Translate

Sunday, February 24, 2019

नाबालिक बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाला 15000 रुपए का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार


रायबरेली।। जनपद के पुलिस अधीक्षक जिस तरीके से खुलासे पे खुलासे कर रहे हैं वह एक काबिले तारीफ है ऐसा ही एक मामला थाना बछरावां का सामने आया है जहां पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया कि 13 नवंबर 2018 को अविनाश उर्फ शिवम पुत्र कृष्ण कुमार नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था वहीं पीड़िता के पिता द्वारा थाने में तहरीर दी गई थी, तहरीर के आधार पर बछरावां पुलिस जांच में जुट गई लेकिन फरार अविनाश का कोई सुराग ना मिलने के कारण पुलिस अधीक्षक द्वारा 6 फरवरी 2019 को 15000 रुपये का अविनाश उर्फ शिवम पर पुरस्कार घोषित किया गया वहीं सर्विस लांस टीम के सहयोग से अविनाश उर्फ शिवम की लोकेशन ट्रेस हुई और एरिया नगर गांव की शुभदा फैक्ट्री पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया मुकदमा उपरोक्त से अवगत कराकर कारण गिरफ्तारी बताते हुए हिरासत में पुलिस ने लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

श्यामों मे बाह भाई बाह कार्यक्रम हुआ


आगरा श्यामो में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा श्यामो मे केंद्र सरकार की जनपयोगी योजनाओ के बारे मे घर -घर जाकर जागरूक किया ।बाह भाई बाह कह कर लोगो ने खुशी जाहिर की ।इस अवसर पर महिला मोर्चा की अंजू शर्मा,मालती राजपूत,अंजू दीक्षित, विजय सिंह लोधी मुखिया समाजसेवी,देवकी नंदन राठौर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे थे ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

बारातियो से भरी बस पलटी 3 की मौके पर मौत दो दर्जन से अधिक घायल


आगरा।। थाना अछनेरा क्षेत्र के फरह रोड उस समय चीखपुकार मच गयी जब तेज गति से आ रही बारातियों से भरी बस फरह मोड़  अनियंत्रित होकर बस पलट गई खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब उसमें से 3 बारातियो की मौके पर ही मौत हो गयी तथा करीब दो दर्जन बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया तथा मृतकों को मोर्चरी पहुंचाया गया। यह घटना शुक्रवार की रात करीब 11:30 बजे की है। मथुरा के गांव परखम से बरात को थाना कागारौल क्षेत्र के गांव नौरंगपुर वापस ले जा रही बस फरह मोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा 2 दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गये सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी और क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गईं उन्होंने आकर स्थिति को संभाला और घायलों को एस एन अस्पताल आगरा भिजवाया मृतकों में भूरी पुत्र राम खिलाड़ी, नेत्रपाल पुत्र महिपाल, हरविलास पुत्र नेकराम निवासीगण नौरंगपुर थाना कागारौल है। पीतम सिंह के दो बेटों की बारात को बस परखम से वापस नौरंगपुर लेकर आ रही थी उसी दौरान यह भीषण हादसा हो गया था।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Saturday, February 23, 2019

पंडाल में किरीट भी की कथा में बहेगी ज्ञान की गंगा


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । आगामी 27 फरवरी से 7 मार्च तक श्री गोवर्धन उद्वरण विषय पर भागवत कथा का आयोजन श्री राधा माधव तुलसी सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है। जिसके अंर्तगत 28 फरवरी को संकट मोचन दुर्गा मंदिर अशोक नगर, मोतीझील चौराहा से पोथी यात्रा कथा स्थल तक जायेगी। यह बात एक वार्ता के दौरान श्री राधा माधव तुलसी सेवा समिति के सदस्यों ने बताई।बताया गया कि 27 से 7 मार्च तक 2 बजे से 6 बजे तक प्रख्यात संत किरीट भाई द्वारा भक्तों को वेदो के गूढ अर्थो का रहस्य बताया जायेगा साथ ही विशेष अवसरों पर धूमधाम से उत्सवों का भी आयोजन किया जायेगा, समापन दिवस पर महाप्रसाद का वितरण होगा। कथा में कानपुर के अलावा अन्य शहरों से भी भक्त पधार रहे है। वार्ता में राम किशन अग्रवाल, रामकृष्ण तुलस्यान, विनोद मुरारका, प्रकाश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, ज्ञानेन्द्र विश्नोई, कृष्ण कुमार, मिथलेश गुप्ता, संजय बाजपेयी आदि मौजूद रहे।

