Translate

Friday, February 8, 2019

ग्रामपंचायत भोगियापुर मे धधक रही अवैध कच्ची शराब की भठ्ठीया


लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी खीरी।। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भोगियापुर में अवैध कच्ची शराब माफियों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं। जबकि प्रशासन की ओर से लगातार अबैध शराब को लेकर बड़ी पहल की जा रही है फिर भी इस ग्रामपंचायत पर कोई फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा है। अगर इसी तरह इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो वह दिन दूर नहीं जब अवैध शराब माफिया पूरी तरह लोगों को मौत के मुंह में झोंक देंगे। आपको बता दें शाम होते ही ग्राम पंचायत में पियक्कडो की भीड़ लगना शुरू हो जाती है जिससे शरीफ आदमी का जीना दुश्वार हो रहा है और निकलना भी दुश्वार हो रहा है अगर कोई शरीफ आदमी सामने से निकल पड़े तो यह पियक्कड़ उस शरीफ आदमी को गालियां पकड़िया देने लगते हैं जिससे पूरी ग्राम पंचायत में एक कोहराम सा मचा पड़ा है जिसको लेकर तमाम गणमान्यो ने पुलिस प्रशासन को अवगत भी कराया परंतु इस और कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है। जिससे अबैध कच्ची शराब माफियों के हौसले और भी बुलंद होते जा रहे हैं। जबकि इस कच्ची शराब की वजह से कई हादसे भी हो चुके हैं फिर भी शराब माफियो इसका कोई असर होता नहीं दिखाई दे रहा है।

Thursday, February 7, 2019

कई दरोगा व निरीक्षक इधर से उधर किये गए तैनात


रिपोर्टर-शिबेन्द्र सिहं सोमवंशी

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक पूनम ने 21 उपनिरीक्ष को के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। 

🖋 --जिसमे हंसवती प्रभारी निरीक्षक महिला थाना से अपराध शाखा
 🖋 --उप निरीक्षक अरविंद राय चौकी प्रभारी कस्बा खीरी से चौकी प्रभारी कस्बा मोहम्मदी,

🖋--उप निरीक्षक नितीश भारद्वाज थाना चंदन चौकी से थाना मितौली

🖋--उप निरीक्षक जय प्रकाश यादव चौकी प्रभारी कस्बा मोहम्मदी से चौकी प्रभारी कस्बा पलियां

🖋--उप निरीक्षक अजय कुमार शर्मा चौकी प्रभारी खजुरिया थाना संपूर्णानगर से चौकी प्रभारी मूड़ा निजाम थाना मोहम्मदी

🖋--उप निरीक्षक अंसार हुसैन रिजवी थाना खीरी से थाना मैगलगंज

🖋--उप निरीक्षक राकेश कुमार थाना पसगवां से थाना चंदन चौकी

🖋--उपनिरीक्षक सुंदर लाल चौकी प्रभारी नकहा थानां खीरी से चौकी प्रभारी मढिया बाजार थाना मितौली

🖋---उप निरीक्षक शोभा लाल पाल थाना चंदन चौकी से थाना मोहम्मदी

🖋--उप निरीक्षक संतोष राय चौकी प्रभारी रामापुर थाना कोतवाली सदर से चौकी प्रभारी बांकेगंज थाना मैलानी

🖋--उपनिरीक्षक हरिदास चौरासिया चौकी प्रभारी बांकेगंज थानां मैलानी से चौकी प्रभारी रामापुर थानां कोतवाली सदर,

🖋--उपनिरीक्षक जीवन सिंह चौकी प्रभारी मढ़िया बाजार थानां मितौली से चौकी प्रभारी खजुरिया थानां संपूर्णानगर

🖋--उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह चौकी प्रभारी पढुआ थाना निघासन से पुलिस लाइन

🖋 --उपनिरीक्षक हनुमंत लाल तिवारी थाना निघासन से चौकी प्रभारी पढुआ थाना निघासन

🖋--उपनिरीक्षक कल्लू सिंह चौकी प्रभारी कस्बा पलियां से चुनाव प्रकोष्ठ

🖋--उपनिरीक्षक शिव प्रसाद पांडेय पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी नकहा थानां खीरी

