Translate

Saturday, January 26, 2019

टी0 पी0 आर0 एस0 एजूकेशनल इंस्टीट्यूट मोहम्मदी में गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया





लखीमपुर खीरी।। टी0 पी0 आर0 एस0 एजूकेशनल इंस्टीट्यूट मोहम्मदी में गणतंत्र दिवस का आयोजन प्रबंधक आनन्द गुप्ता एडवोकेट की अध्यक्षता में बडे उत्साह के साथ हुआ। कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि श्री गोपाल कृष्ण रस्तोगी के द्वारा ध्वजारोहण व सरस्वती मां के चित्र अनावरण से हुआ। प्रधानाचार्य उप- प्रधानाचार्य ने सभी को वैज लगाकर स्वागत किया।सरस्वती वन्दना हुबैवा व उनके ग्रुप द्वारा अत्यंत मनोहरी ढंग से प्रस्तुत की गई। सुषमा सक्सेना के निर्देशन में कर्मजीत कौर ग्रुप द्वारा स्वागत गीत गाया गया।शबनम खान के निर्देशन में अक्षिता व उनके ग्रुप द्वारा शुभ दिन आयो रे गीत गाया गया जिसमें सभी अतिथियों व छात्रों को प्रमुदित किया गया। केशव ग्रुप में गजाला अफरोज के निर्देशन में नृत्य प्रस्तुत कर सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा सभी को देश प्रेमकी भावना से विभोर कर दिया। श्वेता व सोनी पाल के निर्देशन में एक बटा दो दो बटे चार गीत गाकर व नृत्य प्रस्तुत कर K.G. कक्षा के बच्चों ने  सभी का मन मोह लिया। मनीषा श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित अरीब खान और उनके ग्रुप ने ये देश है वीर जवानो का गीत गाकर दर्शकों में देशभक्ति की भावना भरी, इसके अतिरिक्त ये जो देश है मेरा, जलवा- जलवा, मेरे वतन ये अकीदत है, यह हिन्दोस्ता है हमारा, नन्हा सा दिल, एक्शन सोंग,तथा मेरे वतन के लोगों आदि प्रस्तुतियां काफी सराहनीय रही  अन्य बहुत से बच्चों ने देश प्रेम व स्वतंत्रता संग्राम में अपना सब कुछ न्योछावर कर देने वाले शहीदों की स्मृति में भाषण दिये प्रधानाचार्य रंजीत श्रीवास्तव ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया तथा कार्यक्रम में  प्रतिभागी बच्चों को भविष्य में पुरस्कार देने की घोषणा की तथा प्रबंधक आनन्द गुप्ता एडवोकेट ने सभी आगन्तुक अभिभावकों व अतिथियों को धन्यवाद दिया और विद्यालय के कार्यक्रमों में इसी प्रकार सदैव बच्चों को आशीर्वाद देने हेतु आने की प्रार्थना की। समस्त कार्यक्रम उप प्रधानाचार्य बी0 सी0 चौबे, विनय विश्वकर्मा, भावेश पाठक, आशीष शर्मा, दिलीप  व मोहित    आदि के सराहनीय सहयोग से सम्पन्न हुआ ।इस अवसर पर सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं ने सहभागिता निभाकर कार्यक्रम की सफलता में सहयोग किया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी

राष्ट्रीय मिशन बेटी बचाओ अभियान की चतुर्थ वर्षगांठ के अवसर पर ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली



फिरोजाबाद।।  जनआधार कल्याण समिति के तत्वावधान में बुधवार को राष्ट्रीय मिशन "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" अभियान की चतुर्थ वर्षगांठ के अवसर पर महावीर नगर स्थित ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी सदर/ निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी देवेन्द्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली का शुभारंभ किया। जनआधार कल्याण समिति द्वारा आयोजित जागरूकता रैली में विद्यालय एवं स्वास्थ्य विभाग फिरोजाबाद की टीम व गणमान्य नागरिकों सहित 40 से भी अधिक बच्चों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार शर्मा के नेतृत्व  में प्रतिभाग किया। विभिन्न मार्गो से होती हुई जागरूकता रैली वापस विद्यालय पहुंची जहां मुख्य अतिथि देवेन्द्र सिंह (SDM सदर), प्रभात मिश्र (विशिष्ट अतिथि),कल्पना राजौरिया (ब्रांड एंबेसडर/स्वीप ) एवं जनआधार कल्याण समिति के प्रांतीय सचिव प्रवीन कुमार शर्मा ने सभी प्रतिभागी बच्चों को जागरूकता रैली में प्रतिभाग करने के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अजय पाल सिंह ( जिला प्रोबेशन अधिकारी),जफर आलम (निदेशक - चिराग सोसाइटी / चाइल्ड लाइन एवं सदस्य- बाल कल्याण समिति / न्यायपीठ फ़िरोज़ाबाद),विद्यालय प्रबंधक चंद्रमोहन शर्मा, अरुण शर्मा तथा जनआधार कल्याण समिति से ज्योति शर्मा, प्राची गुप्ता, नाजिम रसूल, राजकुमार शर्मा ललित पालीवाल, कश्मीर सिंह , विवेक शर्मा व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने विकास कार्यों, निर्वाचन के सम्बन्ध में विकास भवन सभागार में बैठक कर समीक्षा की।


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत, नगर निकाय में बनने वाले गौशालाओं के निर्माण कार्य में धीमी गति पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि गौषाला निर्माण कार्य में गति लायी जाये ताकि छुट्टा गौवंशों को गौशाला में सुरक्षित तरीके से रखा जा सके। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से छुट्टा पषुओं की स्थिति के बारे में जानकारी ली जिस पर अधिकारियों द्वारा संतोषजनक जवाब न दिये जाने पर फटकार लगाते हुए छुट्टा पशुओं की तत्काल गणना कराने के निर्देश दिये जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि छात्र/छात्राओं की आगामी बोर्ड परीक्षा होने वाली हैं जिन विद्यालयों में परीक्षा सेन्टर बनाये गये हैं वहाँ सी0सी0टी0वी0, वाइस रिकार्डिंग कैमरे की स्थिति से रूबरू होकर अद्योहस्ताक्षरी को तत्काल अवगत करायें जिलाधिकारी ने आगामी लोक सभा निर्वाचन 2019 की तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों से विचार विमर्श किया और कहा कि निर्वाचन से सम्बन्धित सारी तैयारियाँ समय रहते पूर्ण कर ली जायें एवं कर्मचारियों की गणना कर डी0आई0ओ0 सूचना विज्ञान केन्द्र को लिखित माध्यम से अवगत करा दें। ताकि समय रहते अधिकारियों एवं कर्मचारियों का दायित्व निर्धारित किये जा सके इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी समय-समय पर निर्वाचन आयोग से जो दिशा निर्देश प्राप्त हों उसका कड़ाई से अनुपालन किया जाये जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्बन्धित के क्षेत्र में अगर झण्डा यात्रा निकलती है तो इस सम्बन्ध में अपने-अपने सर्किल के थानाध्यक्षों से सम्पर्क कर झण्डा यात्रा को सौहार्द एवं शान्तिपूर्ण ढंग से शामिल होकर निकलवायें।
इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री विद्या शंकर, जिला विकास अधिकारी/प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी श्री विनोद त्रिपाठी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री अक्षत वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती वंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वि/रा0 श्री अमरीश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट श्री अतुल कुमार, उपजिलाधिकारी सदर, श्री रामजी मिश्र, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री जोगेन्द्र सिंह यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 







शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट

Friday, January 25, 2019

तुर्की में शहीद हुए आगरा के लाल का अभी तक नहीं आया शव


आगरा ।। जनपद का मान सम्मान एवं शान फतेहपुर सीकरी निवासी मुख्तार सिंह के सुपुत्र विक्रम सिंह मर्चेंट नेवी में 14 जनवरी को निंबस मरीन कंपनी में बतौर कैप्टन के पद पर तैनात हुए थे । मंगलवार को सुबह विक्रम सिंह के पिता मुख्तार सिंह के पास निंबस कंपनी के कर्मचारी का फोन आया और उन्हें सूचना दी कि दो जहाजों में तेल भरते समय दुर्घटना की वजह से आप के पुत्र की मौत हो गयी है, यह सुनते ही विक्रम सिंह के पिता बेहोश हो गए कुछ देर बाद उन्होंने पूरी जानकारी ली तो कंपनी के कर्मचारी ने बताया कि विक्रम सिंह निंबस कंपनी के तहत व्यापार के लिए तुर्की गए हुए थे वहां पर समुद्र में एक जहाज में से दूसरे पानी के जहाज में तेल डाला जा रहा था इसी समय किसी वजह से गैस रिसाव के कारण जहाज में आग लग गई जिसमें विक्रम सिंह सवार थे। पहले तो से विक्रम सिंह के पिता से कहा गया कि दुर्घटना में आप के पुत्र का शव नहीं मिल रहा है लेकिन कुछ समय बाद उन्हें सूचना दी गई कि आप के पुत्र का सब मिल गया है।यह सुनकर पूरे गांव सहित फतेहपुर सिकरी क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है पूरा क्षेत्र इस वीर पुत्र के शव का आने का इंतजार कर रहा है।शव के वापसी के बारे में विक्रम सिंह के पिता से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अभी तक सरकार की तरफ से ना तो कोई अधिकारी आया है ना ही कोई क्षेत्र का जनप्रतिनिधि आया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पीए से बात हुई है तो उन्होंने कहा है कि सब  2 या 3F दिन में वापस आ जाएगा लेकिन मुख्तार सिंह का कहना है कि हमें उनकी बात का विश्वास नहीं है उन्होंने कोई ठोस बात नहीं कही है विक्रम सिंह के चाचा का कहना है कि हमारे पास किसी प्रकार का कोई व्यक्ति नहीं आया है ना ही सरकार से ना ही जनप्रतिनिधि यह बहुत ही शर्म की बात है कि चुनाव सिर पर है। फतेहपुर सीकरी से सांसद भी बीजेपी से हैं और विधायक भी बीजेपी से यहां तक के सांसद तो मृतक विक्रम सिंह के फूफा भी लगते हैं फिर भी वह मौके पर नहीं पहुंचे हैं इससे यही प्रतीत होता है कि जनप्रतिनिधियों को  क्षेत्रीय लोगों की जान जाने का उन्हें कोई गम नहीं है।वहीं पर छोटे भाई का कहना है कि मेरे भाई बहुत ही होनहार थे उन्होंने 8 दिन पहले  ही इंजीनिरिंग पड़ पर जॉइनिंग किया और उनका देहांत हो गया है बहुत दुख है उनके परिवार में। विक्रम सिंह ने शुरुआती शिक्षा फतेहपुर सिकरी के छोटे से गांव दूरा  से की थी उसके बाद आईआईटी की परीक्षा के लिए वह कोटा पहुंच गए वहां से वह मर्चेंट नेवी का कोर्स करने के लिए चेन्नई पहुंच गए कोर्स संपूर्ण होने के बाद उन्होंने निम्बस मैरीन  कंपनी ज्वाइन कर ली जिसमें उनकी विदेश की पहली यात्रा थी उनको महज 8 दिन हुए थे नौकरी ज्वाइन करे हुए।परिवार का सरकार से आग्रह है कि उनके बेटे की जल्द से जल्द सब को उनके घर पहुंचाया जाए जिससे वह उनकी आत्मा की शांति के लिए उनका अंतिम संस्कार कर सकें।।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

भाजपा मोहम्मदी विधानसभा की बैठक नीलम टॉकीज के सामने भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई

मोहम्मदी खीरी।। भाजपा मोहम्मदी विधानसभा की बैठक नीलम टॉकीज के सामने भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई बैठक के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह तथा विशिष्ट अतिथि विधानसभा प्रभारी कन्हैया बाजपाई रहे बैठक की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने की।



