Translate

Thursday, September 13, 2018

अधेड़ पुरुष ने किया नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार

एत्मादपुर आगरा संवाददाता देवेन्द्र कुमार वघेल

आगरा।। एक तरफ जहां सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान जोरों शोरों से चला रही है उसी तरफ दूसरी ओर अपराधी बेलगाम होकर नाबालिक लड़कियों के साथ दुराचार की घटनाओं को दिन प्रतिदिन अंजाम देते जा रहे हैं। ऐसा ही कुछ मामला आज थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के सुदामा पुरी नरायच में देखने को मिला जहां करीब 58 वर्षीय अधेड़ ने एक 14 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ बलात्कार की घटनाओं को अंजाम दिया है। आपको बताते चलें आज करीब 10:00 बजे सुदामापुरी में अचानक से भीड़ ने हंगामा मचा दिया पता करने पर जानकारी मिली कि वीरेंद्र सिंह निवासी बरहन नगला गोल उम्र 57 साल एक 14 वर्षीय बालिका को अपने साथ बहला-फुसलाकर नरायच स्थित अपने एक घर पर ले आया घर के अंदर लड़की को ले जाकर उसने लड़की के साथ दुराचार किया पड़ोसियों को इस अधेड़ पर बहुत पहले से ही शक था जिनके मुताबिक यह कई बार कई लड़कियों को इस घर में लेकर आ चुका है आज जब यह अधेड़ बालिका को अपने साथ लेकर आया तो आस पड़ोस के लोगों से ना रहा गया और आस पड़ोस की कई महिलाओं और पुरुषों ने इकट्ठे होकर दरवाजा खुलवाने की बहुत कोशिश करी लेकिन आरोपी के दरवाजा ना खोलने पर भीड़ ने दरवाजे को तोड़ दिया दरवाजा तोड़ते ही अंदर का नजारा देखकर लोगों के होश उड़ गए आरोपी निर्वस्त्र खड़ा था एवं बालिका खून से लथपथ बिस्तर पर डली हुई थी तुरंत ही लोगों ने लड़की को कपड़े पहनाए एवं आरोपी को पकड़ कर तत्काल 100 नंबर पर सूचना कर दी तत्काल ही p r v 9 मौके पर पहुंच गई और आरोपी को कब्जे में ले लिया।थाने में ले जाकर करीब 3 घंटे की पूछताछ के बाद पता चला आरोपी पूर्व फौजी है और उसकी पत्नी नगला गोल बरहन से वर्तमान प्रधान है पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के मुताबिक आरोपी पर 363, 366, 376, एवं पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।

एत्मादपुर आगरा संवाददाता देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दशहरा शोभायात्रा को भव्य बनाने को हुआ मंथन

19 अक्टूबर को होने वाली दशहरा शोभा यात्रा को भव्य बनाने के लिए समिति की बैठक

आगरा। 19 अक्टूबर को होने वाली दशहरा शोभा यात्रा को भव्य बनाने के लिए समिति की बैठक होटल वैभवमदिया कटरा में रविवार को हुई। इसमें 400 साल पुरानी परंपरा को बनाए रखने तथा इसे आधुनिक बनाने पर चर्चा की गई।  बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने बताया कि हमारे पूर्वज  श्री राम  लक्ष्मण को कंधे पर बैठाकर ले जाते थे लेकिन आज लोग ट्रैक्टर ट्रॉली बग्गी  अन्य सवारियों में ले जा रहे हैं वही इस वर्ष दशहरा शोभायात्रा में निकलने वाली झांकियां  ताड़का वध  रावण वध मेघनाथ वध  श्री गणेश झांकी  बेटी  बचाओ बेटी  पढ़ाओ और  सामाजिक बुराइयों पर आधारित झांकी प्रमुखता का केंद्र रहेंगी समिति द्वारा मंदिर श्री रामचंद्र जी महाराज के तत्वधान में दशहरा शोभायात्रा बैंड बाजों के साथ हर्षोल्लास से जटपुरा खातीपाड़ा लोहा मंडी से  न्यू राजा मंडी कॉलोनी तोता का ताल लोहा मंडी बाजार राजा मंडी बाजार एमजी रोड से होती हुई  सेंट जॉन्स चौराहे पर  भरत मिलाप जानकी मिलाप एवं रावण दहन के पश्चात किदवई पार्क बेसन की बस्ती तिराहा  खातीपाड़ा होती हुई मंदिर श्री रामचंद्र जी महाराज पर  समापन होगा भगवान राम की  राजगद्दी का कार्यक्रम एवं थाल सज्जा प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्मान समारोह एवं पुरस्कार   वितरण  किए जाएंगे दशहरा शोभायात्रा समिति की बैठक   9 सितंबर को मदिया कटरा स्थित होटल वैभव   में की गई   कार्यकारी अध्यक्ष विनय अग्रवाल सर्व व्यवस्था प्रमुख संजय अग्रवाल लखपत लाल जी संगठन मंत्री जितेंद्र अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल उपाध्यक्ष तरुण सिंह सदस्य मोनी पारीक श्याम सुंदर शिवा राठौर पुनीत मलिक जितेंद्र गौतम कुनाल महामंत्री राजपाल यादव, उपाध्यक्ष मटरू सिंह महेश लोधी  त्रिभुवन कुमार  हर्षित पाठक  विनोद राजपूत  कमल लोधी आदि मौजूद थे।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग जिला कार्यकारिणी का किया गया गठन