🖋--उपनिरीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी पुलिस लाइन से पेशी अपर पुलिस अधीक्षक

🖋--उपनिरीक्षक अनेक पाल सिंह कोतवाली सदर से चौकी प्रभारी कस्बा खीरी

🖋--उपनिरीक्षक जय करन भदौरिया थानां नीमगाँव से थाना तिकोनियां

🖋--उपनिरीक्षक बाबूराम थाना मितौली से थाना सिंगाही

🖋--उपनिरीक्षक मदन पाल राणा थाना भीरा से पसगवां थाने को भेजा गया है।

जैविक खेती पर हर रोज पाठशाला।। डी कम्पोजर जैविक खेती का सुगम उपाय : किशन चन्द्रा






मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । भारत सरकार, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के तत्वावधान में जैविक खेती को बढावा देने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं के तहत प्रचार प्रसार से जैविक खेती पर बढती जागरुकता को देखते हुए राष्टीय जैविक खेती केन्द्र, हापुड रोड, गाजियाबाद में हर रोज सेकड़ो की तादाद में किसानों की भीड़ लगी रहती है तथा सभी अधिकारी किसानों की समस्याओं के समाधान के बाबजूद भी  किसान हर अधिकारी से अधिक  जानकारी की ललक के कारण इधरउधर घूमते रहते हैं। तथा बार बार प्रशिक्षण की मांग करते रहते हैं। इस समस्या के सहज समाधान के लिए नवोनमित योजना के तहत् केन्द्र पर हर रोज पाठशाला के आयोजन का निर्णय लिया गया तथा आज पहली पाठशाला का शुभारंभ छत्तीसगढ़,  उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड के कुल 60 किसानों ने भाग लिया जिसका शुभारंभ केन्द्र के निदेशक डां  किशन चन्द्र जी ने शुभारंभ किया जिसमें जैविक खेती पोर्टल,  पारटीशीपेटरी गारन्टी शिस्टम (पी जी एस) के महत्व,  वेस्ट डी कम्पोजर आधारित जैविक खेती तकनीक की विस्तृत जानकारी दी तथा डां टी के घोष क्षेत्रीय निदेशक जी ने पाठशाला के माध्यम से 2 से 4 बजे के बीच रोजाना कार्यशाला की चर्चा के साथ सटीक समाधान तथा श्री जगत सिंह सहायक निदेशक ने भूमि स्वास्थ्य के साथ साथ फसलों पर लगने वाली कीट बिमारियों का समाधान बताया तथा साथ ही साथ डां पूजा कनोजिया, वैज्ञानिक अधिकारी ने ने विभिन्न जैविक आदानों को किसान कैसे तैयार करें करके दिखाया तथा फार्म भर्मण कराया।  इस तरह से राष्टीय जैविक खेती के न्द्र हर दिन यह पाठशाला के आयोजन के माध्यम से किसानों की समस्याओं का समाधान करने में अपनी भूमिका निभा जैविक खेती का प्रचार प्रसार करने के लिए तत्पर है।यह जानकारी डा0के के सिंह  ने दी।

पुरानी पेंशन को लेकर गरजे शिक्षक-कर्मचारी, शुरू हुई महाहड़ताल





नीरज शर्मा की रिपोर्ट शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आज दूसरे दिन भी कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तर प्रदेश के बैनर तले शिक्षक, कर्मचारियों ने बुधवार को कार्य बहिष्कार कर विकास भवन में प्रदर्शन कर धरना दिया। कर्मचारियों, शिक्षकों के कार्य बहिष्कार पर रहने से सरकारी कार्यालयों में कार्य प्रभावित रहा, वहीं विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था प्रभावित रही। कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तर प्रदेश शाखा  शाहजहांपुर के बैनर अनेक शिक्षक, कर्मचारी आज बृहस्पतिबार की सुबह विकास भवन के सभी एकत्र हुए, यहां उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और धरना देकर बैठ गए। उन्होंने कहा कि धरना जब तक चलेगा जब सरकार हमारी बात को नही मानती और कहा सरकार के झूठे वादे न करें सरकार को हमारी मांगे पूरी करनी होंगी।धरना सभा में सयोंजक-अनिल , अध्यक्ष संजय सिंह ,दीक्षित, एल के मिश्रा, अनिल दिक्षित, देवेश बाजपेई, राजकुमार तिवारी ,अमित, रविंदर पाल ,मनीष  अन्य दर्जनों शिक्षक  कर्मचारी शामिल रहे।।

