Translate

Friday, February 22, 2019

देश और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ फेसबुक पर पोस्ट करने वाला हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने मौलाना बलीहसन, आफताब और इमरान को किया कोर्ट मे पेश करने के बाद भेजा जेल

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
खुटार। देश और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपनी फेसबुक आईडी पर पोस्ट डालने वाले पूरनपुर पीलीभीत निवासी मौलाना बलीहसन, उनके संरक्षणकर्ता खुटार के मोहल्ला गांधीनगर निवासी आफताब खां ऊर्फ  भूरे, नगरा गांव निवासी इमरान ऊर्फ हसरूद्दीन के खिलाफ विहिप नेता संतोष वाजपेई ने आईटी एक्ट की धारा 67, देशद्रोह की धारा 124ए व फेसबुक पर कमेंट कर जान से मारने की धारा 507 मे रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार देर रात पुवायां इंस्पेक्टर जसवीर सिंह के नेतृत्व मे खुटार थाने के दरोगा प्रभारी थानाध्यक्ष रतिराम गुप्ता, दरोगा सोमपाल सिंह, दरोगा गुड्डू सिंह ने तीनों आरोपियों को नगरा गांव स्थित मदरसे से किसी प्रकार की नई योजना के लिए षणयंत्र बनाते हुए पकड़ लिया। तीनो को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उन्हे पुवायां कोतवाली ले गई, जहां तीनो से पूछताछ की गई। शुक्रवार को पुलिस ने तीनो पर षणयंत्र रचने की धारा लगाने के बाद उन्हे कोर्ट मे पेश किया। जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।

सभी मतदाता फोटो पहचान पत्र धारक अपना नाम चेक करे -अमृत त्रिपाठी

अगर आपका नाम नहीं ,तो यह कैम्प आपके लिए है खास 
 23 व 24 को विशेष कैम्प का आयोजन

रिपोर्ट : आशीष कुमार वैश्य 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर । अगर आपके पास फोटो वाला पहचान पत्र है ,तो आप इस दो दिवसीय कैम्प में जाए ।कैम्प में मौजूद  निर्वाचक नियमावली में चेक कर लें यदि किसी वजह से आपका उसमे नाम नहीं है तो बी0एल0ओ0 से फार्म 6 भरवा कर मतदाता बनने का मौका पाए। इसके साथ ही आपका नाम लिस्ट में मौजूद है और आपका फोटो-युक्त पहचान पत्र नहीं है ,तो जिला अधिकारी को जानकारी अवश्य दे। किसी भी हाल में मौका हाथ से मत जाने दे ।जिला निर्वाचन अधिकारी  अमृत त्रिपाठी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के आदेश पर के क्रम में 23 फरवरी व 24 फरवरी, रविवार) को जनपद के सभी पोलिंग स्टेषनों पर विशेष कैम्प का आयोजन कराने के निर्देष प्राप्त हुए हैं इसके तहत कैम्पों में सम्बन्धित पोलिंग स्टेषन के बी0एल0ओ0 को निर्देष दिये हैं कि वह पोलिंग स्टेषन पर 05, 06, 07, 08 व 08ए की उपलब्धता के साथ उपस्थित रहेेंगे। कैम्प के दौरान बी0एल0ओ0 सार्वजनिक रूप से निर्वाचन नियमावली को पढ़कर सुनायेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपेक्षा की है कि सभी मतदाता फोटो पहचान पत्र धारक अपना नाम निर्वाचक नियमावली में चेक कर लें यदि किन्ही कारणवष उनका नाम नहीं है तो बी0एल0ओ0 उनसे फार्म 6 भरवाकर नियमानुसार आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों से भी अनुरोध किया है कि इन कैम्प दिवसों में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा नामित बी0एल0ए0 को उपस्थित रहने के आदेश दिए गए है । यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने जानकारी दी।

बस ट्रक की टक्कर में सात जख्मी

हाई स्पीड का कहर जारी, बराबर हो रहे हादसे परिवहन विभाग मौन 

पलिया पुल के बाद दूसरा बड़ा हादसा

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। निरन्तर होने वाले रोड पर हादसो का कहर अबरूकने का नामनहीं ले रहा है । ताजा मामला जनपद लखीमपुर खीरी के कोतवाली फूलबेहड की चौकी सुन्दरवल का है पलिया से लखीमपुर जा रही प्राइवेट बस मे पीछे आ रही ट्रक ने ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी जिससे बस मे सवार कंडक्टर सहित सात जख्मी लोग हो गए जिसमे कंडक्टर की हालत नाजुक बताई जा रही हैं मौके से ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया सभी घायलों को शीघ्र अति शीघ्र निजी वाहनों से इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार घायलों अमित गुप्ता मटहिया थाना भीरा, राम कुमार निवासी त्रिकौलिया, भानू निवासी भानपुर जोकि बस का कंडक्टर बताया जा रहा है, गोविन्द व लाला निवासी लखनपुर के भी गम्भीर चोटें आई हैं। समाचार लिखे जाने तक घटना स्थल पर एम्बुलेंस व पुलिस नही पहुंच सकी थी।

विधानसभाओं के सेक्टर प्रभारियों की बैठक 24 को निष्ठा और ईमानदारी से गठबंधन के प्रत्याशी को जिताना : तनवीर


रिपोर्ट : आशीष कुमार वैश्य
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर। सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सभी विधानसभाओं के सेक्टर प्रभारियों की बैठक 24 फरवरी और बूथ प्रभारियों की बैठक 26 फरवरी को विधानसभा मुख्यालयों पर प्रातरू 11 बजे आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि सेक्टर प्रभारी और बूथ प्रभारी मिलकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पूरी निष्ठा और ईमानदारी से गठबंधक के प्रत्याशी को अपने-अपने सेक्टर व बूथों पर जिताने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी सेक्टर प्रभारी या बूथ प्रभारी निष्क्रिय होगा तो उसके स्थान पर सक्रिय कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी जाएगी। सेक्टर प्रभारियों और बूथ प्रभारियों की बैठक को सही ढंग से जिला नेतृत्व को अपनी रिपोर्ट पेश करने के लिए पार्टी संगठन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी। बैठक में प्रत्येक विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक,पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, पार्टी के पूर्व प्रत्याशी अवश्य मौजूद रहेगे। प्रत्येक विधानसभा में मानीटरिंग के लिए संगठन के निम्न पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि 131 कटरा विधानसभा में जिलाध्यक्ष तनवीर खां, 132 जलालाबाद विधानसभा में महावीर यादव, 133 तिलहर विधानसभा में डा. नवनीत यादव, 134 विधानसभा पुवायां में सरदार जगजीत सिंह टांडे, 135 नगर विधानसभा कपिल वर्मा  व आफाक अली, 136 ददरौल विधानसभा में अवधेश पाल मौजूद रहेंगे।

दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 पर आज दोपहर करीब 12बजे दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। जिले की  पसगवां कोतवाली की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी उचौलिया क्षेत्र के दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 पर दो बाइको की भिड़ंत हो गई जिसमे राजपाल(25)वर्ष पुत्र हरिराम निवासी अन्तरबारी जिला लखीमपुर खीरी व  अजय पाल(30) वर्ष पुत्र ब्रजराज निवासी वनकागांव जिला शाहजहांपुर को हल्की चोटे आयी वही दूसरी बाईक पर  सवार राजीव 28 (वर्ष) पुत्र रवींद्र निवासी मोहनपुर  ज्यादा चोटिल हो गए ।जिन्हे डायल 100 नम्बर  गाड़ी से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पसगवां लाया गया । जहां पर दोनों बाईक सवार  युवकों की हालत मे सुधार है ।

यूपी हंड्रेड 2896 ने कायम की मानवता की मिसाल


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
निघासन,लखीमपुर खीरी।। निघासन तहसील के गांव नौगांवा के दो बच्चे बम्हनपुर चौराहे पर डायल यूपी हंड्रेड 2896 के जवान योगेंद्र कुमार व प्रदीप कुमार जीने रोते बिलखते बच्चों को देखकर कुरकुरे व बिस्किट खिलाया और उनसे पता पूछ कर उनके घर नौगांवा वापस भिजवाया और बच्चों के पिता को नसीहत दी आगे से बच्चों को मारे पीटे न

अवैध शराब के विरुद्ध की गयी कार्यवाही


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों द्वारा अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर की गई कार्यवाही के दौरान विगत 24 घण्टे में 116 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 4 भट्टियां व लगभग 1160 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया।

केन्द्रीय मंत्री राम कृपाल ने विकाश कार्यो का लिया जायजा


                 