रायबरेलीl भारतीय जनता पार्टी  पिछड़ा वर्ग जिला कार्यकारिणी का गठन पायल  रेस्टोरेंट  में किया गयाl जिसमें शैलेश कौशल को अध्यक्ष बनाया गया वहीं सुजीत मौर्य को उपाध्यक्ष एवं रमाकांत लोधी को उपाध्यक्ष एवं मनीष जायसवाल उपाध्यक्ष, शीतला प्रसाद उपाध्यक्ष,महामंत्री पद पर जितेंद्र जायसवाल और राधेश्याम सोनी को महामंत्री पद पर आसीन किया गयाl मंत्री पद पर राधेश्याम, कैलाश पाल, रंजीत सिंह बग्गा एवं कार्यालय प्रभारी दिनेश सिंह प्रजापति को बनाया गयाl गंगेश चौरसिया को मीडिया प्रभारी बनाया गयाl पवन साहू को कोषाध्यक्ष बनाया गयाl सदस्य में विक्रम चौधरी विजय शंकर वर्मा, अजय रस्तोगी, किरण गुप्ता, कमलेश कुमार हलवाई, सुरेंद्र मौर्य,कांता साहू, जितेन पटेल, गिरीश चंद्र विश्वकर्मा, अर्चना चौधरी राजीव जैसवाल कोमल यादव आदि को सदस्य की सूची में रखा गयाl कार्यकारिणी बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जिस तरह से कार्य कर रही है वह काबिले तारीफ हैl सभी कार्यकर्ता गण इस बार 2019 में रायबरेली की सीट निकालेंगेl वही एससी एसटी एक्ट के बारे में जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से लोग धरना प्रदर्शन और भारत बंद का आयोजन कर रहे हैं उसे ऐसा लगता है कि विपक्ष पूरी तरह से BJP के विकास कार्यों को देखकर बौखला गया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, September 12, 2018

जिला प्रशासन की कार्यवाही से टूटी जनपद में भू -माफियाओं की कमर

जिलाधिकारी के निर्देशन में चले अभियान में 33 भू -माफियाओं केे कब्जे से मुक्त कराए गए 17 गाटा, कुल 6.904 हेक्टेयर भूमि करायी गयी कब्जा मुक्त