Wednesday, February 6, 2019

एनसीसी कैरेट की छात्र-छात्राओं और कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को लोक अदालत में आकर अपनी हर समस्याओ को निपटाने की बात कही


कन्नौज।। जनपद के छिबरामऊ उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला जज ने जागरूक करने के लिए एसीजेएम शिल्पी चौहान के नेतृत्व में नगर में एनसीसी कैरेट की छात्र-छात्राओं और कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर अधिक से अधिक लोगों को लोक अदालत में आकर अपनी हर समस्याओ को निपटाने की बात कही और उन्होंने कहा पुराने किसी भी मुकदमे की कोर्ट में फीस बापस हो जाती है किसी पक्ष को सजा नहीं होती है और मामले का निपटारा आसानी से तुरंत हो जाता है और ना ही वकील पर कोई ब्यय देना पडता है इस दौरान हीरालाल कॉलेज से लेकर  पूरे नगर में होते हुए तहसील परिसर तक  छात्र-छात्राओं ने लोक अदालत जाएंगे वादों को सुलझाएंगे व लोक अदालत जाना है हंसते-हंसते घर वापस जाना है और न्याय चला निर्धन के द्वार छोटे वादो को निपटायेंगे लोक अदालत जाएंगे। जैसे नारो के साथ  जनता को लोक अदालत के बारे मे बताने की कोशिश की वहीं इस मौके पर जिला जज ने भी  छात्र-छात्राओं और आम जनता को बताया कि 9 मार्च 2019 को राष्ट्रीय लोक अदालत में  अपने वाद विवाद  को  लाएं और निस्तारण करवाएं  इस मौके पर जिला जज एसीजेएम शिल्पी चौहान छिबरामऊ तहसीलदार नायब तहसीलदार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे जागरूकता रैली निकाल कर आम नागरिकों को किया गया जागरूक ,रैली में स्कूली छात्र छात्राओं व n c c कैडिटों ने किया प्रतिभाग, हजारो की संख्या में बच्चो के हाथ मे स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर पैदल मार्च किया।।

अक्राॅस टाइम्स से मुशर्रत अली संवाददाता की रिपोर्ट कन्नौज

सरकारी प्राथमिक विद्यालयों की हालत बद से बत्तर होती जा रही है,बच्चों का भविष्य हो रहा है ख़राब


कन्नौज ।।जनपद के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों की हालत बद से बत्तर होती जा रही है। वही अधिकतर अंजान बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। बताते चले विशुनगढ़ थाना क्षेत्र गाँव संबलपुर प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने वाले मास्टर साहब महीनों गायब रहते है साथ ही स्कूल में ताला लगा रहता। जिससे बच्चों के शैक्षिक भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है उससे भी बड़ी बात यह है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश को स्वच्छ करने की बात की जा रही हैं परंतु जनपद के स्कूल परिसर में कई महीनों से सफाई नही हुई, जिससे स्कूली बच्चे  बीमार हो सकते हैं। सारथी प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को समय से मिड डे मील का खाना नही मिल रहा ऐसा प्रतीत होता है कि मिड डे मील में अध्यापक और प्रधान की मिलीभगत से घपला चल रहा है जिस पर प्रशासन मोनी अमावस्या की तरह मौन नजर आ रहा है।

अक्राॅस टाइम्स से मुशर्रत अली संवाददाता की रिपोर्ट कन्नौज

सिंचाई विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते सैकड़ों बीघा आलू और गेहूं की फसल जलमग्न


