आगरा।। थाना शमसावाद नगर वासियों ने होली का शुभारंभ रंगभरनी एकादशी को रंग गुलाल उडा़कर किया गया । हिंदू मेला कमेटी के सौजन्य से होलिका दहन से पहले रंग भरनी एकादशी को पूरे नगर में रंग व गुलाल चंदन बरसाते हुए सभी सदस्य ढोल तांसों के साथ निकलते हैं । दाऊजी के मंदिर से प्रारंभ होकर थाना चौराहा से गांधीचौक , इरादतनगर रोड़ , आगरा रोड़ , पथवारी मंदिर होती हूई पुनः दाऊजी के मंदिर पर पहुच समापन हुई । रंग यात्रा में अध्यक्ष अजय गुप्ता , सुनील गुप्ता ,पवन गुप्ता , पवन अग्रवाल , प्रशांत गुप्ता ,शतीष गुप्ता ,दिनेश राठौर आदि मौजूद रहे ।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र