Translate

Tuesday, September 11, 2018

तहसीलदार सदर प्रसून कश्यप ने तलाब से अवैध कब्जा मुक्त कराया

पूर्व में भी करीब एक वर्ष पूर्व मुक्त कर चुके है उसी तालाब से अवैध कब्जा

फिरोजाबाद।। जनपद में जहां एक तरफ जल संरक्षण हेतु भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार , जिला प्रशासन एवं सामाजिक कार्यकर्ता आम जनता को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं वहीं कुछ शरारती तत्व दबंगता, भ्रष्टाचार तथा कानूनी खामियों का लाभ उठाते हुए जमीनों व तालाबों पर कब्जा करने में पीछे नहीं है। ऐसा ही एक प्रकरण ग्राम नगला राधे में सामने आया जहां एक किसान दिवान सिंह द्वारा दूसरी बार तालाब की भूमि पर कब्जा कर लिया था सूचना मिलते ही शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए तहसीलदार सदर ने प्रभाबी कार्यवाही कर अतिक्रमण मुक्त कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगला राधे निवासी दीवान सिंह पुत्र रतन सिंह ने 8 बीघा रकबा वाले तालाब की सरकारी भूमि पर दूसरी बार अवैध कब्जा कर लिया था जिसकी सूचना तहसीलदार सदर को मिली तो तत्काल ही तहसीलदार सदर प्रसून कश्यप ने अभियान के अंतर्गत रविवार को प्रभाबी कार्यवाही करते हुए तालाब से कब्जा मुक्त करा लिया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध खनन पर होगी कठोर कार्यवाही : जिलाधिकारी नेहा शर्मा

फिरोजाबाद।। जनपद के थाना लाइनपार क्षेत्र में अवैध खनन पर होगी कठोर कार्यवाही, जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर दिये दिशा निर्देश। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने रविवार को थाना लाइनपार क्षेत्र में पडने वाले यमुना के बीहड क्षेत्र में अवैध खनन की मिल रही शिकायतों के आधार पर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने प्रभारी निरीक्षक लाइनपार गीता को निर्देश दिये कि सीमावर्ती अन्य थानों से भी समन्वय बनाते हुये अभियान चलाकर अवैध खनन को रोके। उन्होने बताया कि शासन द्वारा किसानो के हितार्थ अपने खेत से मिटटी निकालने की छूट दी गयी है। इसका यह अर्थ बिल्कुल नही निकालना चाहिए कि कोई भी अवैध रूप से सार्वजनिक महत्व या उपयोग की जगहो से मिटटी निकाले अथवा नियमानुसार बिना रायल्अी अदा किये हुये बालू का खनन व उसका परिवहन करें। उन्होने बताया कि जनपद स्तर पर भी टीम गठन करते हुये ऐसे अवैध खनन पर पुलिस बल के साथ छापा मारा जायेगा तथा जुर्माना बसूलने के साथ साथ वाहनों को भी सीज कराया जायेगा। उन्होने जनता से भी अपील की है कि इस प्रकार के अवैध खनन की सूचना सम्बन्धित थाने, तहसील अथवा उनके कार्यालय में दे सकते है सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, September 9, 2018

कराटे एसोसिएशन ऑफ के द्वारा बेसिक कराटे व काता कैम्प व नेशनल फाइट ट्रेनिंग कैम्प आयोजित