कन्नौज।। जिले के छिबरामऊ क्षेत्र में सिंचाई विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते सैकड़ों बीघा आलू और गेहूं की फसल जलमग्न हो गई जिसके चलते अब किसान भुखमरी की कगार पर खड़ा हो गया है वही अपनी फसलों को बर्बाद होता देख किसानों के आंख में आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि छिबरामऊ क्षेत्र  के हरिहर पुर गांव में सिंचाई विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है विभाग द्वारा जिस ठेकेदार को माइनर की सफाई का ठेका दिया गया था उसने सिंचाई विभाग से लाखों की रकम सिंचाई के नाम पर सफाई के नाम पर सिंचाई विभाग से निकाल ली लेकिन जहां तक सफाई होनी चाहिए थी वहां पर सफाई नहीं हुई जिसका खामियाजा आज सैकड़ों की संख्या में किसानों को भुगतना पड़ रहा है उनकी सैकड़ों बीघा जमीन जिसमें आलू और गेहूं बोया हुआ था वह पूरी तरह से जलमग्न हो गई और खराब हो गई जिस कारण किसान भुखमरी की कगार पर खड़ा हो गया है सिंचाई विभाग के द्वारा पानी छोड़ने की कोई भी पूर्व सूचना नहीं दी गई जिसके चलते किसानों में भारी रोष भी है वहीं मामले की सूचना के बाद भी किसी भी आला अधिकारी ने मौके पर जाने तक की जहमत नहीं उठाई वहीं किसान अब आला अधिकारियों से अपनी शिकायत करने की बात कह रहे हैं।

अक्राॅस टाइम्स से मुशर्रत अली संवाददाता की रिपोर्ट कन्नौज

पोखर से कब्जा हटाना, नाला निर्माण में अवरोध हटाने की मांग

ब्लॉक बरोली अहीर की नगला कली पंचायत का मामला आरोप है कि नाला निर्माण में बाधक बने है दबंग

इसी मामले में पानी की टंकी पर चढ़ी थी प्रधान, एसडीएम के आश्वासन पर उतरी थी


आगरा।। बरौली अहीर ब्लॉक की ग्राम पंचायत नगला कली की प्रधान सुशीला देवी  नाला निर्माण में  गांव के दबंग द्वारा अवरोध उत्पन्न करने  व गांव में ही दबंग द्वारा खाद के गड्ढों पर अवैध कब्जा कर उस पर मकान बनवाना और पूर्व विधायक बसपा विधायक  द्वारा पोखर पर कब्जा कर स्कूल की पार्किंग बनवाई गई आदि मांगों को लेकर प्रधान सोमवार की सुबह गांव के अम्बेडकर भवन में भूख हड़ताल पर बैठ गयी है। प्रधान ने बताया कि  कंचू उर्फ करन ने नाले को पाट दिया है। और नाला बनाने नही दे रहा है। ओर प्रशासनिक अधिकारी कोई सुनवाई नही कर रहे है। इसी के चलते वह भूख हड़ताल पर बैठ गयी ओर जब तक नाले का निर्माण नही होगा वह भूख हड़ताल नही तोड़ेंगी। प्रधान पति भूपालदास सोनी ने बताया कि सोमवार को एसडीएम के आदेश पर हमने नाले की खुदाई को जेसीबी मंगवा ली थी। लेखपाल ओर ताजगंज थाने से फोर्स भी आ गया, लेकिन करन के परिवार की महिलाए जेसीबी के आगे आ गयी और घर के आगे पाटे हुए नाले को तोड़ने नही दिया।  इस दौरान पुलिस से भी नोकझोक हो गयी। सूचना पर तहसीलदार महेन्द्र कुमार भी पहुच गए और दोनो पक्षो की बात को सुना। तहसीलदार ने बताया कि प्रधान को बता दिया गया है। कि करन के घर के आगे से नाला निर्माण शुरू करे। लेकिन प्रधान ने बीच से नाले का निर्माण कराने से मना कर दिया। उधर विरोध करने वाला पक्ष का कहना है। कि प्रधान दूसरी तरफ खुदे नाले का निर्माण पूरा नही करवा रहे है। और यहां ओर नाला खोदने की तैयारी की जा रही है। विरोध के चलते नाले की खुदाई शुरू नही हो पा रही है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Tuesday, February 5, 2019

