Translate

Thursday, December 20, 2018

सवर्ण स्वाभिमान मंच ने जिलाधिकारी को माननीय मुख्यमंत्री के आगमन पर उनसे मिल कर दलित संशोधित अधिनियम 2018 को समाप्त करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा

शाहजहाँपुर।। सवर्ण स्वाभिमान मंच के अध्यक्ष वी डी शर्मा व महासचिव अनुपम मिश्रा एडवोकेट व अन्य पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि माननीय मुख्यमंत्री के आगमन पर सवर्ण स्वाभिमान मंच माननीय मुख्यमंत्री के आगमन पर उनसे मिलकर दलित संशोधित अधिनियम 2018 को समाप्त करने के संबंध में अपना क्या दृष्टिकोण रखते हैं इस संबंध में मंच परिवार दलित संशोधित अधिनियम 2018 को समाप्त कर माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लागू करने हेतु एक ज्ञापन सौपा गया। जिससे अनुमति व समय प्रदान किया जाना जनहित में आवश्यक व न्याय संगत होगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष शर्मा जी महासचिव अनुपम मिश्रा एडवोकेट चमन एडवोकेट सौरभ शुक्ला एडवोकेट अंबुज उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता एडवोकेट व अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शहीद दिवस के उपलक्ष्य में युवा सर्व कल्याण समिति ने भेट किया कन्या विवाह हेतु आर्थिक सहायता

शाहजहाँपुर।युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की ओर से नगर अध्यक्ष संजीव वर्मा व सदस्य श्वेत रस्तोगी के नेतृत्व में कांशीराम कालोनी स्थित ज़रूरतमंद परिवार को समिति की ओर से उपाध्यक्ष निखिल कपूर व मिडिया प्रभारी कुलदीप कनौजिया ने कन्या के विवाह हेतु आर्थिक सहायता भेट की| सदस्य आशीष वर्मा ने बताया की परिवार काफी समय से आर्थिक तंगी से जुझ रहा है व कन्या के पिता फेरी लगा कर परिवार का भरण पोषण करते है ऐसे में समिति द्वारा दी गयी सहायता कन्या के विवाह में लिए कुछ मददगार साबित होगी| महामंत्री मनीष वर्मा ने कहाँ कन्या विवाह के लिए समिति ने कई सहायता ज़रूरतमंद परिवार की क्षमता अनुसार मदद की है व आने वाले समय में भी करेगी अंत में आभार कोषाध्यक्ष अभिषेक वर्मा ने व्यक्त किया| इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष विकास वर्मा, प्रभारी प्रांजल मिश्रा, तिलहर नगर अध्यक्ष अमित खत्री, सदस्य प्रकुल सिंह’ मंगल’, सदस्य अभिषेक गोयनका, सदस्य रिंकू, यादव सदस्य निर्विकल्प द्विवेदी ‘अर्पित’ विशाल देवल, रवि कश्यप, हेमंत सैनी, शशांक श्रीवास्तव भरत बल्लभ गुप्ता समेत सभी अद्रश्य सदस्यों का सहयोग रहा।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, December 11, 2018

छात्राओं को सशक्त व निर्भीक बनाने हेतु डिग्री कॉलेज में खैरगढ़ थानाध्यक्ष द्वारा जानकारी दी गई

खैरगढ़,फ़िरोजाबाद।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में छात्राओं को सशक्त व निर्भीक बनाने तथा आत्मरक्षा एवं पुलिस द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सेवाओं की जानकारी देने के क्रम में थानाध्यक्ष खैरगढ़ मय पुलिस टीम द्वारा अपने क्षेत्र के बाबा टीकम सिंह डिग्री काॅलेज में जाकर आत्मरक्षा के गुण तथा यू0पी0 पुलिस द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सेवाओं जैसे 1090 पावर वूमेन हेल्पलाइन, डायल 100, फायर सर्विस 101, एम्बूलेन्स 108, यातायात हैल्पलाइन 1073, 1098 चाइल्ड हैल्पलाइन व ट्विटर सेवा आदि के बारे में जानकारी द जानकारी दी गई ।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चाइल्ड लाइन टीम के प्रयास से कुदरत ने रिहान को अपने परिवार से फिर मिलाया