अतिथियों द्वारा दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि 2019 के महा समर के लिए बिगुल बज चुका है सभी कार्यकर्ता तन मन धन से नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए जुट जाएं उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता केंद्र सरकार  व राज्य सरकार के जनहित कार्य कार्यों को आम जनता तक पहुंचाएं क्योंकि जितना कार्य मोदी सरकार ने पिछले 5 वर्षों में किया है उतना कार्य 70 वर्षों में नहीं हुआ भाजपा सरकारों की प्रत्येक योजना गांव गरीब तक पहुंची है जन धन योजना उज्जवला योजना प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आयुष्मान भारत योजना सहित तमाम ऐसी योजनाएं हैं जिन्होंने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को छूने का कार्य किया है उन्होंने  पार्टी द्वारा दिए गए कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील कार्यकर्ताओं से की उन्होंने कहा कि सैनिक सम्मान समारोह समर्पण दिवस मोटर साइकिल रैली सेक्टर संयोजक सम्मेलन बूथ अध्यक्ष सम्मेलन मेरा परिवार भाजपा परिवार प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन जैसे कार्यक्रम 2 मार्च तक संपन्न करने हैं बैठक में इन कार्यक्रमों के विषय में रणनीति भी तैयार की गई विधानसभा प्रभारी कन्हैया बाजपेई ने कहा मोदी के खौफ से तमाम विपक्षी दलों ने मिलकर जो ठग बंधन तैयार किया है उसका जवाब देश की जनता देगी कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री मनोज वर्मा ने किया इस अवसर पर बरबर मंडल अध्यक्ष अखिलेश त्रिवेदी पसगवा मंडल अध्यक्ष अनिल शुक्ला विधानसभा संयोजक अतुल रस्तोगी लोकसभा संचालन समिति मीडिया प्रमुख रवि शुक्ला आशीष त्रिवेदी दिनेश गुप्ता मनोज गुप्ता दीपक अग्निहोत्री ज्योतिर्मय बरतरिया नीरज रस्तोगी वैभव प्रताप सिंह हनी मेहरोत्रा रितेश शुक्ला शिवम गुप्ता अवनीश गुप्ता सहित पूरी विधानसभा के सेक्टर संयोजक सेक्टर प्रवासी सेक्टर प्रभारी सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष तथा आम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया गया






दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी खीरी ,भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में तहसील में कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा *तहसीलदार विकास धर दुबे ने शिक्षा विभाग से लेकर तहसील विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई अतः सभी ने भारत के नागरिक लोकतंत्र पर अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ ली कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा बगैर किसी लालच सभी निर्वाचन ओं में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे* उसके बाद तहसीलदार व नायब तहसीलदार ओ पी मिश्र ने मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो तहसील से रामलीला मैदान होते हुए बर्बर रोड से अंबेडकर चौराहा से बाजार गज होती हुई नत्थू चौराहा पीडी इंटर कॉलेज से गुरुद्वारा रोड होते हुए  तहसील में समाप्त हुई रैली का नेतृत्व तहसीलदार विकास दुबे और नायब तहसीलदार ओ पी मिश्र ने किया इस रैली में प्रमुख रूप से एनपीआरसी सुभाष शुक्ला , आरके जयकरण सिंह, संतोष सिंह,सचिन दीक्षित देव शरण ,बीआरसी पुनीत कुमार ,तौहीद अली ,अर्पित कुमार ,स्टेनो संतोष वर्मा ,रमेश त्रिपाठी ,कानून गो अच्छन खा, पंकज मिश्रा सहित भारी संथख्या में  रैली में लोगों ने भाग लिया  वही जे पी इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रैली नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई सुरक्षा के दृष्टिकोण स्पेक्टर आर एस यादव ने कमान संभाली।