कुशवाह युवा मंच ने जगह जगह फूंका नीतीश कुमार का पुतला



आगरा ।।  बिहार के पटना में पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाह व कुशवाह समाज के लोगो पर नीतीश कुर्मी की बिहारी पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया था जिसमे माननीय उपेंद्र कुशवाह सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता गम्भीर रूप से घायल हुए जिसके विरोध में 4 फरवरी को कुशवाह युवा मंच ने अपने सैंकड़ो समर्थकों के साथ आगरा (उ.प्र) में विभिन्न जगहों पर बिहार सरकार व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूँकर अपना विरोध दर्ज  कराया। बोदला चौराहे पर कार्यक्रम का नेतृत्व मंच के अध्यक्ष मनीष कुशवाह व खंदौली क्षेत्र में मंच के खंदौली ब्लॉक प्रमुख प्रधान जितेंद्र कुशवाह ने किया। गौरतलब हो कि 2 फरवरी को उपेंद्र कुशवाह जी द्वारा देश मे शिक्षा सुधार आंदोलन के तहत " शिक्षा सुधार जन - जन का अधिकार" रैली  शांतिपूर्ण तरीके से निकाली जा रही थी लेकिन उपेंद्र कुशवाह जी की बढ़ती लोकप्रियता व कुशवाह समाज की बढ़ती एकजुटता को देखकर तिलमिलाए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुकर्मी ने उपेन्द्र कुशवाह जी की हत्या की साजिश रचते हुए रैली पर लाठीचार्ज करा दिया जिसमें उपेंद्र कुशवाह जी गम्भीर रूप से घायल हो गए। इस दुस्साहस भरी घटना से देश के कुशवाह समाज मे आक्रोश की ज्वाला पैदा कर दी है बिहार सहित पूरे देश मे नीतीश कुर्मी के खिलाफ रोष व्याप्त है जिसका बदला आगामी चुनाव में देश की जनता नीतीश कुकर्मी से तो लेगी ही लेकिन वर्तमान में भी कुशवाह,मौर्य शाक्य,सैनी समाज के लोग सत्ता धारी पार्टी को इस अलोकतांत्रिक सुनियोजित घटना का परिणाम नीतीश सरकार और उसके सहयोगी दलों को समाजिक एकता का परिचय अपना आक्रोश व्यक्त करके दिया। कुशवाह युवा मंच ने नीतीश कुकर्मी का पुतला फूंकते हुये नीतीश कुमार और बिहार सरकार के सहयोगी दलों को चेतावनी देते हुए मांग की की अगर शीघ्र ही नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाह जी व समस्त कुशवाह समाज से माफी ना माँगी तो जिस प्रकार आज उनका पुतला फूंका गया है आगमी चुनाव में कुशवाह समाज अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए नीतीश कुमार की राजनीति को फूंक देगा।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

मानसिक आरोग्यशाला के अंदर शव मिला,मची अफरा तफरी


आगरा।। जनपद के मानसिक आरोग्यशाला के अंदर झाड़ियो में एक रक्त रंजित शव मिला ,युबक की हत्या गला काटकर की गई है सूचना मिलने पर मोके पर पहुची पुलिस ने मोके से एक चाकू और बीअर की बोतल बरमद की है ,फिलहाल मृतके की शिनाख्त नही हो पाई और न हत्या का कारण स्पष्ट हो पाया ,दरसल ये हत्या थाना हरीपर्वत इलाके में स्थित मानसिक आरोग्यसगाला में हुई है ,आज सुबह मानसिक आरोग्यशाला झाड़ियो में लोगो ने एक युबक का शव देखा जिसका गला कटा हुआ था ,लोगो ने इसकी जानकारी पुलिस को दी ,मोके पर सेकड़ो लोगो की भीड़ एकत्रित हो गयी,मोके पर पहुची पुलिस ने शब की शिनाख्त कराने के प्रयाश किये लेकिन शिनाख्त नही पाई,मोके से पुलिस को एक वियर की बोतल और चाकू मिला है फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ,अब शव की शिनाख्त होने के बाद ही परिजनों से जानकारी मिल सकती है कि आखिर हत्या के पीछे क्या बजह है।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र