उन्नाव।। नवाबगंज के तुलसी गार्डन में कराटे एसोसिएशन ऑफ उन्नाव के द्वारा बेसिक कराटे व काता कैम्प व नेशनल फाइट ट्रेनिंग कैम्प आयोजित कराया गया। उत्तर प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी जसपाल सिंह उन्नाव प्रेसिडेंट रवि चौराशिया,अमर प्रीत नेशनल रेफरी,सन्तोष कुमार नेशनल रेफरी,आये हुए थे और मुख्य अतिथि रहे आदर्श नगर पंचायत नवाबगंज के अध्यक्ष दिलीप लश्करी व युवा भाजपा नेता रवि प्रताप सिंह, शिक्षक नेता धर्मेश प्रताप सिंह, जिनका माल्यार्पण अंकित कुमार उन्नाव जनरल सेक्रेटरी ने किया और प्रतीक चिन्ह दे कर सभी को सम्मानित  किया। उंसके बाद उत्तर प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी जसपाल सिंह ने  कैम्प में आये सभी बच्चो को कराटे की ट्रेनिग दिया। जिससे जिला राष्ट्रीय स्तर नेशनल स्तर पर मैडल जीत सके और बताया किस किक का प्रयोग कैसे किया जाता हैं और शरीर के किस अंग से हमे कितने नम्बर लेने होते है और किस तरीके से फाइट करते है उसका तरीका समझाया और जापानी में किक ब्लाक पंच खड़े होने अनेको पोजिशन को क्या बोलते है वह नाम बताया कि जिससे उन्नाव के बच्चे आगे कही चैम्पियन्स सिप में गोल्ड मैडल आसानी से निकाल सके और जिले का नाम रोशन कर सके और उन्नाव संगठन के साथ बैठ कर मीटिंग भी किया और होने वाली प्रतियोगिता के बारे में भूमिका भी बनायीं और बच्चो को मार्गदर्शन दिया। जसपाल सर ने बताया कि उन्नाव में केवल कराटे एसो0 ऑफ उन्नाव ही मान्यता प्राप्त है अगर और कोई कराटे क्लास चला रहा है तो वह फर्जी है और उन्नाव में पहली बार आये जसपाल जी का बच्चो ने बहुत ही जोरदार स्वागत किया। अध्यक्ष दिलीप लश्करी व रवि प्रताप सिंह ने कहा अपने छोटे भाई अंकित कुमार को व क्षेत्र के बच्चो की लगन और मेहनत को देखते हुए,उनको आगे बढ़ाने के हम सभी हर संभव मदद करेंगे ऐसे कैम्प का आयोजन करते रहेंगे जिससे बच्चे अपना और अपने माता पिता व जिले का नाम रोशन कर सके और आये बच्चो ने बहुत ही अच्छे से ट्रेनिग ली कार्यक्रम में अज़ीज़ू रहमान , रिशू तिवारी,रोहित गुप्ता,पवन शर्मा,भोला, अनुज विमल,मिथलेश,अंजली,शालिनी,कंचन, शैलेन्द्र,अंकित,मोहित,काजल, पंकज, संदीप, बिंद,शिवा कांत,अर्पित, अर्शित, अंश,आदि लोग मौजूद रहे।

उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भगवान कृष्ण की छठी पे सातवां जागरण व मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित

उन्नाव।। भगवान कृष्ण की छठी पे नगर के दुर्गा रोड पर युवा कृष्ण ग्रुप द्वारा सातवां जागरण व मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया।  जिसमें नगर अध्यक्ष दिलीप लश्करी सहित जनपद के सदर विधायक पंकज गुप्ता सफीपुर विधायक बम्बालाल दिवाकर अनुसूचित जन जाति आयोग के सदस्य राकेश रावत वरिष्ठ भाजपा नेता रविप्रताप सिंह शिक्षक नेता धर्मेश प्रताप सिंह छोटू ने शिरकत किया। जागरण का शुभारम्भ विधायक पंकज गुप्ता व अध्यक्ष दिलीप लश्करी ने दीप प्रज्वलित कर किया। जागरण में कानपुर की जय माँ काली नाटिका ग्रुप द्वारा प्रस्तुत की गई भगवान की विभिन्न झांकियों ने जहां लोगो का मन मोह लिया वही सजाया गया भगवान कृष्ण का दरबार लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। युवा कृष्ण ग्रुप के सदस्य डॉ अंकित श्रीवास्तव विशाल श्रीवास्तव पूरन दीक्षित मनीष राठौर सुमित राठौर मोहित राठौर अंकित राठौर सहित सदस्यों का उत्साह वर्धन करते हुए लोगो ने दिल से सराहना की। जागरण से पूर्व ग्रुप द्वारा मटकी फोड़ कार्यकम आयोजित हुआ। इस दौरान नगर अध्यक्ष दिलीप लश्करी ने तीन हजार की राशि भेंट कर युवाओं का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में सम्मानित सभासद शुभांक सिंह सुशील कुमार राजेन्द्र द्विवेदी सुशील श्रीवास्तव सद्धल दीक्षित विजय श्रीवास्तव रेशु तिवारी रवि ज्ञानी अंकित कराटे प्रियांशु सक्सेना राहुल सिंह आशीष विमल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वीरांगना प्रशिक्षण अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को आत्मरक्षा के उद्देश्य से जूडो कराटे का प्रशिक्षण दिया