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । कल्याणपुर ब्लॉक के बिठूर मे ओडीएफ घोषित ग्राम रमेल नगर में सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लेने केंद्र सरकार के मंत्री रामकृपाल यादव ग्रामीण विकास राज्यमंत्री भारत सरकार ने गांव रमेल नगर के प्राथमिक विद्यालय मैं क्षेत्रीय विधायक अभिजीत सिंह सांगा व ब्लॉक कल्याणपुर के अधिकारियों के साथ चौपाल लगाकर ग्रामीणों से गांव में हुए विकास कार्यों की समीक्षा की l सरकार द्वारा ग्राम पंचायत रमेल नगर में 31 विधवा पेंशन 11 विकलांग पेंशन 39 वृद्धा पेंशन 68 उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन 8 सौभाग्य योजना के 13 ग्रामीणों की आवाज निर्मित किए गए ग्राम सभा द्वारा महिलाओं को जोड़कर स्वयं सहायता समूह के 4 समूह बनाए गए हैं जिसमें ग्रामीण महिलाएं डलिया बिनाई व अन्य उत्पादन तैयार करके परिवार की जीविका चलाने का काम कर रही है । वहीं सरकार द्वारा चलाए जा रहे निःशुल्क बिजली कनेक्शन से गरीब ग्रामीणों के घर रोशन हो रहे हैं। कार्यक्रम में आए केंद्रीय मंत्री ने योजनाओं का लाभ पा रहे ग्रामीणों से आमने सामने वार्ता की जिसमें ग्रामीणों द्वारा सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलने से खुशी जताई l वहीं आवासों से वंचित रह गए ग्रामीणों का मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 66 गरीब परिवारों का ग्राम सभा द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया है जिनको आगे आवास उपलब्ध कराए जाएंगे केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने ग्रामीणों से सरकार द्वारा भेजा जा रहा है पैसा सीधे खाते में आ रहा से पूछा किसी सरकारी अधिकारी या बिचौलियों ने दलाली तो नहीं मांगी ग्रामीणों ने पूरा पैसा खाते मे सीधी आने की खुशी जताई केंद्रीय मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव का विकास होगा तो देश का विकास होगा गरीब का विकास होगा तो देश का विकास होगा केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान स्वास्थ्य योजना चलाई जा रही है जिसका रजिस्ट्रेशन कराने पर ग्रामीण 1 वर्ष में 500000 रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं उन्होंने बताया सरकार ने गरीबों के हित में सरकारी खजाने के मुंह खोल दिए हैं प्रधानमंत्री द्वारा छोटी किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर भूमि है 6000 रुपये साल वार्षि जिनके पास 2 हेक्टेयर भूमि है 6000 रुपये वार्षिक सीधे उनके खाते में देने का प्रावधान शुरू किया है जो चुनाव के पहले सभी की किसानों के खाते में पहुंच जाएगा केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार किसी भी जात पात वर्ग में कोई भेदभाव नहीं कर रही है उन्होंने गांव के मोहम्मद शरीफ से आवास निर्माण के बाद की मोहम्मद शरीफ ने बताया कि सरकार द्वारा 120000 रुपये आवास के लिए 14000 रुपये मजदूरी के लिए एवं 12000 रुपये शौचालय के लिए सरकार द्वारा सीधे खाते में मुझे प्राप्त हुए हैं मेरा पक्का मकान बन गया है घर में इज्जत घर भी बन गया है केंद्रीय मंत्री ने क्षेत्रीय विधायक व ग्राम प्रधान के साथ जाकर मोहम्मद शरीफ के मकान का निरीक्षण किया l उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का यह संकल्प है 2022 तक देश में कहीं भी कोई कच्चा मकान नहीं रहेगा हर गरीब के पास अपना मकान होगा l इस मौके पर प्रमुख रूप से वीडियो कल्याणपुर एडीओ पंचायत कल्याणपुर ग्राम प्रधान रमेल नगर राहुल मिश्रा चंद किशोर शुक्ला जेई केसको सुशील सिंह पंचायत सेक्रेट्री राकेश झा ग्राम पंचायत सचिव नेहा शुक्ला ओम प्रकाश द्विवेदी भोली पुष्कर शुक्ला मनोज शुक्ला राजेश यादव जय शंकर कुशवाहा आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे ।

नेशनल पब्लिक स्कूल ओयल का हुआ एनुअल फंक्शन



दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार 
लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा नेशनल पब्लिक स्कूल,ओयल के एनुअल फंक्शन के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया तथा विजेताओं व मेधावियों को पुरस्कृत किया गया।साथ ही छात्र-छात्राओं को खूब मेहनत व लगन से अध्ययन करते हुए उज्ज्वल भविष्य बनाकर अपने माता-पिता व देश का नाम ऊंचा करने हेतु प्रेरित भी किया गया।

अवैध शराब कारोबारियों के विरूद्ध जनपद पुलिस द्वारा की गयी लगातार कार्यवाही में 150 लीटर अवैध शराब बरामद

01 भट्टी सहित 5000 लीटर लहन नष्ट कर 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


शाहजहाँपुर ।। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अवैध शराब की बरामदगी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण मे जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों के निर्देशन में जिला आबाकारी अधिकारी व थाना प्रभारियों द्वारा टीमों का गठन किया गया जिसमे टीमों द्वारा अपने.अपने थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों, ढाबों आदि की कर कड़े दिशा निर्देश दिये गये। इसी क्रम में थाना तिलहर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर सहवेगपुर में गंगाराम के खेत में अवैध शराब बनाने की सूचना पर आबकारी टीम के साथ छापेमारी की गयी तथा मौके से 01 भट्टी एवं 4000 लीटर लहन नष्ट कर 100 लीटर अवैध शराब व 02 किलो यूरिया सहित शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये तथा 06 अभियुक्त प्रकाश में आये जिनकी विरूद्ध थाना तिलहर पर विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा जनपद में अलग.अलग थानों पर चलाये गये अवैध शराब के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही में जनपद पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुयें 50 लीटर अवैध शराब बरामद कर 1000 लीटर लहन नष्ट किया गया।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र