फ़िरोज़ाबाद।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशन में चलाये गये एंटी भू-माफिया अभियान में जनपद में आशातीत सफलता मिली जिससे भू-माफियाओं के भीतर भय व्याप्त है। जनपद में राजस्व विभाग द्वारा कुल 58 भू-माफिया चिन्हित करके कार्यवाही प्रारंभ की गई। उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों द्वारा सम्बंधित को नोटिस देते हुए अंतिम मौका दिया गया और कब्जा न हटाने पर पुलिस बल की मदद से बुलडोजर द्वारा की अवैध निर्माण हटाकर सरकारी भूमि मुक्त कराई गई।जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा जो भी भूमियां किसी विशेष उद्देश्य जैसे-तालाब, चारागाह, खेल-मैदान, ग्राम-समाज, चकरोड या सार्वजनिक मार्ग हेतु छोड़ी जाती है वह व्यापक जनहित एवं दूरदर्शिता के साथ पर्यावरण संतुलन बनाने हेतु होती हैं। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों द्वारा स्वार्थपरता एवं दबंगई में इन भूमियों पर कब्जा कर लिया जाता है जिससे कि जन सामान्य को कठिनाई होती है और तालाब जैसी भूमि पर कब्जा करने से तो जल निकासी एवं भूमिगत जल संबंधी भयावह समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इन सभी बिन्दुओं को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में ऐसे भूमाफियाओं को चिन्हित कर चलाए गए अभियान में आशातीत सफलता मिली एवं भू-माफियाओं के कब्जे से 6.904 हेक्टेयर भूमि कब्जा मुक्त कराई गई। उन्होने बताया कि राजस्व विभाग के द्वारा जसराना तहसील में मिलावली निवासी महाराज सिंह पुत्र मुन्नीलाल व स्वामीशरण पुत्र हुकम सिंह के कब्जे से 0.202 हेक्टेयर भूमि मुक्त करायी गयी एवं आईपीसी की धारा 447,434 के अंतर्गत कार्यवाही की गयी। एवरन सिंह व ब्रेशन सिंह पुत्रगण लाले सिंह निवासी खुशकपुरा के कब्जे से 0.454 हेक्टेयर भूमि कब्जामुक्त करायी गयी एवं राजस्व संहिता की धारा 129 के अंतर्गत कार्यवाही की गयी। विशुनदयाल पुत्र कमल सिंह निवासी इटाहरी के कब्जे से 0.496 हेक्टेयर भूमि कब्जा मुक्त करायी गयी एवं आईपीसी की धारा 447, 3/5 (सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम) के अंतर्गत कार्यवाही की गयी। सर्वेश कुमार यादव पुत्र राधेश्याम व बखेड़ी सिंह यादव पुत्र मोहर सिंह व पप्पू यादव पुत्र बखेड़ी सिंह व जितेन्द्र सिंह यादव पुत्र बखेड़ी सिंह व सत्यवीर सिंह यादव पुत्र बखेड़ी सिंह निवासी सूरत पुरा भाग फरिहा के कब्जे से 0.838 हेक्टेयर भूमि कब्जा मुक्त करायी गयी व फरिहा थाने में अभियोग पंजीकृत कराया गया। भूपेंद्र पुत्र अर्जुन सिंह क्षेत्रपाल पुत्र सोबरन सिंह व अमर सिंह पुत्र सोबरन सिंह निवासीगण नगला गवे के कब्जे से 0.3 हेक्टेयर भूमि कब्जा मुक्त करायी गयी और एका थाने में धारा 198 डी(2) एवं गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गयी। नौबत सिंह व मिलाप सिंह पुत्रगण प्यारेलाल एवं रामवीर, संतोष व राजेश पुत्र चंदन सिंह निवासी गण नगला जगन्नाथ के कब्जे से 3.399 हेक्टेयर भूमि कब्जा मुक्त कृते हुए एका थाने में 198 डी (2) के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
तहसील सिरसागंज में मंजेश कुमार व विकास पुत्रगण लोहन सिंह व उदयवीर सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासीगण भारौल के कब्जे से 0.215 हेक्टेयर भूमि कब्जा मुक्त करायी गयी एवं धारा 198 डी(2) के अंतर्गत कार्यवाही की गयी।शिकोहाबाद तहसील में नेपाल सिंह, वीरपाल सिंह, प्रेमपाल सिंह पुत्र सूरज सिंह व थान सिंह, कमलेश कुमार पुत्रगण लोचन सिंह सहित समस्त निवासीगण फतेहपुर कटैना के कब्जे से 0.660 हेक्टेयर भूमि कब्जा मुक्त कराई गयी एवं संपत्ति अधिनियम की धारा 3ध्5 के अंतर्गत कार्यवाही की गयी। साथ ही सुनील कुमार व मुनील कुमार पुत्रगण साहब सिंह निवासी ग्यामई के कब्जे से 0.162 हेक्टेयर भूमि कब्जा मुक्त करायी गयी एवं आईपीसी की धारा 198 डी(2) के अंतर्गत कार्यवाही की गयी। जगदीश पुत्र होरीलाल व रामसेवक पुत्र शंकर सिंह व रामब्रेश पुत्र जगदीश निवासी फजलनगर के कब्जे से 0.178 हेक्टेयर भूमि कब्जा मुक्त कराते हुए धारा 198 डी(2) के कार्यवाही की गयी। सर्वाधिक भूमि जसराना तहसील में कब्जामुक्त करायी गयी है। जिलाधिकारी द्वारा जनपद के सभी भूमाफियाओं की जियो टैगिंग कराकर जनपद के वैबसाइट पर भी अंकित कराया गया है जिससे जनसामान्य को जानकारी हो सके और वह इन भूमाफियों के चक्कर में ना आयें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