मां ने दिल से दी दुआयें खुशी में निकले आंसू

फिरोजाबाद।। कोतवाली थाना रसूलपुर के अंतर्गत मोमिन नगर निवासी शहजाद पुत्र रिहान उम्र 10 वर्ष 13 सितंबर 2018 को अचानक लापता हो गया जिसके अपहरण की आशंका जताई जा रही थी तहरीर पर दिनांक 26 सितंबर 2018 को थाना रसूलपुर में भी मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया  पुलिस के साथ साथ परिवार के सदस्य भी रिहान की तलाश में जुट गए लेकिन कोई अता पता नहीं चला तब मां अफसाना खातून ने चाइल्ड लाइन 1098 से मदद की गुहार लगायी। सोमवार का दिन रिहान के परिवार के लिए बहुत ही खुशी का दिन रहा जब चाइल्ड लाइन के निदेशक जफ़र आलम ने स्वयं कॉल कर दिल्ली स्थित बालगृह में रिहान के मिलने की सूचना दी तो पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई और कुछ ही देर में मां अफसाना खातून और पिता शहजाद बिना किसी देर किये चाइल्ड लाइन कार्यालय पहुंचे और दिल्ली जाने की मंशा जताई तो जफ़र आलम (निदेशक: चाइल्ड लाइन) ने अबिलम्ब सभी अभिलेख पुर्ण करने के बाद रिहान के परिजनों को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया जो मंगलवार की सुबह बालगृह पहुंचे तो तीन महीने बाद अपने माता पिता को देख रिहान उनसे लिपट गया और वहां मौजूद सभी की आंखों में खुशी के आंसू निकल पड़े।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

धान क्रय केंद्रों पर कागजों पर हुई खरीद किसान बेहाल परेशान स्थानीय प्रशासन नतमस्तक