सादाजीवन उच्च विचार यही थे कपूरी ठाकुर के सिद्धान्त: मोईन खान


कानपुर। समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष माननीय अब्दुल मोइन खान जी ने स्वर्गीय कपूरी ठाकुर जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की कपूरी ठाकुर जी सादा जीवन व्यतीत क रते थे व गरीबों पिछड़ों किसानों व दलितों के हितों की बात करते थे वह दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे और उन्होंने अपने मुख्यमंत्री काल में पिछड़ी जाति को पहली बार 27% का आरक्षण दिलवाया। प्रमुख लोगो मे अरविन्द यादव,श्याम सिह बबलू बद्र मोहतहसीम हलीम पप्पी भाई राकेश कुमार आदि लोग मौजूद थे।

मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी सांध्य दैनिक समाचार पत्र

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ आगरा के ज़िलाध्यक्ष मुकेश डागुर को झूठे हरिजन एक्ट में फँसाने की साज़िश पर महासंघ में रोष

आगरा।। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ज़िला कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक ज़िलाध्यक्ष मुकेश डागुर की अध्यक्षता में ब्रज द्वारिका में आयोजित की गयी, गोरतलब है कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ लम्बे समय से एक मुहिम *“भ्रष्टाचार मुक्त शिक्षा-अत्याचार मुक्त शिक्षक"* के तहत भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहा है,  जिसमें आगरा में तैनात एक खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार के भ्रष्टाचार को तथ्यात्मक रूप से उठाया गया था और इसकी शिकायत शासन और प्रशासन को की गयी थी इसी क्रम में महासंघ ने 9 जनवरी को भ्रष्टाचार के विरुद्ध सत्याग्रह आंदोलन भी किया जाना प्रस्तावित था,  जिसके परिणाम स्वरूप ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी, आगरा ने अनिल कुमार के विरुद्ध कार्यवाही की थी उक्त कार्यवाही से बौखलाकर अनिल कुमार ने दुर्भावनापूर्वक महासंघ के ज़िलाध्यक्ष मुकेश डागुर के ख़िलाफ़ थाना जगनेर में झूठा आरोप लगाते हुए हरिजन एक्ट के तहत फ़र्ज़ी मुक़दमा दर्ज कराने बाबत तहरीर दी है और भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ उठाई जा आवाज़ को दबाने की साज़िश की जा रही है। बैठक में ज़िलाध्यक्ष मुकेश डागुर ने बताया कि अनिल कुमार घोर भ्रष्टाचारी एवं आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। पूर्व में जिन लोगों के द्वारा इसके विरुद्ध भ्रष्टाचार की आवाज़ उठाई गयी उनके विरुद्ध इसके द्वारा फ़र्ज़ी हरिजन एक्ट लगाया गया है। हमारे द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध जो आवाज़ उठाई गयी है यह उसे दबाने का प्रयास है। बेसिक शिक्षा में संगठित भ्रष्टाचार व्याप्त है इस षड्यन्त्र में कई लोग सम्मिलित है क्योंकि मेरे द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ी जा रही लड़ाई से इस भ्रष्टाचार के कारोबार में सम्मिलित सभी लोगों को आर्थिक नुक़सान हुआ है। अतः वो लोग मेरी आवाज़ दबाना चाहते है और मुझे रास्ते से हटाना चाहते हैं । किंतु जब तक मेरे शरीर में लहू का एक क़तरा भी बाक़ी है में भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ता रहूँगा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री अभय यादव ने कहा कि हम लोगों  ने प्रशासन को अवगत करा दिया है कि अगर यह फ़र्ज़ी कार्यवाही जल्दी समाप्त नहीं की गयी और अनिल कुमार को आगरा से नहीं हटाया तो महासंघ ने यह निर्णय लिया है कि महासंघ के ज़िलाध्यक्ष के विरुद्ध फ़र्ज़ी हरिजन एक्ट और अन्य षड्यंत्रो के ख़िलाफ़ प्रदेश व्यापी बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा, इस सम्बंध में प्रदेश पदाधिकारियों से वार्ता हो गयी है। आंदोलन बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से ज़िलाधिकारी कार्यालय तक होगा। आगरा में इस अधिकारी के समस्त कार्यकाल का काला चिठ्ठा माननीय मुख्यमंत्री जी को भी उपलब्ध कराया जायेगा।कोषाध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि जनपद आगरा में इस भ्रष्ट खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने कार्यकाल में अब तक किये गये समस्त अनैतिक कार्यों से शासन, प्रशासन को पूरे साक्ष्यों सहित अवगत कराया जायेगा।
 बैठक में प्रमुख रूप से अभय यादव, राकेश चाहर, मुकेश चौधरी, तिलकपाल,सतेंद्र चाहर,योगेश हर्षाना,अजीत नौहवार,मनोज शर्मा , उमेश यादव , कीर्तिपाल, रोहित , हरेश चोहान,दिनेश शर्मा, मनोज परिहार, रानी परिहार, प्रियंका , ब्रजेश ,राजेश रावत, रामवीर यादव , पवन शर्मा , फलिराम गुर्जर , दिलीप परमार , रविंद्र यादव , सन्दीप, रामप्रकाश, वीरेंद्र, मुनीश, कपिल, नरेश चाहर, चंद्रप्रकाश सोलंकी, हरेंद्र, ज्ञानेंद्र यादव आदि व  ज़िला कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे ।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर बड़ी ही सघन चेकिंग अभियान चलाया गया




