह पुत्र श्रीकृष्ण निवासी ईधौन ने सूचना दी कि मेरे भाई नाथूराम को तीन लोग अपहरण कर ले गये है।सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक अशोक कुमार शर्मा मय पुलिस बल के साथ पीआरवी को लेकर ईधौन पहुंचे।जानकारी करने पर पता चला कि शनिवार सुबह मछली पकडऩे बाले जाल को लेकर नाथूराम और पप्पू पुत्र दौलतराम निवासी दतौजी थाना लाईन पार फिरोजाबाद से झगड़ा हुआ था।और पुलिस को रात मेभी झगड़ा होता हुआ मिला।पुलिस व्दारा झूठी सूचना देने पर भूरीसिह को तथा पप्पू, वीरी सिंह पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी नयावांस थाना लाईन पार फिरोजाबाद, बदन सिह पुत्र महेंद्र निवासी झारबाग फिरोजाबाद को सीआरपीसी की धारा 151के अंतर्गत रविवार को जेल भेज दिये गये है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक बार फिर पकड़ा गौवंशों से भरा ट्रक, 5 लोग किये गिरफ्तार


आगरा ।। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फतेहाबाद थाना क्षेत्र के अंर्तगत टोल प्लाजा पर रविवार सुबह लखनऊ की ओर जा र‌हा एक कंटेनर संख्या एचआर 69 बी9529 को एक्सप्रेस वे पर टोलकर्मियों व पुलिस ने पकड़ा जिसमें 25 गोवंश भरे हुए थे जिन्हें काटने के लिए ले जाया जा रहा था। मौके से तीन लोग पकड़े गए वहीं इसके आगे चल रही एक स्विफ्ट डिजायर कार में चल रहे दो लोगों को भी पकड़ा गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने गोवंशों को शंकरपुर घट के पास जंगल में छुडवा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा की ओर से एक कंटेनर एक्सप्रेस वे के रास्ते लखनऊ की ओर जा रहा था टोल प्लाजा पर जब वह पहुंचा तो मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रोका कंटेनर खुलवा कर देखा तो उसमें गोवंश भरे हुए थे। पकड़े गए युवकों में असगर पुत्र सुभान, मुस्ताख पुत्र मुंशी निवासीगण रुनकता आगरा, काले पुत्र मुस्ताख निवासी शमशाबाद तथा आगे चल रही कार में अनीश पुत्र युनूस निवासी कोसीकलां मथुरा और भूरा पुत्र तौफीक निवासी अलीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया पांचों को पशु क्रूरता की धाराओं में जेल भेज दिया है। पकड़े गए युवकों ने टोलकर्मियों पर 35000 रूपये लेने का भी आरोप लगाया है। इंस्पैक्टर केपी सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश कुमार सागर, उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे तथा सभी गोवंशों को टोल के पास ‌ही शंकरपुर के जंगलों में छोड दिया गया। ्अब तक की यह 7वीं घटना है जब कंटेनरों में लादकर गोवंशों को लखनऊ एक्सप्रेस वे के रास्ते कटान के लिए ले जाया जाता है। अभी तक अन्य घटनाओं में आरोपी भी पकड़े गए हैं जो पश्चिमी उप्र के विभिन्न जनपदों के थे। इधर गौवंशों के लगातार टोल के आस पास जंगलों में छोडे जाने से ग्रामीणों को फसल का खतरा हो गया है। वही ये गौवंश एक्सप्रेस वे पर चढकर भी खतरा बन सकते है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

विद्युत खंमे पर चढा युवक की हुई मौत

आईपीडीएस योजना के अंतर्गत कस्बे मे चल रहा है। कार्य

आगरा ।। जनपद के फतेहावाद आईपीडीएस योजना के अंतर्गत कस्वा मे विद्युत लाईन पर कार्य करते समय एक ठेकेदार का कर्मी बिजली का करंट लगने से मौत हो गई 30 वर्षिय गुड्डू पुत्र साहबसिंह निवासी  गांव गंगरुआ ब्लाक बरौली अहीर रविवार सुबह कस्वा फतेहावाद मे आईपीडीएस योजना के अंतर्गत ठेकेदार के अधीन कार्य कर रहा था।रविवार सुबह टाउन सब स्टेशन से कार्य करने के लिए सीटडाउन लिया गया।और कस्वा मे बाह रोड पर मैरोठिया की दुकान के पास विद्युत खंमे पर चढ गया।जैसे ही गुड्डू ने कार्य करने के लिए हाथ लगाया तभी बिजली का करंट लग गया।बिजली के खंमे पर गुड्डू लटक गया।कस्वावासियो ने बिजली सब स्टेशन पर सूचना दी गई।बिजली की सप्लाई बंद होने के बाद गुड्डू के साथियों ने खंमे पर चढकर गंभीर हालत में नीचे उतारा गया।स्थानीय चिकित्सकों ने गुड्डू को आगरा उपचार के लिए भेज दिया गया। उपचार के दौरान गुड्डू की मौत हो गई।गुड्डू की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। उपखंड विद्युत अधिकारी प्रिहंस कुमार ने बताया कि घटना की बजह की जानकारी की जा रही हैं।कि बिजली की सप्लाई काटवाई गई थी या नही।एस एस ओ व्दारा सप्लाई बंद की गई या नही।उन्होंने बताया कि एस एस ओ व्दारा लांक रजिस्टर में काटपीट भी की गई हैं।उन्होंने बताया कि दोषी के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।


आगरा से अनिल कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

100 बच्चियों को उपहार भेट कर सेवा कार्य दिवस मनाया



फ़तेहाबाद ,आगरा।। जनपद के बादशाही बाग स्थिति कस्तूरब गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में करीब 100 बच्चियों को वाटर बोटल, पेंसिल, बिस्कुट्स, टॉफियां वितरण कर  सेवाकार्य दिवस मनाया गया। बच्चियां उपहार पाकर प्रसन्न हो गयी । उनकी खुशियां देखने लायक थी । शिक्षिकाओं ने भी टीम युवादल का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर युवा दल के मण्डल प्रमुख नितिन सर्राफ, मंत्री विपुल लोहिया, भानु सर्राफ, अतुल गुप्ता, अखिल शल्या, आशीष गुप्ता, नितिन पंछी, विपिन गुप्ता, चनदन गुप्ता, शानू गुप्ता, अंशु शल्या ,दीपक गुप्ता, गोपाल गुप्ता, अंकित गुप्ता के साथ फ़तेहाबाद डेवलपिंग ग्रुप के संस्थापक आलोक बछरवार उपस्थिति रहे ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र