क्राइज द किंग स्कूल के प्रधानाचार्य एंड्रयू कोरिया पर आईपीसी 326 व जे जे एक्ट की धारा 75 के अंतर्गत कार्यवाही के आदेश

फिरोजाबाद बाल कल्याण समिति व न्यायपीठ न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) वेंच की दो सदस्यीय वेंच जफर आलम और कुमुद शर्मा ने निष्पक्षता के साथ क्राइज द किंग विद्यालय टुंडला के प्रकरण पर सुनवाई करते हुए फादर एंड्रयू कोरिया को मामूली बात पर कक्षा 6 के 13 वर्षीय छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का दोषी पाया जिसकी वजह से छात्र के कान का पर्दा फट गया। मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस ने जब कोई कार्यवाही नहीं की तो चाइल्ड लाइन की मदद से मामला CWC वेंच के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां मेडिकल रिपोर्ट व अन्य तथ्यों के आधार पर क्राइज द किंग स्कूल के प्रधानाचार्य एंड्रयू कोरिया को घटना का दोषी पाये जाने पर I.P.C. की धारा 326 के साथ जे जे एक्ट की धारा 75 के अंतर्गत सख्त कार्यवाही किये जाने के आदेश जारी किए।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सी एम के आदेशो की धज्जियां उड़ाते मोहम्मदी के खनन माफिया

लखीमपुर खीरी। बालू और मिटटी की ट्रालियों की वजह से यातायात प्रभवित।आये दिन हो रहे हादसे दिन हो चाहे रात किसी भी समय देखी जा सकती हैं ये ट्रालियां। प्रशासन जान कर भी बना अंजान। गोमती पुल के किनारे चल रही बेरोकटोक जेसीबी मशीने। इन ट्रालियों की वजह से कभी भी हो सकती है कोई बड़ी दुर्घटना।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

11वीं मोहर्रम जुलूस की पीस कमेटी की बैठक

अमीरनगर,लखीमपुर खीरी। कोतवाली मोहम्मदी की पुलिस चौकी अमीरनगर में क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी विजय आनंद, प्रभारी कोतवाली मोहम्मदी दिलेश कुमार सिंह तथा  अमीरनगर चौकी प्रभारी केके यादव, कुंभी चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक आरके तिवारी की मौजूदगी में 11वीं मोहर्रम जुलूस की पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई !इस पीस कमेटी की बैठक में क्षेत्र के ताजियादारों तथा क्षेत्र के सम्मानित लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया! बैठक में पुलिस प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई !बैठक के दौरान क्षेत्र के तााजियादारो तथा सम्मानित लोगो ने मोहर्रम मे होने बाली समस्याओं को प्रशासन को अवगत कराया तथा उनका निराकरण करने की मांग की! इस बैठक के दौरान उमरिया प्रधान संदीप सिंह, गंगापुर प्रधान लखवीर सिंह रिंकू,रसूलपुर प्रधान पति जुबेैर खां छतरी प्रधान कयूम वेग,संजय सिंह, अमीरनगर प्रधानपति इरफान खां,मथना के पूर्व प्रधान शाहिद,जुबैर खान, बाबू खां , सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, September 11, 2018

कैम्प में दूसरे दिन भी विकलांगो की उमड़ी भीड़,130 विकलांग के किये गए रजिस्ट्रेशन

फिरोजाबाद।। जिला प्रशासन के सहयोग से भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), कानपुर द्वारा जनपद में चार दिवसीय नि:शुल्क कैम्प  परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। दिव्यांगजन परीक्षण के दूसरे दिन मंगलवार को ज्ञानसरोवर इंटर कॉलेज रसूलपुर में 130 विकलांगों के रजिस्ट्रेशन किये गए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनीष असीजा (विधायक-फिरोजाबाद), विकलांग कल्याण अधिकारी अनुपम राय, नगर निगम  पार्षद हाजी फिरोज ,रोशन गौतम, पार्षद प्रतिनिधि सनी ,किशोर अग्रवाल बंटी, अमित, कनिष्ठ सहायक राजीव कुमार व अन्य मौजूद रहे।रजिस्ट्रेशन हेतु दिव्यांगता प्रमाण पत्र न्यूनतम 40%, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, तहसीलदार द्वारा निर्मित और 2 पासपोर्ट साइज फोटो आवश्यक है। जनपद में दिव्यांग पेंशन पा रहे सभी लाभार्थी अपना अपना आधार नम्बर विकास भवन स्थित कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कक्ष संख्या 21 में जमा कर दिव्यांग पेंशन का लाभ उठा सकते हैं।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सचेन्द्र पटेल ने लिया पैदल शहर का जायजा