उन्नाव।प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के आवाहन पर आयोजित वीरांगना प्रशिक्षण अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को आत्मरक्षा के उद्देश्य से जूडो कराटे का प्रशिक्षण दिया गया।कुंवर महेश सिंह जगरूप सिंह महाविद्यालय अजगैन उन्नाव  में आयोजित इस प्रशिक्षण में मौजूद मुख्य अतिथि डॉ नीतू सिंह एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर रीना शाक्य ने इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में सार्थक प्रयास बताया। कराटे के मुख्य प्रशिक्षक अंकित कुमार उन्नाव जनरल सेक्रेटरी ,प्रशिक्षक नितिन कुमार ने सभी बालिकाओ को आत्म रक्षा के अनेकों टिप्स बताये जिसे रोर्ड पर पिछा करने वाले लड़के शोहदे लफंगे को मुतोड़ जवाब दे सके जैसे कि हाथ का छुड़ाना, गले का छुड़ाना,बाल का छुड़ाना,थप्पड़ का बचाओ, अगर कोई पीछे से पकड़े तो उसका बचाओ,और हम अपने पास की सामान से अपना बचाओ कैसे कर सकते है वो भी बताया अनेको दाव पेच बताये गये।कार्यक्रम में मौजूद रहे युवा भाजपा नेता रवि प्रताप सिंह, नवीन सिंह, विस्तारक आकाश गुप्ता सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।युवा मोर्चा संयोजक भानु मिश्रा पवन कुमार भोला ने  कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का आभार जताया।

उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विवाहिता ने खुद को किया आग के हवाले महिला की हुई मौत

रायबरेली।। ऊंचाहार कोतवाली के गांव परसीपुर पतौना मे संदिग्ध परिस्थितियो मे नव विवाहित का शव जला हुआ शव मिलने से खलबली मच गई।सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।दरअसल मृतका सपना की शादी परसी पुर पतौना गांव के योगेश के साथ 6 मई सन् 2017 को हुई थी। मृतका का पति योगेश हत्या के एक मामले मे 21 मार्च सन् 2018 से जेल मे है बंद है अपने ससुरालियों के साथ रह रही थी। मृतका जिला भदोही के गांव अर्बना की है रहने वाली है उसके  परिजन मुंबई मे होने पर उनको सूचना दे पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर विभागीय कार्यवाही शुरू कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ ऊंचाहार विनीत सिंह ने बताया की परसीपुर पतौना गांव मे एक एक महिला का जला हुआ शव मिला है।शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मामले की जांच की जा रही है।

रायबरेली से जावेद आरिफ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जीआरपी ने पकड़ा शातिर लुटेरों का गैंग

आगरा।। कैंट रेलवे स्टेशन की जी.आर.पी पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को पकड़ा है जोकि चलती ट्रैनों लोगो के मोबाइल पर्स बैग ज्वैलरी आदि लूट जैसी घटनाओं को कारित करते थे। अगर ये किसी के हाथ आ जाते तो उनको चाकू दिखा कर डरा देते और वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते। यह गिरहों अधिकांश मथुरा दिल्ली आगरा ग्वालियर झांसी और भी कई स्टेशनों पर लूट करते थे। इस गिरोह से चार चाकू बीस मोबाइल तीन लेपटॉप चौबीस सौ रुपये बरामद हुए है। यह शातिर लुटेरे वसीम पुत्र नसीम सैफी मुरादाबाद, साइन शेख पुत्र सुमीर शेख गाजियाबाद,आकाश पुत्र प्रेम किशोर वेस्ट बंगाल, और नियाज अहमद पुत्र नूर हुसैन जम्मू से हैं।जीआरपी थाना कैंट C.O अनुराग दर्शन ने प्रेस वार्ता के दौरान इस सारे प्रकरण का खुलासा किया और बताया कि यह लुटेरे पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। और इन को मुख्य धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।  ललित कुमार त्यागी थाना प्रभारी के नेतृत्व में ,कृपालशंकर उ0नि0, प्रताप सिंह,अन्य चार सिपाहियों के साथ आगरा जी.आर.पी. की टीम ने शातिर लुटरों को पकड़ा।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बदमाशों से मुठभेड़ में दो के पैर में लगी गोली

आगरा ।। थाना एत्मादपुर शनिवार की रात  बुढिया के ताल के पास बदमाशों को घेर लिया गेंग किसी नई वारदात की फिराक में रेकी करने आया था घेराबंदी पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस ने भी गोलियां चलाई गोली लगने पर दो बदमाश जख्मी हो गए एक को सही सलामत दबोचा गया दो भाग गए घटना रात करीब आठ बजे है। क्राइम ब्रांच एत्मादपुर पुलिस और एसपी देहात पशिचम की स्पेशल टीम कई दिनों से बदमाशों की तलाश में थी सर्विलांस टीम की मदद ली जा रही थी।पुलिस को बदमाशों के मूवमेंट की खबर मिली थी बुढ़िया का ताल के पास जाल बिछाया गया था।पुलिस को दो बाइक पांच युवक आते दिखे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया पुलिस को देख युवको ने यू टर्न लिया कच्चे रास्ते की तरफ भागते हुए पुलिस पर फायरिंग सुरु कर दी पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की की एसपी देहात पशिचम अखिलेश नारायण ने बताया कि दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी एक को दौड़कर पकड़ा गया पकड़े गए बदमाशों से तमंचे और एक बाइक मिली है जख्मी दोनों बदमाशों ने अपने नाम भीमा उर्फ भीमसेन ( टूण्डला)व शिलेश (पचोखरा)बताए दोनो को एसएन आगरा में भर्ती कराया गया है तीसरे बदमाश ने अपना नाम सतीश बताया वह भी (टूण्डला) जनपद फिरोजाबाद का निवासी है। पुलिस का दावा है कि मितावली,भीकनपुर, बाह के होलीपुरा में हुई घटना खुल सकती है।इसी गेंगे का हाथ हो सकता है। गेंगे के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।मुठभेड़ की सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे गए थे।दो पुलिस कर्मी भी जख्मी हुए है।उन्हें भी इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बटेश्वर में सीएम योगी ने किया स्व. वाजपेई की अस्थियों का विसर्जन