जानलेवा हमले में बाल - बाल बचे पत्रकार नियाज़ी


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।  पत्रकारों व पत्रकार संगठनों ने हमले की तीव्र निन्दा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की माग की। बताते चले पत्रकार शाहिद जमाल (नियाज़ी) पर बाबू पुरवा थाना अन्तर्गत अजीत गंज में जान लेवा हमला हुआ।  सूत्रों के अनुसार हमले का कारण टुडे इन सिटी के पत्रकार मोहम्मद शादाब को दबंगों द्वारा सुबह उसकी दुकान के सामने बाइक खड़ी करने से मना करने पर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने का है। सम्पादक शाहिद जमाल(नियाज़ी) मौके पर जा कर दोनों पक्षों को समझा बुझा कर शान्त कर दिया था।शादाब ने बताया कि शाम को फिर उन्ही लोगों द्वारा फिर गाली गलौच की गई।इस पर शादाब ने 100 नम्बर डायल कर दिया।डायल 100 के सिपाहियों ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को फिर शान्त कर दिया। रात 8 बजे के आस पास नियाज़ी जब अपने माता पिता के हाल चाल लेने जा रहे थे तो रास्ते में शादाब की दुकान पर सुनियोजित तरीके से मोबीन व उसके दो पुत्र दानिश व अदनान व अन्य अज्ञात हमलावरों ने एक राय होकर पत्रकार नियाज़ी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। भाग्यवंश चाकू के वार से नियाज़ी बाल बाल बच गये,उन्हें हाथ की हथेली में चोट आयी। इसके बाद हमलावरों ने पथराव कर दिया जिससे नियाज़ी व शादाब को गम्भीर अंदुरूनी चोटें आयी। दोनों किसी तरह हमलावरों के चुंगल से बच कर बाबू पुरवा थाने पहुंचे और आरिपियों के खिलाफ तहरीर दी। बाबू पुरवा इन्स्पेक्टर अजय सेठ ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का आश्श्वासन दिया। खबर पाकर बड़ी संख्या में आक्रोशित पत्रकार  बाबू पुरवा थाने पहुंचे। पत्रकारों ने कहा कि जल्द से जल्द आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिये ताकि आये दिन पत्कारों पर होने वालें हमलों पर अंकुश लग सके। कल प्रेस क्लब व अन्य संगठनों के पदाधिकारियों से चर्चा के बाद अगला कदम उठाया जाएगा। प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दिक्षित ने इंस्पेक्टर बाबू पुरवा से बात कर हमले के प्रति खेद व्यक्त किया व आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का आग्रह किया। वे कानपुर से बाहर हैं। सम्भवता कल वापस आकर वे इस प्रकरण पर अगली रणनीति तय करेंगे।

डीएम एसपी ने तहसील सदर, विसरात रोड प्रताप इन्क्लेब के पास बने बूथ कैम्पों का निरीक्षण किया





शाहजहाँपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अमृत त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ. शिवा सिम्मी चनप्पा ने आॅल सेन्ट स्कूल, तहसील सदर, विसरात रोड प्रताप इन्क्लेब के पास बने बूथ कैम्पों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में आज 23 एवं 24 फरवरी को जनपद के समस्त पोलिंग सेन्टरों पर कैम्प लगाये गये हैं। उन्होंने कहा कि जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, और वह वंचित हैं उन वंचित मतदाताओं को लिस्ट में नाम दर्ज किया जायेगा। इसी के साथ उन्होंने बताया कि जनपद में देखा गया है कि महिलाओं का वोटिंग प्रतिषत कम रहता है महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए वोट की मेंहदी नामक कार्यक्रम की षुरूआत की गयी है। जिसमें वह सभी महिलाएँ अपना नाम वोटर लिस्ट में ढूढ़ेगी। उनको प्रषासन की ओर से निःशुल्क मेंहदी लगायी जायेगी, और जिनका नाम लिस्ट में नहीं है और वह अपना आवेदन करती हैं तो उनको भी  जिला प्रशासन की ओर से निःशुल्क मेंहदी लगायी जायेगी। जिलाधिकारी तहसील सदर में बूथ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बी.एल.ओ. को निर्देश दिये कि सभी पार्टियों के जिलाध्यक्षों से बात कर लें, और उन्हें अवगत करा दें कि समस्त बूथों पर कैम्प के आयोजन किये गये हैं। समस्त पार्टी के अध्यक्ष अपने बी.एल.ए. के माध्यम से बूथों पर जिनका वोटर लिस्ट में नाम नहीं है वह मतदाताओं के वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने में मदद करेगें। जन लोगों द्वारा बताया गया कि तहसील का टाॅयलेट गन्दा रहता है, और टाॅयलेट में ताला लगाया जाता है। जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को निर्देश दिये कि टाॅयलेट को खुला रखा जाये, और साफ-सफाई कराना सुनिष्चित करें। जिलाधिकारी ने रोड पर गाड़ी खड़ी करने वालों को सख्त निर्देष दिये है कि गाड़ी रोड पर नहीं खड़ी करें अन्यथा पकड़े जाने पर सम्बन्धित को दण्डित किया जायेगा। इसके उपरान्त जिला मजिस्ट्रेट ने हनुमतधाम गये। जहाँ पर शौचालय में गन्दगी मिली। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि शौचालय की साफ-सफाई तत्काल करायी जाये।  इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर श्री वेदपाल सिंह, ई.वी.एम. इंचार्ज राम किशोर सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वोटर लिस्ट में नाम सुझाये मुफ्त में मेंहदी लगवाये


शाहजहांपुर। डीएम ने महिला मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाद दर्ज कराने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है। उन्होंने कहा कि जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, और वह वंचित हैं उन वंचित मतदाताओं को लिस्ट में नाम दर्ज किया जायेगा। इसी के साथ उन्होंने बताया कि जनपद में देखा गया है कि महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत कम रहता है। महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए वोट की मेंहदी नामक कार्यक्रम की शुरूआत की गयी है। जिसमें वह सभी महिलाएँ अपना नाम वोटर लिस्ट में ढूढ़ेगी। उनको प्रशासन की ओर से निःशुल्क मेंहदी लगायी जायेगी, और जिनका नाम लिस्ट में नहीं है और वह अपना आवेदन करती हैं तो उनको भी  जिला प्रशासन की ओर से निःशुल्क मेंहदी लगायी जायेगी।


शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संत गाडगे जयंती पर महानगर में धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा

गाडगे जी ने समाज में फैली बुराइयों को दूर करने को जीवन भर संघर्ष किया : उपेन्द्र पाल 