लखीमपुर खीरी।। जनपद की तहसील मोहम्मदी क्षेत्र के अंतर्गत गेहूं खरीद की भाति सरकारी धान खरीद भी सिर्फ कागजो तक सिमट कर रह गयी। मण्डी समिति में दिखावे के लिये लगाए गए तीन सरकारी धान खरीद केन्द्र हो या पिपरिया कप्तान एवं पसगवंा ब्लाक क्षेत्र के धान क्रय केन्द्र हो। सभी पर खरीद सिर्फ कागजो पर तो दर्शायी गई लेकिन किसान का एक किलो धान नहीं खरीदा गया। धान खरीद के फर्जी आकड़े जिम्मेदार बताकर अपने को बचाने में लगे है एसएमआई पांच हजार कुन्टल धान खरीद की जानकारी दे रहे है तो स्थानीय प्रशासन कभी चार सौ कुन्टल तो कभी चार हजार कुन्टल धान खरीद की बात कह कर मीडिया से मुंह छिपा रहे है। जबकि सत्यता यह है कि मोहममदी में मण्डी समिति एवं पिपरिया कप्तान में लगे धान क्रय केन्द्रो पर आज तक एक किलो धान की खरीद नहीं की गयी। गेहूं की भाति धान खरीद में भी सम्बन्धित विभाग एवं ठेकेदार की जोड़ी शासन-प्रशासन एवं सत्ता के संरक्षण में घाल-मेल किये है और बेचारा अन्नदाता जिसे अभी तक गेहूं का भुगतान प्राप्त नहीं हुआ औने-पौने दामो पर आढ़तियो को धान बेचने को मजबूर है। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के उपरान्त भी अन्नदाता की न स्थिति बदली न परिस्थितियां बदली किसान को चाहे वो सरकारी गेहूं धान क्रय केन्द्र हो या फिर गन्ना मिलो के गन्ना क्रय केन्द्र हो हर जगह किसान को लूटा गया या किसान के नाम पर सरकार के नाम पर सरकार को लूटा गया। गेहंू खरीद में सैकड़ो कुन्टल मिट्टी और अकसा-कचरा मिलाकर सरकार को पचासो लाख का चूना लगाया। अब उसी तर्ज पर सरकारी धान खरीद केन्द्रो पर किसानो से एक किलो धान की खरीद नहीं हुई लेकिन स्थानीय प्रशासन चार सौ कुन्टल खरीद करने का दावा कर रहा है तो एसएमआई एस कुमार श्रीवास्तव पांच हजार कुन्टल धान खरीद का दावा कर रहे है। जबकि गतदिवस पत्रकारो की टीम ने मण्डी समिति स्थित आरएफसी के दो और पीसीएफ के एक धान केन्द्रो तथा ग्राम पिपरिया कप्तान स्थित केन्द्रो का जायजा लिया। मण्डी स्थित केन्द्रो पर अपनी अल्टो कार संख्या यूपी-27जे-7804 से आये एसएमआई एस कुमार ने बार-बार पूछने पर भी ये नहीं बताया कि कितनी खरीद हुई। बात न कर बार-बार एक ही शब्द दोहराते रहे कि भइया जाओ माफ करो हमे बात नहीं करनी। दूसरे दिन पिपरिया में बड़ी मुश्किल से बात की तो बताया कि पांच हजार कुन्टल धान की सब खरीद हुई है। लेकिन ये खरीद कहा किस किसान की हुई बताने से मना कर दिया।बताते चले कि गत माह विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने मण्डी स्थित सरकारी धान क्रय केन्द्रो का जायजा सेन्टरो पर जाकर लिया था। जहां एक माह में किलो धान नहीं खरीदा गया था। नमी मापने वाला यन्त्र पैक रखा मिला था। वहां मौजूद किसानो ने उन्हे बताया भी था कि यहां धान खरीद नहीं होती। केन्द्र पर रहने वाले लोग किसानो को व्यापारियो के पास धान ले जाने को कहकर भगा देते है। विधायक श्री सिंह ने धान खरीद की इस सच्चाई से मुख्यमंत्री को अवगत करा कर कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया था लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई क्यो ? सूत्रो की माने तो धान खरीद मे आढ़ती, केन्द्र प्रभारी और हैंडलिग ठेकेदार की तिगड़ी कमाल दिखाकर सरकार को लाखो का चूना लगा रहे है। आढ़तियो व मिलो पर खरीदा गया धान की खरीद इन सरकारी केन्द्रो पर अभिलेखो में किसानो के फर्जी अभिलेखो को लगाकर दिखाई जा रही है। सरकार से धान खरीद मे लगने वाला लेवर, बोरो में भराई सिलाई एवं ट्रको से मुख्यालय गोदाम तक भेजने के नाम पर सरकारी खजाने से लूटी जा रही राशि का बन्दरबाट किया जा रहा है। इसमे स्थानीय प्रशासन एवं विभाग के अधिकारियो की भी मूक सहमति शामिल होती है। मोहम्मदी में इस वर्ष हुए गेहूं खरीद एवं धान खरीद की किसी ईमानदार अधिकारी के द्वारा जांच करा ली जाये तो दूध का दूध, पानी का पानी होकर सामने आ जायेगा। नगर के एक वरिष्ट पत्रकार ने धान खरीद की असलियत जानने के लिये सूचना अधिकार का सहारा लिया है तथा प्रदेश सरकार के मुखिया को यहां मची लूट से अवगत करा कर जांच और कार्यवाही की मांग भी की है। देखना है कि क्या कार्यवाही होती है और अन्नदाता को क्या राहत मिलती है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अतिक्रमण हटवाने के नाम पर की गई महज खानापूरी

बरवर,लखीमपुर खीरी।। नगर की मुख्य बाजार सब्जी मंडी में उपजिलाधिकारी मोहम्मदी वीडी वर्मा ने कार्रवाई करते हुए एक स्क्रैप दुकानदार पर कार्रवाई की। जिसमें उपजिलाधिकारी ने दुकानदार का बाहर पड़ा स्क्रैप  कार्यालय कर्मचारियों की मदद से ट्राली में भरवा लिया ।जबकि मुख्य बाजार में अतिक्रमण अधिक और खाली जगह बहुत कम मात्रा में बची है ।ऐसे में सबको छोड़ एक दुकानदार पर कार्रवाई किया जाना  खानापूरी ही माना जाएगा । बताते चलें अतिक्रमण से संबंधित खबरें प्रिंट मीडिया में छपी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में चलाई गई थी।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एकता सिंह महिला सहायता प्रकोष्ठ की प्रभारी ने महिलाओं को किया जागरूक

फिरोजाबाद। पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल के निर्देशन में महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी एकता सिंह द्वारा छात्राओं/महिलाओं को महिला सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के संबंध में सोमवार को ब्लाक शिकोहाबाद एवं मंगलवार को MG डिग्री कॉलेज/ब्लाक फिरोजाबाद पर यूपी 100, वूमेन पावर लाइन 1090, एंटी रोमियो स्क्वाड. महिला सम्मान प्रकोष्ठ, ट्विटर सेवा तथा अन्य महिलाओं से संबंधित कानूनी जानकारियों के विषय में बताया साथ ही उन्हें, ’ना डरें, ना सहे, हमसे कहें 1090’ के स्लोगन को दोहराते हुए वुमन पावर हेल्पलाइन के पंच तत्वों के संबंध में भी जानकारी दी गई तथा 1090 पर फोन करने की प्रक्रिया को समझाते हुए भरोसा दिलाया कि "आप के फोन करने पर कार्यवाही की जाएगी तथा आपकी कॉल महिला अधिकारी द्वारा ही सुनी जाएगी, पहचान गोपनीय रखी जायेगी, किसी थाने या चौकी पर नही बुलाया जायेगा, समस्या के समाधान तक आपके सम्पर्क में रहते है, साथ ही यह भी बताया कि सोशल मीडिया का संभल कर इस्तेमाल करें। इस पर जिन लोगों से जुडे उनसे जल्दी मिलने या दोस्ती बढाने की ना सोचें। अपने पासवर्ड किसी से साझा ना करें सुरक्षा एप डाउनलोड कर उनका भी इस्तेमाल करें तथा अन्य बहुत सी उपयोगी बाते बतायी गयी। जागरूक करने हेतु महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी एकता सिंह सहित महिला आरक्षी कल्पना, मंजू,रचना, मिथलेश आदि पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नसीराबाद व भदोखर पुलिस को मिली बड़ी सफलता तीन अभियुक्तों को दो थानों की पुलिस ने लिया अपनी गिरफ्त में

रायबरेली।भदोखर पुलिस व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक लुटेरें को गिरफ्तार किया है।अभियुक्त के पास से एक तमंचा, दो कारतूस,एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल व नगदी बरामद हुई हैं।वहीं मौके से एक अभियुक्त फरार हो गया है।सीओ सिटी गोपीनाथ सोनी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अभियुक्त सोनू सिंह उर्फ धीरेंद्र सिंह पुत्र गिरजाशंकर सिंह निवासी ग्राम घाटमपुर थाना मुंशीगंज अमेठी को भदोखर पुलिस व स्वाट ने मिलकर पूरे रैकवारन मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है।जिसमें से एक अभियुक्त फरार हो गया है।गिरफ्तार अभियुक्त सोनू अपने साथी अरुण के साथ मिलकर कई जिलों में लूटपाट का धंधा किया करता था सोनू ने अपने साथी अरुण के साथ मिलकर 16 नवंबर को डलमऊ थाना क्षेत्र व 8 दिसम्बर की रात भदोखर थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था।सोनू पर कई जिलों में कुल 14 मुकदमें दर्ज है। एसपी ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रुपये का नगद ईनाम दिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में भदोखर एसओ राज कुमार पांडे, स्वाट प्रभारी राकेश सिंह, सर्विलांस प्रभारी अमरेश कुमार त्रिपाठी, एसआई धीरेंद्र कुमार यादव, मुख्य आरक्षी संतोष सिंह ,मनोज कुमार सिंह, अनिल कुमार, अरुण सिंह, दुर्गेश कुमार सिंह शामिल रहे।
------------------------------------------------------------

नसीराबाद एसओ राकेश सिंह यादव अपनी पुलिस टीम कर साथ मिलकर चोरी,नकबजनी, ट्रेनों में पाकेटमारी करने वाले व कई दिनों से फरार चल रहे अभियुक्त हीरालाल कुर्मी पुत्र राम दहेल व सुनील कुर्मी पुत्र राम दहेल निवासी मितई का पुरवा मजरे बभनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।अभियुक्तों के पास से एक तमंचा, चार कारतूस व नगदी बरामद हुई हैं।गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई मृत्युंजय बहादुर,मुख्य आरक्षी राजेश सिंह, अमरेश सिंह सोढ़ी, गौरव सिंह रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, December 8, 2018

बच्चे भगवान का रूप होते हैं : डॉ कुमार

शाहजहाँपुर।। शिशु पुनर्वास केंद्र में माता अशर्फी देवी मेमोरियल शिशु पुनर्वास केंद्र दुर्गा इंक्लेव हथौड़ा बुजुर्ग में विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमो संस्था की  ओर से आयोजन किए गये।डॉ कुमार ने कहा  कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं और भगवान हमसे सेवा लेने के लिए किसी भी रूप में सामने आ सकते हैं। यदि यह सही है तो इसे भी स्वीकार करने में हीनभावना नहीं रखनी चाहिए कि मानसिक या शारीरिक रूप से कमजोर बच्चों में भी ईश्वर का ही अंश है। हमें दिव्यांगों का सम्मान देना चाहिए।जिसमें अशर्फी देवी मेमोरियल शिशु पुनर्वास केंद्र दुर्गा इंक्लेव हथौड़ा बुजुर्ग में शारीरिक एवं मानसिक रूप से कमजोर बच्चों ने डांस,सुंदर सुंदर गीतों और रंगारंग कार्यक्रम आयोजन किया गया।कार्यक्रम के बाद दिव्यागों को इनाम  वितरित किए गए।

शाहजहाँपुर से नीरज कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाबा साहब बोधिसत्व डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस मनाया गया

आगरा ।। जनपद मे विश्व शांति मानव सेवा समिति के बैनर तले शाहदरा स्थित निशुल्क शाखा पर बाबा साहब बोधिसत्व डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर किया गया कार्यक्रम जिसमें सभी बच्चों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ भाग लिया व समस्त vsmss की टीम जिसमें और श्री अखिलेश कुमार शर्मा राकेश कुमार डॉ सत्य प्रकाश कविता रानी कुमारी अर्चना प्रीति कुमारी देवेंद्र कुमार मोर सिंह निषाद राहुल कुमार मनीष कुमार व कार्यक्रम के संचालक के रूप में जयकिशन सिंह आदि मौजूद रहे कार्यक्रम संचालक के रूप में जय किशन अखिलेश कुमार सिंह राकेश कुमार डॉक्टर एसपी सिंह व समस्त टीम ने बाबा साहब उत्सव तो डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अकरम की शुरुआत की संचालक जय किशन ने बाबा साहब के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला तथा उनके जीवन की सभी सभी उपलब्धियां व संघर्ष भरे जीवन के बारे में अवगत कराया बाबा साहब के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए अखिलेश कुमार व एसपी सिंह कुमारी अर्चना ने बाबा साहब की राजनीतिक और सामाजिक जीवन पर  प्रकाश डाला अंत मैं सभी बच्चों को जलपान कराकर बारी बारी से शांति मानव सेवा समिति वी एस एम एस के शादरा स्थित प्रजापति चौपाल पर निशुल्क प्रशिक्षण संस्थान में मनाया गया भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया।

सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र