फिरोजाबाद।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ शहर के व्यस्तम व भीड़ भाढ वाले इलाकों का भ्रमण किया। उन्होने बताया कि आगामी त्यौहारों मौर्हरम व गणेश चतुर्थी को दृष्टिगत रखते हुये लोगो को सुरक्षा का एहसास दिलाने के उददेश्य से भ्रमण किया गया। उन्होने अराजक तत्वों को कडी चेतावनी भी दी की वह गडबडी फैलाने की कोशिश भी न करें क्योंकि इस प्रकार के किसी भी अराजक तत्वोें को बिल्कुल बख्शा नही जायेगा। उन्होने कश्मीरी गेट, शीशग्रान, इमामबाडा सहित बाजार के मुख्य हिस्सों का भी भ्रमण किया। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मार्ग में झूलते बिजली के तारों को तत्काल ठीक करायें एवं कमजोर लटठों को भी सही करायें। नगर निगम के अधिकारियों को साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान एडीएम अतुल सिंह, एसपी सिटी राजेश कुमार, सीओ सदर अभिषेक राहुल, सिटी मजिस्ट्रेट प्रियंका सिंह, उपजिलाधिकारी सदर देवेन्द्र सिंह सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

संदीप शर्मा हत्याकांड के तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद।। गत तीन जुलाई को 8:30 बजे अपने घर के बाहर घूम रहे  एक RSS कार्यकर्ता संदीप शर्मा की दो अज्ञात लोगों  ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसमें 4 लोगों को नामजद किया गया था इसमें हत्याकांड के प्रमुख आरोपी पवन उपाध्याय वह एक अन्य युवक अश्वनी वर्मा को पहले ही जेल भेज चुकी है जिसमें दो अभियुक्त अनिल उपाध्याय व राम प्रकाश उर्फ सत्ताईस को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी जिसे पुलिस ने आज दोनों के साथ-साथ हत्या का साजिशकर्ता एक व्यक्ति को और गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।मामला थाना उत्तर क्षेत्र के मौहल्ला दयाल नगर का है 03 जुलाई को RSS कार्यकर्ता संदीप शर्मा अपने घर के बाहर निकल कर रोड पर घूम रहा था तभी दो अज्ञात हमलावरों ने संदीप शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसमें संदीप शर्मा के परिजनों द्वारा 4 लोगों के नामदर्ज रिपोर्ट कराई थी जिसमें हत्या का प्रमुख आरोपी पवन उपाध्याय के साथ षड्यंत्र कारी अश्वनी वर्मा को कुछ समय पहले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जिसमें हत्या करने वाले दो युवक अनिल उपाध्याय व राम प्रकाश उर्फ सत्ताईस वांछित चल रहा था जिसे पुलिस ने आज इन दोनों लोगों के साथ साथ संदीप शर्मा हत्या के साजिशकर्ता पवन उपाध्याय के चचेरे भाई विपिन उपाध्याय को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि अनिल उपाध्याय एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 20 से ज्यादा मुकदमा दर्ज हैं जिसमें अनिल उपाध्याय उसका साथी  राम प्रकाश उर्फ सत्ताईस  2 लाख  से लेकर 5 लाख तक की सुपारी लेकर लोगों का मर्डर करता है। वहीं पुलिस का कहना है   विपिन उपाध्याय नामक अभियुक्त मर्डर कराने वाले पवन उपाध्याय का चचेरा भाई है  जिसमें RSS कार्यकर्ता संदीप शर्मा के मर्डर के बाद तय रकम 1लाख 62 हजार रुपये सुपारी किलर अनिल उपाध्याय व राम प्रकाश उर्फ सत्ताईस को विपिन उपाध्याय ने ही पहुंचाई थी और संदीप शर्मा मर्डर की सारी भूमिका विपिन उपाध्याय के घर पर ही तैयार की गई थी । पकड़े गए अभियुक्तों से हत्या में प्रयुक्त तमंचा एक खाली खोखा व  अपाचे मोटरसाइकिल के साथ एक अन्य तमंचा भी बरामद किया गया है ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र