आगरा। ताजनगरी आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटेश्वर के रानी घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की अस्थियों का विसर्जन किया। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के करीबी रिश्तेदार रमेश वाजपेई भी साथ में मौजूद थे। प्रशासनिक अमले में एडीजी अजय आनंद, डीआईजी लव कुमार, एसएसपी अमित पाठक, जिलाधिकारी आगरा एन. जी. रवि कुमार के अलावा कमिश्नर भी मौके पर मौजूद रहे। बटेश्वर मंदिर के जय प्रकाश गोस्वामी के साथ में तमाम प्रखंड पंडितों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की अस्थियों का विसर्जन करवाया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के पैतृक निवास पहुंचे। वाजपेई जी के निवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिजनों से मुलाकात की और खंडहर हो चुके पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के मकान को नए सिरे से बनवाकर ऐतिहासिक स्मारक के रूप में बनाए जाने का आश्वासन दिलाया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

देश को चलाने के लिये योग्य नौजवानो की जरूरत : डॉ असीम यादव

आगरा।। समाजवादी छात्र जागरुकता सप्ताह के अंर्तगत समाजवादियो ने आगरा पब्लिक स्कूल मे छात्र नौजवानो को उनके हक अधिकारो से परिचित कराया है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामसहाय यादव ने की कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे समाजवादी पार्टी के शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 असीम यादव ( एम,एल.सी,) एंव विशिष्ठ अतिथि के रूप मे लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप तिवारी उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि डा0 असीम यादव ने छात्र नौजवानो साथियो को राजनीति मे आने का आवाहन किया उन्होने कहा महात्मा गांधी बैरिस्टर थे अगर वो चाहते तो एक बहुत सुख सुविधा युक्त जीवन जी सकते थे सुभाषचंद्र बोस उस समय की प्रशासनिक  सेवा मे चयनित हो चुके थे चाहते तो एक बडे अधिकारी के रूप मे जीवन जी सकते थे लेकिन उन्होने देश के लिये अपना जीवन न्योछावर किया तब जा कर हम और आप आज आजाद हवा मे सांस ले पा रहे है । इसलिये नौजवानो आज देश को चलाने के लिये योग्य नौजवानो की जरूरत है जो राजनीति मे आकर देश की सेवा कर सके। प्रदेश अध्यक्ष लोहिया वाहिनी प्रदीप तिवारी जी ने सभी छात्र नौजवानो को मा0 राष्ट्रीय अध्यक्ष का संदेश पढकर सुनाया और छात्रो से  राजानीतिक हालातो पर चर्चा की।जिला अध्यक्ष रामसहाय यादव ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन मे सभी का धन्यवाद अर्पित किया और छात्रो को बढचढ कर राजनैतिक गतिविधियो मे भाग लेने की अपील की। कार्यक्रम मे शिक्षको का सम्मान किया गया जिसमे डा0 अशोक यादव दयालबाग विश्व विद्यालय,डा0 निर्भय सिंह,डा0 मृदुला सिंघल, डा0 सुशील सत्संगी आर.बी.यस. , डा0 अरुणा यादव सीबीएस कालेज, डा0 राजीव यादव, डा0 प्रवीण यादव, विजय यादव,डा0 मनोज यादव का शाल उढाकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम का संचालन पिछडा वर्ग  के जिला अध्यक्ष दिलीप प्रताप यादव ने किया । इस अवसर पर पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री अभिनव शर्मा,चौ0 वाजिद निसार,राजपाल यादव,जिला अध्यक्ष छात्र सभा जयंत ठाकुर,दयांशकर जसावत, अमित यादव,गौरव यादव, शिवराम यादव, डा0 राजीव यादव , पुष्पेंद्र शर्मा, अनूप यादव,सचिन चतुर्वेदी , निर्वेश शर्मा, फिरोज खान , देवेन्द्र यादव , देवेंद्र राठौर ,चाँद कुरैशी , पल्ल्वी महाजन, ज्योती सूरी आदि उपस्थित रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र