शाहजहांपुर। स्वच्छ भारत मिशन के जनक महामानव संत गाडगे महाराज जी की जयंती शनिवार को धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर महानगर में शोभायात्रा यात्रा निकाली गई। जिसमें संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर, महाऋषि बाल्मीकि, भारत माता, झलकारी बाई, समेत आदि तमाम झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।महानगर के हनुमंत धाम स्थित संत गाडगे भवन से प्रारंभ हुई शोभायात्रा का शुभारम्भ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तनवीर खां, बसपा जिलाध्यक्ष खेमकरण लाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह शोभयात्रा हनुमत धाम से चलकर केरूगंज, चार खंभा, चौक, घंटाघर आदि मार्गो से होकर खिरनीबाग रामलीला मैदान पर पहुंच कर जनसभा में तब्दील हो गई। इस अवसर पर धोबी समाज के युवाओं ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ सपा नेता उपेन्द्र पाल सिंह व कार्यक्रम संयोजक रामलड़ैते कनौजिया का 21 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। राघवेंद्र कनौजिया ने उपेन्द्र पाल सिंह को चांदी का मुकुट भेंट किया। इससे पहले सभी ने संत गाडगे महाराज जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में बोलते हुए वरिष्ठ सपा नेता उपेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि संत गाडगे महाराज जी महराष्ट्र में धोबी समाज में पैदा हुए थे। वह जीवन पर्यंत समाज में फैली बुराईयों को दूर करने के लिए संघर्ष करते रहे। उन्होंने बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर को अपना गुरु माना था। कहा कि समाज के लोगो को शिक्षित व जागरूक होने की जरूरत है। सभी समाज की तरह धोबी समाज के लोगो को भी आगे बढ़कर अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए तभी आपको भी बराबर की भागीदारी मिल सकेगी। कार्यक्रम के संयोजक रामलड़ैते कनौजिया ने कहा कि गरीब परिवार में जन्मे गाडगे जी ने अपना पूरा जीवन गरीबों, असहायों की सेवा में समर्पित कर दिया। उन्होंने अपने त्यागपूर्ण सेवा भाव से दीन दुखियों का उद्धार किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरदोई से आये शैलेन्द्र सम्राट की तथा संचालन अजय चौधरी ने किया।इस अवसर पर सदस्य जिला पंचायत रूपराम कबाड़ी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामलाल, श्यामलाल एड., अमर चंद जौहर, कुमुद गंगवार, अशोक कनोजिया, सुनील प्रभाकर, कुलदीप कनोजिया, सुनील कुमार, मुकेश वर्मा, प्रमोद कुमार, परशुराम कनौजिया, हरिशंकर कनौजिया, संजय कुमार, सर्वेश कनौजिया, रामदास, विपिन कनौजिया, शिवम, सर्वेश आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक द्वारा समीक्षा गोष्ठी


लखीमपुर खीरी।। पुलिस महानिरीक्षक महोदय, लखनऊ परिक्षेत्र,लखनऊ द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत पुलिस लाइन सभागार खीरी में समीक्षा गोष्ठी की गयी। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी के साथ-साथ समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण व समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षकगण सम्मिलित हुए। गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा लोकसभा चुनाव को भारतीय निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर आवश्यक सूचनाएं संग्रहित करने, चुनाव के दृष्टिगत आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करने,अवैध शराब व अवैध शस्त्र के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने, शस्त्रों का सत्यापन करने,चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने आदि के विषय में निर्देशित किया गया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाइक व कार की टक्कर में कई दिनों के इलाज के दौरान महिला की मौत


बंडा, शाहजहांपुर।। बंडा थाना क्षेत्र के ढका मोड़ पिपरिया में 12 फरवरी को सुबह करीब 8:00 बजे बाइक व कार की जोरदार भिड़ंत हुई जिसमें एक महिला की मौके पर मौत हो गई थी तथा एक महिला सहित दो व्यक्ति बुरी तरह घायल थे जिनको प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया था । ग्राम ढुकरी बुजुर्ग की रुचि देवी पत्नी संजय सिंह उम्र  20 वर्ष का दिल्ली में सफदरगंज अस्पताल में कई दिनों से इलाज चल रहा था लेकिन इलाज के दौरान 19 फरवरी को रुचि ने अंतिम सांस ली जिसका दाह संस्कार शुक्रवार की शाम को किया गया एक्सीडेंट में घायल सुमित कुमार का भी बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है वह भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है इस भयानक सड़क दुर्घटना में एक परिवार की दो महिलाओं की मृत्यु हो चुकी है व एक व्यक्ति का अभी भी इलाज चल रहा है।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र