फ़िरोजाबाद।। जनपद में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल के कुशल निर्देशन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन पर सघन चैकिंग की गई।थाना दक्षिण पुलिस, थाना लाइनपार प्रभारी के साथ जी आर पी सहित आर पी एफ पुलिस भी मौजूद रही। क्षेत्र के कई स्थानों पर देखी गयी चैकिंग। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद के एसएसपी सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में थाना दक्षिण थाना लाइन पार पुलिस ने रेलवे स्टेशन ,बस स्टेण्ड  भीड़ भाड़ वाले इलाके में चैकिंग अभियान चलाया गया।

Thursday, January 24, 2019

रामाश्रम आध्यात्मिक आन्तरिक सत्संग समारोह का हुआ आयोजन

रोजा,शाहजहाँपुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट






शाहजहाँपुर ।। रामाश्रम सत्संग (मथुरा )के  उप केंद्र रौजा जं० शाहजहाँपुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन रेलवे माल गोदाम आदर्श नगर  में किया गया। जिसमें 22,23,24 जनवरी तीन दिवसीय रामाश्रम सत्संग में संतों ने अध्यात्मिक साधना के गुरु द्वारा बताये। जिसमें ध्यान और चिन्तन साधना के द्वारा परम ज्ञान के प्राप्ति का मार्ग बताया। उन्होंने कहा कि परमात्मा भाव के भूखे होते हैं। मानव जीवन का परम लक्ष्य आत्मज्ञान की प्राप्ति है। भक्त वही है, जो गुरु में मिल जाय। संत महापुरुष यही करते हैं। मालिक जी ने यही किया। गुरु की शक्ति जिसमें व्याप्त हो जाय, वही ऐसा कर सकता है।  हजारों सुधि श्रद्धालुओं की उपस्थिति में परमपूज्य संत श्री रामप्रकाश अवस्थी, पूज्य रघुवर दयाल जी, पूज्य श्री श्याम मोहन टण्डन,राजेन्द्र प्रसाद जी एवं रौजा से पधारे  पंडाल में आगमन के समय सैकड़ों महिला व पुरुषो ने सुन्दर सुन्दर गीतों और भजन का आनंद लिया व उसके बाद प्रसाद और भण्डारे का आयोजन व समापन श्री हरि कौशल त्यागी पब्लिक स्कूल आदर्श नगर में  किया गया जिसमें मुख्य संरक्षक - मुनीश चन्द्र सक्सेना, सतीश शर्मा,डॉ नवीन कुमार, नरेन्द्र त्यागी अन्य कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहे|