Translate

Sunday, August 5, 2018

नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में जिला युवा सम्मेलन स्वच्छता माह कार्यक्रम का आयोजन हुआ

उन्नाव।। नेहरू युवा केंद्र उन्नाव के तत्वाधान में विकास भवन के सभागार में जिला युवा सम्मेलन स्वच्छता माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रुप में पधारे श्री देवेंद्र कुमार पांडेय जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम रंजन सिंह ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया !सर्वप्रथम डॉक्टर आराधना राज जिला युवा समन्वयक द्वारा अतिथि महोदय का बैच लगाकर स्वागत किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महोदय ने कहा कि आज यह कार्यक्रम अपने आप में बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यह कार्यक्रम युवाओं से जुड़ा हुआ है साथ ही एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम स्वच्छता माह जो कि वास्तव में हमें एक दूसरे का सहयोग के लिए प्रेरित करता है महोदय ने कहा कि जब भी देश को किसी समस्या से निजात पानी की जरूरत होती है आप जैसे युवाओं का आह्वान किया जाता है उन्होंने स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि आज से पहले गांव में लोग मंदिरों को ग्राम देवता के रूप में सब साथ मिलकर साफ सफाई करते थे अब हमें अपनी युवा शक्ति को उपयोग कर समस्याओं को सुलझा सकते हैं मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने सभी युवाओं को महत्वपूर्ण योजनाओं में सहयोग करते हुए अपने युवा शक्ति का एहसास कराएंगे आराधना राज जिला युवा समन्वयक ने बताया कि हम सब मिलकर युवाओं का सहयोग लेते हुए स्वच्छता माह के तहत खुले में शौच से मुक्त ऑडियो में सहयोग किया जाएगा डीपीआरओ श्री राजेंद्र प्रसाद यादव जी ने युवाओं का पूरा सहयोग देने की बात कही एसीसी सीमेंट के एरिया मैनेजर श्री सौरभ गुप्ता जी ने स्वच्छता पर जोर देते हुए अपना सहयोग देने की बात कही जिले में स्वच्छता व सामाजिक कार्य के रूप में उत्कृष्ट कार्य के लिए,  राज्य प्रशिक्षक बेचेलाल राजपूत व सुरेंद्र प्रताप सिंह, ललित द्विवेदी, नीरज श्रीवास्तव  पुष्पराज सिंह  डॉक्टर विन्देस्वरूप यादव जी सुधा अवस्थी, आषीश मिश्रा, सूर्य कुमार, लछ्मी पाल, सागर, राजवंती, सालिनी, संजय कुमार, कुलदीप ,दिवाकर, गीतांजलि , सतीश कुमार, शैलेंद्र कुमार पांडे, स्वाती, ममता, आदि युवाओं को सम्मानित किया श्री रमेश सिंह सेंगर लेखकार और मनीष सिंह सेंगर के द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया ।

उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

।।खबर का असर।।गन्दे पेय जल का निरीक्षण किया गया

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।जन हित मे अखबार की सतर्कता ही पहला दायित्व है ।जिसका निर्वहन आक्रोश अखबार संस्थान संपादक और टीम अपना दायित्व पूरे धैर्य साथ निकाह रहा है। समाचार के प्रकाशन व संस्था की आवाज पर जल संस्थान की टीम ने इन्दिरानगर में आ रहे गन्दे पेय जल का निरीक्षण किया। जल संस्थान के रोशन जी ने निरीक्षण के दौरान सीवर मिक्स पानी की सप्लाई की बात स्वीकार की। मौके पर जल संस्थान के सफाई नायक नरेश पाण्डे उपस्थित रहे। आज आनन्द मंगल क्लब की टीम सुबह से ही गन्दे पेय जल की सप्लाई के लिये हल्ला मचा रही थी। संस्था की टीम ने पिछले 6 दिन से तुलसी पार्क में पानी की सप्लाई रूकी होने का भी निरीक्षण कराया।मं क्लब के  महामंत्री मुन्ने अग्रवाल ने बताया कि तुलसी पार्क में तीन साइड के भवनों में  पिछले 6 दिन से पानी की सप्लाई बन्द है। फिलहाल टीम मे आए अधिकारियो ने होचुकी गलती को सम्बन्धित पम्प संचालकों अदूरदर्शीता स्वीकारा साथ ही दो बार पुर्नार्विती न होने देने का आश्वासन दिया। सवाल यह उठता है पेय जल जो जन स्वास्थ्य से जुडी समस्या है उस पर  कर्मचारियों के साथ अधिकारियो की उदासीनता दर्शाती है।

नगर पंचायत द्वारा बाढ़ पीड़ितों को भोजन वितरण

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर l शिवराजपुर मूसलाधार बारिश के चलते बेघर हुए लोगों को नगर पंचायत की ओर से भोजन वितरण व प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर गिरने वालों को प्राथमिकता के साथ आवास दिलाने का आश्वासन दिया ।शिवराजपुर नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद तिवारी ने अधिशासी अधिकारी अजय कुमार व वरिष्ठ लिपिक अतुल दुबे की उपस्थिति में नगर मे जलभराव व घर गिरने से पलायन कर सरकारी स्कूलों, पंचायत भवन  ,बीआरसी भवन व तिरपाल तानकर रहने को मजबूर बबलू, कैलाश व मोबीन आदि अनेकों  लोगों के परिवार को नगर पंचायत की तरफ से भोजन वितरण किया तथा उन लोगों को जिनके घर जलभराव के चलते गिर गए हैं उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वरीयता के साथ आवास दिलाने का आश्वासन दिया तथा नगर के लोगों से पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आने का आवाहन किया। नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद तिवारी ने बरसात से पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की बात कही है।

अधर्म पर धर्म की विजय यही है महाभारत की कथा

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। सदा ध्यान रहे मानव मात्र के तराने के लिए साधू सन्तो धर्माचरण ग्रन्थों पुराणों उल्लिखित किया है। यह अम्रित वचन आचार्य  कमल त्रिपाठी ने बिठूर के लव कुश नगर स्थित अखण्ड शिवधाम मे आयोजीत संगीत मय श्रीमद भागवत कथा के दूसरे सोपान मे कहे उन्होने कहा कि वास्तव मे ब्यक्ति को अपने आचरण मे धर्म को अपने क्रीत कार्यो मे ढाल लेना चाहिये । महाभारत के युद्ध मे ऐसे अनगिनत मौके आए जब पाण्डु पुत्र द्रुत क्रीड़ा जैसे अपराध कर बैठते पर वो तो माधव की क्रिपा रही कि पाण्डव उनके दिशा निर्देर्शन मे कोई अपराध न कर सके। भागवत सदा धर्म के मर्म से ब्यक्ति को विग्य कराती है महरिष वेद्ब्यास ने देवता को पाने का भागवत रूपी सोपान दिया है।जिसको धारण करने वाला ब्यक्ति संसार के आवागमन से मुक्त हो जाता है पर तब जब आप इसे अपने आचरण मे ढाल लोगे पूर्वाह्न रुद्राभिषेक भी किया गया।

सपा नेता दिनेश यादव ने एक और गरीब की आर्थिक सहायता की

आगरा।। सपा नेता दिनेश यादव का एक और नेक काम सामने आया 27 जुलाई गढी  बाजरा चिरहोली में तालाब में डूब रहे 5 बच्चों की जान आमीन ने बचाई थी और खुद की मृत्यु हो गई थी। मृतक आमीन के परिजनों को सपा नेता दिनेश यादव द्वारा 10,000 दिए गए और उन्होंने कहा था जो भी सहायता बनेगी वह भी करेंगे ।इसके पहले एक बेटी को पढ़ाई करने के लिए गोद लिया था।  बेटी के पिता की रीढ़ की हड्डी में इंफेक्शन होने के कारण आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। जिसके बाद बेटी 12 वीं पास करके घर ही बैठ गई थी। इसकी जानकारी पाकर सपा नेता ने नगद 5000 रुपये देकर आगे की पढ़ाई करने को कहा था। कि बेटी जब तक पढ़ेगी तब तक वह पूरा खर्चा वहन करेंगे। ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत खांडा में एक युवक को 4 दिन पहले बिजली ने पकड़ लिया था। युवक रात को चारपाई से उठा था और पंखे को अपनी ओर घुमा रहा था  तभी पंखे में आये करंट से उसकी मौत हो गई थी। मृतक राजेश कुशवाहा पुत्र लाखन सिंह निवासी खांडा का रहने वाला था। उसकी पत्नी सीमा और उसके दो बच्चे हैं एक बच्चे की उम्र 3 वर्ष और दूसरे बच्चे की उम्र 8 माह है शोक संवेदना देने पहुंचे सपा नेता दिनेश यादव ने मृतक के परिवार की 10000 रुपये देकर आर्थिक मदद की है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गरीब व जरूरतमंद बच्चों को  बांटे कपड़े बर्तन

आगरा।। जरूरतमंद गरीब परिवारों के हित में अपनी साम‌र्थ्य अनुसार सेवा भलाई कार्य अधिक से अधिक संख्या में आयोजित करने वाली संस्था विश्व सेवा  चैरिटेबल फाउंडेशन आगरा द्वारा डॉ सी के गुप्ता के नेतृत्व में संस्था के लोगों ने रामलीला ग्राउंड बिजलीघर lझुग्गियों में रहने वाले गरीब परिवारों के बच्चों को  कपड़े बर्तन एवं खाद्य सामग्री बाटी  सामग्री पाकर बच्चों  महिलाओं में खुशी का ठिकाना ना रहा संस्था के संस्थापक डॉक्टर सी के के गुप्ता ने संस्था की समाज भलाई गतिविधियों से अवगत करवाते हुए बताया कि  बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए उन्हें सरकार की नीतियों का लाभ उठाने के लिए जागरुकता विकसित करना उनका मुख्य लक्ष्य है वही संस्था द्वारा नई महिलाएं और नौजवानों को समाजसेवी कामों के साथ जोड़ गरीब जरूरतमंद परिवारों की भलाई हित मुहिम को तेज किया जा रहा है वही उनका यह भी भी कहना है कि आज कुष्ठ आश्रम  जाएगी संस्था बांटेगी सामान कार्यक्रम के आयोजक लहर अग्रवाल अध्यक्ष नीरज गुप्ता सचिव जितेंद्र गुप्ता कोषाध्यक्ष डॉक्टर  सुहानी गुप्ता संरक्षण दुर्गेश आनंद शर्मा रेखा अग्रवाल निशा अग्रवाल संगीता जैन सुनीता चतुर्वेदी श्वेता  गुप्ता मुद्रा गुप्ता साधना  राठौड़ नितिन आदि लोगों ने  सहयोग किया।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना जसराना क्षेत्र में अध्यापक की गोली मारकर की हत्या

फ़िरोज़ाबाद।। थाना जसराना क्षेत्र के गाँव दारापुर रसैनी में रात्रि के समय अज्ञात लोगों ने अध्यापक की गोली मारकर हत्या कर दी हत्या के बाद घर में कोहराम मच गया तभी इलाका पुलिज़ को सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच गई कुछ ही देर में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महेन्द्र सिंह भी घटना स्थल पर पहुच गए। हम बात करते है थाना जसराना क्षेत्र के गाँव दारापुर रसेनी में 45 वर्षीय पूरन सिंह पुत्र जनक सिंह जो एक प्राइवेट स्कूल में पढाते थे वह आज अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे की रात करीव 2 से 3 बजे के बीच में अचानक गोली की आवाज सुनाई पढ़ी तभी घर में और आस पड़ोस में जगार हो गई तभी ग्रामीणो ने बाहर आकर देखा तो पूरन सिंह तड़प रहे थे । जब तक परिजन उपचार के लिए ले जाते उन्होंने दम तोड़ दिया पूरन सिंह की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया तभी इलाका पुलिस को सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रणवीर सिंह एसपी देहात महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने परिजनों से हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश की। शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा एसपी देहात महेंद्र सिंह ने कहा कि व्यक्ति की हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ पीडित क्षेत्र का किया हवाई निरीक्षण

लखीमपुर खीरी।।उत्तर-प्रदेश के सीएम योगी पहुचे शारदा नगर जहा बाढ़ प्रभावित का किया हवाई निरीक्षण।हवाई निरीक्षण कर शारदा नगर बैराज पर अफसरों के साथ की बैठक। बैठक मे सभी अधिकारियों को शख्त आदेश देते हुए कहा कि किसी भी तरह की जनहानि हुई तो अफसर जिममेदार होंगे। सीएम ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को हर सम्भव मदद पहुंचाई जाए किसी भी तरह की लापरवाही हुई तो सख्त कार्यवाई की जाएगी।सीएम ने जिला प्रशासन को तालमेल स्थापित कर बाढ प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुचाने के दिए निर्देश नदियों द्वारा किये जा रहे कटान को सीएम योगी आदित्यनाथ ने रोकने को कहा बाढ़ पीडित क्षेत्र का हवाई निरीक्षण कर ,सीएम योगी पहुंचे थे शारदा नगर ।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, August 4, 2018

विवाहिता ने फांसी लगा जान दी

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । कानपुर के रायपुरवा थाना अंतर्गत लक्ष्मी पुरवा इलाके में आज एक नवविवाहिता ने फांसी लगा अपने जीवन को समाप्त कर लिया। सूत्रो के मताबिक  लक्ष्मी पुरवा में रहने वाले संजय की पत्नी ज्योति उम्र 20 वर्ष पता 85/118 लक्ष्मी पुरवा कानपुर ने पारिवारिक कलह के चलते  फांसी  लगाकर खुदकुशी की ज्योति के साथ उनकी दो जेठानी भी रहती हैं। जेठानी रेखा ने पुलिस को बताया कि बीते आठ माह पूर्व 3/12/ 2017 को ही ज्योति और संजय का विवाह हुआ था। शादी के कुछ महीने बाद संजय और उनके पति कमलेश दिल्ली में नौकरी करने चले गए। रोज की तरह ज्योति ने खाना खा कर अपने कमरे मे आराम करने चली गई।  पर शाम तक जब ज्योति  के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो जेठानी रेखा ने दरवाजा खोला और देखा की ज्योति ने फांसी लगा ली है। वही घबराई हुई रेखा ने मोहल्ले के लोगों को बुलाकर ज्योति को नीचे उतरवाया और  पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस मौजूद।

बाढ पीडितो को राहत पहुंचाने का प्रेस कौंसिल ने लिया निर्णय

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।आल जर्नलिस्ट प्रेस कौंसिल की मीटिंग मे निर्णय लिया गया  कौसिल की तरफ से दिनाँक 05.08 2018 दिन रविवार समय प्रातः 8 बजे से बाढ़ पीड़ितों के लिये ।इन सभी पीड़तों की मदद हेतु एजेप्रेकौ ने उन मासूमों के आंसुओं और दर्द को देख निर्णय लिया। कि उनके पेट भरने हेतु एक  समय चाय ब्रेड के साथ भोजन का निर्णय लिया ।जिस एजेप्रेकौ के सदस्य या पदाधिकारी को जो अपनी इच्छानुसार सहयोग करना हो बो 1रूपये से लेकर 1000 तक का सहयोग कर सकता है बो अपना सहयोग इसी ग्रुप में लिख सकता है और रविवार को दे दे यह जानकारी कौंसिल के चेयरमैन लंकेश ने दी।आपका दिया हुआ धन किसी पीड़ित के पेट का दर्द मिटाएगा ।जो सहयोग नही कर सकते आर्थिक और शारीरिक सहयोग कर सकते है और समय पर उपस्थित होकर सहयोग करे ।स्थान...भौती सागर ढाबा पर ।पाण्डु नदी के पास